खतरनाक वीडियो एडिटिंग के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ ऐप्स 2025

Power Director, Kinemaster, Filmora, CapCut, VN Video Editor और InShot आदि सबसे बढ़िया वीडियो बनाने वाला ऐप्स है। आइए एकदम मस्त और खतरनाक एडिटिंग के लिए 15 जबरदस्त ऐप्स और इनके फीचर्स पर एक नजर डालते है।

15 बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2025 फ्री डाउनलोड

अगर आप एक वीडियो क्रिएटर है और इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स या व्लोग बनाते है या अपने बिजनेस या पर्सनल इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया वीडियो एडिटिंग ऐप की तलाश कर रहे है, तो यहाँ हम आपके लिए इंडिया का 10 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल पर ही अपनी Videos को प्रोफेशनल और खतरनाक (Awesome) बना सकते है।

वैसे तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से Video Editor Apps उपलब्ध है, लेकिन इनमें से कुछ ही अप्प्स आपको सच में वीडियोज को एकदम मस्त, प्रोफेशनल,धासू और खतरनाक एडिटिंग करने का फंक्शन देते है। आइए अब आपके साथ एंड्राइड और आईओस स्मार्टफोन के लिए सबसे बढ़िया, Funny, MAst और Stylish Video Editing Apps कौन सा है यह जानते है।

Video Banane Wala Apps Free Download 2024
Video Banane Wala Apps Free Download 2024


आइए अब इन विडियो बनाने वाले बेहतरीन एप्स के बारे में विस्तार से जानते है, जिनका इस्तेमाल मैं भी अपनी वीडियोस को एडिट करने या बढ़िया बनाने के लिए करता हूं।


एक बढ़िया वीडियो बनाने वाले ऐप में क्या-क्या फीचर्स होने चाहिए?

एक बढ़िया वीडियो संपादक ऐप निम्नलिखित फीचर्स या खासियतों के साथ आता है:

  • 1. बेसिक एडिटिंग जैसे कट, ट्रिम, जॉइन, स्प्लिट और कलर करेक्शन जैसे ब्राइटनेस, कंट्रास्ट सिचुएशन आदि।
  • 2. हाई रेजोल्यूशन एक्सपोर्ट एचडी और 4K
  • 3. क्रोमा की या ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट
  • 4. स्टाइलिश वीडियो ट्रांजैक्शंस और इफेक्ट्स
  • 5. एक फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी, स्टीकर्स और फॉण्ट आदि
  • 6. कस्टम एस्पेक्ट रेशों जैसे 9:16, 4:4, 3:4, 16:9 आदि।

जरा रूकिए: अपने PC/Laptop के लिए TRY कीजिए ये टॉप फ्री विडियो बनाने वाला एप्प

 

1. VN Video Editor – Free Online

vn video editorअमेरिकी कंपनी Ubiquiti Labs द्वारा निर्मित वीएन वीडियो एडिटर एक क्विक और Pro Video Banane Wala App है, यहां आप विभिन्न टेंपलेट्स और मल्टीलेयर टाइमलाइन, कर्व, स्पीड का इस्तेमाल कर अपनी वीडियोस को काफी बढ़िया बना सकते हैं।

इसका साइज़ थोडा बड़ा है लेकिन यह डेस्कटॉप एडिटर्स की तरह काफी पावरफुल मोबाइल एप्लीकेशन है, इसका मल्टीट्रेक एडिटिंग फीचर इसके इंटरफेस और वीडियो एडिटिंग एक्सपीरियंस को काफी आसान बनाता है।


 

VN Video Editor की खासियतें:

  • की फ्रेम एनीमेशन
  • मास्किंग और क्रोमा इफेक्ट
  • Jitter इफेक्ट्स
  • सिनेमैटिक फिल्टर
  • PIP (पिक्चर इन पिक्चर मॉड)
  • म्यूजिक बीट
  • फैंसी फोंट स्टाइल्स
  • पावरफुल सबटाइटल टूल
  • ऑसम वीडियो इफेक्ट

VN Video Editor विंडोज, मैक, एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 16 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यू किया है, और 4.5 की रेटिंग दी है।

 

App NameVN Video Editor
Size137 MB
Key FeaturesKeyframe Animation, Auto Text-Caption Conversion, Quick Rough Cut, Speed Curve
Total Installs100 Million+
Rating4.4
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperUbiquiti Labs, LLC


यहाँ देखें: 7 बेस्ट शोर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स (मस्त एडिटिंग करो)


 

2. PowerDirector – MAst Video Banane Wala App

PowerDirector logoपावर डायरेक्ट मोबाइल के लिए एक बहुत ही एडवांस और पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है। तेजी से एआई टेक्नोलॉजी को अपनाता यह ऐप आपके वीडियो संपादन को और भी ज्यादा आसान और बेहतरीन बनाने में मदद करता है। यहां उपलब्ध हजारों ड्रैग एंड ड्रॉप इफेक्ट के साथ वीडियो बनाना और भी आसान हो जाता है।

इसके नए Anime फोटो टेंप्लेट फीचर की मदद से आप अपनी क्लिप को कार्टूनाइज कर सकते हैं इसके अलावा इसमें दिए गए AI स्मार्ट कटआउट फीचर की मदद से आप ऑटोमेटिक किसी भी वीडियो क्लिप से बैकग्राउंड हटा को सकते हैं।


 

POWER DIRECTOR की खूबियाँ

  • यहां आपको लाखों रॉयल्टी फ्री स्टॉक फोटोस और वीडियोस मिल जाते हैं।
  • हजारों इंट्रो टैंप्लेट्स से अपने लिए बेस्ट INTRO VIDEO बनाएं।
  • एनीमेटेड स्टीकर्स और कस्टमाइजेबल एनीमेटेड टाइटल्स का उपयोग करें।
  • Shaky कैमरा फुटेज को fix करने के लिए वीडियो स्टेबलाइजर
  • कलर मैच, डबल एक्स्पोज़र इफेक्ट, ओवरले और ब्लेंडिंग मोड जैसे कुछ जबरदस्त और खतरनाक फीचर्स भी यहाँ मिलते हैं।

App NamePowerDirector
Size125 MB
Key FeaturesAI Motion Tracking, Stablizer, AI Body Effects, Croma Key, Blanding
Total Installs100 Million+
Rating4.4
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperCyberlink Corp

13 करोड़ से अधिक डाउनलोड के साथ गूगल प्ले स्टोर पर इसे 17 लाख से अधिक यूजर्स द्वारा 4.4 की रेटिंग की गई है। इतना ही नहीं यह ऐप गूगल की एडिटर चॉइस लिस्ट में भी रह चुका है।



 

3. InShot (Simple Video बनाने वाला ऐप)

InShot Video Banane Wala Appइनशॉट एक बेहद ही आसान और बेसिक वीडियो बनाने वाली ऐप्लीकेशन है, यह किसी भी बिगनर द्वारा बिना किसी खास एडिटिंग स्किल्स के वीडियोस को एडिट की सुविधा देता है। यहां आप बड़ी ही सिंपलीसिटी के साथ किसी फूटेज को कट, ट्रिम और दो या इससे अधिक क्लिप्स को आपस में Merge कर (जोड़) भी सकते हैं।

इस Video बनाने वाला App में मिलने वाले ट्रांजिशन इफेक्ट बेहद ही लाजवाब है, इसके अलावा यह वीडियो पर टैक्स्ट और स्टीकर ऐड करने तथा म्यूजिक लगाने के साथ ही वीडियो रेजोल्यूशन बदलने जैसे फीचर्स के साथ आता है। आप यहां अपनी सुविधा अनुसार किसी भी क्वालिटी में वीडियोस को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।


InShot Tutorial – Video Banane Ka Apps Download

 

InShot App Features:

  • Inshot वर्तमान में पॉपुलर हो रहे हैं एआई सिस्टम पर वर्क करता है जिससे यह शरीर को पहचान कर इस पर विभिन्न इफेक्ट्स अप्लाई करना आसान बना देता है।
  • यहां आप फ्री में अपनी वीडियोस पर स्लो मोशन इफेक्ट अप्लाई कर सकते हैं।
  • क्रोमा की की मदद से आप ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट वीडियो बना सकते हैं।
  • ऐप में उपलब्ध वॉइस चेंजर का इस्तेमाल करके अपनी आवाज या वॉइस को बदल सकते हैं।
  • कलर पिकर की मदद से स्क्रीन पर किसी भी रंग को चुने और अप्लाई करें।
  • टेक्स्ट स्टीकर और कीफ्रेम एनीमेशन ऐड करें।
  • PIP (पिक्चर इन पिक्चर मोड) की मदद से वीडियो के ऊपर वीडियो या फोटो लगाएं और Collage बनाएं।

App NameInShot
Size48 MB
Key FeaturesKeyframe Tool, AI Effects, Video Collage, Add voice-overs.
Total Installs500 Million+
Rating4.6
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperInShot Video Editor & SHANTANU PTE. LTD.

यह भी पढ़ें: 10+ Best फोटो बनाने वाला ऐप्स 2024


 

4. KineMaster (काईनमास्टर)

kinemaster appअगर आपको Best Video Banane Wala Apps Chahiye तो KineMaster एक कोरियन प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी वीडियो को Edit कर सकते हैं।

साथ ही इसमें आपको VFX और ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट भी यूज करने का मौका मिलता है। जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को काफी अच्छा और प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।


KineMaster - Video Banane Wala App

इससे आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए सब्सक्राइब और इंट्रो भी आसानी से बना सकते हैं, इस ऐप में आपको बेसिंक से लेकर प्रोफेशनल और एडवांस एडिटिंग करने का मौका मिलता है। यूट्यूब पर आपको इसके जरिए Editing के कई Tutorials मिल जाते है जहाँ से आप काफी अच्छी विडियो बनाना सीख सकते है।


 

KineMaster Key Features:

  • Add and combine multiple layers of video
  • Color adjustment tools
  • Reverse your videos
  • Blending modes
  • Add voiceovers, background music
  • Keyframe animation
  • Export 4K 2160p video at 30FPS

App NameKineMaster
Size118 MB
Key FeaturesBackground Remover, Visual Effects, Incredible Transitions
Total Installs100 Million+
Rating4.3
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperKineMaster Corporation




 

5. Filmora – Free Video Maker & Editor 2024

filmora वीडियो बनाने वाला ऐपFilmora कंप्यूटर/लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जाने वाला ज्यादातर Video Editors का मनपसंद Video बनाने वाला App है, यहाँ आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको इंट्रो और ओउट्रो बनाने का भी विकल्प मिलता है।

PC के साथ ही मोबाइल के लिए इसे FilmoraGO नाम से पेश किया गया है, इसमें आपको Green Screen, और Picture-in-Picture Mode जैसे कई Advance Features मिलते है, जहां से आप आसानी से अपने वीडियोस को एडिट कर सकते हैं।


 

Filmora App की विशेषताएं:

  • Mix PHOTO & VIDEO
  • ONE CLICK AMAZINGNESS
  • EXPORTED TO FIT POPULAR RATIOS
  • ALL-IN-ONE VIDEO EDITOR
  • PROFESSIONAL EDITING TOOLS
  • IN-APP EFFECTS STORE

App NameFilmora
Size84 MB
Key FeaturesGreen Screen, Special Effects, PIP
Total Installs50 Million+
Rating4.7
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperFilmoraGo Studio



 

6. CapCut (Short Video Edit Karne Wala App)

CapCut Short Video Banane Wala App 2024

कैप कट अब तक का सबसे लोकप्रिय और वाकई में बहुत ही बेहतरीन शोर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप है, इसे आप इंडिया से बाहर अधिकतर टॉप 5 वीडियो एडिटर्स की लिस्ट में जरूर देखेंगे। हालांकि इसे भारत में बैन किए जा चुके Bytedance नामक डेवलपर ने निर्मित किया है, इसीलिए यह भारत में उपलब्ध नहीं है। हालांकि आप इसे अपने रिस्क पर वीपीएन वगैरह की मदद से एक्सैस कर सकते हैं।

कैप कट वीडियो एडिटर में मिलने वाले फीचर्स किसी भी अन्य बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को बड़ी ही आसानी से टक्कर देते नजर आते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल TikTok, इंस्टाग्राम Reels, यूट्यूब शॉट्स जैसी फुल स्क्रीन वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।


 

कैप कट वीडियो एडिटर के कुछ फीचर्स

  • क्रोमा की की मदद से प्रोफेशनल कट आउट
  • बेहतरीन टेक्स्ट आर्ट और स्टीकर्स
  • ऑटोमेटिक कैप्शन और लिरिक्स जोड़ें
  • ढेरों नए और ट्रेंडिंग इफेक्ट और बेहतरीन फिल्टर
  • रिवर्स/रिवाइंड फंक्शन और इनक्रेडिबल जूम इन जूम आउट इफेक्ट
  • पिक्चर इन पिक्चर मॉड और बेहतरीन ट्रांजिशन इफैक्ट्स

अमेरिका में गूगल प्ले स्टोर पर इसे 500 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, और लगभग 7 मिलियन लोगों ने इसे 4.5 की रेटिंग दी है।

App NameCapCut
Size169.89 MB
Key FeaturesAI Generated Effects, Auto Caption & Lyrics, Professional Cutout
Total Installs500 Million+
Rating4.4
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperBytedance Pte. Ltd.



 

7. VITA – Video Banane Wala Apps

VITA Video Banane Wala AppVITA एक सिंपल और आसान वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसमें वीडियोग्राफी के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप एक Beginner है लेकिन एडवांस लेवल की पावरफुल वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो VITA आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

विटा पर आपको 2000 से अधिक नॉन-कॉपीराइट म्यूजिक और साउंड इफेक्ट के साथ ही 6000 से ज्यादा एडिटिंग टूल्स मुफ्त मिलते हैं। इसके अलावा यहां मौजूद टेंपलेट्स में से कोई भी टेंपलेट चुने और कुछ ही मिनटों में अपना खुद का जबरदस्त व्लॉग बनाएं।


VITA Video Banane Wala App 2024
VITA Video Banane Wala App 2024

Vita App की कुछ खासियते:

  • वीडियो को फुल एचडी क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें
  • स्पीड को बढ़ाएं या स्लो मोशन वीडियो बनाएं
  • क्लोन वीडियो बनाने के लिए PIP, कोलाज और ओवरले फीचर
  • कलर ग्रेडिंग के लिए ढ़ेरो फिल्टर्स
  • 2000 से ज्यादा म्यूजिक और साउंड की लाइब्रेरी
  • शानदार फोंट और एनिमेटेड टैक्स का उपयोग करें और इसे स्टॉक शैडो और कलर करें
  • सुंदर वीडियो बनाने के लिए ग्लिच, ग्लिटर और ब्लिंग इफेक्ट अप्लाई करें।

App NameVITA – Video Editor & Maker
Size110-220 MB
Key FeaturesPIP & Croma Key, Free Music & Sound Effects, Templates
Total Installs100 Million+
Rating4.3
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperSNOW Corporation



 

8. Video.Guru (यूट्यूब वीडियो बनाने वाला ऐप)

Video Guru Youtube Video Edit Karne Walaवीडियो गुरु यूट्यूब वीडियो बनाने वाला ऐप के नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि इसमें वे सभी फीचर्स मौजूद हैं जिसकी आवश्यकता एक यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए होती है।

वीडियो गुरु ऐप में आपको कॉपीराइट फ्री म्यूजिक की एक विशाल लाइब्रेरी मिल जाती है जहां से आप अपनी वीडियोस के बैकग्राउंड साउंड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Video बनाने वाला App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आप वीडियो को कंप्रेस करके इसकी क्वालिटी को बिना घटाएं इसका साइज कम कर सकते हैं, जिससे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के दौरान आपके समय और इंटरनेट डाटा दोनों की बचत होती है।


Video.Guru YouTube Video Edit Karne Wala App
Video.Guru YouTube Video Banane Wala App

वीडियो गुरु ऐप की कुछ खूबियाँ:

  • बेसिक वीडियो एडिटिंग जैसे ट्रिम, स्प्लिट आदि
  • मल्टी लेयर एडिटिंग और बैकग्राउंड ब्लर
  • ट्रेंडिंग म्यूजिक और ट्रांजिशन इफेक्ट
  • ढेर सारे FX इफेक्ट्स
  • यूट्यूब वीडियो इंट्रो बनाएं
  • एक्सपोर्ट वीडियो No Watermark
  • फोटो से वीडियो बनाने के लिए स्लाइड शो मेकर
  • टेक्स्ट और स्टीकर पर एनिमेशन लगाएं
  • इमोजी और ढेर सारे स्टाइलिश फॉण्ट
  • एचडी वीडियो रिकॉर्ड करें

App NameVideo.Guru – Video Maker
Size33 MB
Key FeaturesSlideshow, Record HD Video, No Watermark, Export in HD quality
Total Installs50 Million+
Rating4.6
OS/PlatformAndroid Only
DeveloperInShot Video Editor



 

9. VivaCut (Stylish Video Banane Wala App)

vivacut app logoVivaCut प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए मल्टी लेयर टाइमलाइन, क्रोमा की, कीफ्रेम एनीमेशन, मास्क, म्यूजिक मेकर, ऑडियो एक्सटेंशन और ग्रीन स्क्रीन फीचर के साथ आता है, जो आपको सिनेमैटिक इफेक्ट के साथ वीडियो बनाने की सुविधा देता है।

इसके अलावा यह फिल्टर, स्लाइड शो, ब्लेंडर, ओवरले, कोलाज और पिक्चर इन पिक्चर (PIP) मोड के साथ आता है। यहां से आप अपनी वीडियोस को 720p, 1080p या 4K रेजोल्यूशन में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।


 

VivaCut एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एक प्रो विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है, इसे हांगकांग की एक कंपनी ने डेवलप किया है। इसमें आपको टेक्स्ट, वीडियो ट्रांजिशन, एडजस्टमेंट, ग्लिच इफेक्ट, ट्रीमिंग, स्प्लिटिंग और कंबाइनिंग तथा स्पीड कंट्रोल का फीचर भी मिल जाता है।


हाल ही में इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए है, और कुछ अन्य नए फीचर आने बाकी है, जो धीरे-धीरे इसमें जोड़े जा रहे हैं। VivaCut को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यू किया है और इसे 4.6 की रेटिंग मिली है और इसके 50,000 से ज्यादा डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं।

App NameVivaCut
Size78-240 MB
Key FeaturesCut Out, Shockwave Effects, 1000+ Templates
Total Installs100 Million+
Rating4.3
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperVivaCut Professional Video Editor & Hangzhou Qumeng Technology Co., Ltd



 

10. Action Director (फोटो से विडियो बनाओ)

Action Directorएक्शन डायरेक्टर एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो बनाने और एडिट करने वाला ऐप है, इससे आप कोई भी वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यह अल्ट्रा एचडी 4K वीडियो एडिटर आपको मोबाइल पर एक डेक्सटॉप के जैसे ही वीडियो संपादित करने की सुविधा देता है।

यदि आप एक बिगनर (नौसिखिया) हैं, और ज्यादा ऑप्शन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते तो ActionDirector आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी फीचर्स उपलब्ध कराता है।


 

ActionDirector App के फीचर्स:

  • वीडियो बनाएं रिकॉर्ड करें
  • दर्जनों ट्रांजिशन इफेक्ट
  • शैडो और बॉर्डर के साथ टेक्स्ट ओर टाइटल ऐड करें
  • एनिमेटेड स्टीकर जोड़े

एक बेसिक वीडियो संपादक ऐप होने के कारण इसका साइज भी काफी कम है, एंड्रॉयड के लिए यह 60 MB के आसपास का है। इसलिए कम रैम और इंटरनल स्टोरेज वाले फोनों में यह आराम से चल सकता है।


इस Video बनाने वाला App में Chroma Key (ग्रीन स्क्रीन इफ़ेक्ट) फीचर नहीं है, इसके साथ ही यहां से वीडियो Export करने पर यह अपना वाटर मार्क लगा देता है।

App NameActionDirector
Size59 MB
Key FeaturesSlow and fast motion, Record video with music, Animated Stickers & Titles
Total Installs1.60 Crore+
Rating4.4★
OS/PlatformAndroid Only
DeveloperCyberlink Corp



 

11. VLLO – Intuitive Video Editor

villo app logoयदि आप बिना वाटरमार्क के एक मुफ्त और बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप की तलाश में है, तो Vimosoft द्वारा निर्मित VILLO एक आसान और क्विक वीडियो एडिटर ऐप है। इसके आलावा यह Stylish Slideshow बनाने के लिए Photo से Video बनाने वाला App भी है।

यहाँ उपलब्ध स्प्लिट टेक्स्ट, BGM और ट्रांसलेशन तथा क्रोमा की, PIP, Mosaic और कीफ्रेम एनीमेशन फीचर्स की मदद से आप वीडियोस को बढ़िया बना सकते हैं।


 

VILLO App की कुछ विशेषताएं:

  • वीडियो को स्प्लिट, स्पीड और रिवर्स करें
  • रीसाइज, क्रॉप और रेसोल्यूशन बदलें
  • ओवरले वीडियो (पिक्चर इन पिक्चर मोड)
  • क्रोमा की, ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट अप्लाई करें
  • वीडियो ब्लर या पिक्सलेट करें
  • साउंड इफेक्ट्स, वॉइस रिकॉर्डिंग या ऑडियो फाइल इम्पोर्ट करें
  • स्टीकर, कैप्शन और स्टाइलिश फोंट का इस्तेमाल करें
  • वीडियो में एनिमेशन और ट्रांसलेशन का उपयोग करें।
  • 4K रेजोल्यूशन में वीडियोस एक्सपोर्ट करें।

यदि आप रोजाना व्लॉग बनाते हैं या जल्दी से वीडियो एडिट करके इसे शेयर करना चाहते हैं, तो यह बड़े ही आसान इंटरफेस के साथ यह सब करने की सुविधा देता है।

इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपको 200 से ज्यादा रॉयल्टी फ्री बैकग्राउंड म्यूजिक और 2200 से ज्यादा ट्रेंडी स्टीकर और मूविंग टेक्स्ट भी उपलब्ध कराता है, जो समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं।


App NameVLLO – Intuitive Video Editor
Size107 MB
Key FeaturesNo Watermark, Tracking Face Blur, Extensive use of PIP
Total Installs10 Million+
Rating4.1
OS/PlatformAndroid & iOS
Developervimosoft



 

12. Vizmato – फोटो टू वीडियो कन्वर्ट

vizmatoVizmato भारत में निर्मित एक बेस्ट Video एडिटिंग और स्लाइड शो Maker App है, अगर आप भी अपनी वीडियोस को एक क्लिक में अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप Vizmato App को ट्राई कर सकते हैं इसमें आपको कई तरह के Effects भी देखने को मिल जाते हैं।

यह Video बनाने वाला App वैसे तो फ्री है लेकिन आपको इसके अंदर कुछ चीजें खरीदने भी पड़ सकती है और Free Version में यह आपकी वीडियो पर विजमैटो का वाटर मार्क भी लगा सकता है।


 

विजमटो ऐप को Global Delight Technologies Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, जिसके फाउंडर रोहित भट्ट जी हैं और इनका एक ऑफिस अमेरिका में भी है।


Vizmato App Features:

  • Powerful Video Editor
  • Slideshow maker
  • Video FX
  • Filters & Themes
  • Video & GIF Recorder
  • Gif Maker with Text
  • Amazing Video Effects
  • Theme For Every Mood
  • Cute Sticker & Text

App NameVizmato
Size52 MB
Key FeaturesPhoto Slideshows, GIF Maker With Text, Amazing Effects
Total Installs1 Million+
Rating4.2
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperGlobal Delight Technologies Pvt. Ltd.


यह भी पढ़ें: भारत के कौन-कौन से ऐप है? (All Made in India Apps List)


 

13. GoPro Quik

GoPro Quikगोप्रो क्विक एक जबरदस्त व्लॉग वीडियो बनाने वाला ऐप है, यह वही गोप्रो है जो काफी शानदार कैमरा बनाता है। GoPro द्वारा लांच किया गया GoPro Quik App फ्री में बिना Watermark के वीडियोस एडिटिंग करने के लिए एक बेहद ही शानदार मोबाइल सॉफ्टवेयर है। इसका इंटरफ़ेस इतना लाजवाब है कि आप यहां बस कुछ टैप में ही शानदार वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं।


GoPro Quik Features:

  • 360 डिग्री वीडियो क्रिएट करें
  • फ्री वीडियो एडिटिंग Without Watermark
  • फोटो से वीडियो बनाने के लिए स्लाइड शो
  • स्लो मोशन, फ्रिज और रिवर्स/रिवाइंड
  • म्यूजिक लाइब्रेरी और बेहतरीन ट्रांजिशन इफैक्ट्स
  • विभिन्न प्रकार की थीम और टेंपलेट्स
  • लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा

App NameGoPro Quik
Size252.8 MB
Key FeaturesAutomatic Edits, Frame Grab, Beat Sync, Themes
Total Installs10 Million+
Rating4.5
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperGoPro, Inc.



 

14. Lovi – (Video Maker App )

lovi video makerLovi App एक Made in India वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसे Nucleus Lab द्वारा विकसित किया गया है और इसके Founder Nitin Bhanderi और Vimal Sheladiya है।

Best Video Banane Wala Apps की List में से आपको Lovi Video Maker Application को जरूर Try करना Chahiye, यह विडियो बनाने का ऐप आपको Video पर Frame लगाने और बेहतरीन Filters को Apply करना का विकल्प देता है।


 

Lovi App स्पेशल फीचर्स:

  • Love Video Maker
  • Music
  • Particle
  • Hot Filter
  • Texts and Subtitle
  • Color Effects
  • Frames
  • Visualizer

App NameLovi
Size36 MB
Key FeaturesPhoro Slideshows, GIF Maker With Text, Amazing Effects
Total Installs10 Million+
Rating4.4
OS/PlatformAndroid Only
DeveloperNucleus Lab



 

15. VMX Video Editor – Best Video banane Wala App

vmx video editorVMX बहुत ही बेहतरीन फीचर्स जैसे वीडियो कटर, वीडियो ट्रिमर, वीडियो जॉइनर और वीडियो स्प्लिटर जैसी सभी एडिटिंग सुविधाओं के साथ मुफ्त वीडियो और स्लाइड शो निर्माता ऐप है।

यह इफेक्ट्स और फिल्टर, फोटो, संगीत और टेक्स्ट के साथ आने वाला इंडिया का सबसे अच्छा मुफ़्त एचडी विडियो मेकिंग अप्प है। इसके Keyframe animation फीचर के जरिए आप Masks, Images, Effects, Text और stickers को एनिमेट कर सकते है।


 

VMX Video Editor Features:

  • Layer-based editing के जरिए एडिटिंग काफी आसान हो जाती है।
  • Hollywood level movie editing के लिए इसमें Chroma key और Green Screen का भी आप्शन दिया गया है।
  • यह कई तरह के Video Filters और Video Effects (FX Effects) और VFX को सपोर्ट करता है।
  • इसमें विडियो में Music Add करने और Voice over का भी विकल्प मिलता है।
  • आप अपनी Photos के Slideshow भी बना सकते है।
  • अपनी Videos पर कुछ भी लिखे,
  • यहाँ आप Video Compress और Convert भी कर सकते है।

App NameVMX Video Editor
Size36 MB
Key FeaturesPhoro Slideshows, GIF Maker With Text, Amazing Effects
Total Installs500 Million+
Rating4.4
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperNucleus Lab



 

 

यूट्यूबर्स किस एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं?

मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने वाले ज्यादातर यूट्यूबर KineMaster, Power Director और Filmora Go जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। तो वही बड़े Youtubers एडवांस वीडियो एडिटिंग के लिए Final Cut Pro, Adobe Premiere Pro, VN Video Editor और CapCut जैसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं।

 

PC/लैपटॉप के लिए सबसे बढ़िया वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

बढ़िया और एडवांस लेवल की वीडियो एडिटिंग के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहिए। पीसी और लैपटॉप के लिए कुछ बेस्ट और फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की लिस्ट इस प्रकार है:

  • Blender (खासतौर से एनीमेशन के लिए)
  • ShotCut (बेस्ट ओपन शॉट मूवी मेकर)
  • Lightworks (पावरफुल फीचर्स लेकिन लिमिटेड फ्री वर्जन)
  • DaVinci Resolve (एक्सपर्ट्स के लिए बेस्ट)
  • VSDC (विंडोज़ के लिए बिना वाटर मार्क वाला फ्री एडिटर)
  • Adobe Premiere Pro (अडवांस सशुल्क वीडियो एडिटर)

 

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है 2024?

एंड्राइड मोबाइल पर वीडियो बनाने या एडिट करने के लिए KineMaster, VivaCut, PowerDirector, Filmora, Inshot और VN Video Editor आदि एप्स सबसे माने जाते हैं। इनकी मदद से आप अपनी वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं और यहाँ मिलने वाले ग्रीन स्क्रीन फीचर और बेहतरीन इफेक्ट के जरिए अपनी वीडियोस को खतरनाक भी बना सकते हैं। यह ऐप्लिकेशन मोबाइल पर भी PC जैसे फीचर्स और आसान इंटरफ़ेस उपलब्ध कराती है।

 

मैं मोबाइल में वीडियो कैसे एडिट कर सकता हूं?

अगर आपको एडिटिंग आती है तो आप KineMaster, पॉवर डायरेक्टर, फिल्मोरा गो और इनशॉट जैसे अप्स की मदद से मोबाइल में वीडियोस को बड़ी ही आसानी से एडिट कर सकते है।

 

अंतिम शब्द

वीडियो कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आने वाले समय में वीडियो एडिटर्स की मांग तेजी से बढ़ने वाली है ऐसे में आप भी यह Skill सीख कर इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं। Basic Video Editing सीखने के लिए आप अपने एक्सपीरियंस लेवल के हिसाब से इनमें से कोई भी वीडियो बनाने का ऐप चुन सकते हैं।

इसके अलावा अपनी स्किल को सुधारने और बढ़िया बनाने के लिए आप यूट्यूब पर उस एप्प से जुड़े ट्यूटोरियल्स भी देख सकते हैं। अगर आप रेगुलर वीडियो एडिट करने की प्रैक्टिस करेंगे और सभी फंक्शन का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आप बहुत जल्द ही वीडियो एडिटिंग सीख जाएंगे इसके बाद आप एडवांस और Pro Video Editor Apps का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

आपको इन 15 ऐप्स में से कौन सा ऐप अच्छा लगा और अगर अभी भी आपके मन में इसे लेकर कोई सवालिया सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।


नोट: इन सभी वीडियो एडिटर एप्लीकेशन की रैंकिंग या पोजीशन इनके फीचर्स के आधार पर लेखक की व्यक्तिगत राय से निर्धारित की गई है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *