प्रो कबड्डी लीग के सभी विजेताओं की सूची (2014 से 2024 तक)

पटना पाइरेट्स 3 खिताब जीतकर प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम है, तो वहीं कुछ टीमें ऐसी भी है जिन्होंने अब तक इसका कोई भी टाइटल नहीं जीता है। यहाँ देखिए सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट और प्राइज मनी...!

PKL Winners List 2024: प्रो कबड्डी सीजन 11 कौन जीता?

वर्ष 2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत के बाद से अब तक इसके कुल 9 सीजन आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन केवल 7 टीमों को ही इस लीग का विजेता बनने का मौका मिला है। जहाँ 2014 में इसके उद्घाटन सत्र को जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था, तो वहीं वीवो प्रो कबड्डी के 10वें सीजन का टाइटल जीतकर, पुणेरी पलटन मौजूदा संस्करण PKL 2024-25 की डिफ़ेंडिंग चैंपियन है।

18 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ वीवो प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब बेहद रोमांचकारी हो गया है, ऐसे में यहाँ हम आपके साथ प्रो कबड्डी लीग के सभी विजेताओं की सूची (PKL Winner List) और All Seasons के Runner-UPs शेयर करने जा रहे है। जिससे आप यह जान सकते है कि किस टीम ने कितनी बार पीकेएल का खिताब जीता है।

Pro Kabaddi League Winners List 2024
Pro Kabaddi League Winners List 2024

 

प्रो कबड्डी सीजन 11 किसने जीता? (PKL 2024-25 Winner)

2024-25 में प्रो कबड्डी का 11वां सीजन खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मैच दिसंबर 2024 के अंत या जनवरी 2025 की शुरुआत में खेला जाएगा, इसके बाद ही इस साल के विजेता का पता चला पाएगा। हालांकि जयपुर पिंक पैंथर और पुनेरी पलटन एक बार फिर से फाइनल में भिड़ते दिखाई दे सकते है, ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें अब तक काफी अच्छा खेलती आ रही है।

 

प्रो कबड्डी लीग के सभी विनर्स की लिस्ट (2014 से 2024-25 तक)

पीकेएल के इतिहास में जहां सबसे ज्यादा तीन बार प्रो कबड्डी की ट्रॉफ़ी जीतकर पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, तो वही जयपुर पिंक पैंथर्स दो बार यह ट्रॉफी जीतकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

हालंकि यू मुंबा, बेंगलुरू बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली भी एक-एक बार इसकी चैंपियन बनी है, लेकिन यूपी योद्धा, हरियाणा स्टीलर्स, तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवास अब तक इसका कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।

All Season PKL Winners from 2014 to 2024
सीजनसालविजेता टीमरनर-अप टीम
सीजन 12014जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुम्बा
सीजन 22015यू मुम्बाबेंगलुरू बुल्स
सीजन 32016 (जनवरी)पटना पाइरेट्सयू मुम्बा
सीजन 42016 (जून)पटना पाइरेट्सजयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 52017पटना पाइरेट्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
सीजन 62018बेंगलुरु बुल्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
सीजन 72019बंगाल वारियर्सदबंग दिल्ली
सीजन 82021-22दबंग दिल्लीपटना पाइरेट्स
सीजन 92022जयपुर पिंक पैंथर्सपुणेरी पलटन
सीजन 102023-24पुणेरी पलटनहरियाणा स्टीलर्स
सीजन 112024-25

 

प्रो कबड्डी लीग 10 किसने जीता?

अब तक पीकेएल की ट्रॉफी से दूर रही पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी सीजन 10 की विजेता है। 01 मार्च 2024 को हुए PKL 2023-24 के फाइनल मैच में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 3 अंको से मात देते हुए इस टूर्नामेंट का अपना पहला ख़िताब जीत कर इतिहास रच दिया है। इस सीजन में पुणेरी पलटन ने काफी प्रदर्शन किया है।

पुणेरी पलटन से फाइनल मैच में 3 अंको से हारने के बाद हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल 10 की उपविजेता है, हालांकि हरियाणा का ट्रॉफी जीतने का सपना जरूर टूट गया।

 

प्रो कबड्डी सीजन 9 विजेता (2022) – जयपुर पिंक पैंथर

17 दिसंबर 2022 को जयपुर पिंक पैंथर और पुनेरी पलटन के बीच खेले गए प्रो कबड्डी के नौवे सीजन के फाइनल में जयपुर ने पुणे की टीम को 4 अंको से हरा दिया और दूसरी बार इस लीग की विजेता बनी। हालंकि अब तक खिताब से दूर रही पुनेरी पलटन को इस बार रनरअप (उपविजेता) बनकर ही संतोष करना पड़ा।

 

प्रो कबड्डी सीजन 8 विजेता (2021-2022) – दबंग दिल्ली केसी

Pro Kabaddi का आठवां सीजन 2021-22 में खेला गया और इसका फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच बैंगलुरू में हुआ, जहाँ दबंग दिल्ली केसी ने पटना पायरेट्स को हराकर PKL 2022 की चैंपियन बनाने में कामयाबी हासिल की।

 

प्रो कबड्डी सीजन 7 विजेता (2019) – बंगाल वॉरियर्स

पिछले सीजन (2019) में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली फाइनल तक पहुंचे, लेकिन बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 5 अंकों के करीबी अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग का कप उठाने का गौरव प्राप्त किया।

और दबंग दिल्ली की टीम को उपविजेता (Runner Up) बनकर संतोष करना पड़ा।

 

प्रो कबड्डी सीजन 6 विजेता (2018) – बेंगलुरू बुल्स

2018 में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम को 5 पॉइंट्स से शिकस्त देकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी/कप जीतने का अपना सपना पूरा किया।

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पांचवे और छठे सीजन में फाइनल तक जरूर पहुंची लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

 

प्रो कबड्डी सीजन 5 विजेता (2017) – पटना पाइरेट्स

2017 में खेले गए पीकेएल के पांचवें सीजन में एक बार फिर पटना पाइरेट्स ने अपना दमखम दिखाया और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को फाइनल मुकाबले में 17 पॉइंट के बड़े अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता और चैंपियन बनने की हैट्रिक लगाई।

5वें सीजन में 4 नई टीमें Pro Kabaddi League के साथ जुड़ गई, और कुल टीमों की संख्या बढ़कर 12 हो गई थी।

 

प्रो कबड्डी सीजन 4 विजेता (2016) – पटना पाइरेट्स

वर्ष 2016 के जून महीने में हुए लीग के चौथे सीजन में पटना पायरेट्स फिर से फाइनल में पहुंची और इस बार इसने जयपुर पिंक पैंथर को 8 अंकों से मात देकर दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

 

प्रो कबड्डी सीजन 3 विजेता (2016) – पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने अपना पहला खिताब 2016 में हुए पीकेएल के तीसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में यू मुंबा को 3 अंक के करीबी अंतर से मात देकर जीता था।

 

प्रो कबड्डी सीजन 2 विजेता (2015) – यू मुंबा

पहले सीजन के फाइनल में करारी हार के बाद यू मुंबा ने 2015 में हुए प्रो कबड्डी के दूसरे सीजन में कोई गलती ना करते हुए, बेंगलुरु बुल्स की टीम को 6 पॉइंट्स से हराकर पहली बार चैंपियन बनी।

 

प्रो कबड्डी सीजन 1 विजेता (2014) – जयपुर पिंक पैंथर्स

प्रो कबड्डी लीग के डब्यू सीजन में जयपुर की टीम ने पीकेएल 2014 के फाइनल मुकाबले में यू मुंबा को 11 पॉइंट्स से हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि इस सीजन में केवल 8 टीमों ने ही हिस्सा लिया था।

 

 

प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन किसने जीता?

25 फरवरी 2022 को बेंगलुरु में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने पहली बार इस लीग का टाइटल जीता था।

आपको बता दें कि 25 फरवरी को हुए पीकेएल 2022 के फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली, पटना पाइरेट्स को 1 अंक से हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई थी।

 

किस टीम ने प्रो कबड्डी का कोई खिताब नहीं जीता है?

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवास, हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस ने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है। तो वहीं पटना पाइरेट्स सर्वाधिक तीन बार जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार और यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली एक-एक ट्रॉफी जीत चुके हैं।

 

प्रो कबड्डी प्राइज़ मनी (पुरस्कार राशि)

प्रो कबड्डी जीतने वाली टीम और रनरअप टीम के साथ ही टॉप 6 पोजीशन वाली टीमों को भी पुरस्कार राशि दी जाती है। पिछले सीजन में प्रो कबड्डी लीग के विजेता के लिए यह पुरस्कार राशि ₹8 करोड़ की थी, तो वहीं छठे सीजन में विजेता को 3 करोड़ और उपविजेता रनर अप को 1.8 करोड़ रुपए दिए गए थे।

इसके आलावा तीसरे स्थान की टीम को 1.2 करोड़ और चौथे स्थान की टीम को 80 लाख़ की इनामी राशि मिली थी, तथा पांचवें और छठे नंबर की टीम को 35-35 लाख की ईनामी रकम दी गई थी।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *