Chingari App से Paise कैसे कमाएं? चिंगारी ऐप क्या है? यहाँ से पैसे कैसे निकालें?
भारत में बेहद लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्स में से एक चिंगारी ऐप भारत में करोड़ों यूजर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यहां हम आपको Chingari App से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ 7 बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप यहां से महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं। इतना ही नहीं यहां हम आपको चिंगारी एप से पैसे कैसे निकाले? इसके बारे में भी जानकारी देंगे।
टिक टॉक बंद होने के बाद इंडिया में फेमस हुए चिंगारी ऐप ने कम समय में काफी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली, यह शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप लोगों को इससे पैसे कमाने की सुविधा भी देता है। आप यहां से कमाए गए पैसे को आसानी से बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं चिंगारी एप क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? तथा यह किस देश की कंपनी है? इसके मालिक कौन है? और इसे किसने बनाया है?
विषय सूची
चिंगारी ऐप क्या है? (Chingari App in Hindi)
चिंगारी ऐप भारत का लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो बनाने और देखने वाला ऐप है, यहां आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करके टिक टॉक जैसी लिप्सिंग और डुएट वीडियो बना सकते हैं। यहां वीडियो एडिटिंग के लिए कई सारे फिल्टर और हजारों ऑडियो (जिसमें गाने और डायलॉग आदि शामिल है) उपलब्ध है।
वैसे तो यह ऐप वर्ष 2018 से ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन 2020 में भारत में Tik Tok के Ban हो जाने के बाद इसे काफी लोकप्रियता मिली और कुछ ही घंटों में इसने 1 मिलीयन डाउनलोड्स पूरे कर लिए।
आप इसे गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। जहाँ इसे 3.9 की रेटिंग मिली है, और इसे 50 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, गुजराती, मराठी और कन्नड़ समेत 20 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
चिंगारी एप से पैसे कैसे कमाए? 8 बढ़िया तरीके
चिंगारी ऐप इसके यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने, देखने, लाइक व कमेंट करने के बदले में पैसे देता है। इसके अलावा आप चिंगारी ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके रेफरल इनकम भी कर सकते हैं। हालांकि अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाने के बाद आप यहां स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग या प्रमोशन आदि करके भी कमाई कर सकते हैं।
- 1.चिंगारी पर वीडियो बनाकर या देखकर
- 2. रेफर एंड अर्न प्रोग्राम ज्वाइन करके
- 3. GARI Quests से पैसे कमाए
- 4. स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से
- 5. एफिलिएट मार्केटिंग से
- 6. Live, Call और Audio Room से पैसे कमाए
- 7. सोशल मीडिया + चिंगारी से पैसे कमायें।
- 8. चिंगारी क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाए।
1. चिंगारी पर वीडियो बनाकर या देखकर पैसे कमाए।
चिंगारी ऐप अपने प्लेटफार्म पर वीडियो बनाने के साथ ही वीडियो देखने इन्हें लाइक, कमेंट और शेयर करने वाले यूजर्स को GARI टोकन देता है, यह टोकन पैसे के रूप में Redeem किए जा सकते हैं। यहां 1 GARI के कुछ रुपए बनते हैं, जैसे ही आप अपने अकाउंट में प्रयाप्त GARI अर्न कर लेते हैं आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यह Chingari एप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। बस वीडियोस देखे, बनाये, लाइक करें, शेयर करें और पैसे कमाते जाएं।
2. रेफर एंड अर्न प्रोग्राम जोइन करें
चिंगारी ऐप के Referral प्रोग्राम के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चिंगारी ऐप डाउनलोड करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं, जिसके बदले आपको कुछ GARI Tokens दिए जाते हैं। आप इन Tokens को बड़ी आसानी से पैसे के रूप में निकाल सकते हैं।
इसके रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएं और यहां Refer & Earn पर क्लिक कर अपना रेफरल लिंक कॉपी करें और इसे व्हाट्सएप और फेसबुक आदि पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
3. GARI Quests से पैसे कमाए?
चिंगारी ऐप पर आप GARI क्विटस के जरिए कुछ आसान टास्क या एप्स इंस्टॉल करने के बदले अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चिंगारी ऐप में आपको गारी क्विट्स का ऑप्शन आपकी प्रोफाइल में ‘Quests‘ के नाम से मिल जाता है।
गारी क्विटस में आपको कुछ आसान टास्क जैसे ऐप इंस्टॉल करना ऐप पर रजिस्टर करना या कोई कॉन्टेस्ट आदि ज्वाइन करना होता है, और टास्क पूरा हो जाने के बाद आपको तय किया गया $GARI Reward दे दिया जाता है।
अगर आपके पास अच्छे गेमिंग स्किल्स है या आप जनरल नॉलेज की अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो चिंगारी ऐप पर उपलब्ध विभिन्न गेम और क्विज खेल कर आप यहां से तो अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4. स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाए।
यदि आपके चिंगारी अकाउंट पर काफी अच्छे खासे फॉलोअर्स हो गए हैं, तो अच्छे ब्रांड और कंपनियां स्पॉन्सरशिप अथवा प्रोडक्ट आदि के प्रमोशन के लिए खुद ब खुद संपर्क कर लेती हैं। इसके लिए आप अपनी कांटेक्ट डिटेल (ईमेल या फोन नंबर) अपनी प्रोफाइल बायो में दे सकते हैं, जिससे वह आपसे संपर्क कर सकें।
अगर आपको किसी ने Sponsorship या Promotion के लिए कांटेक्ट नहीं किया है, तो आप अपने कंपीटीटर की प्रोफाइल चेक कर सकते हैं, यदि उसने किसी का प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप की है, तो आप उस स्पोंसर ब्रांड से भी डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं।
5. चिंगारी ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो कमाए।
चिंगारी ऐप पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाने के बाद आप प्रोडक्ट का प्रमोशन करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी अफिलिएट नेटवर्क जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
जिसके बाद आप यहां अपनी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए अपना प्रोडक्ट चुनकर एफिलीएट लिंक क्रिएट कर लें। अब इस लिंक को अपने ऑडियंस के साथ शेयर करें, जितने लोग आपके लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा।
बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए की जानकारी के लिए हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें।
6. Chingari पर Live, Call और Audio Room से पैसे कमाए
चिंगारी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए नए प्राइवेट वीडियो कॉल फीचर (1-on-1 Video Call) के जरिए अब लोग पैसे देकर क्रिएटर से प्राइवेट वीडियो कॉल पर बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए कॉल करने वाले व्यक्ति को ऐप में डायमंड खर्च करने होंगे, जिसका कुछ हिस्सा क्रिएटर को मिलेगा, जिसे वह बाद में कैश करा सकता है।
चिंगारी ऐप पर आप लाइव आकर, कॉल पर बात करके या ऑडियो रूम ज्वाइन करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप किसी टॉपिक के एक्सपर्ट हैं तो आप लाइव सेशन कॉल अटेंड करके या ऑडियो रूम ज्वाइन करके यहां से काफी बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
7. सोशल मीडिया + चिंगारी से पैसे कमायें।
अगर चिंगारी एप पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप इन्हें अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि पर भेज कर वहां से कमाई कर सकते हैं।
जिस तरह इंस्टाग्राम रील्स बनाने के बदले पैसे देता है, उसी तरह यूट्यूब पर आप वीडियो मोनेटाइजेशन इनेबल करके बढ़िया एड रिवेन्यू कमा सकते हैं। इस तरह आप इसे मजेदार प्लेटफार्म का फायदा उठाकर अपनी एक्स्ट्रा Earning कर लेंगे।
» गेम खेलकर पैसा कमाओं?
» पैसा कमाने वाला ऐप?
» पैसा कमाने वाला लूडो गेम
» टीम बनाकर पैसा कमाने वाला ऐप्स
8. चिंगारी क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाए।
चिंगारी अपने अपना खुद का क्रिप्टोकरंसी लॉन्च किया है, जिसे इसने GARI टोकन का नाम दिया है, ऐसे में ऐप पर विभिन्न टास्क को पूरा करने के बाद मिली GARI को आप इन्वेस्ट कर यहाँ से अच्छे खासे रिटर्न कमा सकते हैं। पिछले कुछ ही समय में GARI टोकन की कीमत काफी तेजी से बढ़ गयी है।हालांकि निवेश करना हमेशा से ही जोखिम का काम रहा है ऐसे में आप इसके बारे में अच्छे जानकारी हासिल करने के बाद ही अपने जोखिम पर यहाँ निवेश कर सकते हैं और क्रिप्टोकरंसी से भी पैसे कमा सकते हैं।
Chingari App को Download और इस्तेमाल कैसे करें?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता Chingari App को गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स इसे अपने आईफोन और आईपैड डिवाइस के लिए App Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप-1. Chingari App डाउनलोड और ओपन करें यहां अपनी भाषा चुनें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप-2. अकाउंट बनाने के लिए मेन्यू में जाएं और लॉग-इन बटन पर टैप करें।
- स्टेप-3. यहां आप अपने गूगल अकाउंट या फोन नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। अपनी सुविधा अनुसार कोई भी विकल्प चुने और ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन पूरा कर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- स्टेप-4. अब अपना नाम, उम्र और लिंग आदि जैसी सामान्य जानकारी भरकर अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें।
चिंगारी एप से पैसे कैसे निकाले?
Chingari ऐप में पॉइंट के रूप में कमाए गए पैसों को आप सीधा अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल देकर यहां अपना केवाईसी कंप्लीट करना होगा।
Chingari App से पैसे निकालने के लिए चिंगारी ऐप खोलें, यहां Wallet के आइकन पर क्लिक करें अब यहाँ आपके द्वारा कमाया गया Balance दिखाई देगा, इसे Withdraw करने के लिए Withdraw Now पर क्लिक करें। आप यहां अपनी बैंक डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि भरे। आप चाहे तो UPI के जरिए भी पेमेंट ले सकते हैं।
चिंगारी ऐप किसने बनाया, इसका मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है?
चिंगारी ऐप पॉपुलर भारतीय शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप है, जिसे इंडिया के दो डेवलपर्स विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने बनाया है, यह इसके मालिक और निर्माता भी है। भारत में बने होने के कारण यह 100% स्वदेशी यानी भारत देश का ऐप हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता ‘सलमान खान‘ इस के ब्रांड एंबेसडर है।
» Android ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए?
» Internet से पैसे कैसे कमाए?
» Instagram से पैसे कैसे कमाए?