जिओ फोन में ऑनलाइन मूवी कैसे देखें और डाउनलोड करें?
JioPhone यूजर्स अब जिओ सिनेमा एप और जियो टीवी एप की मदद से फ्री में ढेर सारी मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शोज़ आदि देख सकते हैं। जी हां! रिलायंस जिओ उपभोक्ताओं द्वारा किसी भी अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज करने पर JioCinema और JioTV का मुफ्त एक्सेस मिलता है, यह एंटरटेनमेंट का पूरा पैक है जिसका लाभ जियो कीपैड मोबाइल यूजर्स भी ले सकते हैं।
आइए अब आपको जियो फोन में कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Bollywood, Hollywood, South, Tamil, Telugu, Hindi Dubbed Films in Jio Phone) इसके बारे में डिटेल में बताते है।
विषय सूची
Jio Phone में Movie Download कैसे करें?
जियो फोन यूजर्स JioCinema एप की मदद से यहां उपलब्ध हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, मराठी और हिंदी डब फ़िल्में, वेब सीरीज और टीवी शोज आदि ऑनलाइन देख और इन्हें ऑफलाइन डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं। आइए जानते है कैसे?
- सबसे पहले जिओ एप स्टोर से जिओ सिनेमा एप डाउनलोड करें।
- अब अपने जिओ नंबर से OTP वेरिफाई कर साइन इन करें।
- फिल्में देखने के लिए मूवीस टैब पर क्लिक करें।
- यहां विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध नई-पुरानी फ़िल्में देखना शुरू करें।
आपको बता दें कि जिओ सिनेमा एप पर फिल्मों के साथ ही कई सारे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और चैंपियनशिप भी उपलब्ध है। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी इसी एप पर ही प्रसारित किया गया था।
बच्चों के लिए यहां कार्टून जैसे पोकेमोन, मिस्टर बीन, स्पाइडर-मैन, मारियो, मोटू पतलू, डोरा, पांडा, मेडागास्कर, टॉम एंड जैरी जैसे किड्स प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं आप यहां से न्यूज़ 18 नेटवर्क के चैनलों के माध्यम से लाइव न्यूज़ भी देख सकते हैं।
JioTV App पर देखें फ़िल्में?
जिओ टीवी पर ज्यादातर टीवी चैनल्स जैसे ज़ी सिनेमा ज़ी, टीवी स्टार प्लस, ज़ी अनमोल सिनेमा, सोनी मैक्स, व अन्य पापुलर टीवी चैनल लाइव देखा जा सकते हैं। इन टीवी चैनल पर दिनभर नई पुरानी मूवीस आती रहती हैं।
जिओ फोन में मूवीस देखने के लिए Jiocinema.com और Jiotv.com बेस्ट वेबसाइट्स हैं, यहां आप अपनी पसंदीदा भाषा में कोई भी फिल्म, नाटक, समाचार, गाने रियलिटी शो आदि देख सकते हैं।
यूट्यूब से मूवीज डाउनलोड करें?
Youtube पर कई सारी मूवीस बिल्कुल मुफ्त में देखी जा सकती हैं, यहां समय-समय पर कुछ खास चैनल पर बिल्कुल वैध और ऑफिशियल तरीके से मूवीस अपलोड की जाती हैं, आप इन्हें निम्नलिखित चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
- Goldmines Telefilms
- Climax Movie World
- Ultra Movies Parlour
- RKD Studios
- Aditya Movies
- Pen Movies
- South Action Movieplex
- Eros Now
- Cinekorn
आप चाहे तो यूट्यूब पर जो Movie देखना चाहते हैं उसका नाम सर्च कर सकते हैं, अगर वह Film यूट्यूब पर उपलब्ध होगी। तो आप इसे देख या डाउनलोड कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
किसी भी मूल सामग्री की Piracy भारतीय कानून के तहत अवैध और दंडनीय अपराध है। HaxiTrick.com हमेशा इस प्रकार की Piracy का विरोध करता है। हमारा उद्देश्य आपको चोरी (Piracy) और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना नहीं है। कृपया किसी भी प्रकार की पायरेटेड वेबसाइटों से दूर रहें और फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए हमेशा सही रास्ता चुनें।