जियो फोन में शेयर इट कैसे चलाएं – How to Download Shareit in Jio Phone 2020
Jio Phone Me Shareit Kaise Chalaye/Download Kare: दोस्तों आप सभी जानते हैं हैं कि जियो फोन ₹1500 वाला फोन है, जिसमें आप सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे फीचर्स का लुफ्त उठा सकते हैं और मैं यहां आपको जिओ फोन को और ज्यादा अच्छा और इस्तेमाल करने योग्य बनाने के बारे में जानकारी देता रहता हूं,
और आज के इस लेख में, मैं आपको जिओ फोन के लिए सेरीट डाउनलोड करने जियो फोन में शेयर इट कैसे चलाएं या डाउनलोड करें और जियो फोन में शेरीट कैसे यूज़ करें इसके बारे में बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप किसी भी स्मार्टफोन से अपने जियो फोन में फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे और एंड्रॉयड फोन से कोई भी वीडियो सॉन्ग, गाना, इमेज या ऐप भी अपने जियो फोन में रिसीव या डाल सकेंगे.
Jio Phone Me Shareit Kaise Download Kare Chalaye Hindi Me |
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Jio Phone Me Shareit Kaise Chalaye Download Kare यानि कि How to Download or Use SHareit In Jio Phone in Hindi.
यह भी पढ़े: Jio Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
जियो फोन में शेयर इट कैसे चलाएं – डाउनलोड करें Steps:
- सबसे पहले आप उस एंड्राइड फोन में SHAREit ओपन करें जिसमें से आप अपने जियो फोन में फाइल (Video, Songs, Apps, या Documents) ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में शेयरइट ओपन करने के बाद आप यहां सबसे ऊपर कोने में चार बॉक्स पर क्लिक करें,
- यहाँ आप Share WIth Jio Option पर Click करें.
- अब अपने जियो फोन की सेटिंग में जाएं,
- यहाँ वाईफाई को ओपन करके अवेलेबल नेटवर्क में से करंट नेटवर्क को चुने जो आपके एंड्राइड फोन में आ रहा है.
- आपके एंड्राइड फोन की स्क्रीन पर आ रहा पासवर्ड डालकर अपने जियो फोन को एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट करें.
- जब आपके फोन का Wifi कनेक्ट हो जाएगा तब अपने जिओ फोन के जिओ ब्राउज़र को ओपन करें और Address Bar में http://192.168.43.1:2999 टाइप करके Enter करें.
- एंड्राइड फोन से जियो फ़ोन में फाइल भेजने के लिए Android मोबाइल में Send Files पर क्लिक करें.
- अब जो भी फाइलें आप एंड्राइड फोन से शेयर करेंगे वह आपको आपके Jio Phone में यहां डाउनलोड करने के लिए आएंगे, आप यहाँ डाउनलोड के बटन पर एक एक करके क्लिक करें और डाउनलोड कर ले और यह सभी फाइलें आपके फोन में ऑटोमेटिक आ जाएंगी.
यह भी पढ़े: जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें/चलाए?
यह भी पढ़े: जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए – गाने के साथ 2020
यह भी पढ़े: जियो फोन में फाइल मैनेजर कैसे डाउनलोड करें | Step By Step
यह भी पढ़े: जियो फोन से पैसे कैसे कमाए | Make Money Online
अंतिम शब्द
तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आप अपने जियो फोन में शेयर इट कैसे चलाएं, जियो फोन में बिना शेयर इट डाउनलोड किए फाइल ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं, और अपने जियो फोन में शेयर इट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपको हमारी Jio Phone Me Shareit Kaise Chalaye Download Kare यानि कि How to Download or Use SHareit In Jio Phone in Hindi कि यह जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरे जियो फोन यूजर्स के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके.