शेयर इट कैसे डाउनलोड करें? और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
शेरीट डाउनलोड: यदि आप भी एक फोन से दुसरे फोन या PC/लैपटॉप पर फाइल्स शेयर करना चाहते है तो ‘Shareit‘ (शेयर इट), एक ऐसा ही मुफ्त ऐप है, जो फाइल और डेटा को आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करने में मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे कि JioPhone (KaiOS) एंड्राइड, iOS, Window और Mac में Shareit app कैसे डाउनलोड करें और सेरिट का इस्तेमाल कैसे किया जाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में Shareit App को बैन किया जा चूका है, ऐसे में आप इसकी जगह पर आप Inshot द्वारा निर्मित InShare ऐप का इस्तेमाल करके जियो कीपैड मोबाइल फोन में फाइल्स का आदान-प्रदान कर सकते है। यहाँ देखिए फाइल शेयर करने के लिए शेयरिट जैसे 8 बेस्ट ऐप्स.
विषय सूची
SHAREit क्या है और कहां का ऐप है?
SHAREit एक चीनी ऐप है। SHAREit पहली बार लेनोवो के द्वारा जारी किया गया था, और बाद में इसे सिंगापुर स्थित “Smart Media4U Technology Pte.Ltd.” नामक कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया। यह ऐप वायरलेस फ़ाइल ट्रांसफर और शेयरिंग के लिए जाना जाता है और इसका उपयोग विभिन्न प्लेटफार्म जैसे Android, iOS, Windows, और Mac में किया जा सकता है। जून 2020 में, भारत सरकार ने SHAREit सहित 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था इसलिए यह भारत में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं है।
ऐप का नाम | SHAREit |
---|---|
वर्जन | 6.35.58_UD |
डेवलपर | स्मार्ट मीडिया4यू टेक्नोलॉजी |
प्राइस | फ्री |
प्लेटफार्म | एंड्राइड और iOS |
कैटेगरी | टूल्स |
डाउनलोड्स | 1 अरब से अधिक |
SHAREit Download: सेरिट कैसे डाउनलोड करें?
आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए SHAREit ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से और iPhone के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, तो वहीं अन्य प्लेटफार्मों जैसे PC/लैपटॉप (मैक और विंडोज) के लिए आप इसे ushareit.com से डाउनलोड कर सकते है।
- 1. अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
- 2. यहाँ Search Bar में ‘SHAREit‘ टाइप करके सर्च करें।
- 3. अब आपके सामने SHAREit ऐप दिखाई देगी।
- 4. यहाँ Install बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
शेरीट डाउनलोड करने का दूसरा तरीका
अगर सेरिट ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐप नहीं मिलता है, तो आप इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- 1. मोबाइल में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें।
- 2. Search Bar में ‘SHAREit Download – Uptodown APK‘ लिखकर सर्च करें।
- 3. अब रिजल्ट में सबसे पहली Uptodown की वेबसाइट चुनें।
- 4. वेबसाइट पर जाकर Download बटन पर क्लिक करें, और फिर Apk फाइल डाउनलोड होगी।
- 5. डाउनलोड हुई फाइल पर क्लिक करें और Unknown Sources से App इनस्टॉल किए जाने की अनुमति दें।
- 6. अब ‘Install’ बटन पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करें।
● 10 बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स
● इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने वाला ऐप्स
● 7 बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्स डाउनलोड?
कंप्यूटर और लैपटॉप में SHAREit कैसे डाउनलोड करते है?
Shareit ऐप PC और Laptop पर Windows तथा Mac ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए भी उपलब्ध है, जहाँ आप इसका इस्तेमाल करके एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में फाइलें ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे विंडोज और मैक डिवाइसेस के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wshareit.com या ushareit.com से डाउनलोड किया जा सकता है।
अगर किसी वजह से आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं कर पा रहे तो इसे किसी विश्वसनीय 3rd पार्टी वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि इंस्टाल करने से पहले एक एंटीवायरस से स्कैन अवश्य कर ले। निम्नलिखित स्टेप्स का अनुसरण करके आप अपने लैपटॉप पर सेरिट डाउनलोड कर सकते हैं:
- 1. अपने कंप्यूटर पर क्रोम या कोई अन्य वेब ब्राउज़र खोलें।
- 2. Search bar में ‘shareit for PC’ लिखकर सर्च करें।
- 3. सर्च रिजल्ट में से टॉप 5 वेबसाइट में से किसी एक पर क्लिक करें।
- 4. अपनी पसंदीदा साइट पर जाकर Shareit डाउनलोड करें।
- 5. डाउनलोड की हुई फाइल पर क्लिक करें और ‘Run‘ बटन पर क्लिक कर Shareit ऐप को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।
SHAREit का इस्तेमाल कैसे करते है?
- स्टेप-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Shareit ऐप ओपन करें।
- स्टेप-2: अब ऐप द्वारा मांगी जाने वाली सभी जरूरी Permission को allow करें।
- स्टेप-3: अपने फोन से फाइल भेजने के लिए स्क्रीन पर दिए गए ‘Send‘ बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप-4: अब जो फाइले (जैसे कि फोटो, वीडियो, ऐप आदि) आप भेजना चाहते है उन्हें select करें।
- स्टेप-5: फिर ‘Send’ बटन पर क्लिक करें। (निर्देशानुसार Wifi, ब्लूटूथ और लोकेशन आदि को ओपन करें।)
- स्टेप-6: अब, जिस मोबाइल में आप फाइल भेजना चाहते हैं, उस मोबाइल में भी Shareit ऐप खोले।
- स्टेप-7: यहाँ ‘Receive‘ बटन पर क्लिक करें। (निर्देशानुसार हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ और लोकेशन आदि को ओपन करें।)
- स्टेप-8: अब फाइल भेजने वाले मोबाइल का नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अब, कुछ ही सेकंड में आपकी फाइलें दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगी। इस प्रकार, आप Shareit के माध्यम से Android, आईफोन और PC में फाइलों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
● कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
● Vidmate Latest Version APK Download
● GB WhatsApp Download APK
जियो फोन और PC में शेयर इट कैसे चलाएं?
- सबसे पहले आप उस एंड्राइड फोन में SHAREit ओपन करें, जिससे आप अपने जियो फोन या PC/Laptop में फाइल (Video, Songs, Apps, या Documents) ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में शेयरइट ओपन करने के बाद आप यहां सबसे ऊपर कोने में चार बॉक्स पर क्लिक करें।
- यहाँ आप PC से कनेक्ट करने के लिए Connect PC को चुने और जियो फोन से कनेक्ट करने के लिए Share With Jio Option पर Click करें।
- अब दोनों डिवाइसेस को Wifi और हॉटस्पॉट के माध्यम से आपस में कनेक्ट करे।
- जियो फोन में फाइल्स का आदान-प्रदान करने के लिए, जब आपके फोन का Wifi कनेक्ट हो जाए तब अपने जिओ फोन के जिओ ब्राउज़र को ओपन करें और Address Bar में http://192.168.43.1:2999 टाइप करके Enter करें।
- अब Android मोबाइल में Send Files पर क्लिक करें, और फाइल्स भेजना शुरू करें। जो फाइलें आप एंड्राइड फोन से शेयर करेंगे वह आपको आपके Jio Phone के ब्राउज़र में डाउनलोड करने के लिए आ जाएंगी, आप यहाँ इन सभी फाइल्स को बिना कोई इंटरनेट डाटा इस्तेमाल किए डाउनलोड कर सकते है।
अंतिम शब्द
इस लेख में हमने देखा कि Shareit को कैसे डाउनलोड किया जाता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है। यह ऐप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भी फाइलों को आसानी से ट्रांसफर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी फाइलों को अन्य डिवाइस पर तुरंत भेज सकते हैं।