महिला आईपीएल 2023 लाइव कैसें देखें? किस टीवी चैनल पर आएगा?

Women’s IPL 2023 Live Streaming in India: वूमेंस आईपीएल के लाइव मैच कब और कहां देख सकते है?

WPL Live Telecast: वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 04 मार्च से हुई, जिसमें 5 टीमों के साथ कुल 22 मुकाबले खेले जाने है, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 26 मार्च को खेला जाना है। आप महिला आईपीएल के सभी मुकाबले टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर और मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को जियो सिनेमा ऐप के जरिये बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में देख सकते हैं।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस समर्थित वायाकॉम 18 ने वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ब्रॉडकास्टिंग और मीडिया अधिकार 5 सालों के लिए 951 करोड़ में हासिल किए हैं।

Womens IPL Live Kaise Dekhe
Womens IPL Kis Channel Par aayega? Live Dekhe

 

महिला आईपीएल 2023 किस चैनल पर आएगा? (Women’s IPL Live Telecast TV Channel)

इस साल से शुरू होने वाले महिला आईपीएल (WPL) के लाइव टेलीकास्ट को भारत में Sports 18 1, Sports 18 1 HD चैनल पर देखा जा सकता है, तो वही हिंदी कमेंट्री के लिए दर्शकों को स्पोर्ट्स 18 खेल चैनल का रुख करना होगा। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को मोबाइल पर जिओ सिनेमा ऐप के जरिए बिलकुल फ्री में देखा जा सकता है।

यदि आपके DTH में Sports 18 Channel शामिल नही है, तो आपको अपने केबल ऑपरेटर से संपर्क कर इसे अपने पैक में शामिल कराना होगा, आपको बता दें कि स्पोर्ट्स 18 खेल चैनल डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 25 पर उपलब्ध है।

Sports 18 1 Channel On Popular DTH & Cables
DTH/CableChannel Number (SD)HD
Airtel DTH293294
D2H666
Dish Tv643644
DD Free Dish25
TATA Play488487
JioTV+262261
Sun Direct505983

 

फ्री में देखें वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की लाइव स्ट्रीमिंग?

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को मोबाइल, स्मार्टटीवी और PC/लैपटॉप आदि पर जिओ सिनेमा ऐप और JioCinema.Com वेबसाइट के जरिए मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके लिए दर्शकों को किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन या मेम्बरशिप लेने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन डाटा चार्जेस अप्लाई होंगे।

केवल Jio उपभोक्ता ही नहीं बल्कि नॉन जिओ यूजर्स जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) और BSNL के उपयोगकर्ता भी बिना किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन के सभी मैचों का लुफ्त मुफ्त में उठा पाएंगे।

 

Jio Cinema App पर कैसे देखें?

  • सबसे पहले Jio Cinema App डाउनलोड करें।
  • यहाँ अपने नंबर से लॉग इन या साइन अप करें।
  • WPL शेड्यूल के अनुसार लाइव मैच बैनर पर क्लिक करें।
  • महिला IPL टूर्नामेंट देखना शुरू करें।

 

ऐसे चेक करे लाइव स्कोर (Women’s IPL LIVE SCORE CHECK)

विमेंस प्रीमियर लीग के लाइव स्कोर को गूगल पर डायरेक्ट ही चेक किया जा सकता है इसके लिए आपको गूगल पर महिला आईपीएल 2023 लिखकर सर्च करना होगा, जिसके बाद मैच के समय पर यहां आपको लाइव स्कोर दिखाई देने लगेंगे।
यहां से आप किसी भी टीम की परफारमेंस और स्कोरकार्ड भी चेक कर सकते हैं। इसके आलावा आप यहाँ लाइव कमेंट्री भी पढ़ सकते हैं।

 

 

वीमेंस प्रीमियर लीग मीडिया अधिकार (WPL Media Rights 2023-2027)

09 दिसम्बर 2022 को बीसीसीआई ने वीमेंस आईपीएल 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी का टेंडर जारी किया था। यह एक ई-ऑक्शन था, जिसे इसी साल जनवरी में आयोजित किया गया, इस दौरान वायकॉम-18 (Viacom18 Media Private Limited) ने महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स को अगले 5 सालों के लिए 951 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीद लिया है। हालंकि परिषद् ने टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्म को अलग-अलग कैटेगरियों में रखा था।

बता दें कि वूमेंस प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल अधिकार प्राप्त करने की दौड़ में ज़ी, सोनी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसी कंपनियां शामिल थी, लेकिन वायाकॉम 18 ने सबसे महंगी बोली लगाकर 5 सालों के लिए यह अधिकार अपने नाम कर लिए है। इस करार से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 951 करोड रुपए की कमाई हुई है और इस तरह प्रति मैच की कीमत लगभग 7.09 करोड रुपये होगी।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇