WhatsApp से पैसे भेजने या ट्रांसफर करने का आसान तरीका?

WhatsApp से पैसे कैसें भेजें? बैंक जोड़ने और UPI पिन बनाने का तरीका?

Whatsapp ने अपने नए पेमेंट फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसका मतलब है कि अब आप व्हाट्सएप के जरिए बातचीत और फोटो भेजने के अलावा पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे, और यह पेमेंट सिस्टम व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने जितना ही आसान है, जिससे कम पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते है।

भारत में ऑनलाइन पेमेंट या मनी ट्रांसफर करने के लिए आज पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, मोबिक्विक आदि जैसे प्लेटफार्म इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन अगर अब आप चाहे तो बिना कोई अतिरिक्त ऐप डाउनलोड किए Whatsapp से ही ये काम कर सकते हैं।

Whatsapp se Paise kaise Transfer kare
Whatsapp se Paise kaise Transfer kare

 

Whatsapp Payment Feature क्या है? यह कैसे काम करता है?

Whatsapp Pay व्हाट्सऐप का नया पेमेंट फीचर है, जो नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित किए गए UPI (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस) पर आधारित एक Real-Time Payment System पर काम करता है। इसकी मदद से यूजर्स अब व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर यूनीक आईडेंटिटी डाटाबेस आधार और यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते है। व्हाट्सएप ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस के लिए SBI, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC जैसे प्रमुख बैंकों से पार्टनरशिप की है।

फिलहाल यह व्हाट्सएप फोन नंबरों पर या किसी UPI क्यूआर कोड को स्कैन करके ही भुगतान की अनुमति देता है, और दुसरे भुगतान ऐप्स की तरह इस पर भी पैसे के लेन-देन के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होते।

 

Whatsapp से पैसे कैसे Transfer करें? (Send money through whatsapp)

  1. अपने Android या iOS फोन में व्हाट्सएप खोले,
  2. यहाँ उस कांटेक्ट पर टैप करें जिसे पैसे भेजने हैं,
  3. चैट स्क्रीन पर रूपये (₹) के आइकन पर क्लिक करें,
  4. Send Money on WhatsApp
    Send Money on WhatsApp

  5. अब जितने पैसे ट्रांसफर करने है, वह राशि यहाँ दर्ज करें,
  6. Send Money via Whatsapp Pay Se Paise Kaise Bheje
    Send Money via Whatsapp Pay Se Paise Kaise Bheje

  7. अब Next पर क्लिक करें और Send Payment पर टैप करें,
  8. यहाँ अपना UPI पिन डालें और टिक कर दें,
  9. बधाई हो! आपका मनी ट्रांसफर सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।

हालांकि पेमेंट ट्रांसफर करने से पहले आपको व्हाट्सएप पर अपना बैंक अकाउंट सेट-अप (लिंक) कर यूपीआई पिन बनाना होता है, तो आइए अब WhatsApp Pay को बैंक अकाउंट से लिंक करने और UPI PIN बनाने का तरीका जानते हैं।

 

Whatsapp पर बैंक अकाउंट Link करने और UPI PIN बनाने का तरीका? (Add Bank Account)

कृपया ध्यान दें कि व्हाट्सएप पर यूपीआई आईडी क्रिएट करने के लिए आपका यह मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और आपके पास उस बैंक का डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड भी होना चाहिए तभी आप व्हाट्सएप पर UPI आईडी क्रिएट कर पाएंगे।

  • Step.1: सबसे पहले व्हाट्सएप खोले और यहाँ 3 डॉट्स (⋮) पर क्लिक कर Payments आप्शन पर जाएं।
  • whatsapp payments

  • Step.2: अब Add a payment method आप्शन पर क्लिक करें।
  • add payment method

  • Step.3: और Accept and Continue पर क्लिक कर अगले स्टेप में, बैंकों की लिस्ट में से वह बैंक चुने जिसमें आपका खाता है और आगे बढे।
  • select bank account

  • Step.4: अपना बैंक अकाउंट Whatsapp Payment के साथ जोड़ने के लिए Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें, तथा अपने उस SIM को सेलेक्ट करें जिससे आपका व्हाट्सऐप्प और बैंक अकाउंट दोनों से लिंक है।
  • verify bank

  • Step.5: अब आपका नंबर आपके बैंक से वेरीफाई किया जाएगा और आपके सामने अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से अपने अकाउंट नंबर के हिसाब से उस अकाउंट को चुने, जिससे आप व्हाट्सएप पर पेमेंट करना चाहते हैं।
  • Select Bank Account

  • Step.6: अब आपसे यूपीआई आईडी क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है। लेकिन अगर आपने पहले से ही UPI ID क्रिएट की हुई है तो आपको यहां केवल PIN Enter करना होगा जिसके बाद आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।

  • Step.7: UPI Id बनाने के लिए यहाँ अपने डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट इंटर करें, तथा Verify Card बटन पर टैप करें।
  • Verify Debit Card Details

  • Step.8: अब Enter OTP में आपके फोन पर आया OTP और Set UPI PIN में अपना नया UPI PIN दर्ज करें, और नीचे की तरफ दिए गए टिक आइकॉन पर क्लिक करें। ध्यान रहे यह यूपीआई पिन भविष्य में पेमेंट्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • Set UPI PIN on WhatsApp

  • Step.9: अब नेक्स्ट स्क्रीन में अपने द्वारा क्रिएट की गई यूपीआई पिन को कन्फर्म करने के लिए दोबारा यहाँ एंटर करें और टिक के निशान पर क्लिक करें। बस हो गया आपने सफलतापूर्वक अपना बैंक और यूपीआई

 

अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो:

 

व्हाट्सएप से QR Code पर पैसे कैसे भेजें?

  • Step.1: क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करने के लिए अपना व्हाट्सएप ऐप खोलें।

  • Step.2: यहां 3 डॉट्स पर क्लिक करके पेमेंट के ऑप्शन में जाए।
  • whatsapp payments

  • Step.3:क्यूआर कोड स्कैन करें‘ पर टैप करें और परमिशन मांगने पर सभी को Allow करें।
  • Scan QR Code on WhatsApp
    Scan QR Code on WhatsApp

  • Step.4: अब कैमरे को क्यूआर कोड के समक्ष लेकर जाएं और इसे स्कैन करने का प्रयास करें।

  • Step.5: सफलतापूर्वक स्कैन हो जाने के बाद जितना अमाउंट का भुगतान आप करना चाहते हैं, वह दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

  • Step.6: अब अपना यूपीआई पिन दर्ज कर ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करें।

 

 

मैं अपना व्हाट्सएप पेमेंट हिस्ट्री कैसे देख सकता हूं?

व्हाट्सएप पर पेमेंट हिस्ट्री देखने के लिए व्हाट्सएप ऐप खोलें और टॉप राईट कॉर्नर में 3 डॉट्स पर क्लिक कर पेमेंट्स ऑप्शन में जाएं, यहां पेमेंट हिस्ट्री सेक्शन में पिछले सभी लेन-देन देखने के लिए See All विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आप यहां अपनी पूरी पेमेंट हिस्ट्री देख सकेंगे।

 

क्या व्हाट्सएप पर पेमेंट करना सेफ है?

व्हाट्सएप पीयर-टू-पीयर यूपीआई बेस्ड सर्विस का इस्तेमाल करती है, जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए काफी सिक्योर माना जाता है। WhatsApp के मुताबिक यह सभी कार्ड और बैंक नंबर इंक्रिप्ट कर इन्हे बेहद सुरक्षित नेटवर्क पर स्टोर करता हैं, हालांकि बैंकों को ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने के लिए पेमेंट संबंधित जानकारियों की आवश्यकता होती है, इसीलिए यहां से की जाने वाली पेमेंट्स एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड नहीं होती।

 


जरूरी सूचना: व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें और केवल भरोसेमंद यूजर्स को ही पेमेंट करें, किसी भी फेक या सस्पाइसियस व्यक्ति को बिना वेरीफाई किए पैसे ट्रांसफर ना करें।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *