Whatsapp Alternative Sandes App क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें? (GIMS App By Government of India)
संदेश मैसेजिंग ऐप: Whatsapp के Data Privacy विवाद के बीच भारत सरकार भारतीय लोगों का डाटा सुरक्षित करने के लिए एक विकल्प के रूप में Sandes Instant Messaging App को लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और यह एक मेड इन इंडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप होगा जिसे व्हाट्सएप के अल्टरनेटिव के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Sandes Messaging app government of india |
जनवरी महीने में व्हाट्सएप ने नई डाटा प्राइवेसी पॉलिसी लॉन्च करते हुए यूजर्स के डाटा को फेसबुक के साथ शेयर किए जाने की जानकारी दी और इसे स्वीकारना जरूरी बताया। इसके साथ ही नई पॉलिसी ना मानने वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सएप की सुविधा बंद करने की चेतावनी भी दी, ऐसे में लोग अपने डाटा प्राइवेसी को लेकर काफी परेशान थे तथा विरोध किए जाने के बाद व्हाट्सएप ने इस अपडेट को कुछ समय तक के लिए टालने का फैसला लिया।
विषय सूची
संदेश इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप क्या है?
संदेश ऐप भारत सरकार द्वारा निर्मित एक गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम है जिसे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा मैनेज किया जाएगा।
सभी सरकारी कर्मचारी इसे https://www.gims.gov.in/ पर जाकर इस्तेमाल कर सकते है यहां आपको इसकी प्राइवेसी पॉलिसी और साइन इन करने से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी।
Features:
- Gmoji: यहां आपको गवर्नमेंट कामों में इस्तेमाल होने वाले कुछ Emojis/Sticker मिलते हैं।
- ब्रॉडकास्ट: यहां आप मैसेज ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
- एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन: वन टू वन चैट और ग्रुप चैट्स एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड हैं।
- डिजी लॉकर: यहां डिजी लॉकर पर लॉगिन करके कोई भी डॉक्यूमेंट शेयर किया जा सकता है।
- कालिंग ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
Sandes Instant Messaging App Download और इस्तेमाल कैसे करें?
सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग एप संदेश अभी टेस्टिंग मोड में है, और इसे फिलहाल सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया है, सभी सरकारी कर्मचारी GIMS की वेबसाइट पर जाकर वैलिड ईमेल आईडी/फोन नंबर डालकर साइन इन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बाद में देश के सभी नागरिकों के लिए यह ऐप उपलब्ध कराया जाएगा जिसे यूजर गूगल प्ले स्टोर (Android) और एप स्टोर (iOS) से डाउनलोड कर सकेंगे।
मेड इन इंडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप Sandesh (GIMS) को अभी डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड और iOS यूजर https://www.gims.gov.in/dash/dlink पर जाएं और अलग-अलग टैब के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले।
संदेश ऐप पर अकाउंट कैसे कैसे बनाएं
- #1. सबसे पहले gims.gov.in से संदेश ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- #2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद मोबाइल या ईमेल से ओटीपी वेरीफाई कर अकाउंट क्रिएट करें।
- #3. अपना नाम और जेंडर चुने और सभी जरूरी परमिशन को Allow करें।
- #4. यदि आपने अभी नया अकाउंट बनाया है तो बैकअप को स्कीप करें। और सभी कांटेक्ट को सिंक करें।
- #5. अब आपका संदेश ऐप इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
- #6. यहां chats, ग्रुप, कांटेक्ट और सेटिंग के ऑप्शन मिलते है जो बिलकुल Whatsapp के options की तरह ही काम करते है।
क्या व्हाट्सएप की चैट को संदेश ऐप पर ट्रांसफर किया जा सकता है?
सन्देश एप में अलग-अलग प्लेटफार्म (जैसे व्हाट्सएप) की चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है, हालांकि चैट बैकअप का ऑप्शन मौजूद है जिससे आप अपने चैट का बैकअप को ईमेल पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
» Whatsapp किस देश का है, इसका मालिक कौन है?
» Koo App: Twitter जैसा इंडियन ऐप
» व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
» All Made in India Apps List
अंतिम शब्द
स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग एप संदेश व्हाट्सएप से टक्कर ले पाता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। देश की आम जनता इसे स्वीकार करें या ना करें परंतु सरकार द्वारा इसे फिलहाल सरकारी लोगों और सरकारी कामकाज के लिए लांच किया गया है, हो सकता है आगे भी सरकार इसे केवल सरकारी कार्यों के लिए ही विकसित करें।
फिलहाल कुछ लोग Elon Musk के सुझाव के बाद सिगनल ऐप (Signal App) का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप इस बारें में क्या सोचते है कमेंट करके जरूर बताएं।