प्रो कबड्डी लीग 2024-25: टॉप रेडर, डिफेंडर और सबसे ज्यादा पॉइंट वाले खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग 2024-25 में दिग्गज रेडर पवन सहरावत और गौरव खत्री टॉप डिफेंडर के स्थान पर काबिज है। पवन के नाम सबसे ज्यादा पॉइंट्स का रिकॉर्ड है। आइए टॉप 10 की लिस्ट पर एक नजर डालते है।

PKL 2024-25 Top Raider and Defender: सबसे ज्यादा रेड पॉइंट और टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले प्लेयर्स

18 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबकी नजरें टॉप रेडर (Top Raider), टॉप डिफेंडर (Top Defenders) और सबसे ज्यादा अंक (Point) हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर है। ऐसे में यहाँ इस सीजन के सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाला खिलाड़ी कौन है? इसकी पूरी लिस्ट दी गयी है।

इस बार रेडिंग में पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं डिफेंडिंग में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल टैकल कर गौरव खत्री और सुमित सागवान एक दुसरे को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे है। आइए अब आपके साथ प्रो कबड्डी में ऑरेंज बैंड और ग्रीन बैंड की रेस में टॉप पर कौन है? इस पर एक नजर डालते है।

PKL 2024 Top Raider and Defender
PKL 2024 Top Raider and Defender
प्रो कबड्डी 2024-25 टॉप प्लेयर्स:
टॉप रेडर:पवन सहरावत (39)
टॉप डिफेंडर:गौरव खत्री (18)
मोस्ट पॉइंट्स:पवन सहरावत (53)

 

प्रो कबड्डी टॉप रेडर 2024-25 की लिस्ट (ग्रीन बैंड)

प्रो कबड्डी लीग 2024-25 सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक रेड करने वाले खिलाड़ी तेलुगु टाइटन्स टीम के दिग्गज रेडर पवन सहरावत है, वे इस सीजन के नंबर 1 रेडर हैं। पवन अब तक अपने 5 मैचों में सर्वाधिक 39 सफल रेड्स को अंजाम दे चुके है। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 52 रेड पॉइंट्स भी हासिल किए हैं।

पवन के आलावा जयपुर पिंक पैंथर टीम के टॉप रेडर अर्जुन देशवाल अपने 4 मैचों में 37 सफल रेड के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

TOP 10 RAIDERS OF PKL 2024-25
रैंकखिलाड़ीटीममैच खेलेकुल रेड
1पवन कुमार सहरावततेलुगु टाइटंस539
2अर्जुन देशवालजयपुर पिंक पैंथर437
3नरेंद्र होशियार कंडोलातमिल थालाईवाज434
4आशु मलिकदबंग दिल्ली433
5भरत हूडायूपी योद्धा428
6सचिन तंवरतमिल थालाईवाज425
7देवांकपटना पाइरेट्स323
8मनींदर सिंहबंगाल वॉरियर्स322
9प्रदीप नरवालबेंगलुरू बुल्स421
10नवीन कुमारदबंग दिल्ली421

 

वीवो प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट किसके हैं?

वीवो प्रो कबड्डी 2024-25 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट तेलुगु टाइटन्स के दिग्गज रेडर पवन कुमार सहरावत के हैं, उन्होंने अभी तक कुल 5 मुकाबले खेल कर सर्वाधिक 52 Raid Point कमाए हैं। तो वहीं जयपुर पिंक पैंथर के अर्जुन देशवाल 4 मुकाबलों में 44 अंकों के साथ दूसरे तथा दबंग दिल्ली के धुरंधर रेडर आशु मालिक ने 4 मुकाबले खेलते हुए कुल 41 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

Most Raid Points in Pro Kabaddi Season 10
रैंकखिलाड़ीटीममैच खेलेरेड पॉइंट
1पवन कुमार सहरावततेलुगु टाइटंस552
2अर्जुन देशवालजयपुर पिंक पैंथर444
3आशु मलिकदबंग दिल्ली441
4भरत हूडायूपी योद्धा440
5देवांकपटना पाइरेट्स338
6नरेंद्र होशियार कंडोलातमिल थालाईवाज437
7सचिन तंवरतमिल थालाईवाज430
8प्रदीप नरवालबेंगलुरू बुल्स428
9मनींदर सिंहबंगाल वॉरियर्स324
10नवीन कुमारदबंग दिल्ली424

 

Pro Kabaddi League 2024-25 के टॉप डिफेंडर्स

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पुनेरी पलटन के बेहतरीन डिफ़ेडर गौरव खत्री सबसे ज्यादा बार सफल टैकल्स को अंजाम देते हुए 2024-25 के टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर है, उन्होंने 4 मुकाबले खेल कर कुल 18 सक्सेसफुल टैकल्स करने में कामयाबी हासिल की है।

गौरव के अलावा यूपी योद्धा की ओर से खेलने वाले दिग्गज डिफेंडर सुमित सांगवान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है उन्होंने 4 मुकाबले खेलते हुए कुल 14 सफल टैकल्स किए हैं।

PKL 2024 Top 10 Defenders List
रैंकखिलाड़ीटीममैच खेलेसफल टैकल्स
1गौरव खत्रीपुनेरी पलटन418
2सुमित सांगवानयूपी योद्धा414
2अमनपुनेरी पलटन414
4नितेश कुमारतमिल थलाइवाज413
5साहिल गुलियातमिल थलाइवाज412
6सोंबीरगुजरात जाएंट्स311
6अंकित जगलानपटना पाइरेट्स311
8मयूर जगन्नाथ कदमबंगाल वॉरियर्स310
8अंकुश राठीजयपुर पिंक पैंथर्स410
10कृष्ण धुलतेलुगु टाइटन्स59

 

सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी?

PKL 11 में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले प्लेयर पुनेरी पलटन की ओर से खेल रहे दिग्गज डिफ़ेंडर गौरव खत्री, जिन्होंने अब तक अपने 4 मैचों में 18 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। तो वहीं सुमित सागवान ने यूपी योद्धा की ओर से खेलते हुए अपने 4 मैचों में 16 टैकल प्वाइंट्स लिए हैं।

PKL 2024-25 Most Tackle Points
रैंकखिलाड़ीटीममैच खेलेटैकल पॉइंट्स
1गौरव खत्रीपुनेरी पलटन418
2सुमित सांगवानयूपी योद्धा416
3अमनपुनेरी पलटन414
4नितेश कुमारतमिल थलाइवाज413
4अंकित जगलानपटना पाइरेट्स313
6साहिल गुलियातमिल थलाइवाज412
6सोंबीरगुजरात जायंट्स312
8फज़ल अत्राचलीबंगाल वॉरियर्ज311
8मयूर जगन्नाथ कदमबंगाल वॉरियर्ज311
10अंकुश राठीजयपुर पिंक पैंथर्स410

 

पीकेएल में सबसे ज्यादा अंक (2024-25)

  • 1. पवन कुमार सहरावत – (तेलुगु टाइटन्स) – 53 अंक
  • 2. अर्जुन देशवाल – (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 44 अंक
  • 3. आशु मलिक – (दबंग दिल्ली) – 42 अंक
  • 4. भरत हूडा – (यूपी योद्धा) – 40 अंक
  • 5. देवांक – (पटना पाइरेट्स) – 38 अंक
  • 6. नरेंद्र होशियार कंडोला – (तमिल थलाईवाज) – 37 अंक
  • 7. सचिन तंवर – (तमिल थलाईवाज) – 35 अंक
  • 8. मोहित गोयत – (पुनेरी पलटन) – 31 अंक
  • 9. प्रदीप नरवाल – (बेंगलुरू बुल्स) – 28 अंक
  • 10. आशीष कप्तान नरवाल – (तेलुगु टाइटन्स) – 26 अंक

 

प्रो कबड्डी के इतिहास में नंबर 1 रेडर कौन है?

प्रदीप नरवाल अपने 1250 सफल रेड्स के साथ प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल और नंबर 1 रेडर है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 1655 रेड पॉइंट हासिल किए हैं इतना ही नहीं वह PKL इतिहास के सबसे अधिक (1664) पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी है।

Top 5 Raiders in PKL History
रैंकखिलाड़ीमैच खेलेसफल रैड
1.प्रदीप नरवाल1701279
2.मनिंदर सिंह1431111
3.पवन सहरावत126921
4.राहुल चौधरी154859
5.नवीन कुमार91843
6.दीपक हूडा157835

 

पीकेएल इतिहास का नंबर 1 डिफेंडर कौन है?

ईरानी खिलाड़ी फजल अतराचली इस पूरे टूर्नामेंट के सबसे सफल डिफेंडर है, वह अब तक कुल 467 सफल टैकल्स कर चुके हैं तो वही वे सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट (497) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं हालांकि सुरजीत सिंह भी उनके आसपास ही नजर आते हैं।

Top 5 Defenders in PKL History
रैंकखिलाड़ीमैच खेलेसफल टैकल्स
1.फजल अतराचली172467
2.सुरजीत सिंह152388
3.मनजीत छिल्लर132374
4.गिरीश मारूति एर्नाक147346
5.संदीप नरवाल156330

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *