Google & YouTube Se Search History Kaise Delete Kare

Google Chrome YouTube Se Search History Kaise Delete Kare

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज कि इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं Google Se Search History Kaise Delete Kare और Chrome Ki Search Histry Ko Kaise Remove Karna Hai इसके बारे में भी आज हम आपको बताने वाले हैं. और अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको Youtube की Watch History Delete Karne Ka Tarika भी बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं How to Delete Google Browsing History in Hindi के बारे में.

दोस्तों कभी कबार हम Google पर कुछ ऐसा सर्च कर देते है जो गूगल एप्प ओपन करने पर दिखाई देने लग जाता है जिसे आप नहीं दिखाना चाहते, और उसे कैसे हटाना है यह भी नहीं जानते, इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं.

Google Chrome Ki Search History Ko Kaise Remove Karna Hai
Google Chrome Ki Search Histroy Ko Kaise Remove Karna Hai

Google Search History Kya Hai In Hindi

दोस्तों जब भी आप गूगल एप पर या फिर गूगल क्रोम या यूट्यूब पर कुछ भी लिखकर सर्च करते हैं तो गूगल उसे अपने सर्च हिस्ट्री में सेव कर लेता है, और बाद में आपको उसी से रिलेटेड चीजें दिखाता है. जैसे कि आपने गूगल एप पर देखा होगा कि आपको आपके इंटरेस्ट के मुताबिक ही न्यूज़ दिखाई जाती है, और उसी तरह यूट्यूब पर भी आपको आपकी सर्च हिस्ट्री से रिलेटेड वीडियोस ही दिखाई देती है. ऐसा गूगल द्वारा आपकी History को सेव करने के कारण होता है, हालांकि इसमें कुकीज़ का Main Role होता है.

यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App 2019 {100% Working}

दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Google Search History Kya Hai In Hindi.

आइए अब आपको गूगल पर सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करेंगे इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare

  • सबसे पहले आप गूगल क्रोम में जाएं और इस Link को ओपन करें.
  • दिया गया लिंक ओपन करते ही आपके सामने My Activity का पेज Open हो जाएगा और यहां वह सब दिखाई देगा जो आपने गूगल पर सर्च किया होगा.
  • यह सभी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप उपर की तरफ कोने में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
  • google app par search kiya hua delete kaise kare
    google par search kiya hua delete kaise kare

  • यहां आपको Delete Activity By का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें.
  • यहां आपको Today, Yesterday, Last 7/30 Days, और All Time के साथ साथ आप कोई भी डेट यूज करने का ऑप्शन मिलेगा
  • आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके Delete कर क्लिक करेंगे तो आपके गूगल से सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी

यह भी पढ़े: Mobile Se Google Par Apna Free Blog Website Kaise Banaye

यह भी पढ़े: Google Chrome Browser Me Dark Mode Kaise Enable Kare

How to Delete Google Chrome History in Hindi

  • सबसे पहले आप गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें,
  • राइट साइड कोने में 3 Dots पर क्लिक करें
  • Delete Google Chrome Browsing History in Hindi
    Delete Google Chrome Browsing History in Hindi

  • यहां हिस्ट्री के ऑप्शन पर जाएं.
  • और यहाँ Time Range, Browsing History को Select करके Clear Data पर Click करे.

यह भी पढ़े: Google Question Hub Kya Hai – Account Kaise Banaye

यह भी पढ़े: Google Chrome Me PIP Mode Kaise Enable Kare

YouTube Se Search History Kaise Delete Kare

  • सबसे पहले आप यूट्यूब App को Open और लॉगिन करें
  • यहां राइट साइड में सबसे ऊपर कोने में अपने Profile फोटो पर क्लिक करें.
  • YouTube Se Search History Kaise Delete Kare
    YouTube Se Search History Kaise Delete Kare

  • वहां से Setting Option में History & Privacy पर क्लिक करें
  • यहाँ आपको Clear Watch History और Clear Search History का Option मिलेगा.
  • आप अपनी सुविधानुसार किसी भी History को Delete कर सकते हैं.
  • YouTube Se Watch History Kaise Delete Karte Hai Tarika

  • आप चाहे तो Pause Search History पर क्लिक करके History Record होने से भी रोक सकते हैं.

यह भी पढ़े: YouTube Dark Mode Kya Hai – Dark Theme Kaise Enable/On Kare

यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

अन्तिम शब्द

I Hope दोस्तों की आपको Google Se Search History Kaise Delete Kare, How to Delete Google Browsing History in Hindi और YouTube Pe Watch History कैसे डिलीट करे की आज की यह पोस्ट कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने Friends और Relatives के साथ भी जरूर शेयर करे.

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇