एयरटेल की सिम में फ्री हेलो ट्यून कैसे सेट करें और Deactivate करने का तरीका

एयरटेल की सिम में फ्री हेलो ट्यून कैसे सेट करें – How to Set Free Hellotone in Airtel in Hindi

Activate Free Caller Tone/HelloTune in Airtel Sim Hindi 2020: दोस्तों रिलायंस जिओ द्वारा फ्री हेलो ट्यून/कॉलर ट्यून प्रोवाइड किए जाने के बाद अब एयरटेल और दूसरी कंपनियां भी अपने ग्राहकों को फ्री कॉलर ट्यून ट्यून देने की सुविधा मुहैया करा रही है.

अब आप एयरटेल में भी फ्री में कोई भी हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं और आप आसानी से इन्हें बदल भी सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी Charge या शुल्क नहीं देना होगा.

दोस्तों आज हम आपको एयरटेल की सिम में फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इसके बारे में बताने जा रहे हैं जहां हम आपको एयरटेल सिम में हेल्लो ट्यून लगाने के लिए नंबर और एयरटेल में अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून लगाने या सेट करने वाला ऐप भी बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी कॉलर ट्यून को एक्टिव या डीएक्टिवेट (बंद) कर सकते हैं.

airtel sim me free caller tune kaise lagaye Set Kare hindi me jankari
airtel sim me free caller tune kaise lagaye Set Kare hindi me jankari

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एयरटेल सिम में मनपसंद कॉलर ट्यून कैसे लगाएं और एयरटेल में फ्री हेलो ट्यून लगाने का नंबर और ऐप कौन सा हैं और इसका नाम क्या है. और एयरटेल सिम में हेलो ट्यून बंद कैसे करें – Deactivate Caller Tone, How to Deactivate or Stop Caller Tune in Airtel Sim – Using Wynk Music App.

एयरटेल सिम में फ्री हेलो ट्यून कैसे लगाए – Activate Free Caller Tone in Airtel Sim

एयरटेल सिम में फ्री हेलो ट्यून लगाने वाला ऐप – Wynk Music

दोस्तों अगर आप एंड्राइड या आईफोन डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप आसानी से अपने एयरटेल सिम पर कोई भी हेलो ट्यून सर्विस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • स्टेप.1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से WYNK MUSIC ऐप डाउनलोड करें.
  • Airtel Wynk Music App Free Hello tunes Download From Play Store

  • स्टेप.2: यहां अपने एयरटेल नंबर से अकाउंट क्रिएट करें.
  • स्टेप.3: संबंधित जानकारी इसके बाद आप Hello Tune के Option पर क्लिक करें और जिस भी मनपसन्द गाने को हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं उसे सर्च करें
  • Search Your Favorite Hello Tune In Airtel Wynk Music App Hindi
    Search Your Favorite Hello Tune In Airtel Wynk Music App Hindi

  • स्टेप.4: अब यहां अपने हेलो ट्यून को प्ले कर कर देखें, अगर आपको यह हेलो ट्यून पसंद आती है तो Hello Tune को Active करने के लिए Hello tune Icon पर Click करें.
  • Airtel me manpasand Caller Tone Kaise Set Kare

  • स्टेप.5: Hello tune Icon पर Click करने के बाद आप इसे (गाने को) अपनी हेलो ट्यून बनाने के लिए Active For Free पर Click करें.
  • Active Free Hello Tune In Airtel Sim Card Steps In Hindi
    Active Free Hello Tune In Airtel Sim Card Steps In Hindi

  • स्टेप.6: अब आपकी Caller Tune सफलतापूर्वक Set हो चुकी है.
  • Your Airtel Free Hello tune is Activated Sucessfully

यह भी पढ़ें: रिंगटोन डाउनलोड करने वाला एप्प्स और वेबसाइट

एयरटेल सिम में मुफ्त कॉलर ट्यून सेट करने का नंबर

  • Step.1: सबसे पहले आप अपने एयरटेल नंबर से 578785 पर कॉल करें.
  • Step.2: अपनी भाषा चुने.
  • Step.3: अब यहाँ आपको आपके नाम की हेल्लो टोन सुनाई देगी, और कुछ पोपुलर कॉलर ट्यून सुनाई देंगी.
  • Step.4: आप जिस भी Hello Tune तो सेट करना चाहते है उसे बताए गए नंबर को Press करके सेट कर सकते है.
  • Step.5: या अपने मनपसन्द Caller Tone को भी Search कर सकते है.

यह हेलो ट्यून की सुविधा आपको आपके द्वारा कराए गए रिचार्ज द्वारा फ्री में मिलती है. इसलिए Airtel Sim पर Caller Tune की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.

यह भी पढ़ें: जियो में कॉलर ट्यून कैसें सेट करें | Set Jio Tune For Free 2020

एयरटेल सिम में हेलो ट्यून बंद कैसे करें – Deactivate Caller Tone

Airtel Me Caller Tune Kaise Deactivate Kare – USSD Code/Number

  • अपने एयरटेल नंबर से Caller Tune Deactivate करने के लिए डायल करें USSD Code: *121*5# और HELLOTUNE SUBSCRIPTION के सामने वाले Number Enter करके Reply करें.
  • airtel sim me caller tune kaise hataye deactivate Kare hindi me
    airtel sim me caller tune kaise hataye deactivate Kare hindi me

यह भी पढ़ें: ये है भारती एयरटेल के नए रिचार्ज Plans December 2019 List

How to Deactivate or Stop Caller Tune in Airtel Sim – Using Wynk Music App

  • Airtel में CallerTone Deactivate या बंद करने के लिए Wynk Music अप्प को ओपन करें और यहाँ HelloTone के आप्शन पर क्लिक करने और 3 Dots पर Click कर यहाँ से कॉलरट्यून को डीएक्टिवेट कर दें.
  • How to Deactivate or Stop Caller Tune in Airtel Sim - Using Wynk Music App
    How to Deactivate or Stop Caller Tune in Airtel Sim – Using Wynk Music App

अंतिम शब्द

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आप एयरटेल में फ्री हेलो ट्यून कैसे लगाते हैं और एयरटेल में फ्री हेलो ट्यून लगाने का नंबर, तथा कॉलर टोन बंद करने का USSD Code तथा एयरटेल सिम में हेलो ट्यून Deactivate कैसे करें.

अगर आपको Airtel Sim पर फ्री Sorrel Hello Tune कैसे Set करे की Step by Step Information Hindi में फायदेमंद लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇