गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम 2023: प्लेयर्स लिस्ट, कप्तान, शेड्यूल और मालिक

गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम 2023: Gujarat Titans (GT) Players List, Captain, Owner & Schedule

गुजरात टाइटन आईपीएल टीम 2023 की डिटेल्स
गुजरात टाइटन्स (GT)
स्थापित25 अक्टूबर 2021
स्थानअहमदाबाद, गुजरात
मालिकCVC कैपिटल्स ग्रुप (लंदन)
कप्तानहार्दिक पांड्या
कोचआशीष नेहरा
घरेलू मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम (गुजरात)
सोशल प्रोफाइलTwitter, Instagram
वेबसाइटgujarattitansipl.com

 

पिछली साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस‘ (Gujarat Titans) की फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को 5625 करोड़ रूपये में मिली है।

गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद (गुजरात) स्थित एक क्रिकेट टीम है जो साल 2022 से IPL खेलती आ रही है, इसके मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है। टीम अपने सभी घरेलू मैच मोटेरा, अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलती है।

Gujarat Titans IPL Team
Gujarat Titans IPL Team 2023

 

गुजरात टाइटन्स आईपीएल टीम स्क्वाड 2023 (Gujarat Titans Players List)

अहमदाबाद की IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (कप्तान) और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को 15-15 करोड़ रूपये में, और भारतीय युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल को 8 करोड़ की कीमत में रिटेन किया है।

Gujarat Titans (GT) IPL Team Squad 2023
क्र. सं.खिलाड़ीप्रकारकीमत (₹)
1.हार्दिक पांड्याऑलराउंडर15 करोड़ (Retained)
2.राशिद खानगेंदबाज15 करोड़ (Retained)
3.राहुल तेवतियाऑलराउंडर9 करोड़ (Retained)
4.शुभ्मन गिलबल्लेबाज8 करोड़ (Retained)
5.मोहम्मद शमीबल्लेबाज6.25 करोड़ (Retained)
6.शिवम मावीगेंदबाज6 करोड़
7.जोशुआ लिटिलगेंदबाज4.4 करोड़
8.यश दयालगेंदबाज3.20 करोड़ (Retained)
9.डेविड मिलरबल्लेबाज3 करोड़ (Retained)
10.रविश्रीनिवासन साई किशोर गेंदबाज3 करोड़ (Retained)
11.अभिनव मनोहरबल्लेबाज2.6 करोड़ (Retained)
12.मैथ्यू वेडविकेटकीपर2.4 करोड़ (Retained)
13.अल्ज़ारी जोसेफगेंदबाज2.4 करोड़ (Retained)
14.केन विलियमसनबल्लेबाज2 करोड़
15.रिद्धिमान सह:विकेटकीपर1.9 करोड़ (Retained)
16.जयंत यादवऑलराउंडर1.7 करोड़ (Retained)
17.विजय शंकरऑलराउंडर1.4 करोड़ (Retained)
18.के.एस भारतविकेटकीपर1.2 करोड़
19.ओडियन स्मिथऑलराउंडर50 लाख़
20.मोहित शर्मागेंदबाज50 लाख़
21.नूर अहमदगेंदबाज30 लाख़ (Retained)
22.उर्विल पटेलविकेटकीपर20 लाख
23.दर्शन नालकंडेऑलराउंडर20 लाख़ (Retained)
24.साई सुदर्शनऑलराउंडर20 लाख़ (Retained)
25.प्रदीप सांगवानऑलराउंडर20 लाख़ (Retained)
यहाँ देखें: IPL 2023 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन को मिलकर अपने 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्शन में से फ्रेंचाइजी ने कुल 7 खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीदा है।

इसमें सबसे महंगी बोली भारतीय गेंदबाज शिवम मावी के लिए लगी, इन्हें फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ रुपए में ख़रीदा है, तो वही आयरिश गेंदबाज जोशुआ लिटिल ₹4.40 करोड़ में टीम के साथ जुड़े हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ₹2 करोड़ में, भारतीय विकेटकीपर के.एस भारत ₹1.2 करोड़ में, गेंदबाज मोहित शर्मा ₹50 लाख़ में, ऑल राउंडर ओडियन स्मिथ ₹50 लाख़ में, विकेटकीपर उर्वील पटेल ₹20 लाख़ में खरीदे गए हैं।

 

2023 में गुजरात आईपीएल टीम का कप्तान कौन हैं?

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है, तो वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम हेड कोच बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी क्रिस्टन टीम के मैटर है, और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है।

 

गुजरात टाइटन का मैच कब है? (GT Match Schedule 2023)

आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ शुक्रवार, 31 मार्च 2023 को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात आईपीएल टीम टाइम-टेबल 2023
  • 31 मार्च (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    चेन्नई सुपर किंग्स (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • 04 अप्रैल (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    दिल्ली कैपिटल्स (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
  • 09 अप्रैल (दोपहर 3:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    कोलकाता नाइट राइडर्स (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
  • 13 अप्रैल (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    पंजाब किंग्स (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
  • 16 अप्रैल (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    राजस्थान रॉयल्स (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • 22 अप्रैल (दोपहर 3:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    लखनऊ सुपरजाइंट्स (इकाना स्टेडियम, लखनऊ)
  • 25 अप्रैल (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    मुंबई इंडियन्स (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • 29 अप्रैल (दोपहर 3:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    कोलकाता नाइट राइडर्स (ईडन गार्डंस स्टेडियम, कोलकत्ता)
  • 02 मई (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    दिल्ली कैपिटल्स (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • 05 मई (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    राजस्थान रॉयल्स (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
  • 07 मई (दोपहर 3:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    लखनऊ सुपरजाइंट्स (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
  • 12 मई (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम)
  • 15 मई (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    सनराइजर्स हैदराबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
  • 21 मई (शाम 7:30 बजे)– गुजरात टाइटन Vs
    रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)

 

गुजरात की आईपीएल टीम के पिछले आंकड़े

गुजरात की आईपीएल टीम पिछले साल 2022 में ही इंडियन प्रीमियर लीग से जुडी हैं, ऐसे में अपने पहले ही सीजन में इसने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अपना पहला टाइटल खिताब जीत लिया है और इस लीग की सफल टीमों की लिस्ट में शुमार हो गई है।

गुजरात टीम की पिछली परफॉरमेंस (GT Points Table)
वर्षमैच खेलेंजीतेहारेरैंक
202216124विजेता
यहाँ देखें: इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2022 में गुजरात की आईपीएल टीम ने कुल 16 मैच खेलकर 12 मैच जीते हैं और चार मैचों में इसे हार मिली है। टीम की ओर से पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या थे तो वही गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी रहे थे।

 

गुजरात की आईपीएल टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

गुजरात टाइटन्स प्लेयर्स लिस्ट 2023: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, अभिनव सदरंगानी, नूर अहमद, आर साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, ओडियन स्मिथ, के. एस भारत, केन विलियमसन, शिवम् मावी, जोशुआ लिटिल

 

 

गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम की जर्सी (Gujarat Titans IPL Team Jersey)

इस क्रिकेट लीग की बाकी Teams की तरह ही गुजरात टाइटन्स की भी एक खास जर्सी (Jersey) के साथ मैदान में दिखाई दे रही है, यह खास जर्सी टीम का पहचान है और और इसका प्रतिनिधित्व करेंगी।

Team का मुख्य प्रयोजक (Sponsor) होने के कारण आपको अहमदाबाद टीम की जर्सी पर सामने की तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर एथेर एनर्जी (Ather) का Brand Logo दिखाई देगा। खबरों के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ने फ्रेंचाइजी को हर साल ₹20 करोड़ देने का वादा किया है।

Gujarat Titans IPL Team Jersey
Gujarat Titans IPL Team Jersey

Ahmedabad IPL Franchise Name & Logo:

CVC कैपिटल पार्टनर्स के स्वामित्व वाली अहमदाबाद की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 09 फरवरी 2022 को अपने आधिकारिक नाम ‘गुजरात टाइटंस‘ (Gujarat Titans) की घोषणा की। जिसके बाद 20 फरवरी 2022 को शाम 5 बजे टीम ने अपना प्रतीक चिन्ह (Logo) पेश किया। जिसे मेटावर्स के जरिए इंट्रोड्यूस किया गया था।

 

 

Gujarat Titans Team का मालिक कौन है?

अहमदाबाद आधारित आईपीएल फ्रेंचाइजी के Owner (मालिक) सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप है, जिसके सह-संस्थापक और सह-अध्यक्ष ‘स्टीव कोल्टेस‘ है। कंपनी ने Gujarat Titans का मालिकाना हक़ 5625 करोड़ रूपये (692 मिलियन डॉलर से अधिक) की बोली लगाकर हासिल किया है।

CVC Capital Partners एक ब्रिटिश प्राइवेट इक्विटी और इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म है, जिसका मुख्यालय लक्जमबर्ग (लंदन) में है। वर्ष 2019 तक कंपनी के पास लगभग 75 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी।

सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप की स्थापना 1981 में हुई थी और आज इसने 70 से अधिक कंपनियों में निवेश किया हुआ है। एशिया, यूरोप और अमेरिका में इसके 24 से ज्यादा ऑफिस है जिनमें 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है।

क्रिकेट में पैसा लगाने से पहले CVC Capitals फार्मूला वन (रेसिंग चैंपियनशिप) की अच्छी-खासी स्टैक होल्डर रह चुकी है, तथा इसने मोटोजीपी कंपनी (Dorna Sports) को 80 मिलियन डॉलर में एक्वायर किया था। इसके अलावा कंपनी ने फुटबॉल (लीग ला लीगा), वॉलीबॉल और रग्बी जैसे खेलों में भी निवेश किया है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇