जिओ टीवी कैमरा क्या है? कहां से और कैसे खरीदें तथा इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Jio TVCamera Information in Hindi: रिलायंस जियो द्वारा जियो टीवीकैमरा एक्सेसरीज को उन जियो यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो ग्राहक अपने टीवी पर जिओ फाइबर डिवाइस की मदद से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं। आपको बता दें कि जिओ फाइबर लॉन्च करते समय कंपनी ने यह दावा किया था कि जिओ फाइबर Users सेट टॉप बॉक्स के जरिए अपने टीवी पर ही वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे।
Jio TV Camera Price Features How to Buy and Install Information in Hindi |
दोस्तों जियो अपने ग्राहकों के लिए लगातार कोई ना कोई गैजेट या प्रोडक्ट लॉन्च करती आ रही है जिसमें जियोफाई, जिओ गीगा फाइबर, जिओ मीडिया केबल तथा कई दूसरे गैजेट शामिल है, ऐसे में जिओ ने अब जिओ टीवीकैमरा लॉन्च करके सबको चौंका दिया है।
जी हां दोस्तों रिलायंस जियो द्वारा जियो टीवी कैमरा गैजेट को लांच किया जा चुका है और अब यह भारत में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है और आज के इस लेख में हम आपको जिओ टीवी कैमरा के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
यानी कि जियो टीवी कैमरा क्या है, (What is Jio TVCamera in Hindi), जिओ टीवी कैमरा के फायदे (Benifits of Jio TVCamera) तथा जिओ टीवी कैमरा कितने का है (Jio TVCamera Price in Hindi) और जिओ टीवी कैमरा कैसे खरीदें और इसका इस्तेमाल कैसे करें (How to buy and use Jio TV Camera in Hindi).
विषय सूची
जिओ टीवी कैमरा क्या है | What is Jio TVCamera in Hindi
जिओ टीवी कैमरा रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा लांच की गई एक एक्सेसरी है जिसकी मदद से आप जिओ फाइबर के सेट टॉप बॉक्स के जरिए इसे टीवी से कनेक्ट करके वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इसे रिलायंस जिओ द्वारा फरवरी के शुरुआती दिनों में ही लांच कर दिया गया है और अब यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध भी है आप चाहे तो इसे खरीद भी सकते हैं।
Jio TV Camera Images Photos on Jio Website |
यह डिवाइस दिखने में कुछ इस तरह का दिखता है जो काफी हद तक प्रोजेक्टर की तरह लगता है आप फोटो में इसके सामने के व्यू, तिरछे व्यू और Side View एवं पीछे से दिखने में यह कैसा लगता है यह भी फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: जिओ फ़ोन लाइट 2020: कब लॉन्च होगा Jio Phone Lite, जानिए कीमत और फीचर्स
आइए अब आपको जिओ टीवी कैमरा कितने का है (Jio TV Camera Price in India) और इसे कैसे खरीदें (How to Buy Jio TVCamera in Hindi) के बारे में Step by Step बताते है।
जिओ टीवी कैमरा कितने का है | Jio TV Camera Price in India
-
- जिओ टीवी कैमरा का प्राइस शुरुआती दिनों में ₹2999 रखा गया है और इसे Jio.com वेबसाइट पर जाकर खरीदा भी जा सकता है।
-
- अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते हैं तो यह बिक्री के लिए ईएमआई ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिसे आप ₹141 प्रति माह EMI पर खरीद पाएंगे।
- साथ ही कंपनी द्वारा इस डिवाइस पर 1 साल की वारंटी तथा डैमेज या डिफेक्टिव प्रोडक्ट डिलीवर होने पर 7 दिनों के अंदर रिप्लेस करने की भी गारंटी देती है।
यह भी पढ़े: रिलायंस जियो का गीगा फ़ाइबर प्लान क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जिओ टीवी कैमरा कैसे खरीदें | How to Buy Jio TVCamera in Hindi
-
- Step-0: जिओ टीवी कैमरा खरीदने के लिए आप जियो डॉट कॉम वेबसाइट पर जाएं।
यह भी पढ़े: वीडियो कॉलिंग करने वाला एप्स फ्री डाउनलोड | Video Calling Apps 2020
यह भी पढ़े: Jio Phone 3 5G मोबाइल कब लॉन्च होगा? इसकी कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़े: जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें – Download LYF Software in Jio Phone Hindi
-
- Step-5: अब अपने हिसाब से कोई भी पेमेंट मेथड चुने अगर आपके एरिया में कैश ऑन डिलीवरी अवेलेबल है तो आप Cash on Delivery पर क्लिक करके अपने ऑर्डर को Place कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम जगहों पर कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है इसीलिए आप इन सभी मेथड में से किसी भी पेमेंट मेथड को चुने और अपनी पेमेंट कर दें।
Step.5: Payment Option to Buy Jio TVCamera Cash On Delivery
- Step-5: अब अपने हिसाब से कोई भी पेमेंट मेथड चुने अगर आपके एरिया में कैश ऑन डिलीवरी अवेलेबल है तो आप Cash on Delivery पर क्लिक करके अपने ऑर्डर को Place कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम जगहों पर कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है इसीलिए आप इन सभी मेथड में से किसी भी पेमेंट मेथड को चुने और अपनी पेमेंट कर दें।
- Step-6: अब आपको 3 से 5 व्यावसायिक दिनों में आपके एड्रेस के अनुसार जियोटीवी कैमरा डिलीवर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Amazon & Flipkart Par Online Shopping Kaise Kare
जिओ टीवी कैमरा को यूज कैसे करें | How to use or Install Jio TV Camera Device
जियोटीवी कैमरा को इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है आप जियो टीवी कैमरा को उस में दिए गए यूएसबी केबल की मदद से काफी आसानी से ओटीपी वेरीफाई करके कनेक्ट कर सकते हैं।
-
- Step-1: सबसे पहले आप जिओ टीवी कैमरा के यूएसबी पोर्ट को सेटअप बॉक्स के पोर्ट से कनेक्ट करें।
-
- Step-2: जिओ टीवी कैमरा जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स के साथ अटैच या प्लगइन होने के बाद अपने सेट टॉप बॉक्स को रिबूट करें।
-
- Step-3: अब अपने जिओ कॉल ऐप में जिओ फाइबर के लैंडलाइन नंबर को दर्ज करें और नंबर को ओटीपी वेरीफाई करें।
- Step-4: अब आप अपने जिओ फाइबर से जिओ नंबर पर वीडियो कॉल और दूसरे मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर ऑडियो कॉल का लाभ टीवी पर उठा पाएंगे।
जिओ टीवी कैमरा के फीचर्स | Features of Jio TVCamera:
जिओ टीवी कॉल रेडी: आप जियो टीवी कैमरा की मदद से जिओ सेट टॉप बॉक्स पर Jio Call App के माध्यम से टीवी पर फुल स्क्रीन वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठा सकेंगे।
वाइड एंगल व्यू: इसमें 120 डिग्री का वाइड एंगल व्यू दिया गया है जिससे एक बड़ी फैमिली एक फ्रेम में फिट हो सके।
जिओ टीवी कैमरा टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस:
भंडारण तापमान | -40 ° C ~ 60 ° C |
इनपुट वोल्टेज | 5V (USB बिजली की आपूर्ति) |
परिचालन तापमान | -10 ° C ~ 40 ° C |
बिजली की खपत | 1.3W |
आकार | 118 मिमी x 37.2 मिमी x 30.8 मिमी |
कुल भार | 0.093 किग्रा |
सेंसर | 1 / 2.7 ”, सीएमओएस |
लेंस | फोकस: f = 3.1 मिमी |
यह भी पढ़े: वाई-फाई कॉलिंग क्या है बिना नेटवर्क के कॉलिंग कैसे करें | WiFi Calling In Hindi