10+ सर्वश्रेष्ठ मूवी देखने वाला ऐप्स 2025 फ्री डाउनलोड

यहाँ फ्री में नई-पुरानी मूवीज़, वेबसीरीज या टीवी शो देखने के लिए MX प्लेयर, जियो सिनेमा और अमेज़न मिनी टीवी जैसे 10 बेस्ट और नए ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताया गया है।

नई-पुरानी फिल्म देखने के लिए बेस्ट वेबसाइट और ऐप्स 2025

Watch Latest Movies Online Free 2024: यदि आप भी फिल्मों के शौकीन है और पुरानी पिक्चर देख-देख कर बोर हो गए हैं, लेकिन अब कुछ लेटेस्ट फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शोज आदि देखना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपके साथ फ्री में मूवी देखने वाला सर्वश्रेष्ठ ऐप्स और वेबसाइट की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं।

इन Popular Filmi Movies Apps/Website की मदद से आप मोबाइल पर घर बैठे फ्री में ऑनलाइन हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, तमिल या अपनी मनपसन्द भाषा की फिल्में बिना डाउनलोड किए ऑनलाइन भी देख सकते हैं। आइए इन अप्स के बारे में विस्तार से जानते है।

Movies Dekhne Wala App Download
Movie Dekhne Wala App Download

 

10 Best Movies Dekhne Wala Apps 2024 Download

MX प्लेयर, अमेज़न मिनी टीवी, Zee5, जियो सिनेमा, सोनीलिव और हॉटस्टार आदि स्मार्टफोन पर सबसे अच्छा मूवीज देखने वाला ऐप्स है। यहाँ से आप ऑनलाइन मुफ्त में बढ़िया फ़िल्में देख और उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड/Save भी कर सकते है। आइए इन Free OTT Apps/Website से फ्री में मूवीज कैसें देखें? इसके बारें में जानते है।


फ़िल्म देखने के लिए टॉप 10 ऐप्स:

 

1. MX Player

mx player app logoMX प्लेयर अब तक का सबसे अच्छा, बढ़िया और मुफ्त में न्यू मूवी देखने और डाउनलोड करने वाला App है, यहां से आप मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शोज, लाइव टीवी चैनल एवं इंटरनेशनल कंटेंट (विदेशी) और कई अन्य मनोरंजन को अपने मोबाइल में मुफ्त में देख सकते हैं।

साउथ मूवीस के लिए यहां आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स जैसे रजनीकांत, धनुष, विजय, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, थलापति और विजय देवराकोंडा आदि की 4000 से ज्यादा फिल्में तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ आदि भाषाओं में मौजूद हैं।



MX Player पर Films कैसे देखें?

  1. MX प्लेयर ऐप डाउनलोड करें।
  2. इसे ओपन करें और नीचे Video ऑप्शन पर जाएं।
  3. MX Player: Best Movie Download Karne Wala App
    MX Player: Best Movie Download Karne Wala App

  4. फ़िल्में देखने के लिए ऊपर MOVIES टैब में जाएं या सर्च करें।
  5. अपनी मनपसंद मूवी देखें या डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे Download करें।

MX Player पर आपको कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, क्राइम पैट्रॉल, डांस दीवाने, जैसे कई पॉपुलर TV Shows मुफ्त में देखने को मिल जाते है, और यदि आप विज्ञापनों (Ads) से बहुत ज्यादा परेशान है, तो केवल ₹199 में मिलने वाला इनका वार्षिक सब्सक्रिप्शन ले सकते है। फ्री में भरपूर मनोरंजन का मज़ा लेने के लिए MX Player एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या नीचे दिए लिंक से इंस्टॉल या अपडेट करें।


 

2. Jio Cinema

jio cinema app logoफिलहाल जिओ सिनेमा बिलकुल फ्री फ़िल्में और सीरीज देखने वाला मोबाइल एप्प है, जहाँ अब कुछ नए टीवी शोज भी रिलीज़ किए जा रहे है। जिओ सिनेमा टॉप रेटेड ओरिजिनल शोज और ट्रेंडिंग मूवीज और वेब सीरीज को मुफ्त में उपलब्ध कराता है।

यहां आप हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, बांग्ला और कन्नड़ आदि भाषाओं में मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं, इतना ही नहीं यहां आप असली 4K क्वालिटी में क्रिकेट व अन्य स्पोर्ट्स टूर्नामेंट इवेंट्स का मजा ले सकते हैं। हजारों ब्लॉकबस्टर मूवी और बिग बॉस OTT जैसे रियलिटी शो तथा धमाकेदार टीवी शो के साथ ही हॉलीवुड मूवीस का पावर पैक मिल जाता है।



जिओ सिनेमा Jio के साथ ही अन्य नेटवर्क ऑपरेटर जैसे एयरटेल और वोडाफोन के लिए भी उपलब्ध है। यहां आपको एंटरटेनमेंट का पूरा धमाका मुफ्त में मिलता है।


 

 

 

3. Amazon miniTV

Amazon miniTVAmazon Mini TV सबसे बेस्ट और बिलकुल फ्री एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है, जिसके जरिए आप ढेरों शोर्ट फ़िल्में, Web Series और Shows के साथ ही Comedy तथा हिंदी में कोरियन ड्रामा का मुफ्त में आनंद ले सकते है। यहाँ हर हफ्ते नया कंटेंट जोड़ा जाता है तथा मिनी टीवी के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होता।

अमेजॉन मिनी टीवी पर हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, बंगाली और अन्य भारतीय भाषाओं में Dubbed रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर, मिस्ट्री, हॉरर और एक्शन कैटेगरी की मूवीस और वेब सीरीज के अलावा रियलिटी शो भी उपलब्ध है। यहां हर महीने ढेर सारे सीरीज़ और शोज रिलीज किए जाते हैं। आप मिनी टीवी की वेबसाइट https://www.amazon.in/minitv पर जाकर भी मनोरंजन का मज़ा ले सकते है।



 

 

4. SonyLIV

Sonyliv AppSonyLIV एक बेहतरीन मूवी स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग ऐप है, इसके आलावा आप नई मूवी देखने के लिए इसकी वेबसाइट (sonyliv.com) पर भी जा सकते है। यहां आप 100 से ज्यादा बढ़िया फिल्में बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं। सोनीलिव भारत में काफी पॉपुलर स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां भारत की विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ आदि में बेहतरीन शो, फिल्में और स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, ओलंपिक और रेसिंग आदि इवेंट भी उपलब्ध है।

सोनी लिव एप पर 40000 घंटों से ज्यादा का कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है, जिसमें आपको प्रीमियम और Rent वाली Films भी मिलती है, लेकिन अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो Free Films देखकर टाइम पास कर सकते हैं।


SonyLiv App Movies, Sports & Shows

इस फ़िल्मी ऐप पर Sony TV Channel पर आने वाले बेहतरीन टीवी शोज भी यहां उप्लब्ध हैं, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इंडियाज गॉट टैलेंट, केबीसी, मास्टरशेफ इंडिया, शर्क टैंक इंडिया, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, वागले की दुनिया और कपिल शर्मा शो जैसे कई अन्य नए पुराने टीवी शोज शामिल है। यहां पर आपको हिंदी डबिंग के साथ साउथ की काफी बेहतरीन फ़िल्में मिल जाती है।


 

5. Zee5 App

Zee5 AppZEE5 APP या ZEE5.COM बेस्ट फिल्म देखने वाला वेबसाइट और ऐप है जिसके जरिए आप फ्री में 500 से अधिक फ्री ऑनलाइन मूवीस देख सकते हैं।
इसमें बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। जिन्हें आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं या ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड भी कर सकते है।

इसके अलावा यहां बहुत से मनोरंजनक टीवी शो और लाइव टीवी सीरियल जैसे कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, सारेगामापा, भाग्यलक्ष्मी और मीत आदि के न्यू एपिसोड्स भी देखे जा सकते हैं।


 

Other Features:

यह ऐप्लिकेशन जी न्यूज़, रिपब्लिक टीवी, एबीपी न्यूज़ और आज तक जैसे कई लाइव न्यूज़ चैनल भी फ्री में देखने की सुविधा देता हैं। बच्चों के लिए यहां कार्टून भी उपलब्ध है, जिनमें छोटा भीम, बंदबुध और बुड़बक, मोगली (जंगल बुक), कृष्णा बलराम और बबलू डब्लू आदि जैसी बेहतरीन कार्टून मूवीस देखने को मिल जाती हैं।

यदि आप बिलकुल लेटेस्ट मूवीस और ज़ी5 ओरिजिनल सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा ज़ी5 का सालाना प्लान ₹499 का है।


 

6. Disney+ Hotstar

Disney Plus Hotstar Appडिज्नी प्लस हॉटस्टार एक प्रीमियम एंटरटेनमेंट ऐप है, लेकिन यहाँ बॉलीवुड और हॉलीवुड की हिंदी, तमिल, इंग्लिश, बंगाली, तेलुगू, ओड़िआ और मराठी आदि भाषाओं में कुछ मुफ्त न्यू मूवी या टीवी शो देखने के लिए अवेलेबल है। इंग्लिश पिक्चर देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

इसके आलावा यदि आप पुराने Serials देखना चाहते हैं, तो यहां स्टार प्लस और स्टार भारत जैसे चैनल्स पर आने वाले राधा कृष्ण, सावधान इंडिया, अंबे मां, ससुराल गेंदा फूल, निम्की मुखिया और डॉ. अंबेडकर जैसे शोज़ के पुराने एपिसोड भी देखे जा सकते हैं।


Disney+ Hotstar Movies & Webseries

ऐप पर उपलब्ध कुछ फ्री मूवीज़
द बिग बुल, बागी 3, बादशाहो, छिछोरे, हाउसफुल 4, टोटल धमाल, मिशन मंगल, बधाई हो, आफ्टर मैथ, अक्सर, एक थी डायन, अर्जुन रेड्डी, तेज, हीरो, हेट स्टोरी 3, ब्लैक वॉटर, एक विलन, दृश्यम, रावण, काबिल, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, भाग मिल्खा भाग, हरामखोर, एम एस धोनी, रेड, नीरजा, इरादा, कहानी, संजू, सिंघम रिटर्न्स, जौली एलएलबी 2, फुकरे, सुपर 30, मक्खी, तलवार, यारियां, पिंक, दे दे प्यार दे और अकीरा जैसी कई और फिल्में मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध है।

 

 

7. YouTube (Free Movies Channels)

youtube app logoयूट्यूब पर कुछ ऐसे ऑफिशियल चैनल है जहां पर आप को बॉलीवुड से लेकर साउथ, हॉलीवुड टॉलीवुड और भोजपुरी पिक्चर ऑनलाइन देखने के लिए मिल जाती है।

इन यूट्यूब चैनलों पर समय-समय पर अच्छी-अच्छी Films को अपलोड किया जाता है, आप इनमें से कोई भी मूवी ऑनलाइन देख या बाद में देखने के लिए इन्हें Download (Save) भी कर सकते हैं।


 

फ्री मूवीज चैनल्स:
  1. Goldmines Telefilms
  2. Ultra Movie Parlour
  3. Pen Movies
  4. RKD Studios
  5. Aditya Movies
  6. South Action Movieplex
  7. Climax Movie World
  8. Eros Now
  9. Cinekorn
  10. Sorna TV

इनके आलावा Shemaroo Movies, Blockbuster Dhamaka, Primetime Action Movies, Prime Action Flix, RDC Movie, Varsha Films & Entertainment Hindi, SD Entertainment, SN Media, Hindi Movie++ आदि कुछ यूट्यूब पर फिल्में देखने के लिए बेस्ट चैनल्स है।

आपको बता दें कि YouTube पर लेटेस्ट मूवीज बहुत कम ही मिलती है, लेकिन यहां बेहतरीन फिल्मों का बढ़िया कलेक्शन मिल जाता हैं। यहाँ आप जो भी फिल्म देखना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करें, अगर वह Youtube पर Available होगी तो आपको मिल जाएगी।


यहाँ देखें: Vidmate App Download

 

8. Picasso: OTT Watch (Pika Show)

youtube app logoपिकासो ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नंबर वन स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग एप है, यहां आप फिल्में, सीरीज, टीवी शो, लाइव टीवी, लाइव क्रिकेट, हॉलीवुड मूवीज, बॉलीवुड मूवीज का आनंद मुफ्त में उठा सकते हैं। पिकासो युटुब, पब्लिक डोमेन और नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम, अल्ट बालाजी, Zee5 जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध फ्री मूवी को रिअरेंज कर उन्हे एक जगह व्यवस्थित कर उपलब्ध कराता है।

यहां आप अपनी पसंदीदा मूवीज, शो आदि सर्च कर सकते हैं, इसके अलावा यदि कोई मूवी या सीरीज यहां उपलब्ध नहीं है तो आप इसके लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं, जिसे जल्द ही यहां उपलब्ध करा दिया जाता है। यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप लेने की आवश्यकता नहीं होती है।


पिकासो पर उपलब्ध है:
  • लेटेस्ट बॉलीवुड मूवी,
  • हिंदी डब्ड हॉलीवुड मूवी,
  • पाकिस्तानी फिल्में और शो,
  • मराठी तमिल गुजराती तेलुगु कन्नड़ मलयालम की टॉप मूवीज,
  • लेटेस्ट टीवी सीरीज शॉर्ट फिल्म,
  • कुछ लाइव टीवी चैनल,
  • सर्च फॉर रिक्वेस्ट मूवी,

 

9. JioTV/Airtel Xstream/VI Movies & TV OTT

Live TV Apps - JioTV, Airtel Xstream, VI Moviesटीवी पर हमेशा ज़ी सिनेमा, स्टार गोल्ड, सोनी मैक्स जैसे बड़े चैनलों पर कोई भी नई फिल्म आने के बाद टीवी पर इनका महा प्रीमियर होता है। ऐसे में यदि आप भी नई-नई फिल्में देखने वाला टीवी एप की तलाश में है तो रिलायंस जिओ द्वारा जिओ सिनेमा, एयरटेल द्वारा एयरटेल एक्सट्रीम और वोडाफोन आइडिया द्वारा VI मूवीस एंड टीवी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

जहाँ कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ जियो यूजर्स को JioTV का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है, तो वहीं एयरटेल यूजर्स को Airtel Xstream और वोडा-आईडिया के ग्राहकों को VI Movies & TV का एक्सेस मिलता है। इन Apps पर उपलब्ध कोई भी TV Channel देख सकते है जिनमें Zee Cinema और Star Gold जैसें चैनल्स भी शामिल है, जहाँ अक्सर नयी-नयी Picture आती रहती है।


Live TV Apps For Free Movies & OTT

  1. आप अपनी सिम कार्ड के अनुसार एंटरटेनमेंट ऐप डाउनलोड करें।
  2. अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  3. अब अनलिमिटेड टीवी शोज, चैनल्स, OTT ऐप्स का लुफ्त उठाएं।

आज ही अपने सिम ऑपरेटर के अनुसार Jio Cinema या Airtel Xstream या VI Movies & TV Application को Download करें और सिलेक्टेड रिचार्ज प्लान्स के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इन अप्प्स के जरिए लेटेस्ट मनोरंजन का मजा लें।


 

10. Netflix (Paid)

Netflix Filmi Movie Appनेटफ्लिक्स Paid (सशुल्क) ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां इंटरनेशनल कंटेंट्स (अंग्रेजी) के साथ ही भारतीय भाषाओं में तथा भारतीय कंटेंट भी उपलब्ध है। लेकिन आपको यहां किसी भी कंटेंट का लुफ्त उठाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है। कई नयी फ़िल्में और वेबसीरीज Netflix App पर रिलीज़ किए जाते है।

इस हॉलीवुड मूवीज देखने वाला ऐप (Netflix) का मंथली सब्सक्रिप्शन अब मात्र ₹199 से शुरु होता है, तो वही मोबाइल के लिए यह कीमत ₹149 प्रति माह है। यहाँ टॉप 10 शोज में Money Heist, The Railway Men, Sacred Games, और हिंदी फ़िल्में OMG2, Jawan और आदिपुरूष आदि उपलब्ध है।


 

मूवी के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?

  • Zee5: https://www.zee5.com/
  • SonyLiv: https://www.sonyliv.com/
  • MiniTV: https://www.amazon.in/minitv
  • JioCinema: https://www.jiocinema.com/
  • Disney+ Hotstar: https://www.hotstar.com/in/movies

बिना डाउनलोड किए फिल्म कहाँ से और कैसे देखें?

एमएक्स प्लेयर, सोनीलिव, जियो सिनेमा, डिज्नी+ हॉटस्टार और ज़ी5 जैसे फिल्म देखने वाले अप्प्स और वेबसाइट्स पर उपलब्ध ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फीचर की मदद से आप किसी भी मूवी को बिना डाउनलोड किए ऑनलाइन देख सकते है, जैसे यूट्यूब पर वीडियोज देखते समय होता है।


डिसक्लेमर

यह ब्लॉग पोस्ट केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। हम कॉपीराइट सामग्री को होस्ट, वितरित या सीधी पहुंच प्रदान नहीं करते हैं। इसके बजाय, हम नैतिक रूप से उपलब्ध मुफ्त मूवी सामग्री के बारे में मार्गदर्शन और जानकारी प्रदान करने का उद्देश्य रखते हैं।

हम कंटेंट क्रिएटर्स और कॉपीराइट धारकों के अधिकारों का सम्मान करते हैं। फिल्में डाउनलोड या स्ट्रीम करते समय अपने क्षेत्र में कॉपीराइट कानून और विधियों का पालन करना महत्वपूर्ण है।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *