फीफा विश्व कप 2022 किसने जीता? विनर्स लिस्ट और Prize Money की जानकारी

Fifa World Cup Winners List 2022: फीफा वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची 2022 (Prize Money)

18 दिसम्बर 2022 को खेले गए फीफा विश्वकप के फाइनल मुकाबले में लिओनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात देते हुए, चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, और FIFA WC के 22वें सीजन की विजेता बन गयी है। इसे ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी के तौर पर करीबन 343 करोड़ रूपए की धनराशि भी दी जाएगी।

फुटबॉल की सबसे बड़ी चैंपियनशिप फीफा विश्व कप की शुरुवात वर्ष 1930 में हुई थी, जब उरुग्वे ने इसकी मेजबानी की और पहली विजेता भी बनी। अब तक फीफा वर्ल्डकप के 21 सफल सीजन आयोजित किए जा चुके हैं लेकिन केवल 8 टीमों ने ही इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

Fifa World Cup Winners List 2022
Fifa World Cup Winners List 2022

 

फीफा विश्व कप 2022 का विनर कौन है? कितना पैसा मिलेगा?

फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मैच रविवार, 18 दिसंबर को लुसेल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया, जिसे अर्जेंटीना की टीम ने पेनल्टी में 3(4)-3(2) के अंतर से जीता। इस तरह अर्जेंटीना इस बार की चैंपियन बन गयी है। यह उसका इस टूर्नामेंट का तीसरा खिताब है, इससे पहले यह 1978 और 1986 में भी इसे जीत चुकी है।

२०२२ में फुटबाल टूर्नामेंट के इस महाकुंभ में जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ ही पुरस्कार राशि के रूप में 42 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रूपयों में लगभग 343 करोड़ की मोटी रकम भी मिलेगी। इसके साथ ही फाइनल हारने वाली (रनरअप) टीम 30 मिलियन डॉलर (लगभग 245 करोड़ रुपए) अपने साथ ले जाएगी।

सबसे ज्यादा 5 बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर ब्राजील सबसे सफल टीम है तो वहीं 2018 में इसका पिछला सीजन जीतने के बाद फ्रांस इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन थी। आइए अब आपके साथ इस बार की पुरस्कार राशि (Prize Money) और फीफा इतिहास के सभी चैंपियंस की लिस्ट साझा करते है।

 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट (Fifa World Cup 2022 Prize Money)

इस साल फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि बढाकर 440 मिलियन डॉलर (लगभग 3592 करोड़ रूपये) कर दी गयी है, जिसे इस टूर्नामेंट में शामिल सभी 32 टीमों में बांटा जाएगा। जहाँ विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि से सम्मानित किया जाएगा, तो वहीं रनर अप टीम को 30 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे।

इसके आलावा तीसरे और चौथे स्थान की टीमों को क्रमशः $27 मिलियन और $25 मिलियन मिलेंगे। तथा क्वार्टरफाइनल में हारने वाली सभी 4 टीमों को 17-17 मिलियन डॉलर की धनराशि आवंटित की जाएगी।

इतना ही नहीं राउंड ऑफ़ 16 में हारने वाली सभी 8 टीमों को 13-13 मिलियन और ग्रुप स्टेज में बाहर हो जाने वाली सभी 16 टीमें अपने साथ 9-9 मिलियन डॉलर लेकर जाएंगी।

Fifa World Cup 2022 प्राइज मनी
स्थानपुरस्कार राशि
विजेता (Winner)42 मिलियन डॉलर (लगभग 343 करोड़ रुपए)
उपविजेता (Runner Up)30 मिलियन डॉलर (लगभग 245 करोड़ रुपए)
तीसरें नंबर की टीम27 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़ रुपए)
चौथे नंबर की टीम25 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ रुपए)
क्वार्टरफाइनल में हारने वाली प्रत्येक टीम को140 लाख़ डॉलर (लगभग 138 करोड़ रुपए)
राउंड ऑफ़ 16 में हारने वाली प्रत्येक टीम को130 लाख़ डॉलर (लगभग 106 करोड़ रुपए)
ग्रुप स्टेज में हारने वाली प्रत्येक टीम को90 लाख़ डॉलर (लगभग 73 करोड़ रुपए)

 

फीफा विश्वकप के सभी विजेताओं की लिस्ट (Fifa World Cup Champions List from 1930 to 2022)

फुटबॉल की सबसे बड़ी चैंपियनशिप फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत वर्ष 1930 में हुई जिसकी मेजबानी उरुग्वे ने की और इसकी पहली चैंपियन भी बनी। अब तक केवल 8 टीमें ही इस विश्व कप की चैंपियन बन पायी है, जिसमें से 6 टीमों ने कोई न कोई टाइटल अपने ही होमग्राउंड में खेलते हुए जीता है।

सालमेजबानविजेतारनर-अपतीसरा स्थानचौथा स्थान
1930उरुग्वेउरुग्वेअर्जेंटीनाअमेरिकायूगोस्लाविया
1934इटलीइटलीचेकोस्लोवाकियाजर्मनीऑस्ट्रिया
1938फ्रांसइटलीहंगरीब्राज़िलस्वीडन
1950ब्राज़ीलउरुग्वेब्राजीलस्वीडनस्पेन
1954स्विट्ज़रलैंडजर्मनीहंगरीऑस्ट्रियाउरुग्वे
1958स्वीडनब्राज़ीलस्वीडनफ्रांसजर्मनी
1962चिलीब्राज़ीलचेकोस्लोवाकियाचिलीयूगोस्लाविया
1966इंगलैंडइंग्लैंडजर्मनीपुर्तगालसोवियत संघ
1970 मेक्सिकोब्राज़ीलइटलीजर्मनीउरुग्वे
1974जर्मनी जर्मनीनीदरलैंडपोलैंडब्राज़िल
1978अर्जेंटीनाअर्जेंटीनानीदरलैंडब्राजीलइटली
1982स्पेनइटलीजर्मनीपोलैंडफ्रांस
1986मक्सिकोअर्जेंटीनाजर्मनीफ्रांसबेल्जियम
1990इटलीजर्मनीअर्जेंटीनाइटलीइंग्लैंड
1994अमेरिकाब्राज़ीलइटलीस्वीडनबुल्गारिया
1998फ्रांसफ्रांसब्राज़ीलक्रोएशियानीदरलैंड
2002दक्षिण कोरिया
जापान
ब्राज़ीलजर्मनीतुर्कीदक्षिण कोरिया
2006जर्मनीइटलीफ्रांसजर्मनीपुर्तगाल
2010दक्षिण अफ्रीकास्पेननीदरलैंडजर्मनीउरुग्वे
2014ब्राज़ीलजर्मनीअर्जेंटीनानीदरलैंडब्राज़ील
2018रूसफ्रांसक्रोएशियाबेल्जियमइंग्लैंड
2022कतरअर्जेंटीनाफ्रांसक्रोएशियामोरोक्को

यहाँ देखें: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल, टीमें और लाइव कैसे देखें?

 

फीफा 2018: फ्रांस

पिछली साल 2018 में इस टूर्नामेंट को रूस ने होस्ट किया, जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया और फ्रांस इस बार की चैंपियन बनी तो वहीं क्रोएशिया उप विजेता रही। बेल्जियम तीसरा स्थान पर तो वही इंग्लैंड को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

 

फीफा 2014: जर्मनी

2014 का सीजन ब्राजील की मेजबानी में खेला गया जिसकी विजेता जर्मनी बनी, अर्जेंटीना रनरअप और नीदरलैंड तीसरे नंबर पर रही। वहीं मेजबान ब्राजील ने चौथा स्थान हासिल किया।

 

फीफा 2010: स्पेन

2010 में फीफा वर्ल्ड कप के 19वें संस्करण को साउथ अफ्रीका ने होस्ट किया, इस बार स्पेन ने पहली बार इस चैंपियनशिप का खिताब जीता। नीदरलैंड उपविजेता रही तो वहीं जर्मनी को तीसरा स्थान हासिल हुआ और उरुग्वे ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई।

 

फीफा 2006: इटली

2006 में जर्मनी की मेजबानी में खेले गए इस चैंपियनशिप के 18वें सीजन में इटली और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें इटली ने जीत दर्ज करते हुए चौथी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया और फ्रांस को रनरअप बनकर संतुष्ट होना पड़ा। इस दौरान जर्मनी तीसरे स्थान पर और पुर्तगाल चौथे स्थान पर रही।

 

फीफा 2002: ब्राजील

2002 में जापान और साउथ कोरिया की सह मेजबानी में खेला गया इस विश्व टूर्नामेंट का 17वां सीजन ब्राजील के नाम रहा, जहां इसने योकोहामा के स्टेडियम में जर्मनी को 2-0 से मात देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीती। तुर्की तीसरे नंबर पर रही और मेजबान साउथ कोरिया को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

 

फीफा 1998: फ्रांस

फीफा वर्ल्ड कप का 16वां सीजन वर्ष 1998 में फ्रांस ने होस्ट किया और ट्रॉफी भी फ्रांस के नाम ही रही, इस दौरान ब्राजील पहली Runner Up तो वही क्रोएशिया तीसरे नंबर पर और नीदरलैंड चौथे स्थान पर रही हो।

 

फीफा 1994: ब्राजील

1994 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के 15वें सीजन में ब्राजील एक बार फिर विजेता बनी, इस बार इटली को उपविजेता बनकर संतुष्ट होना पड़ा तो वही स्वीडन तीसरे स्थान पर और बुल्गारिया चौथे स्थान पर थी। यह टूर्नामेंट अमेरिका में खेला गया और इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया।

 

फीफा 1990: वेस्ट जर्मनी

1990 में इटली की मेजबानी में रोम शहर के ओलिंपिक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को वेस्ट जर्मनी ने जीता और एक बार फिर चैंपियन बनने में कामयाब हुई। हालांकि अर्जेंटीना को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा तो वहीं इटली को तीसरा स्थान और इंग्लैंड को चौथा स्थान हासिल हुआ।

 

फीफा 1986: अर्जेंटीना

1986 का फीफा मेक्सिको शहर आयोजित हुआ इस बार अर्जेंटीना ने एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा किया और विजेता बनी पिछली बार की तरह इस बार भी जर्मनी को उप-विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। इस दौरान फ्रांस तीसरे स्थान पर बेल्जियम चौथे स्थान पर रही।

 

फीफा 1982: इटली

1982 में टीमों की संख्या बढ़कर 24 हो गई और इस बार का टूर्नामेंट स्पेन में आयोजित किया गया जिसमें इटली चैंपियन बनी और वेस्ट जर्मनी रनरअप रही। इस बार पोलैंड तीसरे नंबर पर और फ्रांस को चौथे स्थान पर थी।

 

फीफा 1970: अर्जेंटीना

1978 का संस्करण अर्जेंटीना की मेजबानी में हुआ और इसे अर्जेंटीना ने ही जीता, फाइनल मैच हारने के बाद नीदरलैंड इस बार फिर से उपविजेता बनी लेकिन पिछली बार 4 स्थान पर रहने वाली ब्राजील इस बार तीसरे नंबर पर रही और इटली को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

 

फीफा 1974: जर्मनी

1974 में 10वां फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट वेस्ट जर्मनी की मेजबानी में हुआ और जर्मनी ने ही इसका टाइटल भी जीता। जहां एक ओर नीदरलैंड इस बार हिना रब्बानी तो वही पोलैंड को तीसरा स्थान हासिल हुआ और ब्राजील चौथे स्थान पर आ गई

 

फीफा 1970: ब्राजील

1970 में मेक्सिको में आयोजित फीफा विश्व कप के नौवें सीजन को ब्राजील ने जीता और दूसरी बार चैंपियन बनी, इस बार इटली को दूसरा स्थान तो वहीं जर्मनी को तीसरा और उरुग्वे को चौथा स्थान हासिल हुआ।

 

फीफा 1966: इंग्लैंड

वर्ष 1966 में फीफा के आठवें सीजन को इंग्लैंड ने होस्ट करते हुए, इस चैंपियनशिप का अपना पहला खिताब जीता। जर्मनी रनरअप रही। पुर्तगाल को तीसरा स्थान और सोवियत यूनियन ने पहली बार टॉप 4 में जगह बनाते हुए चौथा स्थान हासिल किया।

 

फीफा 1962: ब्राजील

1962 में इस विश्वकप का सातवां सीजन चीले ने होस्ट किया और इस बार भी ब्राजील ही विजेता बनी। जहां चेकोस्लोवाकिया दूसरे नंबर पर रही और इस साल की होस्टिंग कंट्री चीले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और युगोस्लाविया को चौथे स्थान के साथ संतुष्ट होना पड़ा।

 

फीफा 1958: ब्राजील

1958 के सीजन में ब्राजील फाइनल में मेजबान स्वीडन को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। इस दौरान फ्रांस को तीसरा स्थान और जर्मनी को चौथा स्थान हासिल हुआ था।

 

फीफा 1954: जर्मनी

1954 में स्विजरलैंड की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का पांचवां सीजन खेला गया जिसमें वेस्ट जर्मनी ने अपना पहला खिताब जीता। पिछली बार की तरह इस बार भी हंगरी उप विजेता रही, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया तीसरा नंबर पर और उरुग्वे चौथे नंबर पर रही।

 

फीफा 1950: उरुग्वे

1942 और 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के कारण करीबन 12 वर्षों के विराम के बाद 1950 में ब्राजील होस्टिंग कंट्री के रूप में सामने आई और रनरअप बनी। इस बार उरूग्वे ने दूसरी बार अपना विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता। हालांकि स्वीडन तीसरे नंबर और स्पेन चौथे नंबर पर रही। इस साल टीमों की संख्या घटकर 13 हो गई थी।

 

फीफा 1938: इटली

1938 में फ्रांस की मेजबानी में यह फीफा कप का तीसरा सीजन था जिसके फाइनल में इटली ने हंगरी का 4-2 से मात देते हुए दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। तो वहीं ब्राजील तीसरे नंबर और स्वीडन चौथे नंबर पर रही।

 

फीफा 1934: इटली

फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा सीजन 16 टीमों के साथ वर्ष 1934 में इटली में खेला गया, जिसे मेजबान इटली ने ही जीता। हालांकि चेकोस्लोवाकिया को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। जर्मनी तीसरे नंबर और ऑस्ट्रिया चौथे नंबर पर रही।

 

फीफा 1930: उरूग्वे

वर्ष 1930 में फीफा वर्ल्ड कप के डेब्यू सीजन को उरूग्वे ने होस्ट किया और उरुग्वे ही इसकी पहली चैंपियन भी बनी और अर्जेंटीना को पहला रनर अप बनने का मौका मिला। तो वहीं अमेरिका तीसरे नंबर पर और युगोस्लाविया चौथे नंबर पर रही इस सीजन में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था।

 

 

पिछली बार 2018 में फीफा विश्व कप कौन जीता था?

पिछली बार वर्ष 2018 में फीफा का 21वां सीजन रूस में आयोजित किया गया था, जिसके फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4–2 से मात देते हुए अपना दूसरा खिताब जीता। 2018 की विजेता होने के कारण फ्रांस 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन थी।

 

सबसे ज्यादा बार फीफा वर्ल्डकप किसने जीता है?

ब्राजील ने फीफा वर्ल्डकप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता, वह सर्वाधिक 5 खिताब (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) जीतकर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।

इसके बाद जर्मनी का नंबर आता है जो अब तक सबसे ज्यादा बार टॉप 4 में पहुची है। जर्मनी चार बार खिताब जीतने के साथ ही 4 बार की रनरअप और 4 बार तीसरे स्थान पर भी रह चुकी है। इटली ने भी चार बार खिताब जीता है लेकिन वह दो बार ही उपविजेता बनी है।

हालंकि अर्जेंटीना ने 3 बार, फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो बार तथा इंग्लैंड और स्पेन ने एक-एक बार इस फुटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *