Diwali With Mi 2024 Sale: भारी डिस्काउंट पर ख़रीदे 5G स्मार्टफोन, टीवी और गैजेट्स

Xiaomi की Mi Diwali Festival Sale 2024 इस साल 7 अक्टूबर से शुरू हो सकती है, जिसमें कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स जैसे 5G स्मार्टफोन, टीवी पर बंपर डिस्काउंट देती है।

Diwali With Mi Sale 2024: कब से शुरू हो रही है? डिस्काउंट और ऑफर्स क्या है? जानिए ₹1 Flash Sale के बारे में

Xiaomi की Mi Diwali Festival Sale यानि Diwali With Mi इस साल 07 अक्टूबर 2024 से शुरू हो सकती है, जिसमें शाओमी अपने 5G स्मार्टफोन, गैजेट्स, लैपटॉप्स और Smart TV पर बंपर डिस्काउंट देती है। डिस्काउंट छोड़िए शाओमी Lifetime फ्री स्मार्टफोन जीतने का मौका अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है, जिसके तहत आपको हर 2 साल में एक नया स्मार्टफोन 20 साल तक बिलकुल फ्री दिया जाता है।

इस साल फ्री स्मार्टफोन और Mi 1 rupee Flash Sale 2024 के बारें में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है जिसके तहत कई महंगे गैजेट, 5G स्मार्टफोन और टीवी मात्र एक रुपए में दिए जाते हैं। आइए हम आपको शाओमी कि दिवाली विद मी सेल 2024 के बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के बारे में बताते है।

Diwali With Mi Sale 2024 Offers and Discount
Diwali With Mi Sale 2024 Offers and Discount

 

Diwali With Mi Sale 2024 Discount और Cashback Offers:

श्यओमी की दिवाली विद मी सेल के दौरान रेडमी के स्मार्टफोंस पर 45% तक की छूट मिलेगी, तो वही स्मार्ट होम डिवाइस खरीदने पर 65% तक का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इसके अलावा श्यओमी और रेडमी के स्मार्ट टीवी पर 60 फ़ीसदी की छूट मिल रही है।

इसके अलावा Play n Win और Game Lounge की मदद से भी 5 करोड़ तक के Giveaways जीत सकते हैं। जिसमें स्पिन द व्हील और Pataka Run जैसे गेम्स शामिल है। इतना ही नहीं Xiaomi Smart Search Contest में हिस्सा लेकर MI के स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स जीतने का मौका भी पा सकते है। इतना ही नहीं ग्राहकों के पास एक्सक्लूसिव डिस्काउंट कूपन जीतने का भी मौका है।

Card offers:- ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को ₹5000 रूपये तक का Instant Discount दिया जा रहा है। साथ ही Mi एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स को भारी छूट पाने का मौका भी मिलने जा रहा है।

 

Mi की Diwali Sale की कुछ शानदार डील्स और डिस्काउंट ऑफर

  • Redmi 12C: रेडमी 12सी का 4GB+64GB वेरिएंट जो आमतौर पर ₹8299 में बिकता है इसे आप सेल के दौरान विभिन्न डिस्काउंट ऑफर के साथ मात्र 6999 रुपए में खरीद सकेंगे।

  • Redmi 12 5G: सस्ते 5G फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए रेडमी 12 5G एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकता है, सेल के दौरान यह विभिन्न डिस्काउंट ऑफर्स के साथ मात्र ₹10349 से शुरूआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

  • Redmi Buds 4 Activ: सामान्यतः ₹2999 में बिकने वाले इस इयरबड्स को आप दिवाली विद मी सेल से मात्र ₹899 में खरीद सकते हैं।

  • Xiaomi Smart TV 5A Series: सस्ते स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शाओमी ने Xiaomi स्मार्ट टीवी 5A सीरीज को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया है, आप इसके 32 इंच वेरिएंट को विभिन्न ऑफर की मदद से मात्र ₹9899 में पा सकते हैं।

  • Redmi A2: बजट या कम रेंज स्मार्टफोन की तलाश करने वाले लोगों के लिए Redmi A2 बेहतरीन विकल्प हो सकता है, यह ₹6,299 की शुरूआती कीमत के साथ Mi.com वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।

Model No.MRPDiscounted PriceOffer
Redmi Note 12 Pro 5G₹31999₹17,999₹3,000* Exchange Bonus
Redmi Note 12 Pro+ 5G₹33999₹24,999₹3,000* Exchange Bonus
Redmi Note 12₹20999₹10,799
Redmi 12 5G₹17999₹11,999From ₹10,349
Redmi 12 C₹17999₹8,299From ₹6,999
Redmi A2₹9999₹6,299From ₹6,299
Redmi Note 12 5G₹19999₹13,749
Xiaomi Smart TV 5A Series₹35999₹9,899Lowest Price Ever
Xiaomi Smart TV A 40/4329999₹18,999Lowest Price Ever
Redmi Smart TV X50₹44999₹ 27,749Best Deal in Town
Redmi Smart TV X55₹54999₹29,749Best Deal in Town
Xiaomi Smart TV X Pro Series₹49999₹27,749Best Deal in Town
Xiaomi OLED Vision TV 55₹199999₹71,749Lowest Price Ever

 

Xiaomi की दिवाली सेल से Discount पर सामान कैसे खरीदें?

  • 1. सबसे पहले आप Mi के आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर विजिट करें या फिर गूगल प्ले स्टोर से Mi स्टोर एप्लीकेशन डाउनलोड करें। (अच्छा होगा कि आप Mi स्टोर एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें।)

  • 2. अब आप Mi की Website या Mobile App पर अपने मोबाइल नंबर से Login कर लें।

  • 3. रेडमी वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद आपको Celebrate Diwali With Mi 2024 का एक बैनर दिखाई देगा यहाँ आप Sale की Timing के हिसाब से Jackpot Deals, x99 Store और PickN’ Choose में से किसी भी Offer पर क्लिक करें।

  • Mi Diwali Sale 2023 Deals Offers and Discount Code
    Mi Diwali Sale 2023 Deals Offers and Discount Code

  • 4. Sale Banner पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस फ्लैश सेल में चलने वाले सभी Products दिखाई देंगे जिसमें से आप जो Item खरीदना चाहते है उस पर क्लिक करें।

 

दिवाली विद मी का लाइफटाइम फ्री स्मार्टफोन ऑफर

  • लाइफटाइम फ्री स्माटफोन ऑफर के तहत ग्राहक को दिवाली विद मी सेल के दौरान mi.com पर शॉपिंग करनी होगी।
  • Shopping करने के बाद एक सिंपल रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद आपको हर 2 साल में नया स्मार्टफोन 20 सालों के लिए जीतने का मौका मिलेगा।
  • यानी अगर आप जीत जाते है तो आपको फ्री में 10 स्मार्टफोन मिलेंगे जो 20 सालों तक हर दुसरे साल दिया जाएगा।

नोट: MI ने इस बार लाइफटाइम फ्री स्मार्टफोन ऑफर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

 

अंतिम शब्द

दोस्तों आपको शाओमी Diwali With Mi Sale का यह ऑफर कैसा लगा और आप इस सेल में से कौन सा प्रोडक्ट खरीदना पसंद करेंगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

और इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी Xiaomi कि दिवाली विद मी सेल में से अपना मनपसन्द Redmi Smartphones, Laptop, Mi Smart Band या Smart TV को अपना बना सके।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *