NexMoney क्या हैं? नेक्समनी से पैसे कैसे कमाएं?

पॉपुलर मल्टी लेवल मार्केटिंग ऐप Nex Money पर आप रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग करने के साथ ही मेम्बर जोड़कर कमिशन के तौर पर लाखों रूपए कमा सकते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

नेक्समनी क्या है? Nex Money से पैसे कमाने का आसान तरीका?

नेक्स मनी ऐप B2B (बिजनेस से बिजनेस) और B2C (बिजनेस से कस्टमर) बिजनेस प्रणाली के साथ काम करता है। यह एक रेफरल प्रोग्राम की तरह है, जहां आप जितने लोगों को जोड़ते हैं, उस हिसाब से आपको कमीशन मिलता है। इस कंपनी के मॉडल से ऐसा लगता है कि आप लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। आइए जानते है कैसे?

वैसे तो इंडियन मार्केट में बहुत सी मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनियां मौजूद है, लेकिन इनमें से नेक्समनी (Nex Money App) का इस्तेमाल बहुत से लोग अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में यह हम आपको नेक्स मनी के उपयोग, फायदे, कंपनी डिटेल के साथ ही क्या यह Safe है? Real है या Fake है? और NexMoney से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Nexmoney app क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं
Nexmoney app क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं

 

NexMoney और इसका उपयोग क्या है?

NexMoney मोबाइल, DTH, डाटा कार्ड रिचार्ज और बिल पेमेंट करने का एक सिंपल तरीका है, यह बी2बी बिजनेस प्रणाली पर काम करता है, जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग करने तक सभी सुविधाएँ मिल जाती है। आपको इसमें पेटीएम की तरह ही बहुत सारे Payments ऑप्शन मिल जाते हैं। यहाँ आप Ebay, Myntra से लेकर अधिकतर सभी पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदारी कर सकते हैं।

  • 1. Own Usage: आप Nex Money वॉलेट को अपना रिचार्ज बिल पेमेंट और दूसरे कामों के लिए कर सकते हैं।
  • 2. Redeem: आप अपने वॉलेट में ₹500 हो जाने के बाद इसे डायरेक्ट अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जोकि 3 से 4 दिनों में आपके बैंक में पहुंचा दिया जाता है।
  • 3. IMPS: अगर आप हाथों-हाथ पैसा भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1% का चार्ज एक्सट्रा देना होता है और मिनिमम आप ₹500 तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • 4. Wallet to Wallet: अगर आपका कोई दोस्त नेक्स मनी जॉइन करता है और उसे पैसे की जरूरत है तो आप अपने वॉलेट से उसके वॉलेट में सीधे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

NexMoney से पैसे कैसे कमाए? (Earn Money)

NexMoney से पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से आपको इसमें मेंबर्स को जोड़ना होता है, इसके कुछ लेवल होते हैं और हर मेंबर जोड़ने पर आपको प्रति मेम्बर 30 से 300 रूपए कमीशन मिलता है। यह कमिशन कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए लेवल के अनुसार कम या ज्यादा होता है। जहाँ पहले लेवल में आपको हर रेफर पर ₹300 तक कमा सकते है, तो वहीं लेवल 10 पर यह घटकर 150 रूपए हो जाता है। आइए आपको इन सभी लेवल के बारे में बताते हैं और इससे आप कितना पैसा कमा सकता है इसके बारे में भी आपको बताते हैं।

Commission details up to LEVEL 10:
  • LEVEL: 1 – 300 Rs
  • LEVEL: 2 – 30 Rs
  • LEVEL: 3 – 45 Rs
  • LEVEL: 4 – 60 Rs
  • LEVEL: 5 – 75 Rs
  • LEVEL: 6 – 90 Rs
  • LEVEL: 7 – 105 Rs
  • LEVEL: 8 – 120 Rs
  • LEVEL: 9 – 135 Rs
  • LEVEL: 10 – 150 Rs

 

नेक्समनी से कितना कमा सकते है? {10 LEVEL INCOME PLAN (Refer & Earn)}

अगर आप 1st level पर केवल 5 लोगो को add करते हैं और वह सभी आगे 5-5 लोगों को add करते है तो आपकी कमाई कुछ इस तरह से होगी।

  • 1st Level – 5 x ₹300 = Rs. 1500
  • 2nd Level – 25 x ₹30 = Rs. 750
  • 3rd Level – 125 x ₹45 = Rs. 5,625
  • 4th Level – 625 x ₹60 = Rs. 37,500
  • 5th Level – 3125 x ₹75 = Rs. 2,34,375
  • 6th Level – 15625 x ₹90 = Rs. 14,06,250
  • 7th Level – 78125 x ₹105 = Rs. 82,03,125
  • 8th Level – 390625 x ₹120 Rs. 4, 68,75,000
  • 9th Level – 1953125 x ₹135 = Rs. 26,36,71,875
  • 10th Level – 9765625 x ₹150 = Rs. 146,48,43,750.

नोट: ऊपर दी गई कैलकुलेशन हर member द्वारा 5 लोगों को ऐड करने की हैं, लेकिन आप यहाँ अनलिमिटेड मेम्बेर्स ऐड कर सकते हैं और अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है।

 

 

रिचार्ज, बिल भुगतान, टिकट बुकिंग और शोपिंग कर कमाए कमिशन:

इसके साथ ही आप नेक्स मनी ऐप पर उपलब्ध विभिन्न सर्विसेज का इस्तेमाल करके 2% से 10% तक का कमिशन कमा सकते है। यहाँ सभी मोबाइल, डाटा कार्ड और DTH रिचार्ज, इंश्योरेंस पेमेंट और बिजली-पानी का बिल भरने के साथ ही बस, ट्रेन, मूवी, फ्लाइट और होटल बुकिंग मरचेंट्स भी उपलब्ध है। आप अपनी रेफरल आय को तुरंत रिडीम कर सकते हैं (न्यूनतम निकासी सीमा रु. 500/-)

  • MOBILE RECHARGE (सभी नेटवर्क पर 2% कमिशन
  • DTH, DATA CARD (Get 2% commission)
  • बीमा भुगतान (Get 2% commission)
  • E.B BILL (free service)
  • गैस बुकिंग (free service)
  • IMPS (Bank Money transfer)
  • बस टिकट बुक करने पर 5% कैशबैक
  • फ्लाइट बुकिंग पर पाए 3% कैशबैक
  • होटल बुकिंग पर 8 से 10% डिस्काउंट
  • मूवी टिकट बुकिंग पर 10% कैशबैक
  • ऑनलाइन शॉपिंग (Amazon, Flipkart, eBay, Myntra, etc get 2% cashback)

 

NexMoney कैसे Join करे? (App Registration Process)

  • सबसे पहले Google Play Store से NexMoney App Download करें।

  • यहाँ अपनी डिटेल्स भरे और Sign Up करें, इसके बाद User id और Password डालकर लॉग इन करें।
  • Nexmoney App Registration

  • Nex Money वॉलेट को अपग्रेड करने के लिए (+) निशान पर क्लिक करें और Upgrade आप्शन को चुने।
  • Upgrade Nexmoney Wallet to earn Money

  • यहाँ आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, नॉमिनी की डिटेल्स आदि डालकर Upgrade करना हो जिसकी One Time Fees 1500 रूपए + Tax = ₹1770 है।

  • इसके बाद KYC अपडेट करने के लिए मेनू खोले और Update Your KYC को चुने और जरूरी जानकारी भर अपना केवाईसी पूरा करें।
  • Update KYC In Nexmoney

Nex Money को ज्वाइन करने के लिए इसकी Membership लेनी होती है, जिसकी कीमत ₹1500 + 18% जीएसटी (जो ₹270 है) है, जो कुल मिलाकर लगभग 1770 रुपए होंगे यह लाइफटाइम मेम्बरशिप का चार्ज है।

जब आप इसके प्रीमियम कस्टमर बन जाते हैं तो आप 1500 रुपए रिवॉर्ड पॉइंट को शॉपिंग, बुकिंग, रिचार्ज और बाकी दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपको डिस्काउंट के रूप में दिया जाता है। आपको इसका प्रीमियम कस्टमर बनने पर कुछ प्रतिशत की छूट जाती है जो कि आपके लिए फायदेमंद होती है।

 

Nex Money से पैसे कमाने के तरीके?

  • 1. कैशबैक से अर्निंग: जब आप कोई पेमेंट करते हैं, या फिर कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट वगैरह करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ कैशबैक मिलता है यह कैशबैक जब ₹500 हो जाए तो आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • 2. रेफरल इनकम: आप लोगों को रेफर करके अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, और यहां पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं अगर आप 5 लोगों को रेफर करते हैं तो आपको ₹300 के हिसाब से 1500 रुपए मिल जाते हैं। जिसे अक्सर मेम्बर जोड़ना कहा जाता है।
  • 3. कंपनी रॉयल्टी: यदि आपकी टीम में 5 डायरेक्टर रेफरल है तो आपकी टीम 625 लोग और इंसेंटिव और इसके बाद कंपनी की रॉयल्टी भी मिलेगी।
  • 4. सेल्फ रॉयल्टी: आपके द्वारा जोड़े (Refer किए) गए लोग (जिसके पैसे आपको मिल गए हैं) अगर वे और 5 लोगों को जोड़ते हैं तो प्रति रेफ़र आपको उसका एक पर्सेंट कमीशन मिलता है।

सिल्वर मेम्बर:
#1. कम से कम 5 डायरेक्ट ग्रीन मेंबर,
#2. सभी 10 लेवल कंप्लीट होने चाहिए,
#3. सभी 10 लेवल के सदस्यों के पास कम से कम एक ग्रीन मेंबर होना चाहिए।

गोल्ड मेम्बर:
कम से कम पांच डायरेक्ट ग्रीन सदस्य ने सिल्वर रॉयल्टी प्राप्त की हो।

डायमंड मेम्बर:
कम से कम 5 डायरेक्ट ग्रीन मेंबर ने गोल्ड रॉयल्टी हासिल की हो।

  • 5. Repurchase इनकम: RePurchase इनकम के तौर पर आपको सभी टाइप के 10 लेवल तक 25 परसेंट का कैशबैक मिलता है। इसलिए आपकी टीम द्वारा किया गया लेनदेन (जैसे रिचार्ज, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन खरीदारी इत्यादि) से भी आपकी आय होगी।

    उदाहरण के लिए यदि आपकी टीम ने लेनदेन करके ₹100000 कैशबैक के तौर पर कमाए हैं तो इसका 25% यानी 25000 प्रत्येक को 10 लेवल तक दिया जाएगा।

 

नेक्स मनी कम्पनी और मालिक (Owner) की डिटेल्स

द नेक्समनी इन्वेंटिव इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की शुरूआत 11 दिसम्बर 2013 को हुई। इसके बाद जनवरी 2017 में कंपनी ने NexMoney को भारत में सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

NexMoney के सीईओ एवं संस्थापक (फाउंडर) अभिषेक कुमार बर्मन जी है, तथा चंद्र भूषण स्वर्णकार इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। अभिषेक कुमार बर्मन को Youngest मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का खिताब भी हासिल है। कम्पनी का हेड ऑफिस पुणे (भारत) में स्थित है।

NexMoney को भारत में इसलिए लांच किया गया ताकि इंडिया के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा सके और वे सेल्फ एंप्लॉयड बन सके तथा डिजिटल इंडिया को और आगे ले जा सके। अगर डिजिटल इंडिया की बात करें तो इस ऐप में भी आपको पेटीएम की तरह ही वह सभी सुविधाएं मिलती हैं जो एक डिजिटल वॉलेट एप में होनी चाहिए।

 

NexMoney Fake है या Real?

NexMoney एक विभिन्न लाइसेंस प्राप्त कंपनी है। कंपनी ने सभी लीगल जानकारियों को भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है, आप चाहे तो Website पर जाकर कंपनी के सभी सर्टिफिकेट और लीगल पेपर को देख सकते हैं।

अवार्ड्स और उपलब्धियां:
  • Best Android App Company of 2017
  • राजीव गांधी शिरोमणी अवॉर्ड
  • गोल्डन लीफ अवार्ड
  • बैंकॉक और दुबई अवार्ड
  • डिजिटल वूमेन अवार्ड
  • पिछले साल दिसंबर 2020 में इसे आईकॉनिक ब्रांड ऑफ द ईयर 2020 के अवार्ड से नवाजा गया।

कंपनी के अवार्ड और अचीवमेंट्स को आप नेक्समनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

 

 

अंतिम शब्द

दोस्तो आशा करते है आपको हमारी आज की Nex Money App की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप भी अगर NexMoney को Join करना चाहते हैं तो आप 1770 रुपए देकर लाइफ टाइम मेंबरशिप ले सकते हैं। और अगर आपका फैमिली या फ्रेंड सर्कल बड़ा है तो आप आसानी से इससे पैसे कमा सकते हैं साथ ही अगर आपकी कोई रिचार्ज या मोबाइल की दुकान है तो आप और भी ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते हैं।


डिस्क्लेमर: हम कंपनी के अधिकारी या कर्मचारी, एक्सिक्यूटिव नहीं है, हम केवल यहां नेक्समनी एप (NexMoney App) का रिव्यू कर रहे हैं। हम किसी भी कंपनी से जुड़ने की अनुशंसा नहीं करते और न ही ऐसी किसी भी योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देते है। कृपया अपने जोखिम पर ही इसमें इन्वेस्ट करें और उतनी ही राशि निवेश करें जो आप वहन कर सकते हैं।