अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी कैसे करते है?
अगर आप भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप से घर बैठे ऑनलाइन सामान मांगना चाहते है तो यहाँ हम आपको अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मीसो से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते है? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही सरल होता है, लेकिन कुछ लोगों को अकाउंट बनाने, पेमेंट करने, और ऑर्डर प्लेस करने में परेशानी हो सकती है।
दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ऐप्स और वेबसाइटों को ‘ई-कॉमर्स प्लेटफार्म‘ कहा जाता है, जहां आप कोई भी सामान ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं। यहां आप आसानी से कीमत और क्वालिटी को Compare कर सकते हैं और अपने लिए बेस्ट डील चुन सकते हैं। हालांकि E-Commerce वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी करने के कुछ फायदे और नुकसान भी है, जिनके बारे में भी यहाँ बताया गया है।
विषय सूची
फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?
- सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या ऐप को अपने Mobile में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- Website/App खोले और मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें और एक मजबूत पासवर्ड सेट करें।
- अब अपना नाम, ई-मेल और जेंडर सिलेक्ट करके अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें।
- फ्लिप्कार्ट से सामान खरीदने के लिए होम पर क्लिक करें, अब प्रोडक्ट को सर्च करें और जो भी समान खरीदना है उस पर क्लिक करे।
- यहाँ BUY NOW पर क्लिक करें, कलर, साइज और क्वांटिटी चुने, और Continue पर क्लिक कर दें।
- अब जिस जगह पर आप वह सामन मंगवाना चाहते है वहां का पूरा एड्रेस, सिटी, पिन कोड, स्टेट, लैंडमार्क, मोबाइल नंबर, Enter करें, और Home Address पर क्लिक करें।
- अब अपने ऑर्डर की कुल राशि चेक करें और भुगतान करने के लिए Continue पर क्लिक करें।
- Payment Methods में से Cash On Delivery को सेलेक्ट करे और Place Order पर क्लिक करें। आप चाहे तो यहाँ उपलब्ध विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।
बस हो गया आपने सफलतापूर्वक अपना पहला ऑनलाइन आर्डर प्लेस कर दिया हैं, अब बताए गए समय में आपके पास आपका Order Deliver कर दिया जाएगा। आप ऑर्डर्स में जाकर अपने ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते है।
● पैसा कमाने वाला ऐप्स {100% Working}
● इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं?
● Amazon से पैसे कैसे कमाए?
Amazon App से Online Shopping Kaise Kare
- सबसे पहले आप अमेजॉन वेबसाइट को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर या फिर Amazon App को अपने Mobile में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
- अमेज़न Website या App ओपन होने के बाद आप यहां New to Amazon.in? Create an account पर क्लिक करे
- अब यहाँ अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और Password एंटर करें।
- OTP डालकर Create Your Amazon Account पर Click करें।
- सबसे पहले आप वह प्रोडक्ट Search करें जिसे आप खरीदना चाहते है, मान लीजिए आप सैमसंग F15 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप सबसे पहले सैमसंग F15 स्मार्टफोन को सर्च करे और उस पर क्लिक करें।
- अब आप नीचे की तरफ Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Buy Now पर क्लिक करने के बाद यहां अपना फोन नंबर, पिन कोड, पूरा एड्रेस और स्टेट सिलेक्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने Payment Method को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अन्यथा आप Pay On Delivery यानि की कैश ऑन डिलीवरी पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
- अब Next page पर Place Your Order पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपने अपना पहला Product ऑनलाइन परचेज कर लिया है अब आपको कुछ ही दिनों में आप का सामान डिलीवर कर दिया जाएगा और आपको डिलीवरी मैन द्वारा कॉल भी की जाएगी।
आप इसी तरह अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Myntra, Shopclues, Homeshop, Snapdeal, Paytm, Clubfactory, Indiamart पर भी ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, सभी का प्रक्रिया समान होता है बस उनके इंटरफेस में थोड़ा सा अंतर होता है।
● ब्लैक फ्राईडे और साइबर मंडे सेल कब है?
● 5 Best Ring Light For Video Creators
● उपभोक्ता अधिकार दिवस
ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे
- टाइम सेविंग: ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपको बहुत समय बचत होती है। ऑफलाइन शॉपिंग के लिए दुकान जाने में, उस पर ट्रैवल करने में, प्रोडक्ट को चुनने और पैसे कमाने में समय लगता है, जो ऑनलाइन शॉपिंग में नहीं होता। आप घर बैठे या काम करते हुए अपने मोबाइल से आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं, इससे आपको ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी बचता है।
- बेस्ट कीमत: ऑनलाइन शॉपिंग में, आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट की कीमत की तुलना करके खरीद सकते हैं। अगर आपको अमेजॉन पर किसी चीज़ की कम कीमत मिल रही है तो आप उसी प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। यहाँ प्राइस की तुलना करना बहुत ही आसान हो जाता है।
- होम डिलीवरी: जब आप ऑनलाइन कुछ खरीदते हैं, तो सामान को आपके घर तक पहुंचाया जाता है। इसका मतलब है कि आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं होती और यही इसका सबसे बड़ा लाभ है।
- कैश ओन डिलीवरी: यदि आपके पास ऑनलाइन भुगतान के लिए कोई कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई जैसी सुविधा नहीं है, तो आपके लिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प है। आप अपने प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं और जब वह आपके घर पहुंच जाता है, तो आप पेमेंट कर सकते हैं।
- रिटर्न पालिसी: जब आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको अक्सर प्रोडक्ट के साथ रिप्लेसमेंट या रिटर्न करने की सुविधा भी मिलती है। अगर आपको प्राप्त हुए प्रोडक्ट में कोई कमी हो, तो आप निर्धारित समय के भीतर उसे रिटर्न कर सकते हैं और अपना पैसा वापस पा सकते हैं, या फिर उसे बदल सकते हैं।
ऑनलाइन खरीदारी करने के नुकसान
क्वालिटी चेक: जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आप उसकी क्वालिटी को ठीक से चेक नहीं कर सकते। उदाहरण के लिए, कपड़े या एक्सेसरीज़ की गुणवत्ता को आप अपने हाथों से छू कर नहीं चेक कर सकते, इसे आप घर आने के बाद ही देख सकते हैं।
इसलिए, मेरा सुझाव है कि आप केवल अच्छी कंपनियों के प्रोडक्ट्स ही ऑनलाइन परचेज करें, और परचेज करने से पहले उसका रिव्यू और अनबॉक्सिंग वीडियो यूट्यूब पर देखें।
डिलीवरी चार्जेज: कभी-कभी आपको अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए अधिक शिपिंग शुल्क भी चुकाना पड़ सकता है, जिसे कुछ लोग ‘ऑनलाइन लूट‘ भी कहते है।
फेक प्रोडक्ट: कभी-कभी ऑनलाइन शॉपिंग में आपको फेक प्रोडक्ट भी मिल सकते हैं, जिसमें आप नकली सामान को महंगे दामों में खरीद लेते हैं। ऐसे में, सतर्क रहें और ट्रस्टेड एप्लीकेशन से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें।
Jio Phone में Online Shopping कैसे करें?
अगर आप अपने जियो फोन से अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करना चाहते है, तो इसके लिए आप amazon.in और flipkart.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सामान खरीद सकते है। भारत में कई वेबसाइट्स और ऐप्स मौजूद है जहां से आप अपना ऑनलाइन सामान मंगवा सकते हैं, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, Meeso, Myntra, AJIO, JioMart और TATA CLIQ आदि कुछ ऐसे ही प्लेटफार्म है।