कोलकाता नाइट राइडर्स 2024: KKR टीम स्क्वाड, कप्तान, शेड्यूल, आंकड़े और मालिक

दो बार की आईपीएल ट्रॉफी विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम ने 2024 के ऑक्शन से पहले अपने 12 खिलाडियों को रिलीज़ कर दिया है। हालांकि इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर है।

Kolkata Knight Riders IPL Team 2024: KKR Team Squad, Schedule, Stats & Owner Details

शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता के स्वामित्व वाली कोलकाता, पश्चिम बंगाल आधारित क्रिकेट की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वर्ष 2008 से ही खेलती आ रही है। टीम की ओनरशिप रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप के पास है। फ्रेंचाइजी अपने सभी घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेलती है,

आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित है। केकेआर ने IPL 2024 की नीलामी से पहले सबसे ज्यादा 12 प्लेयर्स को रिलीज़ कर दिया था, और नीलामी से मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रूपये में आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर ख़रीदा है। आइए कोलकत्ता टीम के प्लेयर्स की लिस्ट पर एक नजर डालते है।

Kolkata Knight Riders IPL Team 2024
Kolkata Knight Riders IPL Team 2024
कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) टीम डिटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
स्थापितवर्ष 2008
स्थानकोलकत्ता, पश्चिम बंगाल
मालिकशाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता
कप्तानश्रेयस अय्यर
हेड कोचचंद्रकांत पंडित
मेंटरगौतम गम्भीर
घरेलू मैदानईडन गार्डन
खिताब2 बार (2012, 2014)
वेबसाइटkkr.in/

टीम ने दो बार 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता है, तो वहीं साल 2021 में यह टीम उपविजेता रही थी। टीम की कप्तानी सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और ब्रैंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी और कप्तान 2024 (KKR Players List)

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 2022 की मेगा-नीलामी से 12.25 करोड़ रूपए में बोली लगाकर खरीदा था और इस बार इसी कीमत में रिटेन भी किया है।

KKR द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी 2024: नितीश राणा, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अनुकूल रॉय और हर्षित राणा

केकेआर द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, उमेश यादव, आर्या देसाई, जॉनसन चार्ल्स, कुलवंत खेजरोलिया, डेविड विसे, लिटन दास, मनदीप सिंह, एन. जगदीसन

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम स्क्वाड
बल्लेबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
श्रेयस अय्यररिटेन12.25 करोड़
नितीश राणारिटेन8 करोड़
जेसन रॉयरिटेन2.8 करोड़
शेरफेन रदरफोर्ड1.5 करोड़1.5 करोड़
मनीष पांडे50 लाख़50 लाख़
रिंकू सिंहरिटेन55 लाख़
अंगकृष रघुवंशी20 लाख़20 लाख़
गेंदबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
मिचेल स्टार्क2 करोड़24.75 करोड़
वरुण चक्रवर्तीरीटेन8 करोड़
मुजीब उर रहमान2 करोड़2 करोड़
गस एटकिंसन1 करोड़1 करोड़
वैभव अरोरा60 लाख़60 लाख़
चेतन सकारिया 50 लाख़50 लाख़
हर्षित राणारिटेन20 लाख़
सुयश शर्मा20 लाख़20 लाख़
साकिब हुसैन20 लाख़20 लाख़
ऑल राउंडर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
आंद्रे रसेलरिटेन12 करोड़
वेंकटेश अय्यररिटेन8 करोड़
सुनील नरेनरिटेन6 करोड़
अनुकुल रॉयरिटेन20 लाख़
रमनदीप सिंह20 लाख़20 लाख़
विकेट कीपर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
रहमानुल्लाह गुरबाजरिटेन2 करोड़
के.एस. भरत50 लाख़50 लाख़
यहाँ देखें: IPL 2024 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

 

केकेआर टीम न्यू जर्सी (KKR New Jersey 2024)

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीज़न की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी से परदा हटा दिया है यह पर्पल और गोल्डन कलर की है। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस जर्सी का अनावरण करते हुए एक वीडियो लॉन्च किया था जिसमें आंद्रे रसेल समेत टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी इस नई जर्सी को पहने हुए दिखाई दिए थे।

 

Kolkata Knight Riders 2024 Match Time Table

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कलकत्ता की आईपीएल टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ 23 मार्च शाम 7:30 बजे कोलकत्ता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इसका दूसरा मुकाबला इसके बेंगलुरु में 29 मार्च को सायं 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से और 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होना तय हुआ है।

आईपीएल 2024 में कोलकाता (KKR) का मैच शेड्यूल?
तारीख़कोलकाता (KKR) Vsसमय
23 मार्चसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)शाम 07:30 बजे
29 मार्चरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)शाम 07:30 बजे
09 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC)शाम 07:30 बजे
यहाँ देखें: IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल

 

KKR IPL Team Performance and Statistics

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शुरुआती 4 सीजन में खासा अच्छा नहीं रहा 2008 में टीम छठे नंबर पर थी, 2009 में आठवीं नंबर पर तो वहीं 2010 में छठे नंबर और 2011 में चौथे नंबर पर थी।

इसके बाद 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी हालांकि अगले सीजन में इसे छठा स्थान प्राप्त हुआ, लेकिन 2014 में एक बार फिर वापसी करते हुए टीम दूसरी बार विजेता बनी।

इसके बाद 2015 में पांचवा स्थान, 2016 में चौथा और 2017 में तीसरा स्थान हासिल किया। 2018 में दिनेश कार्तिक को टीम का कप्तान चुना गया और इस बार टीम प्लेऑफ में पहुंची तरह 2019 और 2020 में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम पांचवें नंबर पर रही।

जिसके बाद पिछले सीजन (2021) में दिनेश कार्तिक को हटाकर ईयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया और टीम ने चौथा स्थान हासिल किया और फाइनल में चेन्नई से हारकर उपविजेता बनी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और 2023 में कोलकाता टीम का प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा टीम अपने 14 मैचों में से केवल छह मैच ही जीत सकी और अंक तालिका में सातवें नंबर पर रही।

कोलकत्ता टीम की पिछली परफॉरमेंस (KKR Points Table)
वर्षमैच खेलेंजीतेहारेरैंक
200814676
2009143108
201014776
201115874
201218125विजेता
2013166107
201416115विजेता
201514765
201615874
201716973
201816973
201914685
202014682
20211798उपविजेता
202214687
202314687
कुल2271141092 खिताब
यहाँ देखें: इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल

 

 

कोलकाता की टीम में कौन-कौन खिलाड़ी है?

कोलकत्ता आईपीएल टीम स्क्वाड 2024: रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, नितीश राणा, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, मुजीब रहमान, हर्षित राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन रॉय, गस एटकिंसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, सुनील नरेन, के.एस. भरत, सुयश शर्मा, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, साकिब हुसैन और वेंकटेश अय्यर।

 

केकेआर प्लेइंग 11 प्लेयर्स कौन से है?

केकेआर प्लेयिंग 11: रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, नितीश राणा, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, सुनील नरेन, फिलिप साल्ट, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर।

 

कोलकाता नाईट राइडर टीम के मालिक कौन है?

कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी ने अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर 75.09 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली को केकेआर का आइकन खिलाड़ी नामित किया गया है।