Diwali With Mi 2023 Sale: फ्री स्मार्टफोन जीतने और Xiaomi के Products पर Discount पाने का मौका

Diwali With Mi Sale 2023: कब से शुरू हो रही है? डिस्काउंट और ऑफर्स क्या है? जानिए ₹1 Flash Sale के बारे में

Xiaomi की Mi Diwali Festival Sale 2023 इस साल 3 अक्टूबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चल सकती है, जिसमें शाओमी अपने कुछ स्मार्टफोन, गैजेट्स, लैपटॉप्स और Smart TV पर बंपर डिस्काउंट देती है। डिस्काउंट छोड़िए शाओमी Lifetime फ्री स्मार्टफोन जीतने का मौका अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है जिसके तहत आपको हर 2 साल में एक नया स्मार्टफोन 20 साल तक बिलकुल फ्री दिया जाता है।

इस साल Mi 1 rupee Flash Sale 2023 के बारें में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है जिसके तहत कई महंगे गैजेट, स्मार्टफोन और टीवी मात्र एक रुपए में दिए जाते हैं।

Diwali With Mi Sale 2021 Offers and Discount
Diwali With Mi Sale 2021 Offers and Discount

आइए हम आपको शाओमी कि दिवाली वीथ मी सेल २०२१ के डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के बारे में बताते है।

Diwali With Mi Sale 2021 Discount और Cashback Offers:

    • सुबह 10:00 बजे जैकपोट डील्स के तहत आपको फिटनेस बैंड, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर होश उड़ा देने वाले डिस्काउंट्स मिलेंगे।
    • शाम 4:00 बजे (X99store) फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेल के दौरान जो जितनी जल्दी प्रोडक्ट को बुक करेगा उसे उतनी ही अधिक छूट मिलेगी।
  • रात 8:00 बजे पिक एंड चूस ऑफर शुरू होगा इसमें ग्राहक को किन्हीं भी दो प्रोडक्ट पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

Card offers:- SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% का Instant Discount दिया जा रहा है।

साथ ही Mi एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स को ₹5000 तक का Discount पाने का मौका भी मिलने जा रहा है।

इसके अलावा Spin the wheel और Pataka Run की मदद से भी एक करोड़ तक के Giveaways जीत सकते हैं।

लाइफटाइम फ्री स्मार्टफोन ऑफर

  • लाइफटाइम फ्री स्माटफोन ऑफर के तहत ग्राहक को दिवाली विद मी सेल के दौरान mi.com पर शॉपिंग करनी होगी।
  • Shopping करने के बाद एक सिंपल रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद आपको हर 2 साल में नया स्मार्टफोन 20 सालों के लिए जीतने का मौका मिलेगा।
  • यानी अगर आप जीत जाते है तो आपको फ्री में 10 स्मार्टफोन मिलेंगे जो 20 सालों तक हर दुसरे साल दिया जाएगा।

Diwali with Mi Sale 2021 Smartphone Offers Discount Details

Model No. Price Discount (छूट) Discounted Price
Redmi 9A (2GB+32GB) ₹8,499 ₹1700 From ₹6,799
Mi Box 4K ₹4,999 ₹2000 ₹2,999
Mi TV 4X 125.7cm 50 ₹41999 ₹6000 From ₹35,999
Mi TV 4X 138.8cm 55 ₹44999 ₹2000 From ₹42,999
Mi QLED TV 4K 138.8cm 55 ₹59,999 ₹1000 From ₹58,999
Mi QLED TV 75 ₹1,99,999 ₹75000 ₹1,24,999
Redmi Earbuds 2C ₹1,999 ₹X99
Mi Beard Trimmer 1C ₹1,199 ₹X999
Mi Power Bank 3i (20000mAh) ₹2,199 600 ₹1599
RedmiBook 15 (i3 8GB + 512GB) ₹55,999 12000 ₹43,999
Mi Smart Band 5 ₹2,999 1000 ₹1,999
यह भी पढ़े:
JioPhone Next Price: दिवाली पर Launch होगा जियो का स्मार्टफोन?
अमेजन ‘ब्लैक फ्राईडे’ इंडिया सेल आज से शुरू?
● Mi Mix Alpha 5G: 108MP कैमरा और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ कम कीमत

Xiaomi की दिवाली सेल से Discount पर smartphone, Smart TV और अन्य Products कैसे खरीदें?

    • 1. सबसे पहले आप Mi के आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर विजिट करें या फिर गूगल प्ले स्टोर से Mi स्टोर एप्लीकेशन डाउनलोड करें। (अच्छा होगा कि आप Mi स्टोर एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें।)
    • 2. अब आप Mi की Website या Mobile App पर अपने मोबाइल नंबर से Login कर लें।
    • 3. रेडमी वेबसाइट पर लॉगइन होने के बाद आपको Celebrate Diwali With Mi 2021 का एक बैनर दिखाई देगा यहाँ आप Sale की Timing के हिसाब से Jackpot Deals, x99 Store और PickN’ Choose में से किसी भी Offer पर क्लिक करें।
Xiaomi Diwali Sale Deals and Discount Offers 2021
    • 4. Sale Banner पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस फ्लैश सेल में चलने वाले सभी Products दिखाई देंगे जिसमें से आप जो Item खरीदना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • 5. जिसके बाद आप उस प्रोडक्ट को भारी Discount पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे Internet Connectivity की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको यह सभी स्टेप्स तेजी से फॉलो करने होंगे।

अंतिम शब्द

दोस्तों आपको शाओमी Diwali With Mi Sale का यह ऑफर कैसा लगा और आप इस सेल में से कौन सा प्रोडक्ट खरीदना पसंद करेंगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

और इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी Xiaomi कि दिवाली विद मी 2021 सेल में से अपना मनपसन्द Redmi Smartphones, Laptop, Mi Smart Band या Smart TV को अपना बना सके।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇