गाड़ी नंबर से RC Status Check और Download करें?
RC गाड़ी का सबसे जरूरी कागज (डॉक्यूमेंट) है, जिसे Vehicle Registration Certificate भी कहा जाता है। इससे वाहन के मालिक या वह किसके नाम पर रजिस्टर है, इसकी जानकारी मिलती है। चाहे आपने नई कार/बाइक या मोटरसाइकिल खरीदी हो या कोई पुराना वाहन खरीदने बाद ओनरशिप ट्रांसफर कराई हो, आप सरकार के mParivahan पोर्टल की मदद से उसका आरसी स्टेटस चेक (Track) कर सकते है।
भारत सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है कार या बाइक/मोटरसाइकिल लेने पर डीलर ही गाड़ी का टेंपरेरी या परमानेंट रजिस्ट्रेशन करता है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नजदीकी Registering Authority (RTO) जाकर भी कराया जा सकता है, तथा गाड़ी की आरसी प्राप्त की जा सकती है।
विषय सूची
गाड़ी के कागज Download कैसे करें? (RC Book PDF)
आप भारतीय परिवहन सेवा की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर अपने गाड़ी का पेपर चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको आपके गाड़ी नंबर, इंजन नंबर और चैसिस नंबर की जरूरत होती है।
- सबसे पहले परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाएं। यहाँ Vehicle Registration पर क्लिक करें। या डायरेक्ट https://parivahan.gov.in/parivahan//node/1978 पर जाएं।
- अब यहाँ ड्राप डाउन लिस्ट में से अपने राज्य का नाम चुने। जिसके बाद आप अपने राज्य की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- अब यहाँ Vehicle Registration No. विकल्प को चुने और बॉक्स में अपना गाड़ी नम्बर दर्ज करें। इसके बाद टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को टिक कर Proceed पर क्लिक करें।
- यहाँ मेन्यू (3 Lines) में Download Documents पर जाए और RC Print (Form 23) विकल्प को चुने।
- अब अपनी गाड़ी का नम्बर, chassis नम्बर और इंजन नंबर डालकर Verify details पर क्लिक करें।
- डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दिखाई देगा, अब Generate OTP पर क्लिक कर OTP वेरिफिकेशन पूर्ण करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके वाहन का कागज या आरसी फॉर्म की कॉपी खुल जाएगी, आप सभी डिटेल्स को चेक कर सकते है और यहाँ Print पर क्लिक कर इसे PDF में डाउनलोड या Save भी कर सकते है।
RC के बिना पुरानी गाड़ी बेची नहीं जा सकती इसके साथ ही यदि किसी के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है, तो बिना आरसी के उसे बीमा आदि का लाभ नहीं मिलता। कई बार चेकिंग के दौरान RC ना होने पर आपकी गाड़ी सीज भी की जा सकती है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
वाहन का आरसी स्टेटस कैसे देखें?
- सबसे पहले परिवहन वेबसाइट पर जाएं और यहाँ Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें।
- अब यहाँ Create Account पर क्लिक करें और अपना Mobile no. तथा Email ID Enter कर Get OTP पर क्लिक करें
मोबाइल और इमेल आईडी पर प्राप्त OTP यहाँ भरे और अपना नाम डालकर पासवर्ड बनाए। - अकाउंट बन जाने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
- वाहन की जानकारी पाने के लिए यहाँ व्हीकल नंबर इंटर करें और captcha भरें।
- अब Vahaan Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने व्हीकल रजिस्ट्रेशन की सभी डिटेल्स खुल जाएगी। जहाँ से आप अपनी कार/बाइक/मोटरसाइकिल की आरसी का स्टेटस चेक कर सकते है।
● गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें?
● Vehicle Registration RTO Codes (UP)
● गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करें?
mParivahan App Vehicle Registration Status Check
- mParivahan App डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- ऐप खोलें और यहां अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें।
- अब यहां डैशबोर्ड पर Enter Vehicle Number में गाड़ी नंबर एंटर करें। (जिसका आरसी स्टेटस आप चेक करना चाहते हैं।)
- अब सर्च आइकन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने आपके वाहन की सभी जरूरी डिटेल्स खुल जाएंगी।
- यहां से आप अपनी गाड़ी का आरसी स्टेटस चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं यह एक्टिव है या इनएक्टिव।
इसके अलावा आप यहां दिए गए Tap to Check the Vehicle Impound and Seizure Documents ऑप्शन पर क्लिक करके यह भी पता कर सकते हैं कि क्या इस वाहन या इसके दस्तावेजों को जब्त किया गया है, इसके अलावा आपके यहां से अपनी वर्चुअल आरसी भी क्रिएट कर सकते हैं।
ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन स्टेटस ट्रैक करें?
नई गाड़ी (Vehicle) खरीदने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डीलर द्वारा रजिस्ट्रेशन किए जाने पर एक मैसेज प्राप्त होता है, जिसमें गाड़ी के पंजीकरण का एप्लीकेशन नंबर लिखा होता है। आप इस Application No. की मदद से भी अपना Vehicle Registration Status और RC Track कर सकते हैं।
- आरसी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले भारतीय परिवहन निगम की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।
- यहां आपने जिस राज्य से गाड़ी खरीदी है उसे चुने।
- इसके बाद उस जिले/शहर के RTO को चुने जिसमें आपने Registration कराया है और Proceed पर क्लिक करे।
- Menu में Status पर जाएं और यहां Know Your Application Status पर क्लिक करें।
- यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर है तो Application No. को चुने और अपना एप्लीकेशन नंबर Enter करें। अब Captcha code भरें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपके सामने Vehicle Registration से जुडी सभी जानकारियाँ दिखाई देंगी आप यहाँ से RC को Track कर सकते है।
- RC Dispatch Status Check करने के लिए यहाँ Dispatch Status पर क्लिक करें। और यहाँ से Speed Post Number Note कर https://www.indiapost.gov.in/ वेबसाइट पर ट्रैक कर सकते है तथा Delivery Status पता कर सकते है।
Application No. आपको Dealer या RTO से गाड़ी का पंजीकरण कराने के बाद SMS के जरिए मोबाइल पर या प्राप्त Recipt पर लिखा होता है। आप रजिस्ट्रेशन (गाड़ी) नंबर से भी RC Status Track कर सकते हैं।
आपको व्हीकल की RC Speed Post के जारिए दिए गए पते पर Deliver कर दी जाती है, तथा High Security Number Plate (HSNP) आपको डीलर के पास से मिल जाती है। यदि आपको Smart Card RC मिलने या Number Plate मिलने में कोई दिक्कत होती है तो आप Dealer या RTO से सम्पर्क कर सकते है।