Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare – हिंदी इंग्लिश लिखने वाला कीबोर्ड अप्प्स डाउनलोड
Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare: दोस्तों अगर आपके पास Android Smartphone है और आप अपने स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे कीबोर्ड के बारे में बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री.
Mobile Me Hindi Typing Karne Wala Keyboard Apps Download |
यह Hindi Me Likhne/Typing Karne Wala Apps गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है अगर आप चाहे तो वहां से भी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं इसी के साथ मैं आपको इनमें से कोई एक एप्लीकेशन की मदद हिंदी टाइपिंग कैसे करे और हिंदी इंग्लिश लिखने वाला कीबोर्ड अप्प्स डाउनलोड के बारे में भी बता दूंगा जिनकी मदद से आप Android Mobile Me English Keyboard Se Hindi Typing कर सकते हैं।
विषय सूची
Hindi Me Likhne/Typing Karne Wala Apps – हिंदी इंग्लिश टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड
- Google Indic Keyboard
- SwiftKey Keyboard
- Indic Keyboard
- Desh Hindi Keyboard
- Gboard – The Google Keyboard
1. Google Indic Keyboard – Hindi Me Typing Wala Application
जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह Google का Indic Keyboard है, इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यहाँ आप अलग अलग तरह से Typing कर सकते है. जैसे:
Transliteration mode: यहाँ आपको अपनी भाषा में लिखने के लिए English Pronunciation की Spelling टाइप करनी होगा,
(For example, “namaste” -> “नमस्ते”.)
Native keyboard mode: इस मोड में आपको देवनागरी यानि की हिंदी के अक्षरों से ही टाइपिंग करनी होगी.
Handwriting mode (currently available for Hindi only): इसमें आप अपने फोन की Screen पर अपनी ऊँगली से कुछ भी लिखते है तो वह अपने आप टाइप हो जाता है.
Hinglish mode: If you choose “Hindi” as an input language, the English keyboard will suggest both English and Hinglish terms.
Language Supported:
- English keyboard
- Assamese keyboard (অসমীয়া)
- Bengali keyboard (বাংলা)
- Gujarati keyboard (ગુજરાતી)
- Hindi keyboard (हिंदी)
- Kannada keyboard (ಕನ್ನಡ)
- Malayalam keyboard (മലയാളം)
- Marathi keyboard (मराठी)
- Odia keyboard (ଓଡ଼ିଆ)
- Punjabi keyboard (ਪੰਜਾਬੀ)
- Tamil keyboard (தமிழ்)
- Telugu keyboard (తెలుగు)
यह भी पढ़े: Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
2. SwiftKey Keyboard – Hindi-English Me Typing Keyboard
दोस्तों SwiftKey Keyboard Microsoft द्वारा निर्मित Best Swipe Keyboard एप्प है, यह आपकी टाइपिंग स्टाइल को सीखता है और बाद में Typing करते समय आपको आपके अनुसार Suggestions दिखाता है।
Best Swipe Keyboard: इस पर आप Swipe करके टाइपिंग कर सकते है.
Customized Keyboard: इस कीबोर्ड को आप अपनी मर्जी के मुताबिक Customize कर सकते है, आप इसका Size, Layout, Color Change करने के साथ अपने फोटो को भी Keyboard Background पर set कर सकते है.
Emoji Keyboard: Use emoji, GIFs and stickers to express yourself ????
Multilingual Keyboard: यहाँ आप एक साथ 5 Languages को Enable कर सकते है, तथा यह 300 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है.
3. Indic Keyboard – Hindi Me Likhne Wala Apps
Indic Keyboard Android users के लिए एक Versatile Keyboard है जिसे आप Indic और Indian languages में Messages, Emails आदि Type करने के लिए कर सकते है, यह ज्यादातर सभी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, तथा यह Transliteration Method Typing पर Work करता है।
यह भी आपके Typing Style को सीखता है और आपको Typing Suggestion Provide कराता है जिस से आपकी टाइपिंग और भी तेज हो जाती है. इसी के साथ साथ यह Total 23 languages को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019
4. Desh Hindi Keyboard – Hindi Likhne wala App
दोस्तों इस Keyboard के बारे में मैं आपको पहले भी बता चूका हूँ, दोस्तों यह एक भारतीय यानि की Make In India App है, अगर आप हिंदी के आलावा किसी और भाषा में लिखना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके दुसरे कीबोर्ड्स जैसे मराठी के लिए Desh Marathi Keyboard को अपने phone में इंस्टाल करना होगा।
अगर आप Keyboard change करना चाहते है तो आप Space Bar को Long Press करके इसे बदलकर अपने पुराने कीबोर्ड पर वापस भी जा सकते है. या कोई और keyboard भी चुन सकते है।
यह भी पढ़े: Tik Tok पर Likes और Followers कैसे Increase करें?
5. Gboard – The Google Keyboard
फ्रेंड्स Gboard, Google द्वारा ही बनाया गया Hindi Typing कीबोर्ड है जहाँ आपको बहुत से Features देखने को मिलेंगे, आइए आपको इसके कुछ ख़ास फ़ीचर्स के बारे में बताते है।
Glide typing: अपनी ऊँगली को एक अक्षर से दुसरे अक्षर पर Slide करते हुए तेजी से टाइपिंग करे
Voice Typing: मुह से बोलकर टाइपिंग करें/लिखें
Search and share: Keyboard पर Top Left Side में G icon पर क्लिक करें और Google पर कुछ भी सर्च करके उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
Emoji search: Emojis में से अपने काम की एमोजी को सर्च करके Find करें
GIFs: किसी बात का Reaction देने के लिए उस रिएक्शन को GIFs में से खोजे और शेयर करे.
Google Translate: जो आपने टाइप किया है उसे हिंदी अंग्रेजी या किसी और भाषा में ट्रांसलेट करे.
Supported Languages:
यह Assamese, Bengali, Bhojpuri, Burmese, Chhattisgarhi, Chinese , English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Nepali, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu, सहित 100 भाषाओं को Support करता है।
यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App 2019 {100% Working}
Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare – How To
- Step.1: सबसे पहले आप DESH Keyword एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले
- Step.2: इंस्टॉल करने के बाद से ओपन करें और Enable Desh Hindi Keyboard पर क्लिक कर इसे Enable करें.
- Step.3: इसके बाद यहाँ Choose Desh Hindi Keyboard पर क्लिक कर List में से Desh Hindi Keyboard को चुने.
- Step.4: अब आपका हिंदी कीबोर्ड Active हो गया है. अगर आप इसे customize करना चाहे तो कर सकते है.
Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare |
How To Type in Hindi Using English Keyboard |
English Keyboard se Hindi Me Typing Kaise Kare?
Change Language: Keyboard में भाषा बदलने के लिए आपको Space Bar के Left/बायीं तरफ अ के icon पर क्लिक करना है.
Voice Typing: यहाँ आप Top Right Side में बने Mic के icon को click करके आप बोलकर टाइपिंग भी कर सकते है.
Fun Stickers, Emoji: इस कीबोर्ड में आप Top Left Side में Face वाले icon को क्लिक करने पर आपको Stickers, GIFs, Emojis देखने को मिलते है, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
यह भी पढ़े: कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें – Google Input Tool
Hindi Me Likhne/Typing Karne Wala Apps क्या है?
दोस्तों अगर हम हिंदी टाइपिंग करने वाला अप्प्स की बात करें तो Hindi Typing Karne Wala Apps ऐसे Android Software होते हैं जिनकी मदद से आप लिप्यंतरण यानी कि इंग्लिश लिखते हुए हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं. मतलब यह की आपको जो हिंदी शब्द लिखना है उसका Pronuncitiation English में करके उसे English Keyboard की मदद से हिंदी में लिखना.
मान लीजिए अगर आप नमस्ते लिखना चाहते हैं तो namaste लिखेंगे तो आपके सामने अपने आप हिंदी में "नमस्ते" लिख जाएगा,
यहां अभी जो मैं आपको Hindi Me Typing Karne Wala Apps बताने वाला हूं, वह English-Hindi में टाइपिंग करने के लिए है लेकिन अगर आप बंगाली, मराठी, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत, गुजराती, उड़िया और दूसरी भाषा में लिखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए दुसरे कीबोर्ड की मदद से वह भी टाइप कर सकते हैं, चलिए अब आपको मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़े: जाने Whats App पर बिना Typing किए Reply कैसे करें?
मोबाइल को हिंदी में कैसे करें – Change Language to Hindi
अगर आप अपने मोबाइल की भाषा हिंदी में बदलना चाहते है तो इसके लिए आप अपने Phone की Setting में जाए यहाँ Language and Input में जाए, और यहाँ Language में Add Language पर क्लिक करें और लिस्ट में से हिंदी भाषा को चुने और इसे Set As Default या Apply करें.
अन्तिम शब्द | Summary
दोस्तों आज मैंने आपको Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare यानि How To Type in Hindi Using English Keyboard पोस्ट जहां आज हमने आपको Android Smartphone Mobile Me Best Hindi Typing Karne Wala Keyboards Apps के बारे में बताया.
अगर आपको हमारी Hindi Me Likhne Wala Apps Keyboard Download की यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें तथा हमें कमेंट करके बताएं कि आपको इनमें से कौन सा App सबसे अच्छा लगा।