जियो के नए रिचार्ज प्लान (2024 में कीमतें बढ़ने के बाद)

Jio ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। नए रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 3 जुलाई से लागू हो चुकी है। कंपनी ने प्लान्स को 27 प्रतिशत तक महंगा किया है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी जानकारी।

Jio का रिचार्ज कितने का है? (1, 2, 3 महीने और 1 साल वाला पैक)

Jio New Recharge Plans 2024: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जिओ ने अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे इसका रिचार्ज महंगा हो गया है। ऐसे में रिचार्ज कराने से पहले आपको एक बार आपके पसंदीदा पैक्स जैसे 149, 199, 666 और 719 तथा 75, 125 और 155 रूपए वाले प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे मे जान लेना चाहिए।

आपको बता दें 5G के लिए फिलहाल Jio का वेलकम ऑफर चल रहा है, जिसके तहत 5जी कवरेज क्षेत्र में अनलिमिटेड 5G Data दिया जा रहा है। लेकिन अब आपको Unlimited 5G Data की सुविधा लेने के लिए कम से कम डेली 2GB डेटा वाला रिचार्ज कराना होगा।

जियो न्यू स्मार्टफोन रिचार्ज प्लान जुलाई 2024
जियो न्यू स्मार्टफोन रिचार्ज प्लान जुलाई 2024

यदि आप अपने स्मार्टफोन में रिलायंस जियो की सिम इस्तेमाल करते है और Jio का रिचार्ज कितने से शुरू होता है? या वैलिडिटी के हिसाब से 1, 2 और 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? या इसका सबसे छोटा प्लान क्या है? इसके बारें में जानना चाहते हैं, तो यहाँ सस्ते से महंगे Jio के सभी Recharge Plans (जिओ रिचार्ज प्लान) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं।


 

जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट जुलाई 2024 (Smartphones)

जिओ सिम का सबसे सस्ता नेट वाला रिचार्ज अब 189 रूपए का हो गया है जो पहले ₹155 का था। यह प्लान कम इन्टरनेट या केवल कॉलिंग करने वाले ग्राहकों के लिए है, क्योंकि इसमें 28 दिनों के लिए केवल 2GB डाटा मिलता है। आइए आपको जियो के छोटे से लेकर बड़े तक सभी नए रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताते है।

पहलेनया मूल्यडाटावैधता (दिन)
₹155₹1892GB28
₹209₹2491GB/दिन28
₹239₹2991.5GB/दिन28
₹299₹3492GB/दिन28
₹349₹3992.5GB/दिन28
₹399₹4493GB/दिन28
₹479₹5791.5GB/दिन56
₹533₹6292GB/दिन56
₹395₹4796GB84
₹666₹7991.5GB/दिन84
₹719₹8592GB/दिन84
₹999₹11993GB/दिन84
₹1559₹189924GB336
₹2999₹35992.5GB/दिन365

जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2024
जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2024

Jio ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए 1 महीने से कम के छोटे Recharge Plans जैसे 149, 155 और 179 भी पेश किए है, जहाँ 149 और 179 वाले प्लान में प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलता है और इनकी वैलिडिटी क्रमशः 14 दिन और 18 दिन की होती है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो का 75 और 125 वाला प्लान इसके JioPhone यूजर्स के लिए है, जहाँ 75 वाले प्लान में 23 दिनों की वैधता के साथ 100 MB/day + 200MB डाटा मिलता है तो वहीं 125 वाले प्लान में 500 MB/day डेटा मिलता है। Reliance Jio द्वारा नए Mobile Recharge Plans लागू कर दिए गए है, जो पहले से महंगे है। ऐसे में आपको रिचार्ज करने से पहले इन सभी प्लान्स को चेक कर लेना चाहिए।

 

जियो का 1 महीने (28 दिन) वाला रिचार्ज

  • Jio का 249 रूपये वाला Plan

    पहले जिओ का 1 महीने यानी 28 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज ₹209 का था जो अब 249 रूपये का हो गया है, जिसमें प्रतिदिन 1GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड 5G की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

  •  

  • 299 रूपये वाला Pack

    Jio के 299 रूपये वाले Pack में आपको प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा, हर रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और कुल 42 GB डेटा मिलता है। पहले यह पैक मात्र 239 रूपये में आता था।

  •  

  • 319 रूपये वाला Pack

    Jio के 319 रूपये वाले Pack में आपको 1 कैलेंडर माह के लिए प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा, हर रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

  •  

  • Rs. 349 वाला Recharge

    जियो का 2gb प्रतिदिन डाटा और 28 दिनों की वैधता वाला प्लान 349 रूपए में आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। पहले इसकी कीमत 299 रूपये थी।

  •  

  • ₹399 का रिचार्ज

    399 वाला रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2.5GB डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं, इसके अलावा Jio के बाकी Plans की तरह इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

  •  

  • ₹449 का रिचार्ज

    अधिक डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोताओं के लिए 449 वाला रिचार्ज सबसे बेस्ट है, इसमें 28 दिनों के लिए हर रोज 3GB डाटा और डेली 100 SMS और असीमित वॉइस कॉलिंग जैसे अन्य लाभ मिलते हैं।

 

जिओ का 2 महीने का रिचार्ज कितने का है?

जिओ का सबसे सस्ता 2 महीने वाला रिचार्ज अब ₹579 का है जिसमें प्रतिदिन डेढ़ जीबी इन्टरनेट डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता 2 महीने यानी 56 दिनों की होती है। पहले इस पैक की कीमत ₹479 थी।

₹629 का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। Jio के इस Pack की Validity 56 दिनों की है और इसमें कुल 112 GB Internet Data मिलता है।

 

 

जिओ का 3 महीने (84 दिनों) वाला पैक कितने का है?

  • Jio का 799 रूपये वाला Pack

    जिओ का 3 महीने (84 दिनों) वाला पैक ₹799 का आता है, जिसमें प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS मिलते हैं। पहले इस पैक की कीमत 666 रूपये थी।

  •  

  • ₹859 वाला प्लान

    जिओ के ₹859 वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिसकी वैधता 84 दिनों की होती है। पहले यह 719 रूपए का था।

  •  

  • ₹1199 वाला प्लान

    1199 रूपये का रिचार्ज कराने पर जिओ कस्टमर को 84 दिनों के लिए हर दिन 3GB डाटा के साथ ही 40 GB Data एक्स्ट्रा यानि कुल 292 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं। यदि आप 3 महीने की वैधता में ज्यादा डाटा पाना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। हालांकि पहले यह 999 रूपये का था।

 

 

जिओ का 1 साल (365 दिन) की वैलिडिटी वाला प्लान कौन सा है?

  • 3599 रुपए का Recharge

    जिओ का 1 साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 3599 रुपए का है जिसमें रोजाना 2.5 जीबी इंटरनेट डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

  •  

  • ₹3999 वाला प्लान

    रिलायंस जिओ का 3999 रुपए वाला मोबाइल रिचार्ज कराने पर 1 साल यानी 365 दिनों की Validity मिलती है जियो अपने इस पैक में ग्राहक को Daily 2.5 GB Data, 100 SMS और Unlimited Voice Calling की सुविधा देता है। इस तरह ग्राहकों को इस प्लान में 1 साल के लिए कुल 912.5 जीबी डाटा और फैनकोड का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

 

Jio का सबसे सस्ता प्लान (1 महीने से कम का छोटा रिचार्ज)

  • Jio का सबसे छोटा रिचार्ज (₹149 वाला प्लान)

    जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज ₹149 का है, जिसमें रोजाना 1GB Data, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Daily 100 SMS मिलते हैं तथा इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की होती है, पहले यह 20 दिनों की होती थी।

  •  

  • ₹179 वाला प्लान

    Jio का 179 वाला प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे बेस्ट प्लान है, इसमें आपको प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

  •  

  • ₹199 वाला प्लान

    Jio के 199 रूपए के Recharge में डेढ़ जीबी प्रतिदिन डाटा के साथ 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यह Pack ज्यादा डेटा यूज़ करने वालों के लिए बेस्ट है इसमें रोजाना 100 आउटगोइंग SMS भी दिए जाते हैं।

  •  

  • 209 रूपये वाला Jio Recharge

    जिओ ने 209 रूपये की कीमत वाला नया पैक जारी किया है, जिसमें उपभोक्ता को 22 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डाटा, 100 SMS और आसीमित कॉल्स की सुविधा मिलती है।

  • 239 रूपये वाला नया प्रीपेड पैक

    जिओ के 239 रूपये वाले नए पैक में उपभोक्ता को 22 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स की सुविधा मिलती है।

 

जिओ का कॉलिंग वाला रिचार्ज प्लान (वैल्यू पैक)

रिलायंस जिओ द्वारा हाल ही में केवल कॉलिंग वाला रिचार्ज लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 189, 479 और 1899 है। जहाँ 189 वाले Calling Pack की वैधता 28 दिनों की है तो वहीं 479 में 84 दिनों और 1899 में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन पैक्स में कम पैसे में कम डाटा लेकिन अधिक वैधता मिलती है, इन्हें अफॉर्डेबल या वैल्यू प्लांस कहा जाता हैं।

  • 189 वाला कॉलिंग पैक: ₹189 वाले इस कॉलिंग पैक में 28 दिनों की वैलिडिटी और कुल 2 जीबी डाटा मिलता है इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी दिए जाते हैं।

  • 479 वाला कॉलिंग प्लान: जिओ का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला कॉलिंग पैक ₹479 का है, जिसमें कुल 6 जीबी डाटा, 1000 एसएमएस और असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती हैं।

  • 1899 वाला अफोर्डेबल पैक: अफॉर्डेबल पैक के अंतर्गत आने वाला 1899 रूपए वाला रिचार्ज 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 24 जीबी डाटा और 3600 SMS उपलब्ध कराता है इस pack में असीमित कॉलिंग का फायदा भी दिया जा रहा है।

 

जिओ एक्स्ट्रा डाटा वाउचर (Jio Data Booster)

यदि आपने अपने डाटा की डेली लिमिट पूरी कर ली है और आपका आज का इन्टरनेट डेटा खत्म हो गया है तो अब आप एक्स्ट्रा डाटा के लिए Jio के Data Voucher से रिचार्ज कर फिर से इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं।

4G डाटा वाउचर की Validity आपके एक्टिव प्लान जितनी ही होती है यदि आपने 28 दिनों का रिचार्ज कराया है तो किसी भी 4G डाटा वाउचर का रिचार्ज कराने पर आपको 28 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी जैसे ही आपका एक्टिव प्लान खत्म हो जाएगा आपका 4G डाटा वाउचर भी आपके अकाउंट से हट जाएगा।

जिओ द्वारा 19, 29, 69 और 139 रूपये वाले कुछ 4G डाटा वाउचर पेश किए हैं।

Jio 4G Data Voucher
प्लानडाटावैलिडिटी
₹191GBActive Plan
₹292GBActive Plan
₹696GBActive Plan
₹13912GBActive Plan

 

जियो का डाटा ऐड ऑन पैक (Data Add-On Packs)

रिलायंस जिओ द्वारा केवल इन्टरनेट डाटा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए Data Add-On Plans लॉन्च किया गया है, इन्हें पहले वर्क फ्रॉम होम Packs या Cricket Packs के नाम से जाना जाता था, इसमें आपको केवल इंटरनेट डाटा ही मिलता है इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती।


Jio Data Only Packs
प्लानडाटावैलिडिटी
₹49अनलिमिटेड1 Days
₹17510 GB (12 OTT)28 Days
₹21930 GB30 Days
₹28940 GB30 Days
₹35950 GB30 Days

 

जिओ का 6 महीने का रिचार्ज प्लान कितने का है?

जिओ द्वारा फिलहाल 6 महीने के लिए कोई भी रिचार्ज प्लान पेश नहीं किया गया है, लेकिन यदि आप 6 महीने (164 दिनों की वैधता) का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप 3 महीने (84 दिनों) की वैधता वाले दो रिचार्ज करा सकते हैं।

इसमें जैसे ही आपका पहला 3 महीने (84 दिन) की वैधता वाला प्लान खत्म होता है, आपका दूसरा 3 महीने (84 दिन) की वैधता वाला प्लान अपने आप ही एक्टिव हो जाता है।

इस तरह से 6 महीने (164 दिनों) वाला रिचार्ज आपको 1598 रुपये (₹799+₹799) का पड़ता है जिसमें रोज 1.5GB Data, 100 SMS और Unlimited Calling की सुविधा मिलती है।

 

Jio Freedom Plan (No Daily Limit)

रिलायंस जियो द्वारा जिओ फ्रीडम प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹355 है, Jio Freedom Plan में Data इस्तेमाल करने की कोई Daily Limit नहीं होती। इसमें ग्राहकों को 1 महीने यानी 30 दिनों के लिए कुल 25 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही Daily 100 SMS भी शामिल है।

 

अब तो आपको जिओ के सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी मिल गई होगी आप Jio की वेबसाइट या My Jio App के जरिए अपने किसी भी पसंदीदा रिचार्ज को घर बैठे कर सकते हैं।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇