IPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? यह किस चैनल पर आएगा?

14 मार्च 2025 से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन 18 का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा, तो वहीं Jio Cinema App के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में देखी जा सकती है। आइए इसे फ्री में कैसे देखें इसके बारे में विस्तार से जानते है।

IPL 2025 लाइव टेलीकास्ट: भारत में इसके ब्रॉडकास्ट और मीडिया अधिकार किसके पास है?

क्रिकेट के सबसे बड़े घमासान इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शुभारम्भ 14 मार्च 2025 से होने जा रहा है। ऐसे में यदि आप भी आईपीएल 2025 लाइव देखना चाहते हैं, तो Jio Cinema App पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को मुफ्त में देख सकते है। आपको बता दें कि 2023 से 2027 तक के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को वायाकॉम 18 ग्रुप ने खरीदा है, इसलिए इस बार यह डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध नहीं है।

IPL 2025 अपने निर्धारित समय पर मार्च से मई महीने तक खेला जाएगा, इसका पहला मुकाबला 14 मार्च को और फाइनल मैच 25 मई को होगा। लेकिन इस बार Live Streaming Disney+ Hotstar पर नहीं होगी। तो आख़िर कहाँ होगा आईपीएल सीजन 18 का लाइव प्रसारण या टेलीकास्ट? कौन से चैनल पर आएगा? इसे फ्री में कैसे देख सकते है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

IPL 2025 Live Streaming & Telecast Channel in India
IPL 2025 Live Streaming & Telecast Channel in India

आईपीएल 2025 ऑक्शन का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा, तो वहीं स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी और लैपटॉप/पीसी आदि पर Jio Cinema App के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

 

IPL 2025 का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर आएगा?

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2025) के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है। जहाँ हिंदी के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल उपलब्ध है तो वहीं इंग्लिश के लिए दर्शकों को Star Sports 2/2 HD चैनल का रुख करना होगा।

इसके आलावा क्षेत्रीय भाषाओं के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला और स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी आदि जैसे चैनल्स भी उपलब्ध है। यदि आपके DTH पैक में ये चैनल नहीं है तो आप इसे अपने पैक में जोड़ सकते है।

आपको बता दे कि स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल की कीमत ₹22.42 प्रतिमाह है, जो टाटा प्ले के चैनल नंबर 459 पर, डिशटीवी के 606, JioTV+ के 724, एयरटेल डीटीएच के 282 और Videocon D2H के चैनल नंबर 925 पर उपलब्ध है।


Star Sports 1 Hindi Channel On Popular DTH & Cables
DTH/CableChannel Number (SD)HD
Airtel DTH281282
D2H407925
Dish Tv607606
TATA Play460459
JioTV+724
Sun Direct500984

TATA IPL T20 मैचों की टाइमिंग:
टाटा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरु होंगे और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 03:30 बजे खेला जाएगा, और दूसरा शाम 7:30 बजे।

 

आईपीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 की नीलामी और इसके सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग रिलायंस जिओ द्वारा जिओ सिनेमा ऐप के जरिए मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे भारत की 11 भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा, इसमें हिंदी, भोजपुरी, बंगाली और तमिल आदि भाषाएं शामिल है।

जिओ उपयोगकर्ताओं के साथ ही अन्य मोबाइल ऑपरेटर जैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI), बीएसएनल के उपयोगकर्ता भी बिना कोई मेम्बरशिप या सब्सक्रिप्शन लिए JioCinema App के माध्यम से इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त बिल्कुल मुफ्त में उठा पाएंगे। हालंकि कम्पनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नही की है।

आपको बता दें कि 23 दिसंबर 2022 को हुई IPL Season 16 की नीलामी जिओसिनेमा ऐप्प पर मुफ्त में उपलब्ध कराई गई थी।


 

आईपीएल 2023-27 मीडिया राइट्स

आईपीएल 2023-27 के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी पूर्ण होने के बाद बीसीसीआई को 48,390 करोड रुपए की कमाई हुई है, इस बार BCCI ने टीवी और डिजिटल राइट्स को अलग-अलग बेचे हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स ने 23,575 करोड रुपए में 5 सालों के लिए टीवी राइट्स खरीदे हैं, तो वही डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स वायाकॉम 18 ग्रुप ने 23,758 करोड रुपए में हासिल किए हैं।

आपको बता दें कि इसी साल मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस समर्थित वायाकॉम 18 समूह ने वूमेंस आईपीएल (WPL) के ब्राडकास्टिंग और डिजिटल मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रूपये में अगले 5 सालों के लिए ख़रीदा है।

 

Google पर लाइव स्कोर चेक करें?

आप गूगल के जरिए भी क्रिकेट व अन्य स्पोर्ट्स के लाइव स्कोर चेक कर सकते है। बस गूगल पर IPL 2025 लिखकर सर्च करें, और आपके सामने लाइव मैच स्कोर दिखाई देने लग जाएंगे। यह लाइव स्कोर देखने का सबसे आसान और Fast तरीका हैं। इसके आलावा आप क्रिकबज्ज और ESPNcricinfo जैसी वेबसाइट्स से भी स्कोर चेक कर सकते है।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *