Jio Recharge Plan List 2023: जियो का रिचार्ज कितने से शुरू है? (सस्ते से महंगा)

जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2023: Jio का रिचार्ज कितने का है? (1, 2, और 3 महीने तथा 1 साल वाला पैक)

Jio New Recharge Plans 2023: यदि आप रिलायंस जियो की सिम इस्तेमाल करते है और Jio का रिचार्ज कितने से शुरू होता है? या 1, 2 और 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? या इसके सबसे छोटे प्लान के बारें में जानना चाहते हैं तो यहाँ सस्ते से महंगे Jio के सभी Recharge Plans के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं।

बीते दिनों भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जिओ ने अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की थी जिससे इसका रिचार्ज महंगा हो गया था और अब इसने कुछ नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है। आपको बता दें 5G के लिए फिलहाल Jio का Welcome Offer चल रहा है, जिसके तहत 5जी कवरेज क्षेत्र में अनलिमिटेड 5G Data दिया जा रहा है।

Jio Ka Recharge Kitne Ka Hai 2023
Jio Ka Recharge Kitne Ka Hai 2023

 

Jio Recharge Plans List (जिओ के सभी रिचार्ज प्लान्स की सूची 2023)

Reliance Jio द्वारा नए Mobile Recharge Plans लागू कर दिए गए है, जो पहले से महंगे है। ऐसे में आपको रिचार्ज करने से पहले इन सभी प्लान्स को चेक कर लेना चाहिए।

Jio ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए 1 महीने से कम के छोटे Recharge Plans भी पेश किए हैं, जिसमें 14 दिन, 20 दिन और 24 दिन की वैधता मिलती है। आइए आपको जियो के छोटे से लेकर बड़े तक सभी रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताते है।

जियो के सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान की लिस्ट 2023
प्लानबेनेफिट्सवैलिडिटी
₹1191.5 GB/day (Unlimited Voice)14 Days
₹1491 GB/day (Unlimited Voice)20 Days
₹1791 GB/day (Unlimited Voice)24 Days
1991.5 GB/day (Unlimited Voice)23 Days
2091 GB/day (Unlimited Voice)28 Days
2193 GB/day + 2GB Extra (Unlimited Voice)14 Days
2391.5 GB/day (Unlimited Voice)28 Days
2492 GB/day (Unlimited Voice)23 Days
29625 GB (Unlimited Voice)30 Days
2992 GB/day (Unlimited Voice)28 Days
3492.5 GB/day (Unlimited Voice)30 Days
3993 GB/day + 6GB Extra (Unlimited Voice)28 Days
4791.5 GB/day (Unlimited Voice)56 Days
5332 GB/day (Unlimited Voice)56 Days
6661.5 GB/day (Unlimited Voice)84 Days
7192 GB/day (Unlimited Voice)84 Days
9993 GB/day + 40GB Extra (Unlimited Voice)84 Days
25451.5 GB/day (Unlimited Voice)336 Days
28792 GB/day (Unlimited Voice)365 Days
29992.5 GB/day (Unlimited Voice)365 Days

 

जियो का 1 महीने (28 दिन) वाला रिचार्ज

  • Jio का 209 रूपये वाला Plan

    जिओ का 1 महीने यानी 28 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज ₹209 का है, जिसमें प्रतिदिन 1GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

  •  

  • 239 रूपये वाला Pack

    Jio के 239 रूपये वाले Pack में आपको प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा, हर रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और कुल 42 GB डेटा मिलता है।

  •  

  • Rs. 299 वाला Recharge

    जियो का 2gb प्रतिदिन डाटा और 28 दिनों की वैधता वाला प्लान 299 रूपए में आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं।

  •  

  • 399 का रिचार्ज

    399 वाला रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3GB डाटा + 6GB Extra और डेली 100 SMS मिलते हैं, इसके अलावा Jio के बाकी Plans की तरह इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

 

जिओ का 2 महीने का रिचार्ज कितने का है?

जिओ का सबसे सस्ता 2 महीने वाला रिचार्ज ₹479 का है जिसमें प्रतिदिन डेढ़ जीबी इन्टरनेट डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिसकी वैधता 2 महीने यानी 56 दिनों की होती है।

₹533 का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। jio के इस Pack की Validity 56 दिनों की है और इसमें कुल 112 GB Internet Data मिलता है।

 

यह भी देखें: जियो में फ्री कॉलर ट्यून कैसें सेट करें?

 

जियो का क्रिकेट पैक
जियो अपने ₹799 वाले पैक के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 1 साल वाला मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट पर उपलब्ध कराता है। Jio के इस Pack की Validity 56 दिनों की है।

आपको बता दें कि Disney+ Hotstar पर क्रिकेट, वर्ल्ड कप व अन्य खेलों के साथ ही नई फिल्में और वेब सीरीज आदि भी समय-समय पर रिलीज किए जाते हैं।

सभी क्रिकेट पैक की जानकारी के लिए यहां देखे: Jio के डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाले Plans की लिस्ट

 

जिओ का 3 महीने (84 दिनों) वाला पैक कितने का है?

  • Jio का 666 रूपये वाला Pack

    जिओ का 3 महीने (84 दिनों) वाला पैक ₹666 का आता है, जिसमें प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

  •  

  • ₹719 वाला प्लान

    जिओ के ₹719 वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिसकी वैधता 84 दिनों की होती है।

  •  

  • ₹999 वाला प्लान

    999 रूपये का रिचार्ज कराने पर जिओ कस्टमर को 84 दिनों के लिए हर दिन 3GB डाटा के साथ ही 40 GB Data एक्स्ट्रा यानि कुल 292 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं। यदि आप 3 महीने की वैधता में ज्यादा डाटा पाना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

 

 

जिओ का 1 साल (365 दिन) की वैधता वाला प्लान कौन सा है?

  • 2545 रुपए का Recharge

    जिओ का 1 साल यानी 336 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 2545 रुपए का है जिसमें रोजाना डेढ़ जीबी इंटरनेट डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

  •  

  • ₹2999 वाला प्लान

    रिलायंस जिओ का 2999 रुपए वाला मोबाइल रिचार्ज कराने पर 1 साल यानी 365 दिनों की Validity मिलती है जियो अपने इस पैक में ग्राहक को Daily 2.5 GB Data, 100 SMS और Unlimited Voice Calling की सुविधा देता है। इस तरह ग्राहकों को इस प्लान में 1 साल के लिए कुल 912.5 जीबी डाटा मिल जाता है।

 

Affordable या Value Recharge Packs (वैल्यू पैक)

रिलायंस जिओ द्वारा हाल ही में कुछ अफॉर्डेबल या वैल्यू प्लांस लांच किए गए हैं जिसमें कम पैसे में कम डाटा लेकिन अधिक वैधता मिलती है।

  • 155 वाला अफोर्डेबल पैक: ₹155 वाले इस अफॉर्डेबल पैक में 28 दिनों की वैलिडिटी और कुल 2 जीबी डाटा मिलता है इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी दिए जाते हैं।

  • 395 वाला अफोर्डेबल पैक: जिओ का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला किफायती पैक ₹395 का है, जिसमें कुल 6 जीबी डाटा, 1000 एसएमएस और असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती हैं।

  • 1559 वाला अफोर्डेबल पैक: अफॉर्डेबल पैक के अंतर्गत आने वाला 1559 रूपए वाला रिचार्ज 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 24 जीबी डाटा और 3600 SMS उपलब्ध कराता है इस pack में असीमित कॉलिंग का फायदा भी दिया जा रहा है।

 

Jio का सबसे सस्ता प्लान (1 महीने से कम का छोटा रिचार्ज)

  • Jio का सबसे छोटा रिचार्ज (मात्र 119 रूपये)

    जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज ₹119 का है, जिसकी वैधता 14 दिनों की है, इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है इसमें SMS पैक शामिल नहीं है।

  •  

  • ₹149 वाला प्लान (Minimum Recharge)

    कम कीमत यानि ₹149 वाला प्लान भी काफी किफायती है, जिसमें रोजाना 1GB Data, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Daily 100 SMS मिलते हैं तथा इसकी वैलिडिटी 20 दिनों की होती है।

  •  

  • ₹179 वाला प्लान

    Jio का 179 वाला प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे बेस्ट प्लान है, इसमें आपको प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

  •  

  • ₹199 वाला प्लान

    Jio के 199 रूपए के Recharge में डेढ़ जीबी प्रतिदिन डाटा के साथ 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यह Pack ज्यादा डेटा यूज़ करने वालों के लिए बेस्ट है इसमें रोजाना 100 आउटगोइंग SMS भी दिए जाते हैं।

  •  

  • 219 रूपये वाला Jio Recharge

    जिओ ने 219 रूपये की कीमत वाला नया पैक जारी किया है, जिसमें उपभोक्ता को 14 दिनों के लिए प्रतिदिन 3 जीबी डाटा, 100 SMS और आसीमित कॉल्स की सुविधा मिलती है।

 

जिओ 4G डाटा वाउचर (Jio Data Booster)

यदि आपने अपने डाटा की डेली लिमिट पूरी कर ली है और आपका आज का इन्टरनेट डेटा खत्म हो गया है तो अब आप Jio के 4G Data Voucher से रिचार्ज कर फिर से इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं।

4G डाटा वाउचर की Validity आपके एक्टिव प्लान जितनी ही होती है यदि आपने 28 दिनों का रिचार्ज कराया है तो किसी भी 4G डाटा वाउचर का रिचार्ज कराने पर आपको 28 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी जैसे ही आपका एक्टिव प्लान खत्म हो जाएगा आपका 4G डाटा वाउचर भी आपके अकाउंट से हट जाएगा।

जिओ द्वारा 15, 19, 25, 29, 61, 121 और 222 रूपये वाले कुछ 4G डाटा वाउचर पेश किए हैं।

Jio 4G Data Voucher
प्लानडाटावैलिडिटी
₹151GBActive Plan
₹191.5GBActive Plan
₹252GBActive Plan
₹252.5GBActive Plan
₹616GBActive Plan
₹12112GBActive Plan
₹22250GBActive Plan

 

जियो का डाटा ऐड ऑन पैक (Data Add-On Packs)

रिलायंस जिओ द्वारा केवल इन्टरनेट डाटा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए Data Add-On Plans लॉन्च किया गया है, इन्हें पहले वर्क फ्रॉम होम Packs या Cricket Packs के नाम से जाना जाता था, इसमें आपको केवल इंटरनेट डाटा ही मिलता है इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती।


Jio Data Only Packs
प्लानडाटावैलिडिटी
₹18130 GB30 Days
₹24140 GB30 Days
₹30150 GB30 Days
₹55555 GB55 Days
₹444100 GB60 Days
₹667150 GB90 Days
₹28782GB/Day365 Days

 

जिओ का 6 महीने का रिचार्ज प्लान कितने का है?

जिओ द्वारा फिलहाल 6 महीने के लिए कोई भी रिचार्ज प्लान पेश नहीं किया गया है, लेकिन यदि आप 6 महीने (164 दिनों की वैधता) का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप 3 महीने (84 दिनों) की वैधता वाले दो रिचार्ज करा सकते हैं।

इसमें जैसे ही आपका पहला 3 महीने (84 दिन) की वैधता वाला प्लान खत्म होता है, आपका दूसरा 3 महीने (84 दिन) की वैधता वाला प्लान अपने आप ही एक्टिव हो जाता है।

इस तरह से 6 महीने (164 दिनों) वाला रिचार्ज आपको 1332 रुपये (₹666+₹666) का पड़ता है जिसमें रोज 1.5GB Data, 100 SMS और Unlimited Calling की सुविधा मिलती है।

 

Jio Freedom Plan (No Daily Limit)

रिलायंस जियो द्वारा जिओ फ्रीडम प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹296 है, Jio Freedom Plan में Data इस्तेमाल करने की कोई Daily Limit नहीं होती। इसमें ग्राहकों को 1 महीने यानी 30 दिनों के लिए कुल 25 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही Daily 100 SMS भी शामिल है।

 

अब तो आपको जिओ के सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी मिल गई होगी आप Jio की वेबसाइट या My Jio App के जरिए अपने किसी भी पसंदीदा रिचार्ज को घर बैठे कर सकते हैं।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇