तेलुगु टाइटन्स कबड्डी टीम 2024: खिलाड़ी, कप्तान, कोच, मैच और मालिक

विशाखापट्टनम, हैदराबाद आधारित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी टीम तेलुगु टाइटंस लीग के डेब्यू सीजन से ही इसका हिस्सा रही है, 2024 में इसके कप्तान पवन सहरावत है।

तेलुगु टाइटंस कबड्डी टीम 2024: Squad, Retained Players, Coach, Captain & Schedule

Telugu Titans Team Season 10: विशाखापट्टनम, हैदराबाद आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम तेलुगू टाइटन्स (తెలుగు టైటాన్స్) की स्थापना 2014 में हुई और यह टीम पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा रही है। तेलुगु टाइटंस वीरा स्पोर्ट्स की एक फ्रेंचाइजी है, जिसके मालिक श्रीनिवास श्रीरामनेनी, गौतम रेड्डी और महेश कोल्ली है। टीम अपने अभ्यास मैच गाचीबोवली इनडोर स्टेडियम हैदराबाद और राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेलती है।

Coach & Captain: प्रो कबड्डी 2023-24 के लिए तेलुगू टाइटन्स ने दिग्गज रेडर पवन कुमार सहरावत (Pawan Sehrawat) को कप्तान बनाया है, जिन्हें उन्होंने पीकेएल 2023 की नीलामी से 2.605 करोड़ रूपये की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा है। तो वही हैदराबाद की कबड्डी टीम ने श्रीनिवास रेड्डी को मुख्य कोच और एलेक्स पांडियन को उपकोच नियुक्त किया गया है। सीज़न 9 में फ्रेंचाइजी ने पीकेएल में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर रहे मंजीत छिल्लर को सहायक कोच के रूप में साइन किया।

Telugu Titans Team Pro Kabaddi
Telugu Titans Team Pro Kabaddi League 2023-24

तेलुगु टाइटन्स कबड्डी टीम डिटेल्स
तेलुगु टाइटंस कबड्डी टीम लोगो
टीम का नामतेलुगू टाइटंस
स्थापित2014
स्थानविशाखापट्टनम, हैदराबाद
मालिकवीरा स्पोर्ट्स
कप्तानपवन सहरावत
प्रमुख कोचश्रीनिवास रेड्डी
मेंटररोहित रेड्डी
घरेलू मैदानजीएमसी बालायोगी इनडोर स्टेडियम, हैदराबाद
राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापत्तनम
वेबसाइटwww.telugutitans.in

 

Telugu Titans Retained Players List 2024 (स्क्वाड और कप्तान)

Retained Players: तेलुगु टाइटन ने PKL 2024 के लिए प्रवेश भैंसवाल, मोहित, नितिन, रजनीश और विनय को रीटेन किया है। तो वहीं अंकित, ओमकार, संजीवी और प्रफुल ज़वारे को न्यू यंग प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। तो वहीं 9-10 अक्टूबर को हुए ऑक्शन (नीलामी) से पवन सहरावत, शंकर, ओमकार, गौरव, अजित, मोहित, रोबिन, हामिद, मिलाद को अपने साथ शामिल किया है।

तेलुगू टाइटंस कबड्डी टीम में कुल 18 खिलाड़ी है, जिनमें से 6 रेडर 8 डिफेंडर और 4 ऑलराउंडर है, कप्तानी के लिए टीम ने पवन सहरावत को चुना है।

हैदराबाद टीम की ओर से रेडिंग करने के लिए कप्तान पवन सहरावत, रजनीश जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे, इसके अलावा टीम को डिफेंड करने के लिए मोहित, अंकित, गौरव दहिया के रूप में कुछ अनुभवी डिफेंडर होंगे, साथ ही गौरव दहिया, और प्रवेश भैंसवाल भी टीम को डिफेंड करने के लिए मैट पर मौजूद होंगे।


तेलुगु टाइटंस टीम प्लेयर्स लिस्ट

रेडर्स:
  • रजनीश
  • विनय
  • पवन कुमार सहरावत
  • ओमकार नारायण पाटिल
  • प्रफुल सुदाम जवारे
  • रोबिन चौधरी

डिफेंडर्स:
  • पर्वेश भैंसवाल
  • मोहित
  • नितिन
  • अंकित
  • गौरव दहिया
  • अजित पांडुरंग पवार
  • मोहित
  • मिलाद जब्बारी

ऑल-राउंडर्स:
  • शंकर भीमराज गड़े
  • संजीवी एस
  • ओमकार आर. मोरे
  • हामिद मिर्ज़ाई नादर

 

 

तेलुगू टाइटंस का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

तेलुगु टाइटंस एक बार पीकेएल के दूसरे सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी, जहां इसे सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चौथे सीजन में एक बार फिर इसने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन चैम्पियन नही बन पायी। टीम आज तक पीकेएल का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।

हैदराबाद की कबड्डी टीम अब तक कुल 144 मैच खेल चुकी है, जिसमें से इसे 51 मुकाबलों में जीत और 74 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वही 19 मैच टाई हुए हैं।

Telugu Titans Team के आँकड़े (Stats)
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 1146535
सीजन 2148333
सीजन 3147705
सीजन 4148422
सीजन 52271235 (जोन बी)
सीजन 62281315
सीजन 722613311वां
सीजन 822117412वां
सीजन 922220012वां

तेलुगु की कबड्डी टीम के लिए 8वां सीजन (2021) सबसे खराब रहा जब यह कुल 22 मुकाबले खेलने के बाद केवल एक ही मुकाबला जीत सकी, 4 मुकाबले ड्रॉ हुए तो वही 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह यह सीजन 8 और 9 (2022) की अंक तालिका में आखरी स्थान पर रही।

 

 

तेलुगु टाइटंस का मैच कब है? शेड्यूल (Time Table 2023-24)

उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रो कबड्डी सीजन 10 की शुरूआत 2 दिसम्बर से हो गयी है, तेलुगु टाइटन्स का पहला मुकाबला 02 दिसम्बर को गुजरात जायंट्स के साथ रात 8 बजे है, इसके बाद 6 दिसंबर को पटना पाइरेट्स, 09 दिसंबर को यूपी योद्धा, 13 दिसंबर को तमिल थालाइवाज, 16 दिसंबर को दबंग दिल्ली, 22 दिसंबर हरियाणा स्टीलर्स, 24 को बेंगलुरु बुल्स, 30 को यू मुंबा के साथ कुछ अन्य मुकाबले होने हैं।

इसके आलावा 01 जनवरी 2024 को टीम पुनेरी पलटन से भिड़ेगी, तथा 06 जनवरी को गुजरात जायंट्स, 09 जनवरी को बंगाल वार्रिएर्स और 12 जनवरी को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ कुछ अन्य मुकाबले निर्धारित किए गए हैं।

Telugu Titans Matches (समय सारिणी 2023-24)
  • 02 दिसंबर (रात 8 बजे)– गुजरात जायंट्स Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 06 दिसंबर (रात 8 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    पटना पाइरेट्स
  • 09 दिसंबर (रात 9 बजे)– यूपी योद्धा Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 13 दिसंबर (रात 8 बजे)– तमिल थालाइवाज Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 16 दिसंबर (रात 9 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    दबंग दिल्ली
  • 22 दिसंबर (रात 9 बजे)– हरियाणा स्टीलर्स Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 24 दिसंबर (रात 9 बजे)– बेंगलुरु बुल्स Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 30 दिसंबर (रात 8 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    यू मुंबा
  • 01 जनवरी (रात 8 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    पुनेरी पलटन
  • 06 जनवरी (रात 8 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    गुजरात जायंट्स
  • 09 जनवरी (रात 8 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    बंगाल वार्रिएर्स
  • 12 जनवरी (रात 9 बजे)– जयपुर पिंक पैंथर्स Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 19 जनवरी (रात 9 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    बेंगलुरु बुल्स
  • 20 जनवरी (रात 9 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    यूपी योद्धा
  • 22 जनवरी (रात 9 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    हरियाणा स्टीलर्स
  • 24 जनवरी (रात 9 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    तमिल थालाइवाज
  • 30 जनवरी (रात 8 बजे)– पुनेरी पलटन Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 03 फरवरी (रात 9 बजे)– दबंग दिल्ली Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 10 फरवरी (रात 9 बजे)– बंगाल वार्रिअर्स Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 13 फरवरी (रात 8 बजे)– पटना पाइरेट्स Vs
    तेलुगु टाइटंस
  • 16 फरवरी (रात 9 बजे)– तेलुगु टाइटंस Vs
    जयपुर पिंक पैंथर्स
  • 20 फरवरी (रात 8 बजे)– यू मुंबा Vs
    तेलुगु टाइटंस

 

Tamil Titans Kabaddi Team Position (Points Table)

तेलुगू टाइटंस पॉइंट्स टेबल 2024
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट

 

तेलुगू टाइटंस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

रेडर्स: रजनीश, विनय, पवन कुमार सहरावत, ओमकार नारायण पाटिल, प्रफुल सुदाम जवारे, रोबिन चौधरी
डिफेंडर्स: पर्वेश भैंसवाल, मोहित, नितिन, अंकित, गौरव दहिया, अजित पांडुरंग पवार, मोहित, मिलाद जब्बारी
ऑल-राउंडर्स: शंकर भीमराज गड़े, संजीवी एस, ओमकार आर. मोरे, हामिद मिर्ज़ाई नादर।

 

तेलुगु टाइटन कबड्डी टीम का कैप्टेन कौन है?

2024 में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन में तेलुगू टाइटंस टीम की कप्तानी पवन सहरावत कर रहे हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹2.605 करोड़ में नीलामी से खरीदा है। पवन इससे पहले कई टीमों की कप्तानी कर चुके हैं।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *