Amazon का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है? (Founder & CEO)
मशहूर अमेरिकी उद्यमी जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अमेजन कंपनी के मालिक (Owner) और संस्थापक (Founder) है, उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार हैं। उन्होंने 5 जुलाई 1994 को वॉशिंगटन (US) के बेलेव्यू में स्थित एक गैरेज से Amazon की स्थापना की और इसका नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदी, अमेज़न के नाम पर रखा।
अमेज़न (Amazon) दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। यह कंपनी न केवल ऑनलाइन रिटेल में बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भी आगे है। इस लेख में हम अमेज़न के संस्थापक, ऑनर, वर्तमान सीईओ और यह कहाँ की कंपनी है, (मुख्यालय) के बारे में विस्तार से जानेंगे।
विषय सूची
Amazon के संस्थापक (फाउंडर) कौन है?
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं, उन्होंने वर्ष 1994 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। अमेज़न की शुरुआत बेजोस ने अपने घर के गैरेज से की थी, और शुरुआत में यह केवल एक ऑनलाइन बुकस्टोर था। लेकिन जल्द ही, उन्होंने इसे विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के लिए विस्तारित किया, और आज अमेज़न एक बहु-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है।
जेफ बेजोस का जन्म 12 जनवरी, 1964 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको, अमेरिका में हुआ था। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
वर्ष 1999 में जैफ बेजॉस को टाइम मैगजीन द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘ सम्मान से नवाजा गया। तो वही वर्ष 2008 में U.S. News और World Report ने उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी नेताओं’ (America’s Best Leaders) में से एक के रूप में चुना।
अमेज़न कंपनी के मालिक कौन है?
अमेज़न के मूल मालिक ‘जेफ बेजोस‘ हैं, जिन्होंने कंपनी की स्थापना की और लंबे समय तक इसे नेतृत्व प्रदान किया। हालांकि, अमेज़न एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है, इसलिए इसके कई शेयरधारक हैं। जेफ बेजोस कंपनी के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक हैं, उनकी यह हिस्सेदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
2021 में, जेफ बेजोस ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया और एंडी जेसी (Andy Jassy) को यह जिम्मेदारी सौंप दी। बेजोस अब कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) के रूप में कार्य कर रहे हैं और कंपनी के महत्वपूर्ण निर्णयों में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे है।
» Facebook का मालिक कौन है?
» Google का मालिक कौन है?
» Whatsapp किस देश का है, इसका मालिक कौन है?
2024 में Amazon के वर्तमान CEO कौन है?
2024 में अमेज़न के वर्तमान अध्यक्ष (Chairman) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेसी (Andy Jassy) है, उन्होंने साल 2021 की तीसरी तिमाही (5 जुलाई 2021) को इस पदभार को संभाला। इससे पहले एंडी अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) को लीड कर रहे थे, जिसकी स्थापना इन्होंने ही की थी और इसे क्लाउड प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित भी किया।
आपको बता दें कि एंडी जैसी ने वर्ष 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अमेज़न को जॉइन किया था।
अमेजॉन किस देश की कंपनी है? इसका हेड क्वार्टर कहाँ है?
Amazon एक अमरीकी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय (हेड क्वार्टर) सिएटल (वॉशिंगटन) में स्थित है। इसके फाउंडर जैफ बेजॉस भी एक अमेरिकी नागरिक हैं, हालांकि, अमेज़न का संचालन वैश्विक स्तर पर होता है और इसके विभिन्न देशों में कार्यालय और वेयरहाउस हैं। यह दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है।
जेफ बेजोस कौन है?
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक जैफ्री प्रेस्टन बेजॉस (Jeff Bezos) अमेरिकी इंटरनेट उद्यमी, उद्योगपति, मीडिया मालिक और निवेशक हैं, वह मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी अमेजॉन के फाउंडर, एक्जिक्यूटिव चेयरमैन और ओनर है। Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 (उम्र 60 साल) को अल्बूकर्क, न्यू मैक्सिको (यूनाइटेड स्टेट्स) में हुआ था।
वर्ष 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक होने के बाद उन्होंने वॉल स्ट्रीट में कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में काम किया। जैफ बेजॉस ने वर्ष 1994 में अमेज़न की स्थापना की और इसे वैश्विक स्तर पर सफल बनाया। अमेज़न की सफलता के बाद उन्होंने IMDB, Twitch, वॉशिंगटन पोस्ट तथा ब्लू ओरिजन को भी आगे बढ़ाया।
फरवरी 2021 में Jeff Bezos ने यह ऐलान किया कि वे इस साल की तीसरी तिमाही में अमेजॉन के सीईओ पद को छोड़ देंगे उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) अमेज़न के सीईओ पद का जिम्मा संभालेंगे। एंडी जैसी इससे पहले अमेजॉन में वेब सर्विसेज के चीफ थे। 2024 में उनकी नेट वर्थ लगभग 200 बिलियन डॉलर है।
कैसे हुई अमेजन की शुरूआत?
जेफ बेजोस ने वर्ष 1994 में न्यूयॉर्क से सिएटल तक भ्रमण करने के बाद Amazon की स्थापना तथा 1995 में इसकी शुरुआत की। शुरुआती दौर में अमेजॉन का नाम कैडाबरा (Cadabra) था जिसे उच्चारित करना काफी मुश्किल था इसीलिए उन्होंने कंपनी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेज़न के नाम पर रख दिया क्योंकि वह इसे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बुक सेलर कंपनी बनाना चाहते थे।
जैफ बेजॉस ने Amazon.com की शुरुआत ऑनलाइन किताबें बेचने के लिए की थी लेकिन कुछ महीनों में ही उनका स्टार्टअप काफी तेजी से लोकप्रिय हो गया। Amazon ने 30 दिनों के अंदर अमेरिका के 50 राज्यों और 45 विदेशी देशों में किताबें बेची, और 2 महीने में ही सप्ताहिक बिक्री $20000 तक पहुंच गई जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
हालंकि यह उतना आसान नहीं था वे खुद भी ऑर्डर पैक कर इसे डिलीवर भी किया करते थे। जिसके बाद उन्होंने इस पर सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और दूसरे सामान भी बेचने शुरू कर दिए।
नेट बैंकिंग क्रांति का फायदा उठाते हुए जेफ बेजोस की कम्पनी के रेवेन्यू में भारी उछाल दर्ज हुआ, जो वर्ष 1997 के $1 करोड़ से बढ़कर $12000 करोड़ हो गया। इसके बाद वर्ष 2000 में उन्होंने ब्लू ओरिजन (Blue Origin) नामक एक एयर स्पेस कंपनी की भी स्थापना की।
» Amazon से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
» Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
» Google के CEO सुंदर पिचाई कौन है?
अंतिम शब्द
ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Amazon भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में अपनी विभिन्न सर्विसेज देती है जिनमें ई-कॉमर्स वेबसाइट/ऐप, एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म Prime Video तथा किंडल आदि जैसी सर्विसेज शामिल है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में अमेज़न लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है आपने भी कभी ना कभी इससे शॉपिंग जरूर की होगी।