अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 के मैच मुफ्त में देखने के लिए चैनल और ऐप्स?
2024 में इंटरनेशनल लीग T20 का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल मैच शनिवार, 17 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले रात 8 बजे से शुरू होंगे और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 4 बजे खेला जाएगा। आप DPW ILT20 के सभी मैचों को Zee5 App के साथ ही टीवी पर Zee Cinema HD और Zee Anmol Cinema चैनल पर हिंदी भाषा में देख सकते है।
आपको बता दें कि IPL की तरह ही International League T20 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाला एक फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट है। भारत में भी यह काफी लोकप्रिय है, और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट भी है।
विषय सूची
DP World ILT20 के सभी मैच लाइव कैसे देखें?
19 जनवरी 2024 से शुरू हुए इंटरनेशनल लीग टी20 का लाइव टेलीकास्ट भारत में Zee सिनेमा HD, Zee अनमोल सिनेमा, Zee Thirai (तमिल), Zee बांग्ला सिनेमा, &Pictures (SD+HD), &Flix (SD+HD) और Zee Zest चैनल पर होगा।
इसके आलावा दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को मोबाइल पर Zee5 ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है, आपको बता दें कि जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने अगले 10 सालों के लिए ILT20 ब्रॉडकास्टिंग के ग्लोबल मीडिया राइट्स 120 मिलियन डॉलर में खरीदे हैं।
इंटरनेशनल लीग टी20 किस चैनल पर आएगा?
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स आधारित इंटरनेशनल लीग टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग विभिन्न देशों में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के अनुसार अलग-अलग चैनल्स के माध्यम से की जा रही है, आप अपने देश के चैनल के अनुसार ILT20 के मैच देख सकते हैं।
भारत में ILT20 टूर्नामेंट के सभी मैच हिंदी कमेंट्री के साथ Zee Cinema HD और Zee Anmol Cinema चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। हालांकि इंग्लिश कमेंट्री के लिए दर्शकों को & Picture HD, और &Flix (HD+SD) चैनल का रूख करना होगा तो वहीं क्षेत्रीय भाषाओं में Zee Bangla Cinema और Zee Thirai (तमिल) चैनलों पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा।
- पाकिस्तान: PTV स्पोर्ट्स और Geo सुपर
- नेपाल: Sony Six (Net TV Nepal, Sim TV Nepal)
- बांग्लादेश: Gazi TV, T स्पोर्ट्स, Toffee
- अफगानिस्तान: Ariana TV
- श्रीलंका: Supreme TV
- यूके: BT स्पोर्ट और Zee TV
- अमेरिका और कनाडा: Willow TV
- न्यूजीलैंड: Sky Sports NZ
- ऑस्ट्रेलिया: Fox क्रिकेट
- कैरेबियन: Flow स्पोर्ट्स
- मालदीव: Medianet
- मीना: CricLife 3
Zee5 पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग और हाईलाइट्स बिलकुल फ्री?
इंटरनेशनल लीग T20 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Zee5 ऐप और वेबसाइट के जरिए की जाएगी, जहां से आप इसे हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, तमिल और यहाँ उपलब्ध अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में बिलकुल मुफ्त में देख सकेंगे। Zee5 ऐप एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर से और iOS डिवाइस के लिए एप स्टोर पर से डाउनलोड किया जा सकता है।
- सबसे पहले Zee5 एप डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर या लॉग इन करें।
- अब ILT20 के शेड्यूल के अनुसार ऐप खोलें।
- यहाँ लाइव मैच बैनर पर क्लिक करें और मैच देखने शुरू करें।
- अपने हिसाब से वीडियो की क्वालिटी और कमेंट्री की भाषा (लैंग्वेज) को सेट करें।
यदि आपके घर डीडी फ्री डिश का कनेक्शन है, तो आप जी अनमोल सिनेमा के माध्यम से इंटरनेशनल लीग T20 के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं।
» आईपीएल 2024 लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें?
» इंडिया का क्रिकेट मैच Live कैसे देखें?
» Jio Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान