WhatsApp में Dark Mode चालू या बंद कैसे करें?

व्हाट्सएप में ब्लैक थीम कैसे बदलें? (Turn On/Off Whatsapp Dark Mode)

Change Whatsapp Black Theme: यदि आप रात के अंधेरे में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक नीली रोशनी आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है, ऐसे में इसके प्रभाव को थोडा कम करने हेतु WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए डार्क मोड का फीचर लॉन्च किया है। इससे चैट स्क्रीन और मैसेज का बैकग्राउंड पूरी तरह से काला हो जाता है।

WhatsApp के इस डार्क मोड फीचर से पूरा व्हाट्सअप काले रंग में बदल जाता है, इसलिए कुछ लोग इसे Black Whatsapp भी कहने लगे है। आप अपने एंड्राइड, iPhone और डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप की सेटिंग में Themes में जाकर नाइट मोड या Whatsapp Dark Mode के फीचर को चालू या बंद कर सकते है। यहाँ How Turn Off or Turn on Dark Mode in Whatsapp in Hindi के बारे में जानकारी दी गयी है।

Whatsapp Me Dark Mode Kaise Kare - Black Theme
Whatsapp Me Dark Mode Kaise Kare – Black Theme

 

Whatsapp Dark Mode क्या है? फायदे?

व्हाट्सएप का डार्क मॉड फीचर यूजर इंटरफेस के लिए एक डिस्प्ले सेटिंग है जो कलर स्कीम को फ्लिप कर देता है, जिससे बैकग्राउंड डार्क (ब्लैक रंग) में और टेक्स्ट लाइट (सफेद रंग) में दिखाई देता है। डार्क थीम कम रोशनी या अंधेरे में व्हाट्सएप चलाते समय आंखों के तनाव को कुछ हद तक कम कर सकता है।

Dark Mode व्हाट्सएप का नया फीचर है, जिसे आप नाइट मोड भी कह सकते हैं, इसमें व्हाट्सएप पूरी तरह से काले रंग में बदल जाता है, और आपके Whatsapp पर Black Theme Apply हो जाती है।

ब्लैक थीम के फायदे:

Whatsapp Dark Mode का इस्तेमाल करने से आंखों का तनाव लाइट थीम के मुकाबले थोडा कम हो सकता है, और साथ ही यह आपके AMOLED और OLED स्क्रीन वाले फोन की बैटरी भी बचाता है।

 

WhatsApp में Dark Mode On कैसे करें?

  • Step-1: सबसे पहले Whatsapp खोलें।

  • Step-2: यहाँ ऊपर की तरफ कोने में दिए गए 3 बिंदुओं पर क्लिक करे, और Setting विकल्प में जाएं।
  • Whatsapp Messenger Settings Option

  • Step-3: अब Chats के आप्शन में जाएं।
  • Whatsapp Chats Setting Option

  • Step-4: Chats में Theme आप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Black Whatsapp Dark Theme Apply
    Black Whatsapp Dark Theme Apply

  • Step-5: अब थीम में से Dark Mode को चुने और Ok पर Click करें।
  • WhatsApp Dark Theme Setting Change
    WhatsApp Dark Theme Setting Change

  • Step-6: बधाई हो, आपने सफलतापूर्वक अपने व्हाट्सएप पर Dark Mode को Enable/On कर लिया है, अब आपका Whatsapp का पूरा इंटरफ़ेस Night Mode में बदल जायेगा।

यदि आप सिस्टम-वाइड डार्क मोड का उपयोग कर रहे हैं, तो ‘सिस्टम डिफॉल्ट‘ विकल्प को भी चुन सकते हैं, ताकि व्हाट्सएप आपके फोन की सेटिंग के अनुसार ऑटोमेटिकली डार्क थीम अप्लाई कर सके।



Android 10 Version से ऊपर के Smartphones में दिए गए Dark Theme के Option को System Setting में से On (चालू) करने पर आपके Whatsapp पर Automatically Dark Mode Active हो जाएगा, इसके लिए आपको Whatsapp में जाकर Night Mode को इनेबल करने की ज़रूरत नही पड़ेगी।

 

 

व्हाट्सएप पर डार्क मोड कैसे बंद करें? (Light Theme Apply)

अगर आप Whatsapp से Black Theme को Disable/Off करना चाहते है या अपने व्हाट्सएप स्क्रीन को ब्लैक से व्हाइट में बदलना चाहते है तो आप Whatsapp Settings >> Chats >> Theme >> में जाए और यहाँ Light Theme को Select करे।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोले।
  • अब टॉप पर राइट कॉर्नर में 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहाँ सेटिंग में जाएं और चैट्स सिलेक्ट करें।
  • अब थीम आप्शन पर टैप करें।
  • यहाँ लाइट विकल्प चुने।

 

 

Enable Dark Mode theme on WhatsApp Web

  • व्हाट्सऐप वेब (web.whatsapp.com) या व्हाट्सऐप का डेस्कटॉप ऐप ओपन करें।
  • अब क्यूआर कोड की मदद से अपना व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफाई कर लॉग इन करें।
  • चैट विंडो में ऊपर की तरफ दायीं ओर कोने पर तीन डॉट्स पर टैप करें।
  • यहाँ सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं और ‘थीम’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पॉपअप विंडो में Dark आप्शन को चुने और डार्क मोड थीम को इनेबल करें।

 


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *