आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसके हैं? 2023 (Most Centuries in IPL)

IPL में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (Most 100s in IPL)

IPL जैसे T20 फॉर्मेट के छोटे क्रिकेट टूर्नामेंटों में कम ओवर होने के कारण किसी भी खिलाड़ी द्वारा शतक बनाना बच्चों का खेल नहीं है, आईपीएल में काफी कम बल्लेबाज ही 100 रन बना पाते हैं। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे महान खिलाड़ियों की List देने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 100 Runs (Most Centuries/Hundreds in IPL) बनाई है।

आपको बता दें कि आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हुआ था जो 29 मई को इसके फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ ही खत्म हो गया, इस दौरान सभी टीमों और खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास किया था।

IPL Me Sabse Jyada Satak - Most Century
IPL Me Sabse Jyada Satak – Most Hundreds

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 100 किसके हैं?

IPL 2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज गुजरात टाइटन्स (GT) टीम के शुभमन गिल है, उन्होंने इस सीजन में सर्वाधिक 3 सेंचुरी बनायी है। तो वहीं विराट कोहली (RCB) ने 2 और यशस्वी जयसवाल (RR), हैरी ब्रुक तथा हेनरिक क्लासेन (SRH), सिमरन सिंह (PBKS), वेंकटेश्वर अय्यर (KKR), और कैमरन ग्रीन तथा सूर्यकुमार यादव (MI) ने 1-1 सैकड़ा बनाया हैं।

जहां मुंबई इंडियन्स (MI) के कैमरन ग्रीन ने मात्र 47 गेंदों में सीजन की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है, तो वही कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर, गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल, मुंबई इंडियन्स के सूर्यकुमार यादव और सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में और राजस्थान रॉयल्स के सलामी यशस्वी जयसवाल ने 53 तथा सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रुक ने 55 गेंदों में यह कमाल किया है।

रैंकखिलाड़ीमैचहाईएस्ट स्कोरशतक (100s)
IPL 2023 Century List
1शुभमन गिल (GT)161293
2विराट कोहली (RCB)14101*2
3हेनरिक क्लासेन (SRH)121041
4हैरी ब्रूक (SRH)11100*1
5यशस्वी जायसवाल (RR)141241
6सूर्यकुमार यादव (MI)14103*1
7वेंकटेश अय्यर (KKR)141041
8कैमरन ग्रीन (MI)14100*1
9सिमरन सिंह (PBKS)141031

किसी भी बल्लेबाज का 1 मैच में 100 रन पार करने का सीधा-सीधा मतलब है, ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल होना, जिसे जीतने वाले खिलाड़ी को इनाम राशि के रूप में अच्छी खासी रकम मिलेगी। यहाँ देखें: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल सभी प्लेयर्स की लिस्ट?

 

आईपीएल में सबसे अधिक 100 रन बनाने वाले खिलाड़ी? (Most Centuries in IPL History)

आईपीएल की शुरुआत से अब तक 80 से ज्यादा शतक लगाए जा चुके हैं, जहां आईपीएल के पहले सीजन में ही 6, तो वही इस साल 2023 में अब तक के सबसे ज्यादा 12 शतक लगे हैं।

IPL इतिहास में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी 229 पारियों 7 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड कायम किया है।

कोहली के बाद क्रिस गेल अपने 142 मैचों में बल्लेबाजी करते 6 शतक लगाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए है, तो वहीं जोस बटलर 5 सैकड़े लगाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

IPL Me Sabse Jyada Century list
रैंकखिलाड़ीमैचहाईएस्ट स्कोरशतक (100s)
1.विराट कोहली2371137
2.क्रिस गेल142175*6
3.जोस बटलर961245
4.डेविड वार्नर1711264
5.शेन वाटसन1451174
6.केएल राहुल1181324
7.एबी डिविलियर्स183133*3
8.संजू सैमसन1471193
9.शुभमन गिल901293
10.शिखर धवन212106*2
11.अजिंक्य रहाणे165105*2

 

 

IPL में Fastest Century का रिकॉर्ड किसका है?

आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ‘क्रिस गेल‘ के नाम है, उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 30 गेंदों में ही 100 रन बना डाले थे। वे यहीं नहीं रुके और उन्होंने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर दिया और नाबाद रहते हुए कुल 175 रन बनाए इसमें उनके 13 चौके और 17 छक्के भी शामिल थे।

(Fastest 100 in IPL)
रैंकप्लेयरकितनी गेंदों में
1.क्रिस गेल30 गेंदों में
2.युसूफ पठान37 गेंदों में
3.डेविड मिलेर38 गेंदों में
4.एडेम गिलक्रिस्ट42 गेंदों में
5.एबी डिविलियर्स43 गेंदों में
6.डेविड वार्नर43 गेंदों में

IPL में सर्वाधिक सेंचुरी मारने वाली टीम कौन सी है?

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है, जिसके खिलाड़ियों ने 2008 से अब तक कुल 17 शतक लगाए हैं।

बेंगलुरु आईपीएल टीम के लिए विराट कोहली ने 7 और क्रिस गेल ने 5, तो वही एबी डी विलियर्स ने 2 और देवदत्त पादिक्कल, रजत पाटीदार और मनीष पांडे ने 1-1 सैकड़ा बनाया है।


IPL में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन थे?

2008 में शुरू हुए IPL के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 18 अप्रैल 2008 को इस टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया था। तो वहीं आईपीएल में 100 सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे थे, जिन्होंने 2009 में इसके दूसरे सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए नाबाद 114 रन बनाए थे।


 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇