Jio, एयरटेल या Vi किसका रिचार्ज है सबसे सस्ता? [जुलाई 2024]

यहाँ एयरटेल, वोडा-आईडिया (VI) और जियो के प्रीपेड प्लान में तुलना (Comparison) करके यह बताया गया है कि इन तीनों में से सबसे सस्ता रिचार्ज किस सिम का है?

जियो Vs एयरटेल Vs वोडाफोन-आइडिया (Vi) प्रीपेड प्लान तुलना तालिका 2024

एयरटेल Vs जियो Vs Vi प्लान: पिछले कुछ दिनों में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने Tariff Recharge Plans में काफी बड़ा बदलाव किया हैं, चाहे वो एयरटेल हो वोडाफोन-आइडिया (VI) या रिलायंस जियो सभी के प्रीपेड टैरिफ रिचार्ज प्लांस महंगे हुए है। ऐसे में यहाँ भारत की तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के Prepaid Recharge Plans का Comparison किया गया है।

जुलाई 2024 में सभी टेलीकॉम कंपनियों के नए Prepaid Recharge Plans में 26% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ उपलब्ध हैं, यानी कि अब आपके प्लांस महंगे हो गए हैं। तो आइए जानते है सबसे सस्ता रिचार्ज किस सिम का है? या सबसे सस्ता सिम कार्ड कौन सा है?

एयरटेल, जियो या Vi किसका रिचार्ज है सबसे बेस्ट और सस्ता
एयरटेल, जियो या Vi किसका रिचार्ज है सबसे बेस्ट और सस्ता

 

सबसे सस्ता कॉलिंग रिचार्ज प्लान: एयरटेल Vs जियो Vs Vi

जिओ का 189 रूपए वाला प्लान जहाँ 28 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300SMS और कुल 2 जीबी डेटा देता है, तो वहीं Airtel और Vi 199 रूपये में यह सुविधा उपलब्ध कराते है, हालांकि एयरटेल में प्रतिदिन 100 SMS मिलते है। यदि आप जियो में 199 वाला पैक चुनते है तो इसमें आपको 18 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 100 SMS मिलते है। इस तरह डाटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो और अन्य लोगों के लिए VI और एयरटेल का रिचार्ज सस्ता पड़ेगा।

कॉलिंग रिचार्ज प्लान किस सिम का सस्ता है?
एयरटेल₹1992GB100 SMS/Day28 दिन
Vi₹1992GB300 SMS28 दिन
जियो₹1892GB300 SMS28 दिन

Airtel, Vodafone-Idea And Jio New Recharge Plans 2024
Airtel, Vodafone-Idea And Jio New Recharge Plans 2024

प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ 28 दिन वाला प्लान किसका सस्ता है?

रिलायंस जियो जहाँ 28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5GB डाटा को केवल 299 रूपये में उपलब्ध कराता है, तो वहीं एयरटेल और वोडाफ़ोन-आईडिया (Vi) इस पैक को 349 रूपये में उपलब्ध कराते है। इस तरह सबसे सस्ता रिचार्ज Jio सिम का है। इनके साथ एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जाते है।

28 दिन के लिए 1.5GB/दिन
एयरटेल₹349अपोलो 24|7 सर्किल (3 माह), फ्री WYNK म्यूजिक और हेल्लोटोन
Vi₹349Binge All Night, Weekend data rollover, Data delights
जियो₹299JioTV, JioCinema, JioCloud

 

Reliance Jio New Mobile Recharge Plans 2024 List

  • जियो का 209 वाला नया पैक अब प्रतिदिन 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS, जियो एप्स के कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस पैक की वैधता घटाकर 22 दिन कर दी गई है।

  • जियो के 249 वाले रिचार्ज प्लान में अब रोजाना 1 जीबी डाटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल्स और कुछ जियो ऐप्स और अन्य सब्सक्रिप्शन मिलते है। वहीं इस पैक की वैधता अब 28 दिनों की है।

  • जिओ का 3 महीने यानी 84 दिन वाला प्लान जो पहले 666 रुपए का था वो अब 799 का हो गया है जिसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी प्रतिदिन डेट के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही डेली 100 SMS तथा कॉम्प्लीमेंट्री जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

  • 2 महीने (56 दिन) की वैधता वाला रिचार्ज प्लान अब 579 का हो गया है, इसमें हर रोज 1.5 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलते है।

  • जियो का सबसे सस्ता unlimited plan 199 रूपए का है जिसकी वैधता 18 दिनों की है। इसमें 1.5 GB/day Data और Unlimited Voice Calling की सुविधा मिलती है। इस पैक में SMS नहीं मिलते।

 

जियो के नए मोबाइल रिचार्ज प्लान 2024
MRPCallsDATAValidity
₹189अनलिमिटेड कालिंग2GB28 Days
₹199अनलिमिटेड कालिंग1.5 GB प्रतिदिन18 Days
209अनलिमिटेड कालिंग1 GB प्रतिदिन22 Days
239अनलिमिटेड कालिंग1.5 GB प्रतिदिन22 Days
249अनलिमिटेड कालिंग1 GB प्रतिदिन28 Days
299अनलिमिटेड कालिंग1.5GB/ प्रतिदिन28 Days
349अनलिमिटेड कालिंग2 GB प्रतिदिन28 Days
355अनलिमिटेड कालिंगकुल 25 GB30 Days
399अनलिमिटेड कालिंग2.5 GB प्रतिदिन28 Days
449अनलिमिटेड कालिंग3GB प्रतिदिन28 Days
479अनलिमिटेड कालिंगकुल 6GB84 Days
579अनलिमिटेड कालिंग1.5GB/ प्रतिदिन56 Days
629अनलिमिटेड कालिंग2 GB प्रतिदिन56 Days
666अनलिमिटेड कालिंग1.5 GB प्रतिदिन70 Days
719अनलिमिटेड कालिंग2 GB प्रतिदिन70 Days
799अनलिमिटेड कालिंग1.5 GB प्रतिदिन84 Days
859अनलिमिटेड कालिंग2 GB प्रतिदिन84 Days
999अनलिमिटेड कालिंग2 GB प्रतिदिन98 Days
1199अनलिमिटेड कालिंग3 GB प्रतिदिन84 Days
1899अनलिमिटेड कालिंगकुल 24GB336 Days
3599अनलिमिटेड कालिंग2.5 GB प्रतिदिन365 Days

 

Voda-Idea (Vi) न्यू रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट (2024)

28 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वोडाफोन का सबसे सस्ता रिचार्ज 199 रूपये का है, जिसमें ग्राहकों को कुल 2GB डाटा और 300 SMS मिलते है। वोडाफोन ने अपने सभी कैटेगरी के नए प्लान जारी किए हैं जिसमें कोंबो वाउचर, अनलिमिटेड पैक्स (28, 84 और 365 डेज वैलिडिटी) के साथ unlimited sachet और first recharge के प्लांस शामिल है।

आइए अब आपको दिसंबर से लागू हो चुके वोडाफोन-आईडिया के सभी प्लांस (Vodafone-Idea Latest Recharge Plans 2024) के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।


Voda-Idea का 1 महीने वाला न्यू रिचार्ज प्लान
MRPCallsDATASMSValidity
98आसीमित कॉलिंग200 MB Data0 SMS10 Days
155आसीमित कॉलिंग1 GB Data300 SMS20 Days
179आसीमित कॉलिंग1 GB Data300 SMS24 Days
189आसीमित कॉलिंग1 GB Data300 SMS26 Days
199आसीमित कॉलिंग2 GB Data300 SMS28 Days
218आसीमित कॉलिंग3 GB Data300 SMS1 Month
239आसीमित कॉलिंग1 GB/Day100 SMS/Day20 Days
299आसीमित कॉलिंग1 GB/Day100 SMS/Day28 Days
349आसीमित कॉलिंग1.5 GB/Day100 SMS/Day28 Days
वोडा-आईडिया का 2 महीने वाला नया प्लान
369आसीमित कॉलिंग4 GB600 SMS56 Days
579आसीमित कॉलिंग1.5 GB/Day100 SMS/day56 Days
649आसीमित कॉलिंग2 GB/Day100 SMS/day56 Days
795आसीमित कॉलिंग3 GB/Day100 SMS/day56 Days
625आसीमित कॉलिंग50 GB100 SMS/day60 Days
VI का 3 महीने वाला नया प्लान
509आसीमित कॉलिंग6 GB1000 SMS84 Days
859आसीमित कॉलिंग1.5 GB/Day100 SMS/Day84 Days
979आसीमित कॉलिंग2 GB/Day100 SMS/Day84 Days
वोडाफोन-आईडिया (VI) का सालना पैक
1999आसीमित कॉलिंग24 GB3600 SMS365 Days
3499आसीमित कॉलिंग1.5 GB/Day100SMS/Day365 Days

अन्य पैक: वोडाफोन-आईडिया के सभी प्रीपेड रिचार्ज पैक्स को आप Voda-Idea की वेबसाइट https://www.myvi.in/prepaid/best-prepaid-plans से भी चेक कर सकते है और अपना रिचार्ज भी कर सकते है।

 

 

एयरटेल के नए रिचार्ज पैक्स 2024

भारती एयरटेल का सबसे सस्ता ट्रूली अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान 199 रूपए का जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 2GB डाटा और डेली 100 SMS मिलते है। तो वहीं 299 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कालिंग, रोजाना 1GB Data के साथ डेली 100 SMS मिलते है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है।

भारती एयरटेल का 479 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान: अब 579 रुपए का हो गया है जिसमें अनलिमिटेड कालिंग सुविधा के साथ 1.5 जीबी दैनिक डाटा के और 100 एसएमएस हर दिन के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

भारती एयरटेल का 549 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान: अब 649 रुपए का मिलेगा इस पैक में डेली 2gb data, 100 SMS/Day और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी जिसकी 56 दिनों की वैधता होगी।

 

Bharti Airtel New Recharge Plans 2024 List

Airtel New Mobile Plans
प्राइसडाटामैसेजवैलिडिटी
₹1992GB100 SMS/Day28 दिन
₹2193GB300 SMS30 दिन
₹2491GB/Day100 SMS/Day24 दिन
₹2991GB/Day100 SMS/Day28 दिन
₹3491.5GB/Day100 SMS/Day28 दिन
₹4092.5 GB/Day100 SMS/day28 दिन
₹4493 GB/Day100 SMS/day28 दिन
₹5791.5GB/Day100 SMS/Day56 दिन
₹6191.5GB/Day100 SMS/Day60 दिन
₹6492 GB/Day100 SMS/Day56 दिन
₹7991.5 GB/Day100 SMS/Day77 दिन
₹8591.5 GB/Day100 SMS/Day84 दिन
₹9291.5 GB/Day100 SMS/Day90 दिन
₹9792 GB/Day100 SMS/Day84 दिन
₹35992GB/Day100 SMS/Day365 दिन

एयरटेल प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी और कुछ अन्य पैक्स के लिए Airtel Recharge की Website https://www.airtel.in/recharge-online पर जाएं और आज ही अपना मोबाइल रिचार्ज करें।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *