???? Google Verified Calls App Download: गूगल लाया Truecaller जैसा ऐप, ये है ख़ास फीचर्स

Verified Calls App by Google: Apk Download Link, Features and Activate (Truecaller Jaisa App)

Google Verified Calls App: गूगल में हाल ही में ट्रूकॉलर जैसा ऐप या कहे Truecaller का Alternative लांच करने की घोषणा की है जिसका नाम गूगल वेरीफाइड कॉल्स है एंड्राइड मोबाइल यूजर्स के लिए लांच किया जाने वाला यह ऐप Truecaller की तरह ही किसी भी नंबर को पहचानने (Identify करने) में सक्षम होगा।

यह भी Truecaller App की तरह ही कॉल आने पर कॉलर का नाम, लोगों (फोटो) और कॉल करने का कारण भी दिखाएगा साथ ही इसमें आपको वेरिफिकेशन मार्क (☑️) भी दिखाई देगा जिससे यह साफ हो जाएगा कि यह कॉल सचमुच सही है और किसी Verified कंपनी द्वारा किया गया है।

Verified Calls App by Google Download
Verified Calls App by Google Download

गूगल ने इस ऐप को दुनिया भर में लगातार बढ़ते फ्रॉड और Spam Calls को रोकने के लिए लांच किया है एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके इसे यूज/Activate कर सकते हैं।

आइए आपको Google Verified Calls App Download कैसे करें? और इसे एक्टिवेट और इस्तेमाल करने का तरीका भी बताते हैं साथ ही आपको इसके कुछ खास और बेहतरीन फीचर के बारे में भी जानकारी देते हैं।

Google Verified Calls के Features

Google Verified Calls App Download – Truecaller जैसा ऐप:

Google Verified Call Feature का इस्तमाल करने के लिए आपको Phone by Google – Caller ID and spam protection Application को डाउनलोड करना होगा।

Google के फोनों और कई Android Smartphones में पहले से ही यह ऐप्प Install आता है यदि आपके फोन में गूगल कॉल ऐप नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ़्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

App Download हो जाने के बाद आप गूगल कॉल ऐप में निम्नलिखित सेटिंग करके इस Feature को ऑन कर सकते हैं। और Truecaller जैसा ऐप का मज़ा ले सकते है।

यह भी पढ़ें: Android Phone Me WhatsApp Video Call Record Kaise Kare?

गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप को एक्टिवेट कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर Phone by Google – Caller ID and spam protection को ओपन करें।
  • यहां 3 डॉट पर क्लिक कर Setting पर जाएं।
  • Caller id and Spam पर क्लिक करें। (यदि आपको Caller Id and Spam का ऑप्शन नहीं मिलता तो आप Spam and CallScreen पर क्लिक करें।)
  • अब यहां Verified Call के ऑप्शन को इनेबल/On करें।
  • और यदि आप वेरीफाइड कॉल फीचर को बंद करना चाहते हैं तो फिर से यहीं आकर इस ऑप्शन को Off कर दें।

Google Verified SMS and Spam Protection:

Google ने Verified SMS Feature की भी बात की है जिसमें सामान्य SMS के मुकाबले Verified SMS और Spam Protection की सुविधा मिलेगी और मैसेज के जरिए होने वाली धोखाधड़ी और लिंक पर क्लिक करके पैसा लूटने वालों पर भी रोक लगेगी।

Google Verified Messaging में आपको Verification Badge, बिजनेस का नाम और Logo के साथ ही लिंक प्रीव्यू भी देखने को मिलेगा जिससे यह पता चल सकेगा कि भेजा गया लिंक आखिर किस चीज का है।

यह भी पढ़ें: वाई-फाई कॉलिंग क्या है बिना नेटवर्क के कॉलिंग कैसे करें?

गूगल वेरीफाइड कॉल कैसे काम करता है

  • जैसे ही कोई आपको कॉल करता है तो गूगल इस कॉल को अपने वेरीफाइड कॉलिंग सर्वर पर भेजता है जिसमें आपको कॉल करने वाले का फोन नंबर, आपका फोन नंबर और कॉलर द्वारा दिए गए कॉल का कारण शामिल होता है।
  • जिसके बाद गूगल यह सभी जानकारी आपके डिवाइस में मौजूद Google Phone App पर भेज देता है।
  • परंतु इससे पहले यह सभी जानकारियों को मिलाता है और सही पाए जाने पर ही सत्यापित कॉल (Verified Call) के रूप में प्रदर्शित करता है।
  • वेरिफिकेशन हो जाने के कुछ मिनटों के अंदर ही गूगल अपने सर्वर से आपके फोन नंबर और कॉल करने का कारण भी हटा देता है।

Google Verified Calls Not Working or Not Showing Caller Information

यदि आपके फोन में गूगल वेरीफाइड कॉल फीचर काम नहीं कर रहा तो यह कारण हो सकते हैं।

  1. चेक करें कहीं आपने वेरीफाइड कॉल के फीचर को ऑफ तो नहीं किया है।
  2. आपके पास गूगल फोन एप्स है या नहीं? यह फीचर गूगल फोन ऐप के साथ ही काम करता है।
  3. चेक करें आपका फोन नंबर आपके गूगल अकाउंट के साथ नहीं जुड़ा है।
  4. आपको कॉल करने वाले बिजनेस या Caller ने वेरीफिकेशन कॉल इंफॉर्मेशन को नहीं भेजा है।


यह भी पढ़ें: 100 लोगों के साथ वीडियो मीटिंग कैसे करें?

Google Verified Calls Vs Truecaller App

Truecaller आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से ज्यादातर एंड्राइड यूजर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और इसका Paid Version भी आता है। ऐसे में अब गूगल द्वारा Verified Calls का फीचर लॉन्च किए जाने के बाद ट्रूकॉलर को कड़ी टक्कर मिलेगी।

और आप सभी जानते ही हैं कि गूगल पिक्सेल सीरीज और कई दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी कॉलिंग के लिए गूगल कॉल ऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में जब लोगों को यह फीचर इनबिल्ड मिलेगा तो वह अपने फोन में Truecaller Application को इंस्टॉल नहीं करेंगे।

इसके साथ ही गूगल के वेरीफाइड कॉल फीचर में यूजर को कॉल करने का कारण भी पता चल जाएगा जो अब तक ट्रूकॉलर ऐप में मौजूद नहीं है साथ ही गूगल ने यह भी साफ किया है कि यूजर का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा इसके लिए बकायदा जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप डाउनलोड करें।

अंतिम शब्द

इस तरह से आप आसानी गूगल का Truecaller जैसा App APK Download कर सकते है और Google Phone Application का इस्तेमाल करके Verified Calls के फीचर को एक्टिवेट/इनेबल कर सकते हैं साथ ही आप इसे जब चाहे Off/Disable या On/Active भी कर सकते हैं।

गूगल का यह फीचर दुनियाभर के करोड़ों लोगों को ऑनलाइन होने वाले कॉलिंग फ्रॉड में मदद करेगा।

आपको क्या लगता है… क्या सचमुच गूगल का यह अप्प Truecaller के Alternative के रूप में उभर पायेगा? अपने विचार हमें कमेंट में बताएं।