JioBharat V2 Mobile: नया 4G कीपैड फोन कैसे खरीदें? कीमत और फीचर्स

Jio Bharat V2 Phone: जियो भारत 4जी फोन का प्राइस, लॉन्च डेट, फीचर्स और शॉपिंग की जानकारी

07 जुलाई 2023 को रिलायंस जिओ ने FM रेडियो और कैमरे से लैस अपना नया कीपैड वाला 4G फीचर फोन JioBharat V2 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र ₹999 रखी गई है। इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह मोबाइल 2017 में लॉन्च हुए पहले JioPhone जैसा ही लगता है, हालांकि इसके लुक और फीचर्स में काफी बदलाव किया गया है।

जिओ भारत वि2 कीपैड फोन में आप जिओ सिनेमा के जरिए फिल्में, Jio सावन के जरिए 8 करोड़ से अधिक गाने और JioPay का इस्तेमाल कर यूपीआई पेमेंट भी कर सकेंगे। आइए अब आपको 999 वाला जियो फोन के फीचर्स (स्पेसिफिकेशन), कीमत (प्राइस), लॉन्च डेट (Jio Bharat Mobile Launch Date & Price in India) के बारें में बताते है।

Jio Bharat V2 Phone Launch Date & Price in India
Jio Bharat V2 Phone Launch Date & Price in India
JioBharat 4G Phone Details
CompanyReliance Jio
ModelJioBharat V2 4G & JioBharat K1 Karbonn
First Available07 July 2023
Key Features4G Supported, HD Voice Calling, FM Radio, Camera etc.
PriceRs. 999/-
Recharge Plans₹123 (Monthly) and ₹1234 (Yearly)
Buy OnlineJioMart, Reliance Digital Store

यहाँ हम आपको जिओ भारत फोन कैसे खरीदें? (JioBharat V2 Phone Online Shopping) और इसकी कमियों के साथ ही इसके लिए रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) क्या है? इसके बारे में भी बताने जा रहे है।

 

जिओ का नया 4G कीपैड फोन कब लॉन्च होगा? (JioBharat V2 Launch Date in India)

रिलायंस जिओ का नया 4G कीपैड वाला फोन भारत में इसी साल 2023 में लॉन्च किया जा चुका है, इस दौरान कंपनी 10 लाख लोगों पर इसका बीटा ट्रायल 07 जुलाई 2023 से शुरू करेगी। यह ट्रायल देश की 6500 तहसीलों में किया जाएगा।

कम्पनी ने यह मेड इन इंडिया फोन ‘2जी मुक्त भारत‘ के तहत खासतौर पर देश के 25 करोड़ ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो अब भी बिना इंटरनेट वाला 2G कीपैड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का मकसद ऐसे ही लोगों को इंटरनेट की सुविधा वाला फोन मुहैया कराना है।


JioBharat V2 4G Mobile Online Shopping
JioBharat V2 4G Mobile Photo

 

जहां भारत आज 5G युग में कदम रख चुका है तो वही यहां की लगभग 25 करोड़ की आबादी 2G इस्तेमाल कर रही हैं ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जी का भारत को 2G मुक्त और 4G युक्त बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

जियो भारत 4G फोन के फीचर्स (Jio Phone Bharat Specifications)

जिओ भारत V2 फोन एक 4G कीपैड फोन है, जिसमें आपको 4.5 सेंटीमीटर यानी 1.77 इंच की QVGA TFT स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, पावरफुल टॉर्च और 3.5 MM का हेडफोन जैक भी मिलता है। कंपनी ने स्टोरेज एक्सपेंड करने के लिए 128GB सपोर्ट वाला SD कार्ड स्लॉट भी दिया है। इस फोन का वजन मात्र 71 ग्राम है।

Jio Bharat 4G Phone Features
NameJioBharat V2 4G
Launch Date03th July 2023
Price₹999
Display4.5cm(1.77 inches) QVGA
Camera0.3MP (Back)
Battery1000mAh
Battery TypeRemovable Battery (Li-Polymer)
Inbuild AppsJioCinema, JioSavan, JioPay
ConnectivityBluetooth, WiFi (Unconfirmed)
SIM TypeSINGLE (Jio 4G Locked)
OtherPowerful Torch
ColorSolo Black and Ash Blue

इसके अलावा मनोरंजन जैसे फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स और वीडियो देखने के लिए JioCinema तथा गाने सुनने के लिए JioSavan और वायरलेस FM रेडियो की सुविधा भी दी गई है। यह भारत की 22 भाषाओं जैसे हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, बांग्ला आदि को सपोर्ट करता है।


 

जियो भारत फोन की कुछ कमियाँ:

जियो फोन भारत की कुछ कमियों या लिमिटेसन की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी ने इस मोबाइल में फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे पॉपुलर ऐप्स के सपोर्ट होने की जानकारी नहीं दी है, इसलिए हो सकता है यह इन एप्स को सपोर्ट ना करता हो।

इसके साथ ही यह फोन जियो सिम लॉक्ड है इसीलिए आप इसमें केवल जिओ की सिम ही इस्तेमाल कर सकते हैं किसी अन्य ऑपरेटर जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) की सिम इसमें नहीं चलेगी।

 

 

जिओ के नए JioBharat V2 Mobile की कीमत कितनी है?

कंपनी का कहना है कि Jio Bharat V2 Phone इंटरनेट से लैस भारत का सबसे सस्ता 4G फोन है, जिसकी कीमत मात्र ₹999 रखी गई है। फोन खरीदने पर आपको बॉक्स के अंदर जिओ भारत V2 मोबाइल हैंडसेट के साथ ही एक बैटरी और चार्जर भी मिलता है कंपनी ने इसे दो रंगों (नीले और सोलो ब्लैक) में लॉन्च किया है।

2023 में लांच हुआ जिओ का नया 4G कीपैड मोबाइल वर्ष 2018 में लांच हुए जिओ फोन की तुलना में लगभग ₹500 सस्ता है, हालांकि इसमें पुराने जियो फोन के मुकाबले कई फीचर्स की कमी साफ देखी जा सकती है।

 

जिओ का नया फोन कैसे खरीदें? (Jio Bharat V2 Mobile Buy Online)

जिओ भारत V2 को आप अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर के साथ ही इसे मोबाइल फोन बेचने वाली रिटेल दुकानों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है, हालांकि ग्राहक इसे ऑनलाइन https://www.reliancedigital.in/ और JioMart से भी खरीद सकेंगे।

फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे कंपनी इसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए भी बेच सकती है।


  • रिलायंस डिजिटल स्टोर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.reliancedigital.in/ पर जाएं।

  • यहां सर्च बार में Jio Bharat V2 लिखकर सर्च करें।

  • अब लिस्ट में से अपनी पसंद के कलर Blue या Black में से किसी एक का चुनाव करें।

  • अगले पेज पर अपने क्षेत्र का पिन कोड एंटर कर डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है या नहीं यह चेक करें।

  • अगर आपके इलाके में डिलीवरी उपलब्ध है तो Buy Now ऑप्शन पर क्लिक करें, अब यहां अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी वगैरह देकर आईडी क्रिएट करें पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें।

  • इसके बाद अपना पूरा एड्रेस देकर ऑनलाइन पेमेंट करें या कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का चुनाव करें।

  • ऑर्डर सफलतापूर्वक प्लेस हो जाने के बाद तय समय के भीतर आपका JioPhone Bharat आपको डिलीवर कर दिया जाएगा।

 

 

जिओ भारत मोबाइल का रिचार्ज कितने का है?

रिलायंस जिओ ने जिओ भारत कीपैड फोन के रिचार्ज प्लान की कीमत अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले 25% से 30% कम रखी है, इस 4जी मोबाइल का 1 महीने यानि 28 दिनों का रिचार्ज मात्र ₹123 में आता है जिसमें कुल 14 जीबी डाटा (यानि 500 MB रोजाना) मिलता है, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।

तो वहीं इसके सालाना प्लान की कीमत 1234 रुपए है, जिसमें आपको कुल 168 जीबी डाटा यानी (0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन) मिलता है। यहाँ जानिए जियो सिम के सभी रिचार्ज प्लान्स?

 

मार्केट में अब नए फीचर फोनों की उपलब्धता में काफी कमी देखी जा रही है ऐसे में जियो भारत 4G फोन लोगों के बीच एक नए विकल्प के तौर पर लोकप्रिय हो सकता है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि 6 साल पहले (2018 में) लांच हुए जिओ फोन को जो लोकप्रियता मिली थी वही जियो भारत वी2 हैंडसेट को भी मिलेगी और जल्द ही कंपनी इसके 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़ लेगी।