टॉप 10 नई फिल्म देखने वाला ऐप डाउनलोड (Watch Latest Movies Online Free)
Movie Dekhne Wala Apps 2023: यदि आप भी फिल्मों के शौकीन है और पुरानी मूवीज देख-देख कर बोर हो गए हैं, लेकिन अब कुछ लेटेस्ट फिल्में, वेबसीरीज और टीवी शोज आदि देखना चाहते हैं तो यहाँ हम आपके साथ कुछ बेस्ट नई मूवी देखने वाला ऐप्स और वेबसाइट की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं।
2023 के इन लेटेस्ट फ़िल्में देखने वाले अप्स की मदद से आप मोबाइल पर घर बैठे फ्री में ऑनलाइन न्यू मूवी, टीवी शोज, वेब सीरीज़ तथा हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, तमिल या अपनी मनपसन्द भाषा की फिल्में देख सकते हैं। तो आइए फ्री में मूवी देखने के लिए ऐप्स और वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानते है।
10+ Best Movie Dekhne Wala Apps 2023 Free Download
MX प्लेयर, विड्मेट, ज़ी5, जियो सिनेमा, सोनीलिव, अमेज़न मिनी टीवी और हॉटस्टार आदि स्मार्टफोन पर सबसे बेस्ट नयी मूवी देखने वाला ऐप्स है। यहाँ से आप मुफ्त में बढ़िया फ़िल्में देख और उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड/Save भी कर सकते है। यह सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या दिए गए लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं। आइए इन New Movie Dekhne Wala Apps पर फ्री में मूवीज कैसें देखें? इसके बारें में जानते है।
1. MX Player (मूवी देखने वाला ऐप)
MX प्लेयर अब तक का सबसे अच्छा और बढ़िया फ्री में नई मूवी देखने और डाउनलोड करने वाला ऐप है, यहां से आप मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शोज, लाइव टीवी चैनल एवं इंटरनेशनल कंटेंट (विदेशी) और कई अन्य मनोरंजन को अपने मोबाइल में मुफ्त में देख सकते हैं।
साउथ मूवीस के लिए यहां आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स जैसे रजनीकांत, धनुष, विजय, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, थलापति और विजय देवराकोंडा आदि की 4000 से ज्यादा फिल्में तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ आदि भाषाओं में मौजूद हैं।
MX Player पर Films कैसे देखें?
- MX प्लेयर ऐप डाउनलोड करें।
- इसे ओपन करें और नीचे Video ऑप्शन पर जाएं।
- फ़िल्में देखने के लिए ऊपर MOVIES टैब में जाएं या सर्च करें।
- अपनी मनपसंद मूवी देखें या डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे Download करें।
MX Player पर आपको कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, क्राइम पैट्रॉल, डांस दीवाने, जैसे कई पॉपुलर TV Shows मुफ्त में देखने को मिल जाते है, और यदि आप विज्ञापनों (Ads) से बहुत ज्यादा परेशान है, तो केवल ₹199 में मिलने वाला इनका वार्षिक सब्सक्रिप्शन ले सकते है। फ्री में भरपूर मनोरंजन का मज़ा लेने के लिए MX Player एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या नीचे दिए लिंक से इंस्टॉल या अपडेट करें।
2. Jio Cinema
फिलहाल जिओ सिनेमा बिलकुल मुफ्त में मूवी देखने वाला ऐप्प है, जहाँ अब कुछ नई वेबसीरीज भी रिलीज़ की जा रही है। 2023 का आईपीएल भी इस बार Jio Cinema पर फ्री में उपलब्ध कराया गया था। जिओ सिनेमा टॉप रेटेड ओरिजिनल शोज और ट्रेंडिंग मूवीज और वेब सीरीज को मुफ्त में उपलब्ध कराता है।
यहां आप हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, बांग्ला और कन्नड़ आदि भाषाओं में मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं, इतना ही नहीं यहां आप असली 4K क्वालिटी में क्रिकेट व अन्य स्पोर्ट्स टूर्नामेंट इवेंट्स का मजा ले सकते हैं।
जिओ सिनेमा केवल जिओ यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि अन्य नेटवर्क ऑपरेटर जैसे एयरटेल और वोडाफोन के लिए भी उपलब्ध है। यहां आपको एंटरटेनमेंट का पूरा धमाका मुफ्त में मिलता है। जिओ सिनेमा पर हजारों ब्लॉकबस्टर मूवी और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो तथा धमाकेदार टीवी शो के साथ ही हॉलीवुड मूवीस का पावर पैक मिल जाता है।
» वीडियो बनाने वाला ऐप्स
» रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स
» फोटो जोड़कर वीडियो बनाने वाला ऐप?
» Video को Audio में बदलने वाला App
3. SonyLIV (Movie देखने वाला App)
SonyLIV एक बेहतरीन मूवी देखने वाला ऐप है, इसके आलावा आप नई मूवी देखने के लिए इसकी वेबसाइट (sonyliv.com) पर भी जा सकते है। यहां आप 100 से ज्यादा बढ़िया फिल्में बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं। सोनीलिव भारत में काफी पॉपुलर स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां भारत की विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ आदि में बेहतरीन शो, फिल्में और स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, ओलंपिक और रेसिंग आदि इवेंट भी उपलब्ध है।
सोनी लिव एप पर 40000 घंटों से ज्यादा का कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है, जिसमें आपको प्रीमियम और Rent वाली Films भी मिलती है, लेकिन अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो Free Films देखकर टाइम पास कर सकते हैं।
इस फ़िल्मी ऐप पर Sony TV Channel पर आने वाले बेहतरीन टीवी शोज भी यहां उप्लब्ध हैं, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इंडियाज गॉट टैलेंट, केबीसी, मास्टरशेफ इंडिया, शर्क टैंक इंडिया, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, वागले की दुनिया और कपिल शर्मा शो जैसे कई अन्य नए पुराने टीवी शोज शामिल है। यहां पर आपको हिंदी डबिंग के साथ साउथ की काफी अच्छी-अच्छी मूवी मिल जाती है, इस एप्लीकेशन को आप नीचे दिए गए Link से डाउनलोड कर सकते हैं।
कुछ न्यू वेब सीरीज और प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए आपको सोनी लिव का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जो एक साल के लिए ₹999 में आता है। जिसमें आप सभी लाइव टीवी चैनल और स्पोर्ट्स, लेटेस्ट इंटरनेशनल Shows, वेब सीरीज, WWE, RAW और स्मैकडाउन आदि बिना किसी Ad ब्रेक के देख सकते हैं।
4. Amazon miniTV
Amazon Mini TV सबसे बेस्ट फ्री मूवी देखने वाला ऐप है, यह अमेज़न द्वारा ऑफ़र किया जाने वाला एक मुफ्त एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप ढेरों शोर्ट फ़िल्में, Web Series और Shows के साथ ही Comedy तथा हिंदी में कोरियन ड्रामा का मुफ्त में आनंद ले सकते है। मिनी टीवी के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होता।
अमेजॉन मिनी टीवी पर रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर, मिस्ट्री, हॉरर और एक्शन कैटिगरी की मूवीस और वेब सीरीज के अलावा रियलिटी शो भी उपलब्ध है। यहां हर महीने ढेर सारे सीरीज़ और शोज रिलीज किए जाते हैं। आप मिनी टीवी की वेबसाइट https://www.amazon.in/minitv पर जाकर भी मनोरंजन का मज़ा ले सकते है।
Amazon Prime Video (Paid)
अमेजॉन प्राइम वीडियो एक Premium OTT प्लेटफार्म है, जहां आपको कोई भी लेटेस्ट मूवी या वेब सीरीज देखने के लिए इसका Subscription लेना जरूरी होता है। यहां आप New Movie, WebSeries, TV Shows (जो एक्सक्लूसिवली Amazon Prime Video पर रिलीज किए जाते हैं) देख सकते हैं।
Prime Video App हॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर भारत की अन्य भाषाओं तथा इंटरनेशनल कंटेंट भी उपलब्ध कराता है। अमेजॉन प्राइम का मासिक सब्सक्रिप्शन ₹129 से शुरू होता है तो वहीं इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 रुपए का है।
» गाना बनाने वाला एप्प
» जियो फोन में मूवी डाउनलोड कैसे करें?
» इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने का एप्प
» फोटो बनाने वाला एप्प
5. Zee5 App (मूवी वाला वेबसाइट और ऐप)
ZEE5 APP या ZEE5.COM बेस्ट फिल्म देखने वाला वेबसाइट और ऐप है जिसके जरिए आप फ्री में 500 से अधिक फ्री ऑनलाइन मूवीस देख सकते हैं।
इसमें बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। जिन्हें आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं या ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड भी कर सकते है।
इसके अलावा यहां बहुत से मनोरंजनक टीवी शो और लाइव टीवी सीरियल जैसे कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, सारेगामापा, भाग्यलक्ष्मी और मीत आदि के न्यू एपिसोड्स भी देखे जा सकते हैं।
Other Features:
यह ऐप्लिकेशन जी न्यूज़, रिपब्लिक टीवी, एबीपी न्यूज़ और आज तक जैसे कई लाइव न्यूज़ चैनल भी फ्री में देखने की सुविधा देता हैं। बच्चों के लिए यहां कार्टून भी उपलब्ध है, जिनमें छोटा भीम, बंदबुध और बुड़बक, मोगली (जंगल बुक), कृष्णा बलराम और बबलू डब्लू आदि जैसी बेहतरीन कार्टून मूवीस देखने को मिल जाती हैं।
यदि आप लेटेस्ट मूवीस और zee5 ओरिजिनल सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा ज़ी5 का सालाना प्लान ₹499 का है। तो देर किस बात की नीचे दिए लिंक से अभी Zee5 App डाउनलोड करें।
6. Disney+ Hotstar
Movie Dekhne Wala डिजनी प्लस हॉटस्टार एक प्रीमियम एंटरटेनमेंट ऐप है, लेकिन यहाँ बॉलीवुड और हॉलीवुड की हिंदी, तमिल, इंग्लिश, बंगाली, तेलुगू, ओड़िआ और मराठी आदि भाषाओं में कुछ मुफ्त न्यू मूवी या टीवी शो देखने के लिए अवेलेबल है। इंग्लिश पिक्चर देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
इसके आलावा यदि आप पुराने Serials देखना चाहते हैं, तो यहां स्टार प्लस और स्टार भारत जैसे चैनल्स पर आने वाले राधा कृष्ण, सावधान इंडिया, अंबे मां, ससुराल गेंदा फूल, निम्की मुखिया और डॉ. अंबेडकर जैसे शोज़ के पुराने एपिसोड भी देखे जा सकते हैं।
द बिग बुल, बागी 3, बादशाहो, छिछोरे, हाउसफुल 4, टोटल धमाल, मिशन मंगल, बधाई हो, आफ्टर मैथ, अक्सर, एक थी डायन, अर्जुन रेड्डी, तेज, हीरो, हेट स्टोरी 3, ब्लैक वॉटर, एक विलन, दृश्यम, रावण, काबिल, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, भाग मिल्खा भाग, हरामखोर, एम एस धोनी, रेड, नीरजा, इरादा, कहानी, संजू, सिंघम रिटर्न्स, जौली एलएलबी 2, फुकरे, सुपर 30, मक्खी, तलवार, यारियां, पिंक, दे दे प्यार दे और अकीरा जैसी कई और फिल्में मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध है।
Paid Subscription Benifits:
हालांकि आपको हॉटस्टार स्पेशल और सभी कंटेंट्स को Unlock करने के लिए Disney+ Hotstar का Subscription लेना होता है, इसका बेसिक मोबाइल प्लान ₹499 सालाना से शुरू होता है।प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप एक्सक्लूसिव कंटेंट जैसे हॉटस्टार स्पेशल वेब सीरीज, स्टार गोल्ड, स्टार प्लस और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क जैसी Paid चैनल और सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इसका सब्सक्रिप्शन लेने के बाद IPL, क्रिकेट वर्ल्ड कप और प्रो कबड्डी लीग आदि की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून और फिल्में तथा नाटक भी उपलब्ध है जिन्हें आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।
7. YouTube (Free Movies Channels)
यूट्यूब पर कुछ ऐसे ऑफिशियल चैनल है जहां पर आप को बॉलीवुड से लेकर साउथ, हॉलीवुड टॉलीवुड और भोजपुरी पिक्चर ऑनलाइन देखने के लिए मिल जाती है।
इन यूट्यूब चैनलों पर समय-समय पर अच्छी-अच्छी Films को अपलोड किया जाता है, आप इनमें से कोई भी मूवी ऑनलाइन देख या बाद में देखने के लिए इन्हें Download (Save) भी कर सकते हैं।
- Goldmines Telefilms
- Ultra Movies Parlour
- Pen Movies
- RKD Studios
- Aditya Movies
- South Action Movieplex
- Climax Movie World
- Eros Now
- Cinekorn
- Sorna TV
आपको बता दें कि YouTube पर लेटेस्ट मूवीज बहुत कम ही मिलती है, लेकिन यहां बेहतरीन फिल्मों का बढ़िया कलेक्शन मिल जाता हैं। यहाँ आप जो भी फिल्म देखना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करें, अगर वह Youtube पर Available होगी तो आपको मिल जाएगी।
8. Picasso: OTT Watch (Pika Show)
पिकासो ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नंबर वन स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग एप है, यहां आप फिल्में, सीरीज, टीवी शो, लाइव टीवी, लाइव क्रिकेट, हॉलीवुड मूवीज, बॉलीवुड मूवीज का आनंद मुफ्त में उठा सकते हैं। पिकासो युटुब, पब्लिक डोमेन और नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम, अल्ट बालाजी, Zee5 जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध फ्री मूवी को रिअरेंज कर उन्हे एक जगह व्यवस्थित कर उपलब्ध कराता है।
यहां आप अपनी पसंदीदा मूवीज, शो आदि सर्च कर सकते हैं, इसके अलावा यदि कोई मूवी या सीरीज यहां उपलब्ध नहीं है तो आप इसके लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं, जिसे जल्द ही यहां उपलब्ध करा दिया जाता है। यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
- लेटेस्ट बॉलीवुड मूवी,
- हिंदी डब्ड हॉलीवुड मूवी,
- पाकिस्तानी फिल्में और शो,
- मराठी तमिल गुजराती तेलुगु कन्नड़ मलयालम की टॉप मूवीज,
- लेटेस्ट टीवी सीरीज शॉर्ट फिल्म,
- कुछ लाइव टीवी चैनल,
- सर्च फॉर रिक्वेस्ट मूवी,
9. JioTV/Airtel Xtream/VI Movies & TV OTT
टीवी पर हमेशा ज़ी सिनेमा, स्टार गोल्ड, सोनी मैक्स जैसे बड़े चैनलों पर कोई भी नई फिल्म आने के बाद टीवी पर इनका महा प्रीमियर होता है। ऐसे में यदि आप भी नई-नई फिल्में देखने वाला टीवी एप की तलाश में है तो रिलायंस जिओ द्वारा जिओ सिनेमा, एयरटेल द्वारा एयरटेल एक्सट्रीम और वोडाफोन आइडिया द्वारा VI मूवीस एंड टीवी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
जहाँ कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ जियो यूजर्स को JioTV का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है, तो वहीं एयरटेल यूजर्स को Airtel Xtream और वोडा-आईडिया के ग्राहकों को VI Movies & TV का एक्सेस मिलता है। इन Apps पर उपलब्ध कोई भी TV Channel देख सकते है जिनमें Zee Cinema और Star Gold जैसें चैनल्स भी शामिल है, जहाँ अक्सर नयी-नयी Picture आती रहती है।
- आप अपनी सिम कार्ड के अनुसार एंटरटेनमेंट ऐप डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
- अब अनलिमिटेड टीवी शोज, चैनल्स, OTT ऐप्स का लुफ्त उठाएं।
आज ही अपने सिम ऑपरेटर के अनुसार Jio Cinema या Airtel Xtream या VI Movies & TV Application को Download करें और सिलेक्टेड रिचार्ज प्लान्स के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इन अप्प्स के जरिए लेटेस्ट मनोरंजन का मजा लें।
10. Netflix (Paid)
नेटफ्लिक्स Paid (सशुल्क) ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां इंटरनेशनल कंटेंट्स (अंग्रेजी) के साथ ही भारतीय भाषाओं में तथा भारतीय कंटेंट भी उपलब्ध है। लेकिन आपको यहां किसी भी कंटेंट का लुफ्त उठाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
इस हॉलीवुड मूवी देखने वाला ऐप (Netflix) का मंथली सब्सक्रिप्शन अब मात्र ₹199 से शुरु होता है, तो वही मोबाइल के लिए यह कीमत ₹149 प्रति माह है।
11. Vidmate (Free Movies Dekhne Wala App)
Vidmate भारत में बेहद लोकप्रिय फ़िल्में डाउनलोड करने और देखने वाला ऐप है, यहाँ आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, टालीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन और आदि कैटेगरी की फ़िल्में मिल जाती है। लेकिन यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध नहीं है और यह फीचर्स आपको इसके पुराने वर्शन में ही मिलंगे।
विडमेट एक बहुत ही पॉपुलर एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन है, जहां से आप कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको न्यू और लेटेस्ट मूवी डाउनलोड करने का भी ऑप्शन देता है। यहां आप ऑनलाइन मूवी, फनी वीडियो और टीवी शो देखने से लेकर व्हाट्सएप स्टेटस तक Download कर सकते हैं।
Vidmate से Film कैसे Download करें:
- Vidmate app डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- कोई भी मूवी सर्च करें या मूवीस टैब में से कोई मूवी चुने।
- अब इसे ऑनलाइन देखें या डाउनलोड करें।
- यह आपको विभिन्न क्वालिटी में मूवीस डाउनलोड करने का ऑप्शन देता हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करना है और यहां से वीडियोस कैसे डाउनलोड करनी है यह भी बताया है।
नई फिल्म देखने के लिए कौन सी ऐप डाउनलोड करें?
एंड्राइड स्मार्टफोन पर ऑनलाइन नई मूवी देखने और डाउनलोड करने के लिए MX Player, YouTube, Jio Cinema और Amazon MiniTV आदि बेस्ट ऐप्स है। इन Apps पर विभिन्न भाषाओं में बहुत सी नयी फिल्में, वेबसीरीज़ और टीवी शो आदि फ्री में उपलब्ध हैं।
बिना डाउनलोड किए फिल्म कहाँ से और कैसे देखें?
एमएक्स प्लेयर, सोनीलिव, जियो सिनेमा, डिज्नी+ हॉटस्टार और ज़ी5 जैसे फिल्म देखने वाले अप्प्स और वेबसाइट्स पर उपलब्ध ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फीचर की मदद से आप किसी भी मूवी को बिना डाउनलोड किए ऑनलाइन देख सकते है, जैसे यूट्यूब पर वीडियोज देखते समय होता है।
नई मूवी देखने के लिए बेस्ट वेबसाइट?
- Zee5: https://www.zee5.com/
- SonyLiv: https://www.sonyliv.com/
- MiniTV: https://www.amazon.in/minitv
- JioCinema: https://www.jiocinema.com/
- Disney+ Hotstar: https://www.hotstar.com/in/movies
Disclaimer
This blog post is for informational purposes only. We do not host, distribute, or provide direct access to copyrighted material. Instead, we aim to provide guidance and information on where and how to access legally available free movie content.
We respect the rights of content creators and copyright holders. It is essential to adhere to copyright laws and regulations in your region when downloading or streaming movies.