Best Paisa Kamane Wala Apps Free Download (पैसा कमाने का ऐप)
पैसा वाला ऐप फ्री डाउनलोड: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आज आपके साथ 2023 के कुछ Best Paisa Kamane Wala Apps की लिस्ट साझा करने जा रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन Real Money Earn कर सकते हैं।
इन मोबाइल Software से Money Earn करना पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है आप यहां जितनी मेहनत करेंगे उतने ज्यादा रुपए आप कमा सकते हैं। यह सभी पैसे कमाने वाले ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर या उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है और यहां इनके डाउनलोडिंग लिंक भी दिए गए है जिससे आप इन्हें आसानी से Download कर सकें।
15 बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप (Paisa Kamane Wala Apps 2023)
क्र. सं. | पैसा वाला ऐप का नाम | रोज की अनुमानित कमाई | पेमेंट का तरीका |
---|---|---|---|
1. | Pocket Money | 50-200 रूपये | Direct Bank Deposit |
2. | #CashBoss | 100-400 रुपये | Paytm Wallet, Recharge |
3. | Skill Clash | Rs. 200-600 Daily | Paytm, UPI, Recharge, Amazon Pay |
4. | Chingari app | 20-2500 रूपए | Paytm Transfer |
5. | Cashup App | 200-1000 रुपए | Real Cash, PayTM Wallet |
6. | Moocash App | $3 – $25 Dollars | Gift Card, PayPal |
7. | CashKaro | Rs. 200-1000 | Bank Transfer, Gift Cards |
8. | Swagbucks Answer | 5-25 डॉलर | Gift Card, Paypal, Amazon |
9. | Google Pay | 81-200 रुपये | Direct Bank Transfer |
10. | Shop101 | ₹200-₹800 | Bank Transfer |
11. | Mall91 | 5-150 रुपए | Paytm Wallet |
12. | Reward Supreme या Cash Adda | Rs. 50-200 | Paytm Wallet |
13. | Amazon Pay | 50-500 Rupees | Bank, Recharge, Shopping |
14. | YouTube | 500-1200 Rupees | Bank Transfer |
15. | 200-800 रूपयें | Bank. Paypal, Paytm etc. |
दोस्तों अगर आप इस पर थोड़ी सी मेहनत करते हैं, तो आप Paise Kamane Wala Apps से दिनभर में अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते है।
1. Pocket Money (पॉकेट मनी) – Paytm Cash Kamaye App
Pocket Money app के तो नाम से ही पता चल जाता है की यह एक पॉकेट मनी जितना पैसा कमाने वाला ऐप है। जहाँ से आप बाकी ऐप्स की तरह ही 2023 में Pocket Money app से काफी अच्छी Income कर सकते हैं।
इसमें आपको अपने फोन में इंस्टॉल करके अपने Number से Register करने पर आपको ₹5 Paytm दे दिए जाते है।
यहाँ आपको कुछ ऐप को इनस्टॉल करना होता है जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते है Paisa मिलने के बाद आप इन एप्स को Uninstall कर सकते है।
Pocket Money कैसे Earn करें:
- नीचे दिए गए Download Link से Pocket Money App Download करें।
- अपने Paytm वाले नंबर से Account Create करें।
- तुरंत 5 रूपये पाने के लिए नीचे दिया गया Refer Code डालें।
Refer Code: 1VpT9x
Refer & Earn: Pocket Money app पर Refer करने पर आपको हर Invite के ₹5 मिलते है और आपके दोस्तों को भी ₹5 रुपए मिल जाते है।
क्या आप गेम खेलना पसंद करते है? यहाँ देखें पैसा कमाने वाले 10 बेस्ट गेम्स की लिस्ट
2. #CashBoss – Paytm Earning App
पैसा कमाने वाला ऐप्स में सबसे बढ़िया App है #CashBoss इससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं #CashBoss से पैसे कमाने के लिए आपको इस App से कुछ App डाउनलोड करने होंगे और उन्हें अपने फोन में इंस्टॉल करके रखना होगा।
यह एक तरह का Task है, और जब आप successfully सभी Task कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको #CashBoss द्वारा पैसे दिए जाएंगे।
आपको इन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और उस App में जो भी शर्ते होंगी वह पूरी करनी होंती है और आपको एक साथ ₹500 तक मिल सकते हैं।
CashBoss से कमाई के स्टेप्स:
- सबसे पहले नीचे दिए गए Download Link से #CashBoss App को Download करें।
- अपना Paytm वाला Mobile Number से Register करें।
- App में दिए गए Apps या Survey पर क्लिक करें और tasks को पूरा करें।
- Minimum Payout: ₹100 सभी टास्क करने के बाद जब आपके कैशबॉस वॉलेट में 100 रूपए हो जायंगे तब आप इन्हें Paytm Wallet में Redeem या मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
(App Task: Just Open or Register or Keep App Installed for few days)
(Survey: Complete by giving Correct Answers)
Refer & Earn: Refer करने पर भी आपको काफी अच्छे पैसे मिल सकते हैं, यह एक Refer करने के लगभग ₹5 देता है
3. Skill Clash – Paisa Kamane Wala Game
Skill Clash गेम खेलकर पैसे कमाने वाला App जहाँ आप गेम खेलकर पेटीएम कैश अर्न कर सकते हैं। इस ऐप में आप जितने ज्यादा गेम खेलेंगे और जितने ज्यादा आप पॉइंट्स और हाई स्कोर बनाएंगे उतने ही ज्यादा आपके कमाई होगी और इस कमाई को आप Paytm के माध्यम से ले सकते हैं।
यहाँ आपको Carrom, Ludo, Bubble Shooter, Cricket, fruit cutter, और इसी तरह की अच्छी games खेलने को मिलेगी, क्योकि इस App का motive है Game Khelo Paisa Jeeto.
Skill Clash कैसे इस्तेमाल करें:
- Google play store या नीचे Download link से Skill Clash अप्प को Download करें.
- यहाँ अपने Paytm वाले मोबाइल नंबर से Register करें।
- Register करते ही आपको 10 रुपए और 30 Token Coins मिलेंगे.
- Token Coins का इस्तेमाल आप Games खेलने में कर सकते हैं.
- आपके Skill Clash Wallet में 10 रुपए होने पर आप इसे Paytm में Transfer कर सकते हैं।
Refer & Earn: Skill Clash आपको Refer करने से पैसे तो नहीं लेकिन कुछ पॉइंट्स देता हैं, जिससे आप आसानी से गेम खेलने में यूज कर सकते हैं और अपना पेटीएम कैश भी जीत सकते हैं। आपको बता दें की यह 2023 का सबसे तेजी से उभरता Paise Kamane Wala Game App हैं।
4. Chingari app – Upload Video & Earn Money
Chingari App के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह एक Short Video Making Application है जो टिक-टोक जैसा ऐप है अब आप 2023 में चिंगारी ऐप से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यदि आपको शोर्ट विडियो बनाने या देखने का शौक है तो अब आप videos upload करके या यहाँ उपलब्ध वीडियोस को देखकर, Like, Comment, Share तथा क्रिएटर्स को फॉलो करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यहाँ आपको Videos देखने, Likes और Follow आदि Task को करने के कुछ Coins मिलेंगे जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट करके Paytm में ट्रांसफर कर सकते है।
1000 coins = Rs. 1
वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए स्टेप्स:
- नीचे दिए गए Download Link से Chingari App को Download करें।
- यहाँ अपना Account बनाए
- अपना नाम फोटो व अन्य डिटेल्स डालकर Profile बनाएं।
- अब यहाँ वीडियोस देखना शुरू करें तथा लाइक, कमेंट और फॉलो करे या फिर Photo और Video अपलोड करना शुरू करें।
- कमाई और टास्क देखने के लिए अपनी Profile पर जाएं और Wallet के आइकॉन कर क्लिक करें।
5. Cashup: Earn Daily Coin Reward
Cashup एक बहुत ही बेहतरीन इंस्टेंट मनी अर्निंग एप है, जहां आप डेली चेक-आउट करके, आसान टास्क कंप्लीट करके और अपने दोस्तों को रेफर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कैश अप पर दिए गए टास्क को पूरा करने पर आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं, इन पॉइंट्स को आप रियल मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं और पेटीएम, यूपीआई और Amazon Pay वॉलेट आदि के जरिए सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
कैशअप ऐप से पैसे कमाने के कुछ रोमांचक तरीके:
- Daily reward Claim करें,
- अधिक कमाई वाले ऑफर पूरे करें,
- अपने दोस्तों को रेफ़र करें और कमायें,
- स्पिन और विन से हर दिन कमाएं,
- कैशअप ऐप पर क्विज़ टूर्नामेंट खेलें।
कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Cashup App Download करें।
- अब ऐप खोलें और यहाँ ई-मेल के जरिए के SignUP करें।
- भाषा चुने, और अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें।
- अब यहाँ उपलब्ध दिलचस्प ऑफर पूरे करें, और Earning करना शुरू करें।
- अपनी दैनिक कमाई को अपने इनाम वॉलेट में जाकर रिडीम करें।
आप अपना पैसा Paytm Wallet के जरिए ले सकते है। नीचे दिए गए लिंक से अभी डाउनलोड करें और Refer आप्शन में जाकर सबसे नीचे दिए गए I Have a Referal Code में Refer Code: 973B0dd867 Enter कर तुरंत 15 रूपये पाएं।
6. Moocash App – Doller Kamane Wala App
Moocash भी 2023 का एक Best Doller Kamane Wala App है, जिसमें आपको कुछ Simple Task पूरे करने होते हैं, हर task को पूरा करने पर आपको कुछ Coins मिलते हैं।
यहाँ कॉइन की Value पैसों की तरह होती हैं। तथा आप Paypal के माध्यम से इसकी पेमेंट ले सकते हैं, या फिर आप Coins का इस्तेमाल करके Gift Card या कोई अन्य Product भी Unlock कर सकते हैं।
MooCash+ को कैसे Use करें:
- सबसे पहले Moocash App को Download करें।
- अब अपना मोबाइल डालकर Registration करें।
- यहाँ आपको जो भी Tasks दिए गए हैं, उन सबको पूरा करें।
- Redeem Coins: आपके Moocash App में पर्याप्त कॉइन हो जाने पर आप इन्हें अपने अनुसार बैंक में गिफ्ट कार्ड या प्रोडक्ट लेने के लिए Redeem कर सकते है।
Complete Gigs & Win Reward: आपको यहाँ App Install करने के साथ-साथ कुछ simple task भी पूरे करने होंगे, जैसे Facebook like task, Instagram task, Youtube वीडियो देखने का task और इसी तरह के कुछ और अलग अलग tasks.
Use Invite Code: CLNMO3 to get free coins
● लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
● ShutterStock: Photography Se Paise Kamaye
● PayBox से पैसे कैसे कमाए?
7. CashKaro – No.1 Cashback देने वाला ऐप
यदि आप ऑनलाइन Shopping करते है तो अब आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों या फेसबुक, व्हाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप में लोगों से ऑनलाइन खरीदारी करा कर कमीशन के तौर पर अपनी एफिलिएट कमाई कर सकते है।
CashKaro कैसे इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, Myntra या किसी अन्य Shopping प्लेटफार्म से बेस्ट डील ढूंढे।
- अब इसे अपने प्रॉफिट लिंक में कन्वर्ट करें।
- यह एफिलिएट लिंक व्हाट्सएप, फेसबुक या टेलीग्राम पर अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करें।
- हर खरीदारी पर कमाई करें और अपनी कमाई को बैंक अकाउंट में transfer करें।
CashKaro के फीचर्स:
- यहाँ 1500 से ज्यादा पार्टनर्स की साईट से आपको बेस्ट डील्स मिलती है।
- यह 100% तक कैशबैक और 75% छूट के कूपन प्रोवाइड कराता है।
- यहाँ आपको गारंटीड बेस्ट डील और प्राइस कम्पेरिजन की सुविधा मिलती है।
- इनवाइट किए गए फ्रेंड द्वारा खरीदारी करने पर आपको लाइफटाइम 10% का कैशबैक मिलता है।
कैश करो अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट कैशबैक के रूप में लोगों को दे चुका है। आप EarnKaro एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हैं यह भी CashKaro जैसा ही ऐप है। EarnKaro का Minimum Payout 10 रूपए है तो वहीं CashKaro का 250 रूपये।
8. Swagbucks Answer (SB Answer – Surveys that Pay)
Swagbucks Answer App पर आप ऑनलाइन शॉपिंग, एंटरटेनिंग वीडियोस देखकर तथा सर्वे के जवाब देकर और इसी तरह की Tasks करके SB Points Earn कर सकते हैं।
यहां से अर्जित किए SB Points को आप अपने फेवरेट Deals जैसे अमेजॉन और Walmart के गिफ्ट कार्ड के रूप में रिडीम कर सकते हैं या फिर आप Paypal में भी पेमेंट ले सकते हैं।
9. Google Pay – Scretch Card
Google Pay गूगल द्वारा ही लॉन्च किया गया एक ऐसा Paise Kamane Wala App है जिसमें पैसा डायरेक्ट Bank Account में Transfer होता है। यह 2023 का दुनिया भर में सबसे ज्यादा विश्वसनीय पैसा कमाने वाला ऐप हैं।
यह आपको पैसे transfer करने पर Scratch card की सुविधा देता है, जिसे स्क्रैच करने पर आप हजारो रुपए जीत सकते हैं। और तो और यहाँ आपको Bill payment और Recharge इत्यादि करने पर भी काफी अच्छा Cashback मिलता हैं।
Google Pay से Cashback कैसे कमायें:
- Download Link से Google pay App को Download तथा install करें।
- अब जो मोबाइल नंबर आपके बैंक से Link हैं, उस नंबर से Register करें।
- रजिस्टर करने के बाद आपको यहाँ अपना बैंक account Link करना होगा।
- इसके बाद UPI आईडी बनाने के बाद आपको किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को 1-2 रुपए भेजने होंगे।
- हर बार मनी ट्रांसफर करने पर आपको स्क्रेच कार्ड मिलेगा और उसमें होगा आप कैशबैक जो सीधे आपके बैंक में जुड़ जाएगा।
Refer & Earn: यह आपके हर refer पर 51 से 101 रुपए तक देता है, यानि जब कोई आपके invite link से Google Pay App को install करेगा और पहली बार किसी को UPI से पैसा भेजेगा तो आपको 51 या 101 रुपए आपके आपके Bank account में transfer हो जायेंगे। और Refer का पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपका Friend सफलतापूर्वक अपना पहला मनी ट्रांसफर कर लेता हैं।
Phonepe भी इसी तरह का ऐप है जहाँ कैशबैक से पैसा कमाया जा सकता है पहली बार डाउनलोड करने के बाद 1 रूपए भेजने पर 100 कैशबैक मिलता है। Download Phonepe
10. Shop101: Resell, Work From Home, Make Money App
यदि आप बिना निवेश के घर पर ऑनलाइन पैसा कमाने की या बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स, पार्ट टाइम जॉब या अपना खुद का मुफ्त ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो Shop101 और Meeso App सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप साबित हो सकते है।
ख़ास तौर पर यह ऐप भारतीय महिलाओं, कॉलेज के छात्रों, महिला उद्यमियों, दुकान और बुटीक मालिकों, ब्यूटीशियन, आदि के लिए होम जॉब्स ऐप के रूप में काम आ सकता है। App ऑनलाइन प्रति माह ₹25,000 कमाने के मिशन लेकर चल रहा है।
Shop101 से पैसे कैसें कमाएं:
- 🛍️ PICK: थोक मूल्य पर ट्रेंडी और सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों जैसे साड़ी, कुर्तियां, ड्रेस आदि को चुनें और अपना मार्जिन जोड़ें। (उदाहरण: 500 की साड़ी पर 50 रूपए)
- 🔗 SHARE: प्रोडक्ट की फोटो और वीडियो को दोस्तों, परिवार के साथ या सीधे फेसबुक, फेसबुक मार्केटप्लेस, व्हाट्सएप ग्रुप, व्हाट्सएप बिजनेस, शेयरचैट पर साझा करें और ऑर्डर प्राप्त करें।
- 💰 EARN: आप अपने ग्राहकों की ओर से ऑर्डर दे सकते हैं और प्रत्येक बिक्री पर पैसा कमा सकते हैं। प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद आपका मार्जिन सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
11. Mall91 – Earn Daily Rs. 500 By Refer
Mall91 नेटवर्क मार्केटिंग जैसी एप्लीकेशन है अगर आपके पास दोस्तों का बहुत बड़ा ग्रुप है तो आप अपने दोस्तों को यह App install करवा के काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
जब आप किसी दोस्त से यह ऐप इंस्टॉल कराएंगे तो उसके पैसे तो आपको मिलेंगे ही लेकिन जब आपका Friend किसी और को वह ऐप इंस्टॉल कराता है तो उसके भी पैसे आपको मिलेंगे। और इसके बाद भी आपको पैसे मिलते रहेंगे और आप इससे रोज 500 रूपए कमा सकते है।
Mall91 से नेटवर्क बनाएं:
- इसमें पैसा कमाने के लिए अपको रोज ऐप को खोलना होगा और आपको यह पैसे तभी मिलेंगे जब आप इसमें मौजूद स्क्रैच कार्ड और स्पिन व्हील को रोज इस्तेमाल करेंगे और आपको स्पिन व्हील घुमाने के भी पैसे मिलेंगे और स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने के लिए भी।
- और यह आपकी मासिक कमाई बन जाएगी आप जितने ज्यादा लोगों को join करायेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते रहेंगे।
- आप अपनी कमाई को पेटीएम या बैंक ट्रांसफर और UPI के जरिये ले सकते है।
- ऐप Install करके अपना नम्बर डाले और Refer Code डालें, रेफर कोड डालना जरूरी है नहीं तो आप आगे का Process नही कर पाएंगे।
Refer Code: IQCMVXJ
NexMoney भी एक बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग एप्लीकेशन है जहाँ मेम्बर जोड़कर जिन्दगी भर पैसा कमाया जा सकता है।
12. Reward Supreme या Cash Adda
Reward Supreme और Cash Adda ऐप दोनों ही अब तक का सबसे बेस्ट ऐप है, यहां से आप को रोज बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाती है, या फिर आपको कुछ टास्क/सर्वे दिए जाते हैं, जिन्हें कंप्लीट करने के बाद आपको इनके वॉलेट से आपने पेटीएम अकाउंट में पैसा भेज सकते है।
Refer & Earn: आप यहां रेफर करके भी काफी ज्यादा रनिंग कर सकते हैं यह अप्प आपको रेफर करने पर ₹10 देता है इसके रेफर के कुछ रूल्स आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
Withdraw: पैसा निकालने की बात की जाए तो आप यहाँ से मिनिमम 10 रूपए होने पर पेटीएम में पेमेंट ले सकते हैं।
Customer Care: [email protected]”
13. Amazon Pay App – Cashback
Amazon Pay सबसे ज्यादा Cashback देने वाला एप बन चुका है, अगर आपने अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप ली है तब तो आपको बहुत सारे ऑफर मिलने वाले हैं इन सभी ऑफर्स को आप अमेजॉन ऐप में Rewards के Option में जाकर देख सकते हैं।
यहां आपको मनी ट्रांसफर से लेकर रिचार्ज करने और बिल भरने तक पर 100% Upto 50 रुपए का कैशबैक जैसे ऑफर मिल रहे हैं।
CashBack कैसे पाएं:
- सबसे पहले आप अपने फोन में अमेज़न पे ऐप ओपन करें।
- अपने नंबर से रजिस्टर करें और OTP वेरीफाई करें।
- होम स्क्रीन पर ही आपको Amazon Pay का Option मिल जाता है, यहाँ Rewards में आप अपने सभी ऑफर चेक कर सकते हैं।
- यहां आपको 1 रूपये ट्रांसफर करने, खाना ऑर्डर करने से लेकर दवाइयां और बाकी दूसरे Ticket Booking करने के Option मिल जाते हैं।
यहाँ से आप हर Refer पर 31 रुपए तक कमा सकते हैं, और यह 31 रुपए आपको तब मिलते हैं, जब आपके द्वारा Invite किया हुआ Friend पहला Money Transfer करता है।
Work from Home: घर बैठे 20 से 25000 महीना कमाने वाला एप?
यदि आप टाइमपास के लिए पैसा कमा रहे हैं तो ऊपर दिए गए ऐप आपके लिए बेस्ट हैं लेकिन यदि आप लाइफटाइम घर बैठे एक रेगुलर इनकम जनरेट करना चाहते हैं तो आप इन फुल टाइम ऑनलाइन कामों को अपनी स्किल्स के हिसाब से चुन सकते हैं।
इन लॉन्ग टर्म वर्क फ्रॉम होम के काम में आपको शुरूआत में काफी ज्यादा मेहनत और धैर्य रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें कई महीने लगातार मेहनत करने के बाद भी पैसा नहीं मिलता।
लेकिन एक बार सफलता मिलने पर यहाँ से आप ₹10000 से ₹30000 प्रति माह की कमाई कर सकते है।
14. YouTube
यूट्यूब गूगल द्वारा चलाई जा रही एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जो घर बैठे डॉलर कमाने का मौका देती है यहां आप यूट्यूब वीडियो अपलोड करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं भारत में कई ऐसे पोपुलर यूट्यूबर है जो YouTube से लाखों की कमाई कर रहे है।
YouTube से पैसे कमाने के स्टेप्स:
- अपना यूट्यूब चैनल बनाएं।
- ओरिजिनल और वैल्युएबल वीडियोस अपलोड करें
- सब्सक्राइबर्स और ऑडियंस बिल्ड करें
- Monetization के लिए अप्लाई करें
- अप्रूवल मिलने के बाद कमाई शुरू करें
- अपनी कमाई को सीधें अपने बैंक अकाउंट में पाएं।
अधिक जानकारी के लिए देखें: Youtube से पैसे कमाने की स्टेप बाय स्टेप गाइड
15. Instagram
इंस्टाग्राम काफी पोपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जहाँ बड़ी संख्या में लोग फोटो और वीडियो (Reels) को टाइम पास करने, मनोरंजन करने या कुछ सीखने के लिए देखने है। और इस तरह के कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर इससे लाखों रूपए कमाते है।
लेकिन बहुत कम लोगों को Instagram से पैसा कमाने का तरीका पता होता है आपको बता दें कि Hopper Instagram Rich List के अनुसार विराट कोहली अपनी हर स्पोंसर पोस्ट के 5 करोड़ रूपए से ज्यादा चार्ज करते है।
Instagram से कमाई करने के तरीके
- Affiliate Marketing करके
- Sponsored Post से
- Paid Promotion
- Products बेचकर
- ब्रांडिंग कर पेड सलाह देकर
अधिक जानकारी के लिए देखें: Instagram से पैसे कमाने की पूरी जानकारी
अन्य ऑनलाइन मनी अर्निंग के तरीके:
- ब्लॉग्गिंग
- फ्रीलांसिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग
- और अन्य स्किल्स जैसे वीडियो एडिटिंग
पैसे कमाने वाले ऐप्स क्या है?
ऑनलाइन पैसा या रूपया कमाने वाले ऐप्स ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन टास्क या सर्वे को पूरे करके या फिर अपने दोस्तों या किसी अन्य व्यक्ति को Refer करके भी Paisa कमा सकते है। इसके लिए आपको बस एक Compatible Smartphone और उसमे इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है।
पैसा कमाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए CashBoss, Pocket Money, Task Mate और Skill Clash आदि बेस्ट ऐप्स है, जिनकी मदद से आप रोजाना ₹500 से अधिक की कमाई कर सकते है।
अन्तिम शब्द
अगर आपने एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदा है, और आप अपने फोन में लगातार नेट पैक डलवा रहे हैं, तो आप आसानी से अपना खर्चा अपने स्मार्टफोन से ही निकाल सकते हैं। यहां आपको पैसा कमाने के लिए आपके स्मार्टफोन पर इंटरनेट की जरूरत होगी और आपको कहीं बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है. अगर आपके पास कुछ अच्छे दोस्त यार है तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों आज मैंने आपको कुछ Paise Kamane Wala Apps 2023 के बारे में बताया जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं, मैं आपको बता दूँ की मैंने यहाँ जो App बताए है इनमे से अगर कोई App अब काम न कर रहा हो तो आप हमें comment करके बता सकते हैं।
मैं इस App लिस्ट और उस App को अपडेट कर दूंगा, ताकि आपको कोई परेशानी न हो। दोस्तों आपको आज की यह पोस्ट कैसी लगी comment करके हमें बताना बिलकुल भी न भूलें।
दोस्तों आप यहाँ दिए गए Refer code या Invite Link का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आपको App Install करते ही Welcome Bonus मिल सकें।
Note: इनमें से अधिकतर App का इस्तेमाल मैं भी करता हूं इसलिए मैंने आपके साथ जो Apps शेयर किए, वो सही में Work कर रहे हैं।
जरूरी सूचना: कंपनी के द्वारा अपने ऑफर में बदलाव करने पर Refer करने का Amount कम ज्यादा हो सकता है। साथ ही किसी भी फायदे या नुकसान के जिम्मेदार आप स्वंय होंगे। इसलिए इन एप्स को अपने जोखिम पर ही इस्तेमाल करें।