जियो फ्री 5G सेवा होगी बंद? लॉन्च होंगे नए 5G रिचार्ज प्लान

Jio True 5G Recharge Plan 2024: जियो की अनलिमिटेड फ्री 5G इंटरनेट सेवा जल्द ही बंद होने वाली है। यहाँ नए 5G रिचार्ज प्लान्स की पूरी लिस्ट दी गयी है।

Jio 5G रिचार्ज प्लान 2024: अनलिमिटेड फ्री 5G इंटरनेट के लिए बेस्ट प्लान?

Jio True 5G Recharge Plans 2024: रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है, जिसने अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही देश में इंटरनेट और संचार सेवाओं में क्रांति ला दी है। पिछले 1.5 साल से जियो अपने ग्राहकों को मुफ्त 5G इंटरनेट सेवा दे रही हैं। हालांकि, ये सुविधा जल्द ही बंद होने जा रही है, क्योंकि जिओ 5G के लिए पेड प्लान लाने की योजना बना रही हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि इस साल की दूसरी छमाही में मुफ्त 5G सेवा बंद हो सकती है, और कंपनी अपनी 5जी सेवाओं के लिए अलग प्रीपैड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर सकती है। यानी अब 5G इंटरनेट के लिए आपको भुगतान करना होगा। आइए इस खबर के बारे में जानें।

Jio 5G रिचार्ज प्लान 2024
Jio 5G रिचार्ज प्लान 2024

कैसे होंगे जिओ 5G रिचार्ज प्लान?

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की दूसरी छमाही में (यानि दिसंबर 2024 तक) पूरे देश में 5G रोल आउट होने के बाद जियो अपनी 5G सेवाओं का लाभ लेने वाले ग्राहकों के लिए पेड प्लान पेश कर सकती हैं। बताया गया है कि ये प्लान्स 4G प्लान्स से 5 से 10 प्रतिशत महंगे होंगे। दरअसल जियो ने 5G सेवाओं के लिए कुछ विशेष प्लान और ऑफर्स भी लॉन्च करने की योजना बनाई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन सेवाएं मिल सकें।

बताया जा रहा है कि जियो 5जी प्लान में 4G के मुकाबले 30-40% अधिक डेटा दिया जाएगा, जहाँ 4जी प्लान में आमतौर पर प्रतिदिन 1.5 से 3 जीबी डाटा मिलता है, तो वही 5जी प्लान में ये प्रतिदिन लगभग 2 से 4 जीबी तक हो सकता है।



फिलहाल 4G दाम पर मिलता है अनलिमिटेड 5G इंटरनेट?

फिलहाल रिलायंस जियो अपने 5जी वेलकम ऑफर के तहत सभी ग्राहकों को 4G के दाम पर अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सुविधा देती है। आपको बता दें कि जिओ के किसी भी 4G अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा का लाभ मिलता है।

टॉप 5 Jio True 5G रिचार्ज प्लान
प्राइस4G डेटा5G डेटाअन्य बेनिफिट्सवैधता
349 रुपयेडेली 2GBअनलिमिटेड100 SMS, असीमित कॉल्स28 दिन
629 रुपयेडेली 2GBअनलिमिटेड100 SMS, असीमित कॉल्स56 दिन
719 रुपयेडेली 2GBअनलिमिटेड100 SMS, असीमित कॉल्स70 दिन
749 रुपयेडेली 2GBअनलिमिटेड100 SMS, असीमित कॉल्स72 दिन
859 रुपयेडेली 2GBअनलिमिटेड100 SMS, असीमित कॉल्स84 दिन

नोट: जियो के इस फ्री अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ लेने के लिए आपके पास एक 5जी कम्पेटिबल डिवाइस (स्मार्टफोन) होने के साथ ही आपके शहर/क्षेत्र में 5जी कनेक्टिविटी का होना बेहद आवश्यक है तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

Jio 5G कब तक फ्री है? क्या मुफ़्त सेवा होगी बंद?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच जियो अपने ग्राहकों को 4G प्लान के साथ मिलने वाले अनलिमिटेड फ्री 5G इंटरनेट बेनेफिट को बंद कर सकती है। जिसका मतलब यह है कि जियो 5जी केवल दिसंबर 2024 तक ही फ्री है, उसके बाद ये सेवाएं बंद हो जाएंगी और आपको 5जी इंटरनेट के लिए इसका पेड प्लान लेना होगा।

रिलायंस जियो अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने और अधिक से अधिक क्षेत्रों में इसे उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। रिसर्चर्स का मानना है कि मुफ्त सेवा देने से कंपनियों के राजस्व पर असर पड़ रहा है, इसलिए वे इसे बंद करने की योजना बना रही हैं। जियो ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं की है कि उनकी फ्री 5G सेवाएं कब तक चलेंगी।



2022 से ही मिल रहा है मुफ़्त 5G?

रिलायंस जियो द्वारा अक्टूबर 2022 में 5जी सर्विस लॉन्च किए जाने के साथ ही यह सभी ग्राहकों के लिए अब तक मुफ्त में उपलब्ध है, ग्राहक किसी भी पॉपुलर जियो 4जी प्लान से रिचार्ज करके अनलिमिटेड फ्री 5जी डेटा की इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

आपको बता दें कि जिओ, गूगल के साथ मिलकर किफायती 5G स्मार्टफोन बनाने पर काम कर रहा है। यहाँ जानिए Jio का 5G Phone कब लॉन्च होगा?


5G सेवाओं के फायदे और स्पीड

जियो 5G सेवाओं के कई फायदे हैं:

  • 1. हाई-स्पीड इंटरनेट: 5G नेटवर्क पर यूजर्स को पहले से कहीं अधिक तेज इंटरनेट स्पीड (लगभग 1GBPS) मिलती है, जिससे डाउनलोड और स्ट्रीमिंग पहले से कहीं अधिक तेज हो जाती है।
  • 2. लो लेटेंसी: 5G नेटवर्क में लेटेंसी (डिले) बहुत कम होती है, जिससे रियल-टाइम गेमिंग और वीडियो कॉलिंग में बेहतर अनुभव मिलता है।
  • 3. बेहतर कनेक्टिविटी: 5G नेटवर्क पर अधिक डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे स्मार्ट होम्स और IoT (Internet of Things) डिवाइसेस का उपयोग आसान हो जाता है।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *