Buddha Banane Wala Apps: Faceapp Old Age Filter Download
बुढा बनाने वाला ऐप डाउनलोड: यदि आप भी अपनी सेल्फी या फ़ेस को केवल एक क्लिक में ट्रांसफॉर्म करना चाहते हैं और उसे बुड्ढा, जवान, गंजा या खूबसूरत बनाना चाहते हैं, या आपके मन में यह सवाल है कि मैं बड़ा होकर कैसा दिखूंगा? या बचपन का फोटो देखना चाहते हैं? तो यहां हम आपको फेस एप AI फिल्टर एप के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही Age बताने वाला ऐप भी बताएँगे जिससे आप फोटो से उम्र का पता लगा सकते है।
आपको बता दें कि बुड्ढा दिखाने वाले इस ऐप का नाम फेस ऐप है, इसे आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे चेहरा बदलने वाला ऐप (Age Changing App) भी कहा जा सकता है। इसमें मौजूद 60 से अधिक फोटो रियलिस्टिक फिल्टर की मदद से आप अपने फेस को कई आकर्षक और खतरनाक लुक दे सकते हैं।
Application Name | FaceApp: Face Editor |
Category | Photo Editor |
Rating | 4.4 (4.88M Reviews) |
Price | Free (In App Purchases) |
Size | 34.68MB (Varies with device) |
Supported OS | Android & iOS |
Developer | FaceApp Technology Ltd |
Downloads | 100 Million+ |
विषय सूची
Age Filter Faceapp क्या है?
Old Age Filter Faceapp एक AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Based मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि आप की फोटो को फिल्टर करके आपको आपके भविष्य की तस्वीर दिखाता है। यानी कि जब आप बूढ़े हो जाएंगे तो आप की शक्ल किस तरह दिखाई देगी। यहाँ आप अपनी गैलरी में से किसी की भी फोटो को सिलेक्ट करके उसकी 60-70 साल बाद वाली Photo आसानी से देख सकते हैं।
आपको बता दें इस ऐप में आपको कुछ दूसरे फीचर्स जैसे Young और Beard भी मिलते हैं। यहां आप अपने हेयर स्टाइल, हेयर कलर और सनग्लासेस को भी आसानी से चेंज कर सकते हैं।
- यह एक बुड्ढा बनाने वाला ऐप,
- गंजा बनाने वाला ऐप,
- लड़के को लड़की में बदलने वाला ऐप,
- लड़की को लड़के में बदलने वाला ऐप,
- हेयर स्टाइल बदलने वाला ऐप,
- जवान बनाने वाला ऐप,
- मेकअप करने वाला ऐप,
- टैटू लगाने वाला ऐप और
- दाढ़ी मूछ लगाने वाला ऐप तथा इसी तरह के इसमें 60 से ज्यादा फोटो रियलिस्टिक फीचर है।
Face App Download For Android/iPhone
दोस्तों अगर आप Old Age Faceapp Filter को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं वहां उससे एप लिखकर सर्च करें और इस तरह दिखाई देने लिए एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
अगर आप चाहे तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट FaceApp.Com से भी एक app को डाउनलोड कर सकते है।
● फोटो के पीछे से बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप?
● 10 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स?
● Photo से Video बनाने वाला Apps
फेस चेंजर एप या फेस अप्प की खासियतें:
फेस एप एक बहुत ही बेहतरीन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित वीडियो एडिटर एप है, इसकी मदद से आप किसी भी फेस को बूढ़ा-जवान, टकला (गंजा) या खूबसूरत बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फेस पर कई तरह के इंप्रेशन और जेंडर (लिंग) भी बदल सकते हैं।
इतना ही नहीं आप अपने हेयर स्टाइल या Beard स्टाइल भी बदल कर देख सकते हैं और उनके कलर को भी बदल सकते हैं। यह सब कुछ करने के लिए आपको किसी भी तरह के लंबे वीडियो एडिटिंग प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा, बस एक क्लिक में ही आप यह सब कुछ कर पाएंगे।
- Swap genders: इस Filter की मदद से आप किसी फोटो को महिला से पुरुष या Male से Female में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- AI find your best hairstyle and color: आप फेस एप के इस फीचर की मदद से अपने ऊपर सबसे अच्छे लगने वाले हेयर स्टाइल और हेयर कलर को Apply कर सकते हैं।
- Change your age: आप अलग-अलग समय में कैसे दिखते हैं अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की फोटो को आप यहां पर देख सकते हैं।
- Add amazing tattoos: आप अपने ऊपर अच्छे-अच्छे Tattoos को लगा कर देख सकते हैं कौन सा टैटू आपके ऊपर कैसा लगता है यह आपको यहां से डिसाइड कर सकते है।
- Transformation: इसके हिटमैन और हाइजनबर्ग फिल्टर में आपको माइंड ब्लोइंग ट्रांसफॉरमेशंस देखने को मिलते हैं।
बुढा बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
Old Age Filter Application को इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसमें आपको आसान से फिल्टर ऑप्शन मिल जाते हैं जिसके वैसे आप अपने फोटो को बुढ़ापे की फोटो में बदल सकते हैं या फिर आप इसे बूढा करने वाला ऐप भी कह सकते हैं।
- सबसे पहले आप फेस एप को ओपन करें।
- अगर आप फोटोज गैलरी से सिलेक्ट करना चाहते हैं तो गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आप कैमरे फेसबुक और इंटरनेट पर सर्च करके भी तस्वीरें सिलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपको यहां नीचे की तरफ Age का ऑप्शन मिलता है आप इस पर क्लिक करें।
- अब यहाँ Old को सेलेक्ट करके इसे अप्लाई कर दें, जिसके बाद आपकी फोटो पूरी तरह से ओल्ड एज में कन्वर्ट हो जाती है।
- Face App में कुछ और ख़ास फीचर्स भी है जो Fun के option में मिल जाते हैं, जिसमे आप किसी भी इंसान का Hairstyle बदलकर उसे गंजा भी बना सकते है।
फोटो से उम्र बताने वाला ऐप (Age Batane Wala App)
YouCam Makeup फोटो से उम्र (Age) बताने वाला सबसे अच्छा और मुफ्त सेल्फी ऐप है, आप इसके टाइम मशीन टूल फीचर की मदद से कोई भी फोटो खींचकर या अपनी फोटो अपलोड करके अपनी Age (उम्र) का पता लगा सकते हैं। हालांकि यह उतना सटीक नहीं है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह आपकी उम्र का लगभग सही अंदाजा लगा सकता है।
● व्हाट्सएप स्टेटस के लिए वीडियोस डाउनलोड करें?
● Jio Phone में Face Lock App Download?
● 15 सबसे अच्छा Video बनाने वाला Apps
क्या फेस ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित है?
कुछ एक्सपोर्ट्स के अनुसार फेस एप आपके फोटो, नाम और यूजर नेम को किसी भी तरह के कमर्शियल परपज जैसे बिल बोर्ड या इंटरनेट एड के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा यह यूजर का कुछ पर्सनल डाटा भी कैप्चर करता है।
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह Buddha Banane Wala Application का नाम Old Age Filter यानि Faceapp है. और इसे डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करना है। अगर आपको इस एप्लीकेशन को यूज करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।