कैमस्कैनर जैसा भारतीय ऐप कौन सा है? – Indian app for Document Scan

Made in India App for Document Scanning Like CamScanner – कैमस्कैनर जैसा भारतीय ऐप कौन सा है?

Best Indian Document Scanner and PDF Maker Apps For Android and iOS: दोस्तों भारत में सभी चाइनीस App बैन होने के बाद लोगों को कैमस्कैनर की जगह इंडियन ऐप की तलाश है ऐसे में अगर आप भी कैमस्कैनर जैसा इंडियन ऐप कौन सा है यह जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ Best CamScanner Replacement/Alternative/Similar Indian और Non Chinese Apps के बारे में बताने जा रहे हैं। जो Android aur iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

CamScanner Jaisa Indian App Alternative For Android Free DOwnload
CamScanner Jaisa Indian App Alternative For Android Free DOwnload

आपको कैमस्कैनर की जगह या कैमस्कैनर की तरह ही काम करने वाला भारतीय या फिर नॉन चाइनीस ऐप Google Play Store और Apple Store पर मिल जाएगा जो चाइना का नहीं है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैमस्कैनर का बेस्ट अल्टरनेटिव ऐप कौन सा है।

Best Similar Indian App Like CamScanner – कैमस्कैनर जैसा भारतीय ऐप

1. Kaagaz Scanner – Best CamScanner Like Indian App

Kaagaz Scanner : Best Indian Document & PDF Scan

कागज स्केनर किसी भी डाक्यूमेंट्स स्केनर या कैमस्कैनर की जगह सबसे बेस्ट डॉक्युमेंट स्कैनिंग ऐप है जो भारत में ही बना है ऐसे में अगर आप भी Made in India Like कैमस्कैनर या इसके Similar किसी Indian App की तलाश कर रहे हैं तो यह बिलकुल CamScanner जैसा ही है और आपको इस ऐप को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

अब तक सभी इंडियन ऐप में से ज्यादा तारीफ Kaagaz Scanner App की ही हो रही है, यह है भारत के आईआईटियन ग्रुप के छात्रों ने बनाया है और यह अब तक का सबसे बेस्ट मेड इन इंडिया डॉक्युमेंट स्कैनर एप माना जा रहा है।

अगर आप एक इंडियन स्केनर ऐप की तलाश में है तो आपके लिए कागज स्कैनर एप बेस्ट रहेगा इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार है।

  • यह पूरी तरह से मुफ्त है।
  • कोई भी वॉटरमार्क नहीं
  • कोई Signin करने की जरूरत नह,ीं
  • और कोई विज्ञापन भी नहीं।

यह भी पढ़ें: 15+ Chinese Apps Use in India and Alternatives: चाइनीज ऐप और उनके जैसा भारतीय ऐप

2. Doc Scanner – Indian Phone PDF Creator App

Doc Scanner - Phone PDF Creator

आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए Indian Document Scanning App Doc Scanner का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको गूगल प्ले स्टोर में फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। यह डॉक्यूमेंट स्कैन करने वाला software पूरी तरह से भारतीय है जिसे Easy Mob Apps द्वारा निर्मित किया गया है।

3. Document Scanner – PDF Creator App (भारतीय)

Indian CamScanner App Document Scanner - PDF Creator

India के गुरुग्राम(हरियाणा) की कम्पनी Lufick द्वारा Develop किया गया यह Document Scanner App Android Users के लिए काफी ख़ास है इसमें आपको कई बेहतरीन Features मिल जाते है।

यह लगभग 24MB का अप्प है जिसमें आपको Bar/QR code Scanner, High Quality Scans और Images to PDF Converter जैसे कुछ अलग तरह के फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़ें: All Made in India Apps List 2020: भारत के कौन-कौन से ऐप है?

4. माइक्रोसॉफ्ट लेंस – Microsoft Office Lens – PDF Scanner

Microsoft Office Lens - PDF Scanner

आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि यह एक अमेरिकी कंपनी Microsoft का प्रॉडक्ट है और इसके एप्प भी काफी भरोसेमंद होते हैं ऐसे में अगर आप एक अच्छे डाक्यूमेंट्स स्कैनर ऐप्लीकेशन की तलाश में है तो आप यह नॉन चाइनीस ऐप इस्तेमाल करके अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।

Microsoft lens Android और IOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

5. Turbo Scanner App

TurboScan: scan documents & receipts in PDF

इसके साथ ही Turbo Scanner App भी एक बेस्ट डॉक्युमेंट स्कैनिंग ऐप है हालांकि यह इंडियन एक नहीं है लेकिन यह चाइनीस भी नहीं है ऐसे में आप चाहे तो डॉक्यूमेंट स्कैन करने वाला यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।

CamScanner Alternative या Replacement के रूप में टर्बो स्केनर भी एक बेहतरीन ऐप माना जा रहा है। इस ऐप के जरिए भी आप आसानी से अपना डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उन्हें पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं Turbo स्कैनर अमेरिका की कंपनी है और उन्होंने कई दूसरे ऐप भी लॉन्च किए हैं। और इसका Paid Version भी इनके द्वारा लांच किया गया है।

यह भी पढ़ें: 100+ चाइनीज ऐप और गेम्स की लिस्ट – Chinese Apps Used in India 2020

6. Adobe Scan: PDF Scanner with OCR, PDF Creator

Adobe Scan: PDF Scanner with OCR, PDF Creator

अडोब स्कैन को Photoshop Software बनाने वाली Company Adobe ने विकसित किया है और Adobe एक अमेरिकी कम्पनी है जिसका मुख्यालय सैन जोश, केलिफोर्निया में है। और यह CamScanner जैसा ही एप है जो OCR technology के साथ आता है यहाँ से आप आसानी से अपने डॉक्यूमेंट की Enhanced Quality पा सकते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि CamScanner App का Alternative इंडियन ऐप या कैमस्कैनर जैसा इंडियन ऐप कौन सा है अगर आपको भी यह Similar Like CamScanner Made in India एप्लीकेशन Kaagaz Scanner, और Doc Scanner App के फीचर पसंद आते हैं तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करें अगर आपकी जरूरत को कागज स्केनर है पूरा नहीं कर पाता तो आप विदेशी विकल्प भी ट्राई कर सकते हैं जो ना ही भारतीय है और ना ही चाइनीस।

आपको यह दोनों भारतीय ऐप कैसें लगे और आप सबसे पहले कौन सा App Download करके Try करना चाहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताए। और अगर आपको भी कोई अच्छा Camscanner जैसा या इसकी जगह कोई इंडियन एप्प पता है तो उसका नाम भी हमें Comment में जरूर बताए।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇