Jio Smart TV कब लॉन्च होगा? जानिए कीमत और फीचर्स

जियो का स्मार्ट टीवी कब लॉन्च होगा? जानिए प्राइस, फीचर्स? (Jio LED TV 32 & 43 Inch Price, Specifications and Launch date?)

भारत की मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अब नए-नए प्रोडक्ट पर अपना हाथ आजमा रही है, आपको पता हो कि कुछ समय पहले ही रिलायंस जिओ द्वारा JioBook Laptop और जिओ फोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लांच किया गया था अब खबरें यह आ रही है कि कम्पनी जल्द ही Jio Smart TV भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है।

91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार जिओ अपने अगले दो प्रोडक्ट ‘टैबलेट और टेलीविजन‘ पर काम कर रहा है जिसे साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको जिओ स्मार्ट टीवी कब लांच होगा? इसकी कीमत और फीचर्स (Jio Smart TV 32 & 43 Inch Price, Launch Date and Features) के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Jio Smart TV Price, Launch Date and Features
Jio Smart TV Price, Launch Date and Features

Jio Smart TV के फीचर्स की डिटेल्स

रिलायंस जिओ के द्वारा लांच किया जाने वाला टीवी एक फुल HD LED स्मार्ट टीवी हो सकता है जो विभिन्न स्क्रीन साइज (जैसे 32 या 43 इंच आदि) में उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी इसके साथ सेट-टॉप बॉक्स भी बंडल कर सकती है जो जियो फाइबर कनेक्शन के साथ ऑफ़र किया जाता है।

हालंकि जियो टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा या प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम (Pragati OS) पर यह अभी कन्फर्म नहीं हो सका है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एलईडी टीवी Youtube, Jio TV, Jio Cinema, Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और अन्य OTT Apps के साथ पेश किया जा सकता है।


Jio LED Smart TV के सम्भावित फीचर्स
नामJio LED Smart Android TV
साइज़32 इंच, 40 इंच और 43 इंच
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड
स्पीकर16 वाट
मेमोरी स्टोरेज क्षमता2GB + 16 GB
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC
AppsNetflix|Prime Video|Disney+Hotstar|Youtube|Jio TV|Jio Cinema etc.
कनेक्टिविटी2 USB + 2 HDMI

 

 

जियो टीवी कब लॉन्च होगा? (Jio Smart LCD TV Launch Date in India)

91mobile और टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक रिलायंस जिओ अपने अगले प्रोडक्ट जो एक टेलीविजन है पर काम कर रही है, यह एक मिड रेंज बजट टीवी हो सकता है। जिओ का स्मार्ट टीवी (Jio TV) OTT एप्स सपोर्ट जैसे कई अन्य स्मार्ट फीचर्स के साथ अगले साल 2024 में लांच किया जा सकता है।

फिलहाल जिओ टीवी की लॉन्चिंग के लिए किसी भी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसे अगली साल दिवाली के मौके पर लांच किए जाने की संभावनाएं जताई जा है, इसके साथ ही यह काफी कम कीमत (प्राइस) में मिलने वाला एक किफायती स्मार्ट टीवी हो सकता है जो 32, 40 और 43 इंच के आकार में भारतीय मार्किट में पेश किया जाएगा।

 

Jio LED Smart TV 43 & 32 inch Price

जियो एलईडी स्मार्ट एंड्राइड टीवी की सम्भावित कीमत 10 हज़ार से 15 हजार रूपये के बीच हो सकती है, जहाँ 32 इंच वाला मॉडल ₹10,000 और 43 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल ₹15,000 की किफायती कीमत में पेश किया जा सकता है। कंपनी अगली साल 2024 की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान इससे पर्दा हटा सकती है तभी यह न्यूज़ कन्फर्म हो पाएगी।


ध्यान दें: Reliance Jio द्वारा Jio LCD TV की कीमत, फीचर और लॉन्च की तारीख को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जैसे ही इस बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट होती है, तो आपको उसकी जानकारी यहाँ अपडेट कर दे दी जाएगी।

Jio लगातार नए उत्पादों (Products) की श्रृखंला जैसे Jio टेलीकॉम, जियो ब्रॉडबैंड, Jio Phone, Jio लैपटॉप, Jio TV, Jio Apps और कई अन्य क्षेत्रों में अपना हाथ आजमा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जियो अब खुद का एक इको-सिस्टम बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है।

 


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *