7 बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्स 2023 (Automatic Call Record कैसे करें?)

7 बेस्ट कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप (Call Recording Apps Download 2023)

Call Recording Apps 2023: यदि आप अपने फोन के लिए सबसे अच्छा ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर ऐप खोज रहे है तो यहाँ हम आपके लिए 7 बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्स की लिस्ट लेकर आए है। जिनकी मदद से आप सभी फ़ोनों और Samsung S20, S10, S9 जैसे Android Pie या Android 10 Version में भी दोनों तरफ की आवाज को रिकॉर्ड कर पाएंगे।

गूगल ने हाल ही में थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर रोक लगा दी है। ऐसे में आप इन अप्प्स को आज़मा सकते है, यह सभी एप्लीकेशन फिलहाल गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते है और इनमें कुछ सीक्रेट यानि गुप्त कॉल रिकॉर्डर वाला एप्स भी शामिल है।

Best Call Recording Apps 2023
Best Call Recording Apps 2023

 

7 बेस्ट कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप्स (Best Call Recording Apps Free Download)

एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए Automatic Call Recorder, Cube Call Recorder, Call Recorder ACR और RMC आदि सबसे अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स है। इन Apps को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि अब नए फ़ोनों में यह फंक्शन इनबिल्ट दिया जाता है जिसकी मदद से आप बिना एप के कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है।


 

1. Call Recorder – Auto Recording

Call Recorder - Auto Recordingयह ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर सैमसंग S20, S10, S9, Android Pie, Android 10 जैसे सभी फोनों में स्पष्ट आवाज के साथ दोनों पक्षों की वॉयस रिकॉर्ड करने का विकल्प देता है।

इसमें नोट्स या मेमो बनाने के लिए Voice Recorder और गलती से डिलीट रिकॉर्डिंग दुबारा पाने के लिए Recycle Bin का आप्शन भी है। इसके होम पेज पर आपको सारा कॉलर डाटा दिख जाता है।



इसकी विशेषताएं:

  • अपनी रिकॉर्डिंग को प्राइवेट मोड पर सेट करें
  • क्लाउड पर अपने टेलीफ़ोन रिकॉर्डिंग का स्वचालित रूप से बैक अप लें
  • कम पॉवर और रैम की खपत
  • कॉल रिकॉर्डिंग की लंबाई पर कोई प्रतिबंध नहीं
  • कौन कॉल कर रहा है पहचानने के लिए रियल टाइम कॉलर आईडी

NameCall Recorder – Auto Recording
Size25 MB
Ratings4.0 ⭐
Offered byCall Recorder by Call Team
Downloads5 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

2. Automatic Call Recoder App

automatic call recorder appऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर एक लाइट वेट एप्प है इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको केवल इसे Enable (Activate) करना होता है, इसके बाद यह आपके फोन में अपना काम करना शुरू कर देता है।

यह विज्ञापन (Ads) के साथ एक फ्री ऐप है, अगर आपको ऐड नहीं चाहिए तो इसके लिए आपको इसका प्रो वर्जन खरीदना होगा जो की लगभग 720 रूपये का है।



फीचर्स:

  • अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को Cloud (Dropbox, Google Drive) पर सेव करें
  • इनकमिंग, आउटगोइंग, Saved नंबर या सभी कॉल्स रिकॉर्ड करने का विकल्प
  • रिकार्डेड कॉल्स इनबॉक्स में स्टोर होती है (डिफ़ॉल्ट साइज़ 100)
  • स्टोरेज की समस्या से बचने के लिए रिकॉर्डिंग को मैन्युअली सेव करें

NameAutomatic Call Recoder
Size10 MB
Ratings 3.7 ⭐
Offered byAppliqato
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.1 and up

 

3. Call Recorder Automatic

Call Recorder Automaticऑटो कॉल रिकॉर्डर आपको हाई वॉइस क्वालिटी के साथ दोनों प्रकार की फोन कॉल्स रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। यह स्वचालित कॉल रिकॉर्डर Android के लिए एक बेहतरीन टेलीफोन रिकॉर्डिंग ऐप है।

इसके आलावा यह Truecaller की तरह अननोन कॉलर आईडी का फीचर देता है जिससे आपको ‘कौन कॉल कर रहा है‘ यह पता चल जाता है।



प्रमुख विशेषताऐं:

  • स्वचालित रूप से रिकॉर्ड कॉल
  • पिछली सभी रिकॉर्डिंग का बैकअप ले
  • इग्नोर लिस्ट बनाएं ताकि बेकाम की कॉल्स रिकॉड ना हो
  • अपनी रिकॉर्डिंग्स को मैनेज करें इसे चलाएं या शेयर करें

NameCall Recorder Automatic
Size17 MB
Ratings3.9 ⭐
Offered byTap-Mobile
Downloads5 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 5.0 and up

 

 

4. Cube Call Recorder App

Cube Call RecorderCube Call Recorder एक फ्री स्वचालित कॉल रिकॉर्डर एप्प है, जो अधिकतर Devices को Support करता है और दोनों पक्षों की आवाज़ को अच्छी तरह से रिकॉर्ड करता है। हालांकि इसका प्रीमियम वर्शन Cloud backup, Pin lock, Save to SD card और More audio formats का विकल्प देता है।

इसका एक जबरदस्त फीचर यह है कि ये VOIP यानि whatsapp, Viber, Facebook, IMO, Telegram और Skype आदि जैसे ऐप्स पर की जाने वाली कॉल्स को भी रिकॉर्ड करने की सुविधा देता हैं।



Features:

  • मेंनुअल या चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट बनाएं जिन्हें आप आटोमेटिक रिकॉर्ड करना चाहते है
  • जिन कॉन्टेक्ट्स को आटोमेटिक रिकॉर्ड नहीं करना उनकी लिस्ट बनाएं
  • मैनेज करने के लिए बिल्टइन फाइल एक्स्प्लोरर
  • जरूरी रिकॉर्डिंग को स्टार मार्क करें
  • क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी

NameCall Recoder – Cube ACR
Size8.8 MB
Ratings3.9 ⭐
Offered byCube Apps Ltd
Downloads1 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

5. Call Recorder ACR App

Call Recorder ACRACR (Another Call Recorder) एक फ़्री आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन है जो विभिन्न ऑडियो फॉर्मेट जैसे MP3, M4A, OGG, WAV, AMR, 3GP, FLAC, MP4 आदि को सपोर्ट करता है।

इसके प्रो वर्शन में आप रिकॉर्डिंग्स को Google ड्राइव और Dropbox मे भी Save कर सकते है। यह Different recording modes और Pasword Protection की सुविधा देता है।


इसकी कुछ ख़ासियते:

  • आसानी से रिकवरी के लिए रीसायकल बिन
  • पुरानी रिकॉर्डिंग को ऑटो डिलीट करें
  • जरूरी Recordings को Mark करें ताकि वे auto delete ना हो
  • Number, contact, non-contact या selected contacts जैसे विभिन्न मोड्स

NameCall Recorder – ACR
Size7.9 MB
Ratings3.6 ⭐
Offered byNLL
Downloads1 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 5.0 and up

 

6. Automatic Call Recorder Pro

Call Recorder Proयह प्रो ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर सबसे अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप्स में से एक है जो Paid और फ़्री दोनों वर्शन में उप्लब्ध है। यह MP3 और WAV फॉर्मेट को Support करता है।

इसमें आपको Automatic Dropbox Synchronization का Feature भी मिलता है जो प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन आप Mannual synchronization को भी Enable कर सकते हैं जो की बिलकुल मुफ्त है।


विशेषताएं

  • प्राइवेसी के लिए पासवर्ड सेट करें
  • रिकॉर्डिंग्स को मैनेज करने के लिए Advanced File Manager
  • सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 plus के लिए optimized
  • प्ले करें और अपने SD card में save करें

NameAutomatic Call Recorder Pro
Size14 MB
Ratings4.1 ⭐
Offered bySMSROBOT LTD
Downloads1 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

7. RMC: Record My Call (गुप्त कॉल रिकॉर्डर)

RMC - record my callRMC (Record My Call) एक सीक्रेट यानि गुप्त कॉल रिकॉर्डर ऐप है जो एप्लीकेशन को पूरी तरह से छुपाने के साथ ही इसकी नोटिफिकेशन को भी हाईड करने का विकल्प देता है।

सभी बातचीत memory card में “RecordMyCall” फोल्डर में Save होती है, यह एडवांस सर्च, रीनेम और Movable manual record button के साथ आता है। बेहतर क्वालिटी के लिए स्पीकर का उपयोग करें।



Features:

  • Show / hide recording notification
  • Mp3, amr, mp4, 3gp और wav ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट
  • गलती से डिलीट होने से बचने के लिए ट्रैश फ़ोल्डर
  • सुरक्षा के लिए 4 डिजिट पासकोड
  • ड्रॉपबॉक्स या Google ड्राइव पर Automatic upload

NameRMC: Android Call Recorder
Size6 MB
Ratings3.8 ⭐
Offered byCoconatech
Downloads1 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.1 and up

 

बिना ऐप के आटोमेटिक Call Record कैसे करें?

Vivo, Oppo, Samsung, Oneplus और Xiaomi के फोनों में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शन होता है, जिसे आप कॉल सेटिंग या डायल पैड की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते है। इसके बाद जब आप किसी को कॉल करेंगे तो कॉलिंग स्क्रीन पर Record का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप वह Call रेकॉर्ड कर पाएंगे।

Inbuilt Call Recorder
Inbuilt Call Recorder

फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे शुरू होगी?
  • सबसे पहले आप कोई भी Auto Call Recorder App Download करें।
  • App को खोलें और सभी जरूरी Permissions को Allow करें और Setting में जाकर Call Recording को On करें।
  • अब आपके फोन पर आने वाली सभी Incoming और Outgoing Calls स्वतः रिकॉर्ड हो जाएगी।
  • Play The Recording

  • Call Recording निकलने के लिए अप्प ओपन करें और Inbox में से किसी भी रिकॉर्डिंग को सुने और इसे Permanent Save करने के लिए Save पर Click करें।
  • Save Important Recordings

  • यह अप्प डिफ़ॉल्ट रूप से 100 कॉल्स को ही सेव करता है और पुराने रिकॉर्ड आटोमेटिक डिलीट हो जाते है। किसी एक Recording को डिलीट करने के लिए आप Recording को Long Press करे और Delete Option पर क्लिक करें।
  • Delete a Particular Call Recording Kaise Kare

 

 

क्या व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है?

Cube Call Recorder एप्लीकेशन VOIP Calls को रिकॉर्ड करने की सुविधा देती है, इसकी मदद से आप Whatsapp, Facebook, IMO और Skype जैसी ऐप्स पर होने वाली इंटरनेट आधारित कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇