राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम खिलाड़ी, कप्तान, प्लेइंग 11, टाइम टेबल और मालिक

Rajasthan Royals IPL Team Players List, Captain, Match Schedule, Playing 11 & Owner Details

राजस्थान रॉयल्स (RR), जयपुर (राजस्थान) स्थित एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम है, जो 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रही है। राजस्थान की आईपीएल टीम को इमर्जिंग मीडिया ने 67 मिलियन डॉलर की बोली लगाकर ख़रीदा था। इसके मालिक मनोज बडाले, लचलान मुर्दोच और अमीषा हाथिरमानी हैं। आईपीएल के उद्घाटन सीजन (IPL 2008) में शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने पहला ख़िताब जीता और चैंपियन बनी।

IPL 2023 सीजन के लिए राजस्थान टीम का कप्तान संजू सैमसन को बनाया गया है, तो वही ‘कुमार संगकारा‘ इसके मुख्य कोच हैं। टीम का घरेलू मैदान जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम है, लेकिन आईपीएल 2023 सीजन में पूर्वोत्तर भारत के असम, गुवाहाटी में स्थित 40,000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाला बरसापारा स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू स्टेडियम होगा।

Rajasthan Royals IPL Team Players List, Captain
Rajasthan Royals IPL Team Players List, Captain
Rajasthan Royals IPL Team Details
राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्थापितवर्ष 2008
स्थानजयपुर, राजस्थान
मालिकरॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
(अमीषा हाथिरमानी, मनोज बडाले, लचलान मुर्दोच)
कप्तानसंजू सैमसन
मुख्य कोचकुमार संगकारा
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर और
बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑफिसियल वेबसाइटrajasthanroyals.com

राजस्थान IPL टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2023? (RR Team Squad)

आईपीएल 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने 2023 में जिमी नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, अनुनय सिंह, करुण नायर, शुभम गढ़वाल, डेरिल मिशेल, तेजस बरोका, कॉर्बिन बॉश और रस्सी वैन डेर डूसन जैसे प्लेयर्स को नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया।

IPL-16 के लिए फ्रेंचाइजी ने दिसंबर में हुए मिनी-ऑक्शन से कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 5.75 करोड में बिके जेसन होल्डर, 1.50 करोड में बिके एडम जंपा और एक करोड़ में नीलाम हुए जोए रूट जैसे बड़े और प्रमुख खिलाड़ी शामिल है।

आरआर टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023
बल्लेबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
शिमरोन हेटमायररीटेन8.5 करोड़
देवदत्त पडिक्कलरीटेन7.75 करोड़
यशस्वी जायसवालरीटेन4 करोड़
रियान परागरीटेन3.8 करोड़
जो रूट1 करोड़1 करोड़
ऑल-राउंडर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
जैसन होल्डर2 करोड़5.75 करोड़
डोनोवन फरेरा50 लाख़50 लाख
आकाश वशिष्ट20 लाख़20 लाख़
अब्दुल पी ए20 लाख़20 लाख़
विकेट कीपर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
संजू सैमसन (कैप्टेन)रिटेन14 करोड़
जोस बटलररीटेन10 करोड़
कुनाल राठौर20 लाख़20 लाख़
ध्रुव जुरेलरीटेन20 लाख़
गेंदबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
प्रसिद्ध कृष्णरीटेन10 करोड़
ट्रेंट बाउल्टरीटेन8 करोड़
युजवेंद्र चहलरीटेन6.5 करोड़
रविचंद्रन अश्विनरीटेन5 करोड़
नवदीप सैनीरीटेन2.6 करोड़
एडम ज़म्पा1.5 करोड़1.5 करोड़
ओबेद मैककॉयरीटेन75 लाख़
केएम आसिफ30 लाख़30 लाख़
केसी करियप्पारीटेन30 लाख़
कुलदीप सेनरीटेन20 लाख़
कुलदीप यादवरीटेन20 लाख़
मुरुगन अश्विन20 लाख़20 लाख़
यहाँ देखें: IPL 2023 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

 

राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग 11 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशश्वी जायसवाल और जोस बटलर (ओपनर बल्लेबाज), शिमरोन हेटमायर, जो रूट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और ट्रेंट बौल्ट

RR फुल स्क्वॉड: संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रियान पराग, जेसन होल्डर, कुलदीप यादव, एडम जेम्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, जो रुट, ओबेड मैकॉय, केसी करिअप्पा, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, कुनाल राठौड़, के.एम् आसिफ, आकाश वशिष्ठ मुरगन अश्विन और अब्दुल पीए।

 

राजस्थान आईपीएल टीम के कप्तान कौन है 2023 में?

IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 2023 में टीम के कप्तान है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹14 करोड़ रूपए में रीटेन किया है। उन्होंने RR के लिए 110 मैचों (106 पारियों) में 2849 रन बनाए है।

 

Rajasthan Royals (RR) 2023 Match Schedule

राजस्थान का अगला मुकाबला 14 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ दोपहर 3:30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में और 19 मई को इसका आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में शाम 7:30 बजे होगा।

राजस्थान टीम का मैच कब है? (टाइम-टेबल)

  • 02 अप्रैल– वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद
    (3:30 PM) राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
  • 05 अप्रैल– वर्सेस पंजाब किंग्स
    (7:30 PM) बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • 08 अप्रैल– वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स
    (7:30 PM) (3:30 PM) बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • 12 अप्रैल– वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स
    (7:30 PM) एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 16 अप्रैल– वर्सेस गुजरात टाइटंस
    (7:30 PM) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • 19 अप्रैल– वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स
    (7:30 PM) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • 23 अप्रैल– वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
    (3:30 PM) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलोर
  • 27 अप्रैल– वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स
    (7:30 PM) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • 30 अप्रैल– वर्सेस मुंबई इंडियंस
    (7:30 PM) वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 05 मई– वर्सेस गुजरात टाइटंस
    (7:30 PM) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • 07 मई– वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद
    (7:30 PM) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • 11 मई– वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स
    (7:30 PM) ईडन गार्डन, कलकत्ता
  • 14 मई– वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
    (3:30 PM) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • 19 मई– वर्सेस पंजाब किंग्स
    (7:30 PM) हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

 

Rajasthan (RR) IPL Team Statistics & Previous Performance

राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल के पहले सीजन (वर्ष 2008) में चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2009 में छठा और 2010 में टीम ने सातवाँ स्थान हासिल किया था।

उसके बाद 2011 में भी टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला और इस बार छठा स्थान प्राप्त हुआ 2012 में राजस्थान की टीम 7वें स्थान पर रही।


2013 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने तीसरा स्थान पा लिया, लेकिन इस पर सट्टेबाजी (स्पोर्ट्स फिक्सिंग) का आरोप लगा, इसके बाद 2014 में यह लीग स्टेज पर पांचवें और 2015 में चौथे स्थान पर रही। हालंकि 2013 के स्पोर्ट्स फिक्सिंग मामले का फैसला आने के बाद राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 सीजन (2016 और 2017) के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

2 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद 2018 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम चौथे नंबर पर रही। 2019 में सातवें नंबर पर और 2020 में आठवें यानी अंतिम नंबर पर थी।

इसके बाद 2021 में संजू सैमसन की कप्तानी में भी टीम को निराशा ही हाथ लगी और यह सातवें नंबर पर थी, हालांकि 2022 में टीम का प्रदर्शन काफी सुधरा और यह फाइनल तक पहुंची, लेकिन गुजरात टाइटन से मात खाने के बाद इसे रनरअप बनकर संतुष्ट होना पड़ा। इस बार 2023 में फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर संजू सैमसन पर भरोसा जताया है।


टीम की पिछली परफॉरमेंस (RR Points Table)
वर्षमैच खेलेंजीतेहारेरैंक
200816133विजेता
200914676
201014687
201114676
201216797
2013181173
201414775
201515764
2016निलम्बित
2017निलम्बित
201815784
201914587
202014688
202114597
202217107उपविजेता
कुल19596941 खिताब
यहाँ देखें: इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल

2022 तक इसने कुल 195 मैच खेलकर 96 मैचों में जीत दर्ज की है और 94 मुकाबले हारी है, इस तरह से राजस्थान की टीम का कुल विनिंग परसेंटेज 49.48 है।

 

 

राजस्थान की आईपीएल टीम के मालिक कौन है?

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम का स्वामित्व संयुक्त रूप से इमर्जिंग (IPL) मीडिया के को-ओनर मनोज बडाले (65%) और गेरी कार्डिनले (15%) तथा ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश-अमेरिकी व्यवसायी लचलान मुर्दोच (13%) है। इसके आलावा पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय शेन वॉर्न के पास भी इसकी कुछ 3% हिस्सेदारी होने का दावा किया जाता है।

आपको बता दें कि वर्ष 2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने राजस्थान रॉयल्स में 11.7% हिस्सेदारी खरीद कर इसके Co-Owner बन गए थे, लेकिन वर्ष 2015 में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज कुंद्रा को 2013 में हुई IPL सट्टेबाजी में शामिल होने का दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने वर्ष 2015 में अपनी हिस्सेदारी बेच दी, इसलिए वे अब इसके मालिक नहीं है।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *