व्हाट्सएप पर हाई-क्वालिटी Photo कैसे भेजें? (Send Original Quality Pictures on WhatsApp)
Send Images Without Losing Quality: यदि आप भी Whatsapp पर किसी को फोटो भेजते हैं और उसकी क्वालिटी कम हो जाती है तो हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप के डिफॉल्ट फीचर के तौर पर जब आप किसी को तस्वीरें भेजते हैं तो व्हाट्सएप उसे तेजी से ट्रांसफर करने के लिए लगभग 70% तक कंप्रेस कर देता है।
इससे उस Image का साइज और क्वालिटी दोनों ही कम हो जाते है।
Whatsapp par High Quality Images Kaise Send Kare |
व्हाट्सएप का यह फोटो कंप्रेस करने वाला फीचर कमाल का है क्योंकि इससे मोबाइल डाटा और समय दोनों की बचत होती है लेकिन यदि आप किसी को ओरिजिनल पिक्चर या फिर एचडी फोटो भेजना चाहते हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको whatsapp पर High Quality (HD) या Original Resolution की Videos या Images कैसे Send करते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर हाई-क्वालिटी फोटो कैसे भेजें? (Send high quality images on WhatsApp)
आप Whatsapp पर Pictures को as a Document Send कर सकते हैं जिससे फोटोस की Quality Lose नहीं होती ऐसा करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप अकाउंट खोले और यहां जिस User को आप Photos/Videos भेजना चाहते हैं उसकी Chat को Open करें।
- स्टेप 2: चैट स्क्रीन पर सबसे नीचे कैमरे के बगल में Paperclip icon (????) पर क्लिक करें और Document ऑप्शन को चुनें।
- स्टेप 3: यहां से उन फोटोज को चुने जिसे आप डॉक्यूमेंट के रूप में भेजना चाहते हैं।
- स्टेप 4: यदि यहां से फोटो नहीं ढूंढ पा रहे तो Browse other docs… पर क्लिक करें और फोल्डर में से जिन भी तस्वीरों को आप भेजना चाहते हैं उन्हें यहां से सेलेक्ट करें।
- स्टेप 5: फोटोज सेलेक्ट करने के बाद Send बटन पर क्लिक कर सभी Pictures को उस कांटेक्ट पर भेज दें। ध्यान रखें की आपको इन Images का Preview दिखाई नहीं देगा।
नोट: ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो भेजने पर Photo की Quality ख़राब नही होती पर इसे Transfer करने में थोड़ा समय लग सकता है।
Send Multiple Photos as ZIP: यदि आप एक साथ ज्यादा Pictures शेयर करना चाहते हैं, तो आप सभी फोटोज को एक फोल्डर में रख कर उसकी Zip फाइल क्रिएट कर सकते हैं। और इसे Documents के रूप में में भेज सकते हैं जिसे रिसीव करने वाले को Unzip करना होगा। इसके बाद उन्हें सभी फोटोस ओरिजिनल size में मिल जाएंगे।
● व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
● व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
● Whatsapp पर Status लगाने के लिए Video Download करें?
Send Best Quality Pictures on Whatsapp
- Open Whatsapp Setting.
- Goto Storage and Data.
- Click on Photo Upload Quality.
- Select Best Quality and Click on Ok to Save Setting.
- Now Send Pictures in Best Quality (But Not Original Quality).
यह Setting करने पर WhatsApp आपकी तस्वीरों को बेस्ट क्वालिटी में Compress करेगा जिसकी Quality Original से थोड़ी कम होगी। यह सेटिंग करने के बाद आपको Images को As a Document शेयर करने की जरूरत नही होगी।
अंतिम शब्द
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप पर ओरिजिनल क्वालिटी की फोटो और वीडियोज़ सेंड और रिसीव कर सकते हैं। यह ट्रिक कमाल की है जिससे Photos Blur नहीं होती और Receiver को Full Resolution की Photos प्राप्त होती है।
आपको How to Send Image as Document in Whatsapp का यह लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।