Whats Tracker क्या है? Whatsapp Profile Tracker App Download और Use कैसे करें?
यदि आप भी व्हाट्सएप पर अपनी डीपी लगाते हैं और यह जानने के इच्छुक हैं कि आपकी प्रोफाइल को किन-किन लोगों ने देखा है तो अब आप व्हाट्सएप स्टेटस की तरह आपनी प्रोफाइल फोटो देखने वाले Hidden User को भी चेक कर सकते हैं।
जी हां व्हाट्स ट्रैकर नामक एक ऐप का यह दावा है कि आप इसकी मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल (डीपी) को कौन-कौन देखता है? तो आइए व्हाट्सएप प्रोफाइल ट्रैकर Whats Tracker और उसकी कुछ फीचर जैसे विजिटर और विजेटेड आदि को समझने का प्रयास करते हैं।
व्हाट्सएप ट्रैकर एप क्या है? (About Whats Tracker in Hindi)
Whats Tracker, ITamazons द्वारा निर्मित एक ऐसी Application हैं जो आपकी Profile पर आने वाले सभी Users को सहेज कर रखती हैं, इसकी मदद से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल को किन-किन लोगों ने देखा है। इसके अलावा यह ऐप आप के आस पास के व्हाट्सएप यूजर्स को भी ढूंढ सकता है और आप उनसे उनका व्हाट्सएप नंबर जाने बिना बात भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह ऐप अब काम नहीं करता और अब इस एप्स के फीचर्स को बदल दिया गया है, अगर आप इसी तरह के ऐप्स की तलाश में है तो आपको Whats Tracker Chat एप्प को ट्राई करना चाहिए।
Whats Tracker Visitor and Visited Meaning in Hindi
Key Features are:
व्हाट्स ट्रैकर में Visited का मतलब ऐसी प्रोफाइल जिन पर आप ने हाल ही में विजिट किया है और उनकी प्रोफाइल फोटो देखी है,तो वहीं Visitor का मतलब ऐसे कॉन्टैक्ट्स जिन्होंने आपकी व्हाट्सएप डीपी को देखा है। यानी आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल को किस किसने देखा है यह जानने के लिए आपको विजिटर्स सेक्शन में जाना होगा।
लोकेशन ट्रैकर एंड चैट फीचर: यहां आप अपने किसी भी कांटेक्ट की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और अपने आसपास व्हाट्सएप उपयोगकर्ता से बिना उनका व्हाट्सएप नंबर लिए बात भी कर सकते हैं।
⋇ वॉट्सएप की जरूरी सिक्यूरिटी सेटिंग्स
⋇ व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
⋇ गलती से डिलीट फोटो वापस कैसे पाएं?
Whats Tracker Download और इस्तेमाल कैसे करें?
- Step:1. सबसे पहले आप Google play store से Whats Tracker apk को अपने Android Smartphone मे Download तथा Install कर ले।
- Step:2. अब Terms & Conditions को अच्छी तरह पढ़ ले तथा यदि आप Agree हैं तो Continue रखें ।
- Step:3. अब Next Page पर अपना नाम,Country, तथा अपना Whats App नम्बर डाले तथा Sign Up कर दे।
- Step:4. Success होने के बाद आपके सामने Contant Loading होता दिखाई देगा, तथा इसके बाद आपके सामने बिल्कुल Whats App जैसा Interface दिखेगा परन्तु यहाँ Chat के स्थान पर Contact List, Status के स्थान Visited तथा Calls के स्थान पर आपको आपकी Profile Visitors मिल जायेगे।
- Step:5. अब Visitor Tab मे जाकर आप देख सकते हैं कि किस-किस ने आपके Whats App Profile को देखा हैं, और Visited Tab मे आपको वह सभी Profile दिखेगी जिनकी Profile आपने देखी हैं.
- Step:6. अगर आप अपनी Location को Hide छिपाना चाहते हैं तो Setting मे जाकर इसे Hide कर सकते है।
- Step:7. और यदि आप अपना Whats Tracker Account Logout या Delete करना चाहते है तो Setting मे जाकर ऐसा कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको यह Trick अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी यदि आपको यह समझ नही आयी तो आप यह विडियो देख ले यहाँ इसे भलि प्रकार से समझाने कि कोशिश कि हैं।
Whatsapp Profile Tracker की खासियते और कमियाँ?
- आप यहाँ आपके Whats App Profile पर Visit करने वाले लोगो कि list देख सकते है।
- यहाँ आपको आपके द्वारा Visit कि गयी Whats App Profile कि List भी मिलेगी।
- आप यहाँ से किसी अन्य Contact कि Location का पता लगा पायेंगे।
- यहां से आप अपने आस पास के WhatsApp यूज़र्स से भी बात कर पाएगे, वो भी बिना उनका WhatsApp नम्बर लिए।
यहाँ देखें: Whatsapp Status के लिए Video कहाँ से Download करें?
व्हाट्स ट्रैकर ऐप की कुछ कमियाँ
- यह एक फ्री एप्प हैं इसलिए यह आपको एड (Ads) दिखाती हैं, यदि आप एड (Ad) नही देखना चाहते तो इसके लिए आपको लगभग 1$ तक का भुगतान करना होगा।
- यहाँ आपको आपके Profile Visitor की Update हफ्ते मे केवल एक बार ही मिलेगी, यदि आप Daily Update पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करीबन 2$ खर्च करना होगा, जो कि मेरे हिसाब से व्यर्थ ही है।
⋇ व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे होता है?
⋇ व्हाट्सएप का मालिक कौन है?
⋇ पुराना WhatsApp वापस कैसे लाए?
नोट: व्हाट्सएप पॉलिसी के खिलाफ होने के कारण इस तरह के ऐप्स अब काम नहीं करते, अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल इस तरह की गतिविधियां करने के लिए करते हैं तो आपका अकाउंट बैन भी किया जा सकता है। इसे अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल करें।