Vidmate App Download: विडमेट क्या है? डाउनलोड कैसे करें?

Vidmate App Download Apk: विडमेट क्या है? इसे कैसें डाउनलोड करें? यह किस देश का ऐप है?

विद्मते या Vidmate एक बहुत ही popular वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्प है, यहाँ से आप Youtube से लेकर Instagram, Facebook, Twitter और Whatsapp Status की videos भी डाउनलोड कर सकते हैं। विडमेट ऐप आपको videos के साथ-साथ गाना डाउनलोड करने का और यूट्यूब वीडियो/Audio भी डाउनलोड करने की अनुमति देता है।

परन्तु विडमेट एप प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है इसलिए आपको इसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा आइए आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी इसके फीचर्स और Vidmate ऐप कैसे डाउनलोड करना है? इसके बारे म विस्तार से जानते है।

vidmate kya hai kaise download kare
Vidmate App Kya Hai

Vidmate App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Vidmate App एक पोपुलर वीडियो डाउनलोडिंग ऐप है जिसकी मदद से किसी भी तरह की वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं यहां आप यूट्यूब वीडियो/ऑडियो, मूवीस, सॉन्ग, TV Shows डाउनलोड और दूसरों के Whatsapp Status भी Save कर सकते है।

इसके साथ ही विद्माते से Facebook, Instagram और ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से भी वीडियोस डाउनलोड कर सकते है। यह केवल एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है इसे PC/Windows और iOS के लिए अभी Launch नहीं किया गया है परन्तु PC में इसे Blustacks की मदद से इसे चलाया जा सकता है।

Vidmate App Download: विडमेट डाउनलोड और install कैसें करें? (Official Website)

Vidmate App Google की policy के कारण Play Store पर उपलब्ध नहीं है। विडमेट को इसकी Official वेबसाइट vidmateapp.com से आसानी से Download किया जा सकता है। या आप Android Mobile के लिए इसका Latest Version नीचे दिए गए डाउनलोड Link से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Steps to Download & Installing Vidmate App

  • सबसे पहले vidmateapp.com पर जाएं और यहाँ Download बटन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें।
  • Vidmate App Download For Android

  • डाउनलोड करने के बाद इस पर क्लिक करें Vidmate एप्प इनस्टॉल करते समय यह आपको एक Warning देगा Settings पर क्लिक करे।
  • Vidmate App Installing

  • अब अपने एंड्राइड फोन की Settings में Security में Unknown sources को Turn On कर दें।
  • अब Back करें और Install करना शुरू करें।

जियो फोन में Vidmate App कैसे डाउनलोड करें?

Vidmate App के फीचर्स (Features)

  • Video Quality: यहां से आप किसी भी Quality की Video डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आप 8K, 4K, HD (720p), Full HD (1080p) से लेकर 3GP तक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Audio Download: यहां से Youtube videos के Audio Version यानि MP3, MP4, M4A डाउनलोड किया जा सकता हैं। Mp3 Songs 128KBPS-320kbps की quality में उपलब्ध हैं।
  • Social Media Videos: फेसबुक, Instagram और सभी सोशल मीडिया की वीडियो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Save Whatsapp Status: अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का व्हाट्सएप स्टेटस (Photo/Video) भी आप अपने फोन में save कर सकते हैं।
  • Youtube Video Download: यूट्यूब वीडियो तथा उनके MP3 फॉर्मेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Fast Downloading: यह Packets में Data Download करता हैं जिससे इसकी Downloading Speed काफी Fast होती हैं।
  • Download Whatsapp Status: यहाँ से आप अपने Whatsapp पर Status लगाने के लिए 30 सेकण्ड के स्टेटस भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Popular Tik Tok Videos: टिक टॉक की कुछ Popular वीडियोस भी यहाँ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
  • Download Images: जीहाँ दोस्तों यहाँ से आप Good Night, गुड मोर्निंग और कुछ खास Images भी Download और शेयर करने के लिए अवेलेबल हैं।
  • यह भी पढ़े: Whatsapp पर Status लगाने के लिए Video कहाँ से Download करें?

  • Funny Videos: यहाँ पर आपको Funny Video का एक अलग ही Tab मिलता है जहाँ पर आपको केवल Funny videos ही देखने और डाउनलोड करने को मिलेगी।
  • Movie Download: Vidmate एप्प से आप Movies भी देख तथा इन्हें Download कर सकते है।
  • Music और Dance: इस एप्प में आपको म्यूजिक और डांस की पोपुलर videos की एक अलग केटेगरी है जहाँ यह videos डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
  • DIY Video: DIY यानि Do It Yourself मतलब की घर पर ही कोई चीज बनाना या रिपेयर करना, इसमें मेहँदी, मेकअप, रेसिपी इत्यादि आती है।

Vidmate ऐप किस देश का है?

Vidmate app को भारत में बैन किया जा चुका है यह एक चाइनीस ऐप है जिसे UC Web डेवलपर्स ने बनाया है। यह चाइनीस एजेंट अलीबाबा से संबंधित है जिसके सभी एप्स को भारत सरकार द्वारा डेटा सुरक्षा के उल्लंघन के कारण प्रतिबंधित (Ban) कर दिया था।

Secret Feature Of Old Version Vidmate

दोस्तों Vidmate App से आप अपनी अपनी कोई Video अगर Hide करना चाहे तो हर सकते हैं. विदमेट में वीडियो Hide करने के बाद आपकी गैलरी में वह वीडियो दिखाई नहीं देगा. वीडियो देखने के लिए आपको वीडियो में जाना होगा और वहाँ Password Enter करने के बाद आप वह वीडियो देख व Unhide भी कर सकते हैं. आइए Vidmate में Video कैसे Hide करे के बारे में जानते हैं.

  • Step-1. सबसे पहले आप Vidmate App Open करें.
  • Step-2. यहाँ सबसे नीचे की तरफ Me वाले Option पर क्लिक करें.
  • vidmate me video kaise download kare
    Hiding Videos Is Vidmate

  • Step-3. अब My Files पर क्लिक करें और Private Option पर जाए.
  • vidmate app se video kaise download kare
    Hide Videos in Vidmate App

  • Step-4. अपना Password Create करें, और Confirm करने के लिए दुबारा इंटर करें.
  • Step-5. Video Hide करने के लिए Import पर क्लिक करें और वह videos सेलेक्ट करे जो आप हाईड करना चाहते हैं. और Import पर क्लिक कर दें.
  • vidmate me video kaise export kare
    Vidmate Kaise Use Kare

  • Step-6. Video को Unhide या अपनी गैलरी में देखने के लिए – के निशान पर क्लिक करें और जो भी वीडियो आप गैलरी में देखना चाहते है use Select करने के बाद Expot पर क्लिक कर दें.
  • what is vidmate in hindi
    Importing Videos In Vidmate App

यह भी पढ़े: Mobile Screen Ko Pc Me Kaise Dekhe – Screen Casting

यह भी पढ़े: Phone Ka Battery Backup Kaise Badhaye – सबसे बेस्ट तरीके

अंतिम शब्द

I hope दोस्तों आपको हमारी Vidmate Kya Hai की यह पोस्ट पसंद आई होगी, जहाँ आज हमने विदमेट कैसे Use और Download करें और अब आपने इसके सभी फीचर्स को भी जान लिया हैं, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे। और अगर आपको Videmate से वीडियो डाउनलोड करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇