Jio Phone में Call Recording App Download कैसें करें?
Jio Call Recording App Download: यदि आप भी जिओ के अलग-अलग फोन जैसे जियो फोन का ₹1500 वाला कीपैड फोन या टच स्क्रीन स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां हम आपको जिओ फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। जिससे आप JioPhone में बड़ी ही आसानी से वॉइस (इनकमिंग और आउटगोइंग) कॉल्स रिकॉर्ड कर पाएंगे।
हम सभी को ही कभी ना कभी कॉल रिकॉर्ड करने की आवश्यकता पड़ ही जाती है, हालांकि कुछ लोग आज भी इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते। लेकिन यहां हम जियो कॉल रिकॉर्डिंग एप डाउनलोड करने का आसान और स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे और जानेंगे जिओ फोन में कॉल रिकॉर्ड कैसे होती है।
विषय सूची
Jio कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड फॉर एंड्राइड
जिओ फोन के टच स्क्रीन स्मार्टफोन के लिए इंटरनेट पर ढेर सारे एप्स उपलब्ध हैं, आप कॉल टीम द्वारा निर्मित ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक फ्री एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां से आप दोनों तरफ की आवाजों के साथ ही इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स को रिकॉर्ड कर पाएंगे।
- दोनों तरफ से HD क्वालिटी वाली ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग
- रिकॉर्डिंग्स को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेट मोड़
- आटोमेटिक क्लाउड बैकअप की सुविधा
- कितनी भी बड़ी कॉल रिकॉर्ड करें
- कॉलर आईडी और कम साइज़
JioPhone Next में Call Record करने का तरीका?
- जिओ फोन नेक्स्ट में कॉल रिकॉर्डिंग चालू करने के लिए सबसे पहले Dial Pad ओपन करें।
- यहां तीन लाइंस पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं।
- अब लिस्ट में से कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑटोमेटिक सभी कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Auto ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब आपके फोन पर आने और जाने वाले सभी कॉल्स ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएंगी।
मैन्युअल किसी खास कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए सेटिंग में मैन्युअल ऑप्शन को चुने। अब कॉल करने पर आपको कॉल स्क्रीन पर रिकॉर्ड का ऑप्शन मिल जाएगा।
● वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसें करें?
● बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स
● बिना नेटवर्क करें वाई-फाई कॉलिंग?
जिओ कीपैड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है?
- सबसे पहले जिओ फोन में जिओ एप स्टोर ओपन करें।
- यहां कॉल रिकॉर्डिंग ऐप सर्च करें। जिओ के नए कीपैड फोन में अब यह सुविधा उपलब्ध है।
- लिस्ट में से Jio कॉल रिकॉर्डिंग एप्प को इंस्टॉल करें, कुछ फोनों में यह पहले से ही इंस्टॉल होकर आता है।
- जियो फोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए मेनू ओपन करें और यहां जिओ कॉल रिकॉर्डिंग एप खोलें।
- यहाँ सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सेटिंग में कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपनी सुविधानुसार Auto या Manual में से किसी एक को चुने।
- ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग चालू करने के लिए यहाँ Auto ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आपके फोन में सभी कॉल्स ऑटोमेटिक रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएंगे। आपके द्वारा रिकॉर्ड की गई कॉल्स को सुनने के लिए आपको दोबारा इसी Jio कॉल रिकॉर्डिंग एप पर आना होगा। आप यहां से रिकॉर्ड की गई कॉल्स की रिकॉर्डिंग को डिलीट भी कर सकते हैं।
● Truecaller पर ब्लू टिक कैसे लगाये?
● गूगल का Truecaller जैसा ऐप?
● जियो फोन में नंबर ब्लैकलिस्ट में कैसे डालें?
JioPhone में बिना App के Calls Record करें?
यदि आपके जिओ कीपैड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फंक्शन नहीं दिया गया है, तो आप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने Jio Phone में कोई भी इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल करें।
- जब आपके फोन में कॉल स्टार्ट हो जाए तब कॉल को लाउडस्पीकर (Speaker) पर रखें।
- अब आप अपने जियो फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन को ऑन कर दें और Video Recording करना शुरू करें, इससे आपकी Video की आवाज़ में वह कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी।
- अब आप गूगल पर Zamzar.Com वेबसाइट को ओपन करें तथा यहां अपनी Video के रूप में की गई Call Recording को अपलोड करके इसे MP3 या किसी भी दूसरे Audio Format में कन्वर्ट कर ले।
जियो फ़ोन में आवाज़ रिकॉर्ड कैसें करें? (Voice Recording in Jio Phone)
- जियो फोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन के जिओ ब्राउज़र को ओपन करें या फिर आपके जियो फोन में दिए गए जीरो बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाए रखें जिससे आपका ब्राउज़र ओपन हो जाएगा।
- अब आप यहां एड्रेस बार में https://www.speakpipe.com/voice-recorder लिखकर सर्च करें।
- अब जैसे ही आप यहां स्टार्ट रिकॉर्डिंग के हरे बटन पर क्लिक करेंगे आपके जियो फोन में वॉइस रिकॉर्डिंग होना स्टार्ट हो जाएगी. अगर आपसे यह माइक्रोफोन की परमिशन मांगता है तो आप इसे Allow कर दें।
- रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर Stop बटन पर क्लिक करें और आपके द्वारा रिकॉर्ड किए गए वॉइस को नाम देकर Save कर ले।
- Recording को Download करने के लिए Link to the recording (open in a new window): पर क्लिक करे।
- अब आप अगले Tab में जाकर अपनी Voice Recording Download कर लें।
● जियो फोन में फेस लॉक कैसे लगाएं?
● जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करें?
● Jio Phone में Omni SD App कैसे Download करें?
अंतिम शब्द
तो दोस्तों अब तो आप जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग कैसे होती हैं और (Jio Call Recording Apps Download) के बारे में समझ ही गए हैं, अगर आपको जियो फोन में वॉइस रिकॉर्डिंग और कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें कि यह जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का यह तरीका पता चल सके।