तेलुगु टाइटंस कबड्डी टीम 2022: खिलाड़ी, मैच लिस्ट और पिछले आंकड़े

तेलुगू टाइटंस कबड्डी टीम 2022-23: Telugu Titans Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league)

Telugu Titans Team Season 9: विशाखापट्टनम, हैदराबाद आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम तेलुगू टाइटंस की स्थापना 2014 में हुई और यह टीम पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा रही है। तेलुगु टाइटन्स वीरा स्पोर्ट्स की एक फ्रेंचाइजी है, जिसके मालिक श्रीनिवास श्रीरामनेनी, गौतम रेड्डी और महेश कोल्ली है।

Coach & Captain: प्रो कबड्डी 2022 के लिए हैदराबाद की कबड्डी टीम ने दिग्गज डिफेंडर रविंदर पहल (Ravinder Pahal) को कप्तान बनाया है, तो वही वेंकटेश गौड़ सुरवि मुख्य कोच है और मंजीत छिल्लर को सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

Telugu Titans Team Pro Kabaddi
Telugu Titans Team Pro Kabaddi

टीम अपने अभ्यास मैच गाचीबोवली इनडोर स्टेडियम हैदराबाद और राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेलती है।

तेलुगु टाइटन्स कबड्डी टीम डिटेल्स
Telugu Titans logo
टीम का नामतेलुगू टाइटंस
स्थापित2014
स्थानविशाखापट्टनम, हैदराबाद
मालिकवीरा स्पोर्ट्स
कप्तानरविंदर पहल
प्रमुख कोचवेंकटेश गौड़ सुरवि
घरेलू मैदानजीएमसी बालायोगी इनडोर स्टेडियम, हैदराबाद
राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापत्तनम
वेबसाइटwww.telugutitans.in

 

तेलुगू टाइटंस का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

तेलुगु टाइटंस एक बार पीकेएल के दूसरे सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी, जहां इसे सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चौथे सीजन में एक बार फिर इसने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन चैम्पियन नही बन पायी। टीम आज तक पीकेएल का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।

हैदराबाद की कबड्डी टीम अब तक कुल 144 मैच खेल चुकी है, जिसमें से इसे 51 मुकाबलों में जीत और 74 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वही 19 मैच टाई हुए हैं।

Telugu Titans Team के आँकड़े (Stats)
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 1146535
सीजन 2148333
सीजन 3147705
सीजन 4148422
सीजन 52271235 (जोन बी)
सीजन 62281315
सीजन 722613311वां
सीजन 822117412वां
सीजन 91019012वां

तेलुगु की कबड्डी टीम के लिए पिछला सीजन (2021) सबसे खराब रहा जब यह कुल 22 मुकाबले खेलने के बाद केवल एक ही मुकाबला जीत सकी 4 मुकाबले ड्रॉ हुए तो वही 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, इस तरह यह सीजन 8 की अंक तालिका में आखरी स्थान पर रही।

 

 

Telugu Titans Players List 2022 (टीम स्क्वाड)

तेलुगू टाइटंस कबड्डी टीम में कुल 23 खिलाड़ी है जिनमें से 6 रेडर 13 डिफेंडर और 4 ऑलराउंडर है, कप्तानी के लिए टीम ने रविंद्र पहल को चुना है जिनके पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है।

हैदराबाद टीम की ओर से रेडिंग करने के लिए मोनू गोयत, सिद्धार्थ देसाई जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे, इसके अलावा टीम को डिफेंड करने के लिए कप्तान रविंदर पहल, सुरजीत सिंह के रूप में दो अनुभवी डिफेंडर होंगे, साथ ही विशाल भारद्वाज, और प्रवेश भैंसवाल भी टीम को डिफेंड करने के लिए मैट पर मौजूद होंगे।

फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर पर भरोसा दिखाते हुए सीजन में चार ऑलराउंडर शामिल किए हैं, इसमें ईरान के मोहसेन मघसौदलू भी शामिल है।

तेलुगु टाइटंस टीम प्लेयर्स लिस्ट
रेडर्स (Raiders)
मोनू गोयतअंकित बेनीवालरजनीश
अभिषेक सिंहसिद्धार्थ देसाईविनय
डिफेंडर्स (Defenders)
रविंदर पहलसुरजीत सिंहविशाल भारद्वाज
परवेश भैंसवालविजय कुमारआदर्श टी
अंकितप्रिंस डीमुहम्मद शिहास
पल्ला रामकृष्णमोहित पहलमोहित
नितिन
ऑलराउंडर (All Rounders)
रविंदरके हनुमंथुहामिद नादर
मोहसेन मघसौदलू

 

 

तेलुगू टाइटन्स मैच लिस्ट/शेड्यूल (Time Table 2022)

तेलुगु टाइटन्स का अगला मुकाबला 5 नवंबर को तमिल थलाइवास के साथ होना है, इसके बाद 8 नवंबर को दबंग दिल्ली, 12 नवंबर को यूपी योद्धा, 15 नवंबर को बेंगलुरू बुल्स, 18 नवंबर को बंगाल वॉरियर्स, 19 नवंबर यू मुंबा, 22 को पटना पाइरेट्स, 26 को पुणेरी पलटन, 28 को जयपुर पिंक पैंथर, 3 दिसंबर को तमिल थलाइवास, 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और 8 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स के साथ कुछ अन्य मुकाबले होने हैं।

समय सारिणी
दिनांकतेलुगू टाइटंस वर्सेसटाइम /रिजल्ट
07 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्सहार
09 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्सहार
11 अक्टूबरपटना पाइरेट्सजीत
15 अक्टूबरदिल्लीहार
18 अक्टूबरपुणेरी पलटनहार
22 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथरहार
25 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्सहार
29 अक्टूबरगुजरात जायंटहार
31 अक्टूबरयूपी योद्धाहार
02 नवम्बरयू मुम्बाहार
05 नवम्बरतमिल थालाइवाजरात 8:30 बजे
08 नवम्बरदबंग दिल्लीरात 8:30 बजे
12 नवम्बरयूपी योद्धारात 8:30 बजे
15 नवम्बरबंगलुरू बुल्सरात 8:30 बजे
18 नवम्बरबंगाल वार्रिएर्सरात 8:30 बजे
19 नवम्बरयू मुम्बारात 8:30 बजे
22 नवम्बरपटना पाइरेट्सरात 8:30 बजे
26 नवम्बरपुणेरी पलटनरात 8:30 बजे
28 नवंबरजयपुर पैंथररात 8:30 बजे
03 दिसंबरतमिल थालाइवाजरात 8:30 बजे
06 दिसम्बरगुजरात जायंटरात 8:30 बजे
08 दिसम्बरहरियाणा स्टीलर्सरात 8:30 बजे

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

तेलुगू टाइटंस पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
12101908

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

तेलुगू टाइटंस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

रविंदर पहल, प्रवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, रजनीश, सिद्धार्थ देसाई, मुहम्मद शिहास, सुरजीत सिंह, अंकित बेनीवाल, विनय, के हनुमंथु, प्रिंस, पल्ला रामकृष्ण, नितिन, हामिद नादर, मोहित पहल, मोहित, टी आदर्श, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, अमन कादियान, विजय कुमार, रविंदर, और मोहसेन मघसौदलू।

 

तेलुगु टाइटन कबड्डी टीम का कैप्टेन कौन है?

2022 में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन में तेलुगू टाइटंस टीम की कप्तानी रविंद्र पहल कर रहे हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹23 लाख़ में नीलामी से खरीदा है। रविंदर पहल इससे पहले दबंग दिल्ली टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇