पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम 2022 (फुल स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, शेड्यूल और पिछले आंकड़े)

पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम 2022-23: Patna Pirates Team Squad & Match Time Table (Pro Kabaddi league)

Patna Pirates Team Profile: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम ‘पटना पाइरेट्स‘ बिहार स्थित एक कबड्डी टीम है जो प्रो कबड्डी के पहले सीजन (2014) से ही इसका हिस्सा रही है। इस टीम के मालिक राजीव बी शाह जी हैं तथा इसके कोच रवि शेट्टी हैं इस सीजन के लिए नीरज कुमार को टीम का कप्तान (Captain) बनाया गया है।

पटना की कबड्डी टीम कुल 3 बार (तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन) जनवरी 2016, जून 2016 और 2017 में इस लीग की चैंपियन बनी है। इस सफलता में प्रदीप नरवाल का अहम योगदान रहा है जो इस बार भी UP Yoddha Team की ओर से खेल रहे है। हालंकि Patna Pirates ने इस साल सचिन तंवर को नीलामी में 81 लाख रुपये में ख़रीदा है।

Patna Pirates Kabaddi Team
Patna Pirates Kabaddi Team
पटना पायरेट्स कबड्डी टीम की डिटेल्स
टीम का लोगो (प्रतीक चिन्ह)Patna Pirates logo
टीम का नामपटना पाइरेट्स
स्थापित2014
स्थानपटना, बिहार
मालिकराजीव वी शाह
कप्ताननीरज कुमार
प्रमुख कोचरवि शेट्टी
खिताब3 बार
घरेलू मैदानपाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.patnapirates.net

 

Patna Pirates Previous Stats: पटना पायरेट्स के पिछले सीजन के आकडे

पटना की टीम प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है जो सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरें नंबर पर है।

पटना पायरेट्स की टीम ने अब तक कुल 158 मैच खेले हैं जिसमें से 87 में उन्हें जीत मिली है, 57 में हार और 14 मैच बेनतीजा रहे हैं।

साल 2019 में पीकेएल सीजन 7 में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन काफी बुरा रहा टीम ने कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से उसे केवल 8 में ही जीत मिल पाई और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा।

पिछली साल 2021 में प्रो कबड्डी के 8वें सीजन में पटना पाइरेट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह जरूर बनाई लेकिन चौथी बार चैम्पियन बनाने से चूक गयी। पीकेएल सीजन 8 के फ़ाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना को 36-37 के करीबी अंतर से हराकर खिताबी जीत हासिल की और पटना की टीम को रनरअप बनकर संतुष्ट होना पड़ा।

 

पटना पायरेट्स के पिछले कुछ आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 116862तीसरा
सीजन 216781चौथा
सीजन 3161222विजेता
सीजन 4161220विजेता
सीजन 5261475विजेता
सीजन 6229112चौथा (जोन बी)
सीजन 72281318वां
सीजन 8241761रनरअप
यहाँ देखें: सभी टीमों की स्टैंडिंग

 

PKL 8 के लिए Patna Pirates Team Squad (प्लेयर्स लिस्ट 2022)

PKL 2022 में पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान नीरज कुमार हैं। लेकिन पटना कबड्डी टीम के सबसे सफल खिलाड़ी प्रदीप नरवाल रहे है जो इस बार भी यूपी योद्धा की ओर से खेल रहे हैं।

हालांकि टीम के पास टॉप डिफेंडर के रूप में नीरज कुमार व सुनील और रेडर के तौर पर मोनू और सचिन है।

 

Patna Pirates Players List
क्र.संखिलाड़ी का नामपद
1.सुकेश हेगड़ेRaider
2.रोहित कुमारRaider
3.रणजीत वेंकटरमना नैकRaider
4.अनुज कुमारRaider
5.विश्वास एसRaider
6.सचिन तंवरRaider
7.मोनूRaider
8.आनंद सुरेन्द्र तोमरRaider
9.नीरज कुमारDefender
10.नवीन शर्माDefender
11.शिवम चौधरीDefender
12.सुनीलDefender
13.मनीषDefender
14.थियागराजन युवराजDefender
15.रोहित गुलियाAll Rounder
16.साजिन चंद्रशेखरAll Rounder
17.डेनियल ओमोंडीAll Rounder
18.मोहम्माद्रेज़ा शादलौई चियानेहAll Rounder
19.अब्दुल इंस्मामAll Rounder
20.सागरAll Rounder

 

पटना पायरेट्स मैच टाइम-टेबल (Patna Pirates Match Schedule 2022)

वीवो प्रो कबड्डी सीजन 9 में पटना का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को पुणेरी पलटन और अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के के साथ शाम 7:30 बजे होगा। तो वहीं 11 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस (8:30PM), 15 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स (9:30PM), 17 अक्टूबर को तमिल थलाइवास (7:30PM), और 21 अक्टूबर को दबंग दिल्ली (9:30PM) से कुछ अन्य मैच होने है।

पटना पाइरेट्स टीम की समय-सारणी और रिजल्ट
दिनांकमैच पटना पायरेट्स बनामसमय
08 अक्टूबरपूणेरी पलटन7:30 PM
09 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर7:30 PM
11 अक्टूबरतेलुगु टाइटंस8:30 PM
15 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स9:30 PM
17 अक्टूबरतमिल थलाइवास7:30 PM
21 अक्टूबरदबंग दिल्ली9:30 PM
23 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स7:30 PM
28 अक्टूबरयूपी योद्धा9:30 PM
31 अक्टूबरगुजरात जायंट्स7:30 PM
4 नवम्बरयू मुम्बा7:30 PM
07 नवम्बरहरियाणा स्टीलर्स8:30 PM
यहाँ देखें: प्रो कबड्ड लीगी का पूरा शेड्यूल

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

Patna पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
TBATBA

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

पटना कबड्डी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

नीरज कुमार (कप्तान), मोनू, सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, आनंद तोमर, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, रोहित गुलिया, सचिन, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, डेनियल ओमोंडी, मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, सागर कुमार, सुकेश हेगड़े।

 

पटना कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2022 में?

पटना की कबड्डी टीम के कप्तान इस बार बेहतरीन डिफेंडर नीरज कुमार बनाए गए है, जो इस साल अपनी कप्तानी की शुरूआत करने जा रहे है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇