IPL 2025 Retained Players List: रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ी?

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज़ किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार पिछली साल कप्तान रहे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया। यहाँ देखिए पूरी लिस्ट प्राइस के साथ...

IPL 2025 रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट उनकी कीमत (प्राइस) के साथ

IPL Auction 2025 Player Retention: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानि आईपीएल 2025 की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद 31 अक्टूबर 2024 को Retained Players की List जारी कर दी गई है। इस तारीख से पहले सभी फ़्रैंचाइज़ियों को उनके द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आयोजकों को सौंपनी थी। जारी सूची के अनुसार टीमों ने इस बार केवल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया और 200 से अधिक खिलाड़ियों को उनके मौजूदा स्क्वाड से रिलीज़ किया दिया है।

रिलीज़ किए हुए खिलाडी इस लीग में दुबारा शामिल होना चाहते है तो नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब 24 और 25 नवंबर 2024 में एक मेगा-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। यहां IPL 2025 के लिए रिटेन किए गए सभी खिलाडियों की लिस्ट (कीमत/ सैलरी के साथ) (Retained Player List Hindi), पर्स वैल्यू और रिटेंशन के नए नियमों (Retention Rules) की जानकारी दी गई है।

IPL 2025 Retained Players List With Price
IPL 2025 Retained Players List With Price

 

आईपीएल रिटेंशन 2025 लिस्ट

टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीज़न के लिए रिटेंशन विंडो 31 अक्टूबर 2024 को सभी फ्रेंचाइजीयों के लिए बंद कर दी गयी है। इस बार एक मेगा-ऑक्शन का आयोजन होगा, ऐसे में नए नियम के अनुसार सभी टीमों को केवल 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन (Retention/Right to Match) करने की अनुमति थी।

इस दौरान सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया। ये सभी खिलाड़ी पिछले आईपीएल सीजन में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। वहीं, एमएस धोनी को एक बार फिर अगले सीजन में खेलते देखा जाएगा, वे अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन हुए हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Retain & Release Players

चेन्नई की आईपीएल टीम ने 2025 सीजन के लिए अपने केवल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, जिसमें से विकेटकीपर कप्तान महेंद्रसिंह धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शामिल हुए हैं। धोनी के अलावा फ्रेंचाइजी ने अपने टॉप प्लेयर्स रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और रवींद्र जड़ेजा को भी अपने साथ बनाए रखा है।

सीएसके को अपने कुछ अन्य बेहतरीन खिलाड़ी जैसे मोइन अली, दीपक चाहर, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), तुशार देशपांडे, शिवम दुबे, जैसे दिग्गज खिलाडियों को रिलीज कर दिया है, इसके आलावा अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल संटनर और महीष थीक्षणा भी इस साल टीम का हिस्सा नहीं है।


CSK Retained Players: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी।


Player NameRetained Amount (INR)
ऋतुराज गायकवाड़18 करोड़
मथीशा पथिराना13 करोड़
शिवम दुबे12 करोड़
रवींद्र जडेजा18 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी4 करोड़

CSK द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षाणा, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरवेली।

 

मुंबई इंडियंस (MI) Retained Players List

MI ने कप्तान हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रित बुमराह को रिटेन किया है। मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 22 खिलाडियों को रिलीज़ किया है, जिसमें ईशान किशन, पीयूष चावला, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, नेहल वढेरा और रोमारियो शेफर्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।


MI रीटेंड प्लेयर्स: हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रित बुमराह।

Player NameRetained Amount (INR)
हार्दिक पंड्या16.35 करोड़
सूर्यकुमार यादव16.35 करोड़
रोहित शर्मा16.30 करोड़
जसप्रीत बुमराह18 करोड़
तिलक वर्मा8 करोड़

MI द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, हरविक देसाई, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, नेहाल वाधेरा, जेराल्ड कोएत्ज़ी, अंशुल कंबोज, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, क्वेना माफाका, कुमार कार्तिकेय सिंह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान थुशारा*।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रिटेन और रिलीज़ प्लेयर

कलकत्ता की टीम ने 17 खिलाडियों को रिलीज किया है जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, फिल सॉल्ट, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर और मिचेल स्टार् जैसे बड़े नाम शामिल है।


केकेआर रीटेंड खिलाड़ी: सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।


Player NameRetained Amount (INR)
सुनील नरेन12 करोड़
रिंकू सिंह13 करोड़
आंद्रे रसेल12 करोड़
वरुण चक्रवर्ती12 करोड़
हर्षित राणा4 करोड़
रमनदीप सिंह4 करोड़

KKR द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, फिल सॉल्ट, केएस भरत, मनीष पांडे, अंकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर, दुश्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क, चेतन साकरिया।

 

दिल्ली कैपिटल्स (DC) रिटेन प्लेयर्स

दिल्ली की आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम ने इस बार 2025 सीजन से पहले टीम की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत के साथ ही पृथ्वी शॉ, खलील अहमद, हैरी ब्रूक, इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही आईपीएल से सन्यास लेने के बाद डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा नहीं रहे है।


रीटेंड प्लेयर्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल।


Player NameRetained Amount (INR)
अक्षर पटेल16.50 करोड़
कुलदीप यादव13.25 करोड़
ट्रिस्टन स्टब्स10 करोड़
अभिषेक पोरेल4 करोड़

DC द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: एनरिच नॉर्टजे, डेविड वॉर्नर* (रिटायर), इशांत शर्मा, ललित यादव, मिचेल मार्श, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, हैरी ब्रूक, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख दार, जय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वस्तिक चिखारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क*।

 

राजस्थान रॉयल्स (RR) के रिटेन किए गए खिलाड़ी


Retain Players (RR): संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल


Player NameRetained Amount (INR)
संजू सैमसन18 करोड़
यशस्वी जायसवाल18 करोड़
रियान पराग14 करोड़
ध्रुव जुरेल14 करोड़
शिमरॉन हेटमायर11 करोड़
संदीप शर्मा4 करोड़

RR द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: जोस बटलर, कुनाल राठौड़, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, रविचंद्रन अश्विन, तनुष कोटियन, अबिद मुश्ताक, आवेश खान, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नांदरे बर्गर।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) Retained Players

आरसीबी ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले टीम की कप्तानी करने और सबसे अधिक रन बनाने वाले फाफ डू प्लेसिस को ही रिलीज कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, लॉकि फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी रिटेन नहीं किया है। आईपीएल से सन्यास लेने के बाद अब दिनेश कार्तिक भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं है, उन्हे RCB का मेंटर और बैटिंग कोच बनाया गया है।


आरसीबी द्वारा रिटेंड खिलाड़ी: विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल


Player NameRetained Amount (INR)
विराट कोहली21 करोड़
रजत पाटीदार11 करोड़
यश दयाल5 करोड़

RCB द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (रिटायर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, सौरव चौहान, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह, मयंक दागर, मनोज भंडेज, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ, लॉकिए फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, टॉम करन, रीसी टॉपली, हिमांशु शर्मा, वैशाक विजय कुमार, राजन कुमार।

 

पंजाब किंग्स टीम (PBKS) के रिटेंड खिलाड़ी

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 की नीलामी से पहले सबसे अधिक 23 खिलाड़ी रिलीज किए है, लगता है इस बार टीम में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है, इसलिए उन्होंने केवल 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों फॉर्मेट के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन अब वे आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखेंगे।


Punjab Team Ratained Players: प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह।


Player NameRetained Amount (INR)
शशांक सिंह5.5 करोड़
प्रभसिमरन सिंह4 करोड़

PBKS द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन (रिटायर), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रिले रूसो, क्रिस वोक्स, विष्णनाथ प्रताप सिंह, अशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्वा ताईडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कवेरप्पा, हर्षल पटेल।

 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Retained & Released Players

हैदराबाद की टीम ने इस बार बड़ा बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, वानिन्दु हसरंगा, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाडियों को रिलीज़ कर दिया है, फ्रेंचाइजी ने कुल 5 खिलाड़ी रिलीज़ किए है।


Player Retained by SRH: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी


Player NameRetained Amount (INR)
पैट कमिंस18 करोड़
हेनरिक क्लासेन23 करोड़
अभिषेक शर्मा14 करोड़
ट्रेविस हेड14 करोड़
नीतीश कुमार रेड्डी6 करोड़

SRH द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, संवीर सिंह, वानिन्दु हसरंगा, आकाश सिंह, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, झथवेद सुब्रमण्यम, विजयकांत व्यासकांत।


 

गुजरात टाइटन (GT) Retain & Release Players


रिटेन किए गए खिलाड़ी: राशिद खान, शुबमन गिल, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान।


Player NameRetained Amount (INR)
शुभमन गिल16.5 करोड़
राशिद खान18 करोड़
साई सुदर्शन8.5 करोड़
शाहरुख खान4 करोड़
राहुल तेवतिया4 करोड़

GT द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: बीआर शरथ, अभिनव मनोहर, संदीप वॉरियर, गुरनूर बरार, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सूथार, स्पेंसर जॉनसन।


 

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ी


रिटेन किए गए खिलाड़ी: निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आयुष बडोनी।


Player NameRetained Amount (INR)
निकोलस पूरन21 करोड़
मयंक यादव11 करोड़
रवि बिश्नोई11 करोड़
आयुष बदोनी4 करोड़
मोहसिन खान4 करोड़

LSG द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, एश्टन टर्नर, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉइनिस, मोहम्मद अरशद खान, प्रेरक मांकड़, युधवीर सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, डेविड विली, शिवम मावी, शमर जोसेफ, मैट हेनरी, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, एम सिद्धार्थ।


 

आईपीएल 2025 की नीलामी कब होगी? (मिनी-ऑक्शन डेट)

खबरों के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए खिलाडियों की बोली इसी साल 2024 में 24 और 25 नवंबर को लगेगी। इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) यानि साउदी अरब के जेद्दाह में होगी।

31 अक्टूबर 2024 से पहले सभी 10 टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी, इसके बाद बाकी खिलाड़ियों को अब ऑक्शन पूल से खरीदना होगा। ऑक्शन के लिए रिलीज किए गए प्लेयर और कुछ अन्य प्लेयर्स भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जिसकी डेडलाइन 10 दिसंबर हो सकती है। इस बार सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाडी खरीदने के लिए ऑक्शन पर्स के रूप में कुल 100 करोड़ रुपये का बजट होगा।


 

IPL 2025: Auction Purse Value and Players Salary Cap

BCCI द्वारा इस साल मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 Franchise को 120 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स दिया गया है। जो इससे पहले 2022 में 90 करोड़, 2023 में 95 करोड़ और 2024 में 100 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। आपको बता दें कि Retain किए जाने वाले खिलाडियों की वार्षिक फीस भी इन्ही 120 करोड़ रुपये में से कटेगी।

सभी फ्रैंचाइज़ीयों द्वारा प्लेयर्स को रिटेन और रिलीज करने के बाद नीलामी के लिए सबसे ज्यादा राशि (110.5 करोड़ रुपये ) पंजाब किंग्स के पास है, जबकि राजस्थान (RR) के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये बचे है।

क्र.संटीम (फ्रेंचाइजी)पर्स में बचे रुपये
1पंजाब किंग्स110.5 करोड़
2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु83 करोड़
3दिल्ली कैपिटल्स73 करोड़
4लखनऊ सुपर जायंट्स69 करोड़
5गुजरात टाइटन्स69 करोड़
6चेन्नई सुपर किंग्स55 करोड़
7कोलकाता नाइट राइडर्स51 करोड़
8सनराइजर्स हैदराबाद45 करोड़
9मुंबई इंडियंस45 करोड़
10राजस्थान रॉयल्स41 करोड़

 

 

आईपीएल रिटेंशन नियम (New Retention & Auction Rules in Hindi)

इस साल एक मेगा-ऑक्शन होगा इसलिए आईपीएल की सभी दस टीमों के पास अगले आईपीएल सीजन के लिए केवल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा।

  • Rules के मुताबिक हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी ही अपने साथ रख सकती है और कम से कम 18 खिलाडी होने ही चाहिए। जिसमें से 8 विदेशी खिलाड़ी ही रखे जा सकते हैं।

  • इस बार फ्रेंचाइजियों को ट्रेड विंडो का फायदा नहीं मिलेगा, जिसके तहत टीमें ऑक्शन से पहले ही रिटेन्शन के दौरान आपस में खिलाडियों की अदला-बदली नहीं कर सकेंगी।

  • ऑक्‍शन पूल में खिलाड़ी खरीदने के लिए सभी टीमों के पास 120 करोड़ रुपये की राशि होगी।

  • इस बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड दुबारा आ गया है, इसके तहत यदि कोई टीम अपने किसी प्लेयर को रिटेन नहीं करती और वह नीलामी में किसी अन्य टीम द्वारा बोली लगाकर खरीद लिया जाता है, तो पुरानी टीम उतना ही पैसा देकर उस खिलाड़ी को वापस पा सकती है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *