गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करें? Check Vehicle Insurance Validity

गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? Car/Bike Insurance Check Online in Hindi

Vahan Bima Check Online 2023: अगर आप भी अपने वाहन (कार, बाइक, मोटरसाइकिल, ट्रक, ट्रैक्टर, जीप आदि) का Insurance (बीमा) चेक करना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपको गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप अपने टू व्हीलर (मोटरसाइकिल), थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर (Car) आदि के इंश्योरेंस की वैधता (Status), कंपनी का नाम और पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें इसके बारे में जान सके।

भारत में ट्रैफिक के नए नियमों के अनुसार गाड़ी को रोड पर चलाने से पहले आपको इसके सभी कागजात (डॉक्यूमेंट) पूरे कर लेने चाहिए, जिनमें गाड़ी का बीमा भी काफी अहम दस्तावेज है। लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देते है जो उनके लिए भारी नुकसान का कारण बन सकता है।


अगर आपके वाहन का बीमा एक्सपायर हो जाता है, तो वाहन में किसी भी तरह की क्षति पहुचने पर आपको किसी भी तरह के इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलता, इसके साथ ही पकड़ें जाने पर आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है।

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare
Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

यहाँ आपको Gadi Ka Bima Kaise Check Kare, कार, मोटरसाइकिल और दूसरी गाड़ियों के इंश्योरेंस पॉलिसी की वैलिडिटी कैसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप, Gadi Ka Insurance Status Kaise Check Kare, Insurance Check Karne Ka Apps Mparivahan और Two Wheeler Bike Insurance Check By Number Plate के बारे में Information देने जा रहे है।

 

गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे पता करें? (Insurance Check By Number Plate)

किसी भी कार, बाइक/मोटरसाइकिल या अन्य गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक करने के दो मुख्य तरीके हैं:

  • 1. भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ से ऑनलाइन इंश्योरेंस चेक करना
  • 2. mParivahan या अन्य Vehicle Details Checker ऐप से गाड़ी का बीमा चेक करना

यह दोनों ही तरीके काफी आसान है और इन दोनों तरीकों के लिए आपके पास कोई इंटरनेट कनेक्शन वाला स्मार्टफोन होना चाहिए, पहले तरीके का इस्तेमाल करके आप जियो फोन में भी गाड़ी का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें? (Car/Bike Insurance Online Check)

  • Step.1: अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप Ministry of Road Transport & Highways की वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml पर जाएं और यहाँ Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें।

  • Gadi Number se Malik Naam (Parivahan Website)
    Gadi Number se Malik Naam (Parivahan Website)

  • Step.2: यहाँ Create Account पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर OTP वेरीफाई कर अपना अकाउंट बनाएं। अगर पहले से ही आपका अकाउंट है तो यहाँ अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें।

  • Step.3: Login करने के बाद यहाँ अपना गाड़ी नंबर भरने के बाद कैप्चर एंटर करें और Vahan Search बटन पर क्लिक करें।

  • Car Bike Insurance Online Check
    Enter Vehicle Number and Search Vahan

  • Step.4: अब आपके सामने आपके वाहन की डिटेल दिखाई देगी, यहां आपको Insurance Details में इंश्योरेंस की सभी जानकारी दिखाई देंगी, जिसमें बीमा कम्पनी का नाम, वैलिडिटी और Policy no. शामिल है।

  • गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक करना
    Check Vehicle Insurance Validity Company Name & Policy Number

  • Step.5: यहां से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका इंश्योरेंस कब तक वैलिड है? Expire हो गया है या नहीं, इसके साथ ही आपको आपके व्हीकल की कुछ अन्य डिटेल्स भी दिखाई देती है।

 

 

कार/मोटरसाइकिल का बीमा चेक करने वाला ऐप? (mParivahan: Vehicle Insurance Checker App)

mParivahan App किसी भी वाहन (कार/मोटरसाइकिल) का बीमा देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप है, यह एंड्राइड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। आप यहाँ गाड़ी की नंबर प्लेट से कभी भी किसी भी वाहन का बीमा चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको गाड़ी के कागज की भी आवश्यकता नहीं होती।

  • Step.1: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से M-Parivahan Mobile App को डाउनलोड करें।

  • Step.2: इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और यहाँ अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करें या लॉग इन करें।

  • Step.3: लॉग इन हो जाने के बाद यहां अपने गाड़ी का नंबर एंटर करें तथा सर्च आइकन पर टैप करें।

  • Check Vahan Bima from mParivahan app
    Check Vahan Bima from mParivahan app

  • Step.4: अब आपके सामने आपका RC Status खुल जाएगा, जिसमें आप Insurance Valid Upto के सामने अपने व्हीकल इंश्योरेंस का स्टेटस और Expiry Date देख सकते है।

  • Check Insurance Policy Number By Vehicle Number
    Check Insurance Policy Number By Vehicle Number

  • Step.5: mParivahan App की मदद से आसानी से किसी भी गाड़ी के इंश्योरेंस की वैलिडिटी को Check किया जा सकता हैं।

 

गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे निकाले? (Download PDF)

गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस निकालने के लिए सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी इंश्योरेंस डिटेल चेक करें, यहाँ से इंश्योरेंस कंपनी का नाम और पॉलिसी नंबर नोट करें।

इसके बाद उस इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और यहां गाड़ी खरीदते समय जो नंबर आपने दिया था उस नंबर से या पॉलिसी नंबर और गाड़ी के मालिक की डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करें। सफलतापूर्वक लॉगइन हो जाने के बाद आप यहां से अपना इंश्योरेंस पॉलिसी PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।


 

अंतिम शब्द

उम्मीद है कि अब आप किसी भी गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करना (Car/Bike Ka Bima Kaise Check Kare) सीख़ गए होंगे, दोस्तों अगर आपके पास भी दुपहिया या चार पहिया वाहन है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप से उसके इंश्योरेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं (Bike Insurance Status Check By Number Plate) अगर आपको Insurance Check Karne Wale Apps Mparivahan से गाड़ी का बीमा चेक करने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇