ILT20 कब शुरू होगा और किस चैनल पर आएगा? मैच शेड्यूल, टीम स्क्वाड, पॉइंट्स टेबल

International League T20 Start Date 2023: Schedule, Points Table, Vanue, Team Squad and Watch Live in India

ILT20 (फुल फॉर्म इंटरनेशनल लीग ट्वेंटी 20) एक फ्रेंचाइजी आधारित 20-20 ओवर फॉर्मेट वाला एक क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका आयोजन एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा किया जा रहा है। आईएलटी20 का उद्घाटन सीजन 13 जनवरी 2023 से यूएई में शुरू हुआ, इसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया है और कुल 34 मुकाबले खेले जाने है।

यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन और प्लेऑफ फॉर्मेट में खेला जाएगा जहां लीग स्टेज पर सभी टीमें एक दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी और अंत में पॉइंट टेबल में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएंगी। इस दौरान दो क्वालीफायर एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा।

ILT20 Start Date Match Schedule Team Squad
ILT20 Start Date Match Schedule Team Squad
ILT20 Schedule Timing and Date Details 2023
टूर्नामेंट का नामइंटरनेशनल लीग टी20
प्रशासक:एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)
शुरू होने की तिथि:13 जनवरी 2023
मेज़बान:संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
फॉर्मेट:राउंड रॉबिन्स और प्लेऑफ़
स्थान:शारजाह, दुबई, और अबू धाबी
फाइनल मैच:12 फरवरी 2023
शामिल टीमें:6
कुल मैच:34

 

ILT20 कब शुरू होगा और कहाँ खेला जाएगा? (ओपनिंग सेरेमनी)

आईएलT20 लीग का शुभारंभ 13 जनवरी को दुबई कैपिटल बनाम आबू धाबी नाइट राइडर्स के मुकाबले से हुआ, जिसे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। हालांकि उद्घाटन मैच से पहले शानदार और मनोरंजक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी हुआ, जिसमें भारतीय रैपर बादशाह और ग्रैमी विजेता आरएनबी मेगास्टार जेसन डेरूलो ने धमाकेदार परफोर्मेंस दी।


इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 12 फरवरी को होगा।

2023 में निर्धारित ILT20 के सभी 34 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 3 स्टेडियमों शेख़ जायद स्टेडियम (आबू धाबी), दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

ILT20 किस चैनल पर आएगा? (कैसे देखें)

भारत में ILT20 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Zee5 एप के माध्यम से की जाएगी तो वहीं टीवी पर इसका लाइव प्रसारण हिंदी में ज़ी सिनेमा, ज़ी सिनेमा एचडी और ज़ी अनमोल सिनेमा पर देखा जा सकता है। इंग्लिश कमेंट्री के लिए दर्शकों को एंड पिक्चर, & Picture HD, जी ज़ेस्ट, जी ज़ेस्ट एचडी, एंड फ़्लिक्स & Flix HD चैनलों का रुख करना होगा। इसके अलावा बंगाली के लिए ज़ी बांग्ला सिनेमा और तमिल के लिए ज़ी थिराई चैनल उपलब्ध है।

Where to Watch ILT20 in India (Broadcast)
देशटीवी चैनल
इंडियाZee TV HD, Zee TV, Sony six, Sony six HD
पाकिस्तानA Sport, Geo Super
श्रीलंकाSupreme TV, Sony Six, Sony Six HD
बांग्लादेशGhazi TV
ऑस्ट्रेलियाFox Sport, Tapmad TV, Channel 9
नेपालSony Six (Sim TV Nepal, Net TV Nepal)
दक्षिण अफ्रीकाSupersport
अमेरिकाWillow TV
न्यूजीलैंडSky Sports NZ
मालदीवSonysix(MediaNet)

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने अगले 10 सालों के लिए आईएलटी20 प्रसारण के वैश्विक मीडिया अधिकार 120 मिलियन डॉलर में हासिल किए हैं।

 

International League T20 का पूरा शेड्यूल (Time Table)

ILT20 League Schedule (समय सारिणी)
दिनांकमैचस्टेडियमसमय
13 जनवरीदुबई कैपिटल्स Vs अबू धाबी नाईट राइडर्सदुबई स्टेडियम6:00PM
14 जनवरीMI अमीरात Vs शारजाह वारियर्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
15 जनवरीअबू धाबी नाईट राइडर्स Vs गल्फ जायंट्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम2:00PM
15 जनवरीडेजर्ट वाईपर्सVs शारजाह वारियर्सदुबई स्टेडियम6:00PM
16 जनवरीदुबई कैपिटल्स Vs गल्फ जायंट्सदुबई स्टेडियम6:00PM
17 जनवरीशारजाह वारियर्स Vs MI अमीरातशारजाह स्टेडियम6:00PM
18 जनवरीडेजर्ट वाईपर्स Vs अबू धाबी नाईट राइडर्सदुबई स्टेडियम6:00PM
19 जनवरीगल्फ जायंट्स Vs दुबई कैपिटल्सशारजाह स्टेडियम6:00PM
20 जनवरीअबू धाबी नाईट राइडर्स Vs डेजर्ट वाईपर्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
21 जनवरीदुबई कैपिटल्स Vs शारजाह वारियर्सदुबई स्टेडियम2:00PM
21 जनवरीअबू धाबी नाईट राइडर्स Vs MI अमीरातशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
22 जनवरीडेजर्ट वाईपर्स Vs गल्फ जायंट्सदुबई स्टेडियम2:00PM
22 जनवरीMI अमीरात Vs दुबई कैपिटल्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
23 जनवरी गल्फ जायंट्स Vs शारजाह वारियर्स दुबई स्टेडियम6:00PM
24 जनवरीMI अमीरात Vs डेजर्ट वाईपर्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
25 जनवरीगल्फ जायंट्स Vs अबू धाबी नाईट राइडर्सदुबई स्टेडियम6:00PM
26 जनवरीशारजाह वारियर्स Vs दुबई कैपिटल्सशारजाह स्टेडियम6:00PM
27 जनवरीगल्फ जायंट्स Vs MI अमीरातदुबई स्टेडियम6:00PM
28 जनवरीशारजाह वारियर्स Vs अबू धाबी नाईट राइडर्सशारजाह स्टेडियम2:00PM
28 जनवरीदुबई कैपिटल्स Vs डेजर्ट वाईपर्सदुबई स्टेडियम6:00PM
29 जनवरीडेजर्ट वाईपर्सVs MI अमीरातशारजाह स्टेडियम6:00PM
30 जनवरीअबू धाबी नाईट राइडर्स Vs दुबई कैपिटल्स शेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
31 जनवरीशारजाह वारियर्स Vs डेजर्ट वाईपर्सशारजाह स्टेडियम6:00PM
1 फरवरीMI अमीरात Vs गल्फ जायंट्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
2 फरवरीडेजर्ट वाईपर्सVs दुबई कैपिटल्स दुबई स्टेडियम6:00PM
3 फरवरीMI अमीरात Vs अबू धाबी नाईट राइडर्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
4 फरवरीगल्फ जायंट्स Vs डेजर्ट वाईपर्सदुबई स्टेडियम2:00PM
4 फरवरीअबू धाबी नाईट राइडर्स Vs शारजाह वारियर्सशेख़ ज़ायेद स्टेडियम6:00PM
5 फरवरीदुबई कैपिटल्स Vs MI अमीरातदुबई स्टेडियम6:00PM
6 फरवरीशारजाह वारियर्स Vs गल्फ जायंट्सशारजाह स्टेडियम6:00PM
8 फरवरीक्वालीफ़ायर 1 (TBC1 vs TBC2 )दुबई स्टेडियम6:00PM
9 फरवरीएलिमिनेटर (TBC1 vs TBC2)शारजाह स्टेडियम6:00PM
10 फरवरीक्वालीफ़ायर 2 (TBC1 vs TBC2)दुबई स्टेडियम6:00PM
12 फरवरीफाइनलदुबई स्टेडियम6:00PM

 

 

इंटरनेशनल लीग T20 में शामिल टीमें (Teams)

इंटरनेशनल लीग T20 में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमों ने हिस्सा लिया हैं जिसमें अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, दुबई कैपिटल, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वारियर्स शामिल हैं। इनमें से 3 बड़ी टीमें भारत के बड़े उद्योगपतियों की है, जिसमें Mi Emirates ‘मुकेश अंबानी (RIL)‘ की, Gulf Giants ‘गौतम अडानी‘ की और Dubai Capitals ‘जीएमआर ग्रुप‘ की फ्रेंचाइजी टीम है। हालंकि दो टीमें Desert Vipers ‘लांसर कैपिटल‘ की और Sharjah Warriors ‘कैपरी ग्लोबल‘ की फ्रेंचाइजी टीमें है।

S. No.Team NameCaptainLogo
1.अबू धाबी नाइट राइडर्स (ADKR)सुनील नरेन
2.डेजर्ट वाईपर्स (DTV)कोलिन मुनरो
3.दुबई कैपिटल्स (DC)रोवमैन पॉवेल
4.गल्फ जायंट्स (GLG)जेम्स विएंसे
5.MI एमिरेट्स (MIAE)किरोन पोलार्ड
6.शारजाह वारियर्स (SW)मोइन अली

 

ILT20 All Team Squad (प्लेयर्स लिस्ट और कप्तान)

UAE प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में दुनिया भर के जाने-माने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, हालंकि इस टूर्नामेंट में भारत का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। MI एमिरेट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड, शारजाह वारियर्स के कप्तान मोइन अली, गल्फ जायंट्स के जेम्स विंस, डेजर्ट वाइपर के कॉलिन मुनरो, अबू धाबी नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और दुबई कैपिटल्स टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल है।

दुबई कैपिटल्स स्क्वाड:

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), दुशमंथा चमीरा (उपकप्तान), मुजीब उर रहमान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, भानुका राजपक्षे, ब्लेसिंग मुज़रबानी, फैबियन एलेन, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, डैन लॉरेंस, इसुरु उदाना, सिकंदर रज़ा, जॉर्ज मुन्से, फ्रेड क्लासेन


गल्फ जायंट्स स्क्वाड:

जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस जॉर्डन, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डोमिनिक ड्रेक्स, डेविड विसे, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, कैस अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, ओली पोप, रेहान अहमद, वेन मैडसेन


MI अमीरात स्क्वाड:

किरोन पोलार्ड (कप्तान), इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, ट्रेंट बाउल्ट, आंद्रे फ्लेचर, समित पटेल, विल स्मीड, जॉर्डन थॉम्पसन, नजीबुल्लाह ज़द्रन, जहीर खान, फजलहक फारूकी, ब्रैड व्हील, बास डी लीडे


डेजर्ट वाइपर स्क्वाड:

कॉलिन मुनरो (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, सैम बिलिंग्स, शेरफेन रदरफोर्ड, एलेक्स हेल्स, टॉम कुरेन, संदीप लामिछाने, साकिब महमूद, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, शेल्डन कॉटरेल, रूबेन ट्रम्पेलमैन, आज़म खान


शारजाह वॉरियर्स स्क्वाड:

मोइन अली (कप्तान), दाविद मालन, एविन लुईस, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक, टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, डैनी ब्रिग्स, मार्क डेयल, बिलाल खान, जे जे स्मिट


अबू धाबी नाइट राइडर्स स्क्वाड:

सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टर्लिंग, चरिथ असलंका, लाहिरू कुमारा, कॉलिन इनग्राम, रवि रामपॉल, अकील होसेन, सीक्कुगे प्रसन्ना, रेमन रीफर, केनार लुईस, ब्रैंडन ग्लोवर और अली खान

 

International League T20 Points Table

UAE प्रीमियर लीग 2023 पॉइंट्स टेबल
रैंकटीममैच खेलेजीतेहारेड्रापॉइंट
1दुबई कैपिटल्स11002
2MI एमिरेट्स11002
3गल्फ जायंट्स11002
4डेजर्ट वाईपर11002
5शारजाह वार्रिएर्स20200
6अबू धाबी नाइट राइडर्स20200

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇