WhatsApp Video Call Recording कैसे करें? आसान तरीका
अगर आप भी व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, IMO या फिर गूगल डुओ जैसे ऐप्स पर की जाने वाली वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है, तो आज हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप किसी भी Video Calling Application से की जाने वाली बातचीत का Video Record कर सकते है।
व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसें करें?
Mi, Vivo, Oppo, iPhone और OnePlus जैसे फ़ोनों में Notification या Cantrol Panel में स्क्रीन रिकॉर्डर का आप्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप बिना कोई एप्प डाउनलोड किए वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है।
यदि आपके स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है, तो आप XRecorder जैसे 3rd Party App का इस्तेमाल कर सकते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
- Step #1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप XRecorder को डाउनलोड करें।
- Step #2: इसे ओपन करें और कुछ जरूरी परमिशन को Allow करें। Allow बटन पर क्लिक करें और App Appear on top को इनेबल करें।
- Step #3: अब इसकी सेटिंग में Audio आप्शन को Mic या Microphone पर Set करना है।
- Step #4: इसके बाद आपके नोटीफिकेशन पैनल में आपको एक Record का आइकॉन और स्क्रीन पर भी एक फ्लोटिंग आइकॉन दिखाई देगा जिसमें रिकॉर्डिंग का विकल्प होगा।
- Step #5: जब भी आप व्हाट्सएप, स्काइप या फिर फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉलिंग करेंगे तो इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले ऑप्शन ⦿ को क्लिक करें और पॉपअप में Start Now पर क्लिक करें।
- Step #6: अब आपके फोन में Video Call Recording होनी Start हो जायेगी और इसे बंद करने के लिए Stop (◼) पर क्लिक करें, जिससे यह आपके फोन में save हो जायेगी और आप इसे कभी भी देख सकते हैं।
नोट: Google द्वारा सभी थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग करने की परमिशन हटाने के कारण आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप से रिकॉर्ड किए गए वीडियो कॉल में कोई ऑडियो नहीं आ रही है। इसके लिए आप Cube Call Recorder App को Try करके देख सकते है जो केवल Voice record करता है।
वीडियो कॉल की आवाज़ (Voice) रिकॉर्ड करने वाला ऐप
- Step.1: वीडियो कॉल की ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से क्यूब कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- Step.2: एप्प खोले और Grant Permission पर क्लिक कर सभी जरूरी Permissions को Allow करें।
- Step.3: अब यहाँ Enable Popup Overlay पर क्लिक कर इसे सेटिंग में जाकर On कर दें।
- Step.4: इसके बाद Add Cube to Auto Start को ON करें और Setting में Accessibility के Option में से Cube ACR App Connector को Enable करें।
- Step.5: अब यह Whatsapp पर कि जाने वाली Video और Voice Call की Audio करना शुरू कर देगा, जो File Manager में Cube ACR नामक फोल्डर में save हो जाती है आप इसे वहाँ से सुन सकते है।
Allow Permission |
Cube ACR App Connect |
नोट: गूगल द्वारा एंड्राइड स्मार्टफोनों में Call Recording की सुविधा बंद किए जाने के कारण यह एप्लीकेशन कुछ Smartphones को Support नहीं करता।
क्या वीडियो कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है?
जी हाँ, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप Cube Call Recorder ACR ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, तो वहीं बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए XRecorder या AZ Screen Recorder बेहतरीन आप्शन है।
iPhone में वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसें करें?
- फोन की स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप कर कंट्रोल पैनल ओपन करें।
- यहां स्क्रीन रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी।
यदि आपको कंट्रोल पैनल में यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो आईफोन की सेटिंग में कंट्रोल सेंटर पर जाएं और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को इस लिस्ट में Add करें।
डिस्क्लेमर: फोन कॉल रिकॉर्ड करना कानूनी या नैतिक नहीं है, इसके लिए आप कॉल पर दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति से इसकी अनुमति अवश्य लें।