JioCloud Laptop 2023: जियो क्लाउड लैपटॉप की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट
देशभर घर में इंटरनेट की क्रांति लाने के बाद रिलायंस जिओ अब कंप्यूटर/लैपटॉप जगत में क्रांति लाने को तैयार है कंपनी द्वारा हाल ही में क्लाउड बेस्ड लैपटॉप लॉन्च करने की बात सामने आ रही है जो काफी कम कीमत में ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह लैपटॉप्स क्लाउड आधारित होंगे इसीलिए अब यूजर को परफॉरमेंस और स्टोरेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, वे जब चाहे जितनी चाहे स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
यहां हम आपको Jio के नए Cloud Based Laptop के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, यानि यह कब लॉन्च होगा? इसकी कीमत क्या होगी। इसके फीचर्स और कमियों के बारे में भी विस्तार से बताने जा रहे हैं तो आइए सबसे पहले जानते हैं क्लाउड लैपटॉप कैसे काम करता है।
विषय सूची
जिओ क्लाउड लैपटॉप क्या है? यह इतना सस्ता क्यों है?
इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) के सूत्रों के अनुसार भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ क्लाउड लैपटॉप को इंडियन मार्किट में लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसके लिए कंपनी एचपी, असर, लेनेवो सहित कई अन्य स्थापित कंपनियां से इस बारे में बात कर रही है।
जानकारी के अनुसार Jio Cloud Laptop में जियो क्लाउड पर सभी स्टोरेज और प्रोसेसिंग के साथ एक ‘डंब टर्मिनल‘ होगा, जो यूजर्स को काफी तेजी से सभी सेवाओं तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा।
Jio ने अपने क्लाउड लैपटॉप के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन की योजना बनाई है, जिसके तहत यूजर को अपनी जरूरत के अनुसार मासिक सदस्यता लेनी होगी। फिलहाल इस सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप के लिए किसी भी तरह की कीमत (Price) का खुलासा भी नहीं किया गया है।
JioCloud Laptop कब लॉन्च होगा?
सूत्रों के अनुसार क्लाउड लैपटॉप के लिए HP क्रोमबुक की टेस्टिंग चल रही है कुछ ही महीनों में इसे लॉन्च करने की भी बातें कही जा रही हैं। हालांकि कंपनी द्वारा किसी भी तरह के आधिकारिक घोषणा इस बारे में नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई 2024 में आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रिलायंस जिओ इसकी घोषणा या इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
» मेड इन इंडिया लैपटॉप कंपनियां
» Jio Smart TV: कब लॉन्च होगा जियो टीवी? जानिए कीमत और फीचर्स
» Jio Tablet: कब लॉन्च होगा जियो का टैबलेट? जानिए प्राइस, फीचर्स?
जियो क्लाउड लैपटॉप की कीमत कितनी होगी?
रिलायंस जिओ कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने जिओ क्लाउड लैपटॉप को मात्र ₹15000 की कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह कीमत आपको भले ही काफी कम लग रही हो लेकिन इसकी कुछ कमियां भी है जो सामान्य कंप्यूटर लैपटॉप के मुकाबले काफी अहम हो जाती हैं।
क्लाउड लैपटॉप की कुछ कमियां
- जिओ क्लाउड का मंथली सब्सक्रिप्शन चिंता का विषय हो सकता है।
- हर बार जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको एक हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होगी।
- इंटरनेट पर आपका डाटा कितना सुरक्षित है? फिलहाल यूजर्स को उनके डाटा की सुरक्षा की भी चिंता है।
» Jio Setop Box के फायदे और फीचर्स
» Jio 5G Phone: लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स
» JioPhone Next सस्ता 4G स्मार्टफोन कैसे खरीदें?
जियो क्लाउड लैपटॉप के फायदे
- यह आसानी से किसी भी डेस्कटॉप या स्मार्ट टीवी पर इसे इंस्टॉल किया जा सकेगा।
- जो लोग अपने सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हैं उन्हें नए सिस्टम को खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। वह अपने मौजूदा सिस्टम को ही बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपग्रेड कर सकेंगे।
- कंपनी द्वारा दिए जा रहे मासिक सब्सक्रिप्शन में कई सेवाएं इसके साथ बंडल में आएंगी और कुछ अन्य सेवाओं को अतिरिक्त कीमत देकर खरीद भी जा सकेगा।
- सूत्रों के अनुसार नया क्लाउड लैपटॉप विंडो (Windows) सहित अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करेगा।
Cloud Laptop कैसे काम करता है?
दरअसल क्लाउड लैपटॉप ऐसे लैपटॉप होते हैं जिनमें सभी स्टोरेज और प्रोसेसिंग क्लाउड (इंटरनेट) के बैक एंड पर होती है। दरअसल लैपटॉप को फास्ट और हैवी इस्तेमाल के लिए निर्मित करने हेतु महंगे हार्डवेयर जैसे मेमोरी, चिपसेट आदि का इस्तेमाल किया जाता है। क्लाउड लैपटॉप पर उनकी निर्भरता कम कर पूरी प्रोसेसिंग क्लाउड के बैकऐंड पर होती है।
लैपटॉप में सबसे ज्यादा कीमत हार्ड डिस्क और प्रोसेसर की होती है जिसे क्लाउड पर शिफ्ट करने से लैपटॉप की कीमत आधे से भी ज्यादा कम हो जाएगी। खबरें आ रही है कि HP इसी तरह के क्लाउड लैपटॉप क्रोमबुक पर इसकी टेस्टिंग कर रही है।
JioBook Laptop
यह दूसरी बार है जब रिलायंस जिओ अपना लैपटॉप लेकर भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है इससे पहले इसी साल जुलाई 2023 में कंपनी ने JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित अपना 4G Powered जिओ बुक लैपटॉप 16,499 रूपए की कीमत में लॉन्च किया था।