IPL 2023 Retention List: रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाडियों की लिस्ट

आईपीएल रिटेंशन 2023: किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन? (IPL Released & Retained Players List & Rules)

IPL 2023 Player Retention: आईपीएल के 16वें सीजन में सभी 10 टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 घोषित की गई थी। इस दौरान फ़्रैंचाइज़ियों ने 163 खिलाड़ियों को रिटेन किया और कुल 85 खिलाड़ियों को उनके मौजूदा स्क्वाड से रिलीज़ किया दिया है।

रिलीज़ किए हुए खिलाडी इस लीग में दुबारा शामिल होना चाहते है तो नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 23 दिसम्बर को कोच्चि (भारत) में एक मिनी-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा।

IPL 2023 Retained Players List With Price
IPL 2023 Retained Players List With Price

यहां आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किए गए सभी प्लेयर्स की लिस्ट (कीमत/ सैलरी के साथ) (Retained Player List Hindi), पर्स वैल्यू और रिटेंशन के नए नियमों (Retention Rules) की जानकारी दी गई है।

 

IPL 2023 Retained Player List (आईपीएल 2023 के रीटेंड प्लेयर्स की लिस्ट)

टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न के लिए रिटेंशन विंडो 15 नवम्बर 2022 को सभी फ्रेंचाइजीयों के लिए बंद कर दी गयी है, और सभी टीमों ने रीटेन और रिलीज किए गए खिलाडियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई की आईपीएल टीम ने 2023 सीजन के लिए ड्वेन ब्रावो और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज खिलाडियों को रिलीज कर दिया है, इसके आलावा पिछले सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर चुके रॉबिन उथप्पा भी इस साल टीम का हिस्सा नहीं है।


CSK Retained Players: अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे


CSK Released Players: एडम मिल्ने, सी.हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो, के.भगत वर्मा, के.एम. आसिफ, नारायण जगदीशन, रॉबिन उथप्पा


95 करोड़ की पर्स वैल्यू में से 74.55 करोड़ खर्च करने के बाद अब टीम की कुल पर्स वैल्यू ₹20.45 करोड़ बची है।

 

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 13 खिलाडियों को रिलीज़ किया है तो वहीँ जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में शामिल किया है, कीरोन पोलार्ड सन्यास लेने के बाद अब टीम में कोच की भूमिका निभाएंगे।


MI रीटेंड प्लेयर्स: आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, देवल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन, इशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मो. अरशद खान, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स


रिलीज़ प्लेयर्स: अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, किरोन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स


Purse Value: Mumbai Indians के पास ऑक्शन में लुटाने के लिए अब केवल 20.55 करोड रुपए बचे हैं।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कलकत्ता की टीम ने सबसे ज्यादा 16 खिलाडियों को रिलीज किया है जिसमें अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स और एरोन फिंच जैसे बड़े नाम शामिल है। इसके आलावा फ्रेंचाइजी ने ट्रेड का फायदा उठाते हुए शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज और लॉकी फर्ग्यूसन को स्क्वाड में शामिल किया है। वर्तमान में फ्रेंचाइजी के पर्स में बस 7.05 करोड़ रूपए ही बचे है।


केकेआर रीटेंड खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज , रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर


रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: एरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चमक करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, पैट कमिंस, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रासिख डार, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी।


 

दिल्ली कैपिटल्स (DC)


रीटेंड प्लेयर्स: अमन खान, एनरिक नार्जे, एक्सर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वार्नर, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगीसानी नगिडी, मिचेल मार्श, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, प्रवीन दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल।


दिल्ली की टीम ने शार्दुल ठाकुर, टिम सीफर्ट, अश्विन हेब्बर, के.एस. भरत और मनदीप सिंह को रिलीज किया है जिसमें से शार्दुल ठाकुर को KKR ने ट्रेड कर लिया, हालंकि DC ने भी अमन खान को ट्रेडिंग के जरिए ही अपने साथ जोड़ा है। यह सब होने के बाद दिल्ली के पास अब नीलामी में बोली लगाने के लिए मात्र 19.45 करोड़ रूपये बचे है।


 

राजस्थान रॉयल्स (RR)


Retain Players (RR): देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर , केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, रियान पराग, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमेयर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल।


Release Players (RR): अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका।


पर्स में बची हुई राशि: 13.2 करोड़

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)


आरसीबी द्वारा रिटेंड खिलाड़ी: आकाश दीप, अनुज रावत, डेविड विली, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज़ अहमद, सिद्धार्थ कौल , सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, वानिन्दु हसरंगा


RCB ने इस साल टीम में कोई बड़ा बदलाव न करते हुए जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया और शेरफेन रदरफोर्ड को रिलीज किया है। इस तरह उसके पास अब कुल 8.75 करोड़ ही बचे है।


 

पंजाब किंग्स टीम (PBKS)

आगामी सीजन के लिए पंजाब ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाने के साथ ही रिलीज़ भी कर दिया और शिखर धवन को कप्तान बनाया है।


Ratained Players: शिखर धवन, शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व टाइड, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस , भानुका राजपक्षे।


PBKS द्वारा रिलीज़ प्लेयर्स: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी


पर्स शेष: 32.2 करोड़.

 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

हैदराबाद की टीम ने इस बार बड़ा बदलाव करते हुए केन विलियमसन और निकोलस पूरन जैसे खिलाडियों को रिलीज़ कर दिया है, फ्रेंचाइजी ने कुल 12 खिलाड़ी रिलीज़ किए है और अब उनके पर्स में 42.25 करोड़ की राशि शेष बची है।


Player Retained by SRH: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, कार्तिक त्यागी, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर।


Players Released by SRH: जगदीश सुचित, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, आर समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद।


 

गुजरात टाइटन (GT)


रिटेन किए गए खिलाड़ी: अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल


रिलीज किए गए खिलाड़ी: डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन


पर्स में शेष: 19.25 करोड़ रुपये

 

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)


रिटेन किए गए खिलाड़ी: आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक , रवि बिश्नोई


रिलीज किए गए खिलाड़ी: एंड्रयू टाय, अंकित सिंह राजपूत, दुष्मंत चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज़ नदीम


बची हुई राशि: 23.35 करोड़.

यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज?

 

आईपीएल 2023 की नीलामी कब होगी? (मिनी-ऑक्शन डेट)

खबरों के मुताबिक आईपीएल 2023 के लिए खिलाडियों की बोली 23 दिसम्बर को कोच्चि में लगेगी, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मेजबानी के लिए दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, और हैदराबाद के अलावा तुर्की की राजधानी इस्तांबुल ने भी दावेदारी पेश की थी।

15 नवंबर 2022 तक सभी 10 टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी, इसके बाद बाकी खिलाड़ियों को अब ऑक्शन पूल से खरीदना होगा। ऑक्शन के लिए रिलीज किए गए प्लेयरऔर कुछ अन्य प्लेयर्स भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जिसकी डेडलाइन 15 दिसंबर हो सकती है। इस बार सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाडी खरीदने के लिए ऑक्शन पर्स के रूप में कुल 95 करोड़ रुपये का बजट होगा।

यहां देखें: आईपीएल 2023 ऑक्शन में शामिल सभी खिलाडियों की सूची?

 

IPL 2023: Auction Purse Value and Players Salary Cap

BCCI द्वारा इस साल मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 Franchise को 95 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स दिया गया है। जो इससे पहले 2022 में 90 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। आपको बता दें कि Retain किए जाने वाले खिलाडियों की वार्षिक फीस भी इन्ही 95 करोड़ रुपये में से कटेगी।

सभी फ्रैंचाइज़ीयों द्वारा प्लेयर्स को रिटेन और रिलीज करने के बाद नीलामी के लिए सबसे ज्यादा राशि (42.25 करोड़ रुपये ) सनराइजर्स हैदराबाद के पास है, जबकि कोलकत्ता के पास सबसे कम 7.05 करोड़ रुपये बचे है।

फ्रेंचाइजी (टीम)पर्स में बची रकम (करोड़ में)
पंजाब किंग्स32.2
चेन्नई सुपर किंग्स20.45
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8.75
राजस्थान रॉयल्स13.2
कोलकाता नाइट राइडर्स7.05
गुजरात टाइटन्स19.25
मुंबई इंडियंस20.55
दिल्ली कैपिटल्स19.45
सनराइजर्स हैदराबाद42.25
लखनऊ सुपर जाएंट्स23.35

 

 

आईपीएल रिटेंशन नियम (New Retention & Auction Rules in Hindi)

इस साल एक मिनी ऑक्शन होगा इसलिए आईपीएल की सभी दस टीमों के पास अगले आईपीएल सीजन के लिए जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा।

  • Rules के मुताबिक हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी ही अपने साथ रख सकती है और कम से कम 18 खिलाडी होने ही चाहिए। जिसमें से 8 विदेशी खिलाड़ी ही रखे जा सकते हैं।

  • इस बार फ्रेंचाइजियों को ट्रेड विंडो का फायदा मिलेगा, जिसके तहत टीमें ऑक्शन से पहले ही रिटेन्शन के दौरान आपस में खिलाडियों की अदला-बदली कर सकेंगी।

  • ऑक्‍शन पूल में खिलाड़ी खरीदने के लिए सभी टीमों के पास 95 करोड़ रुपये और पिछली बार की बची हुई राशि होगी।

  • इस बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड दुबारा आ सकता है, इसके तहत यदि कोई टीम अपने किसी प्लेयर को रिटेन नहीं करती और वह नीलामी में किसी अन्य टीम द्वारा बोली लगाकर खरीद लिया जाता है, तो पुरानी टीम उतना ही पैसा देकर उस खिलाड़ी को वापस पा सकती है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇