व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? (New Whatsapp Download)

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को किसी भी ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एंड्राइड के लिए प्ले स्टोर, iPhone के लिए एप स्टोर पर उपलब्ध है।

व्हाट्सएप मैसेंजर लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड

WhatsApp Messenger

व्हाट्सएप एक मुफ्त मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप है। इसके भारत में 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स है। यह आपको आसानी से अपने मित्रों और परिवारजनों से बातचीत करने के आलावा फोटो, वीडियो, ऑडियो और स्टेटस आदि शेयर करने की सुविधा देता है। व्हाट्सएप को वर्ष 2010 में लॉन्च किया गया था, जिसे बाद में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने खरीद लिया।

 

WhatsApp Messenger Details
App NameWhatsApp Messenger
Android Version4.1 and Above
App Size40.6 MB
App VersionLatest
Offered byWhatsApp LLC
Downloads5,000,000,000+
TypeFree
Released on18-Oct-2010
Last UpdatedToday
whatsapp messenger download
whatsapp messenger download

 

WhatsApp डाउनलोड करना है कैसे करें?

यदि आप भी जियो के कीपैड फोन में या किसी एंड्राइड स्मार्टफोन में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्प व्हाट्सअप डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे जियो ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। जहाँ एंड्राइड के लिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो वहीं iPhone (iOS) यूजर्स इसे App Store से Download या Update कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन में ऐप स्टोर ओपन करें। जैसे: प्ले स्टोर, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर आदि

  • यहां Whatsapp लिखकर सर्च करें, और Whatsapp INC वाले रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • WhatsApp Download Play Store
    WhatsApp Download Play Store

  • यहां Install के बटन पर क्लिक करते ही यह डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

  • डाउनलोडिंग और इंस्टॉलिंग कंप्लीट होने के बाद आप इसे ओपन करें और अकाउंट बनाएं।

 

WhatsApp पर अपना अकाउंट या आईडी कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आपने जो व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड किया है उसे ओपन करें।

  • यहां AGREE & CONTINUE पर क्लिक करें

  • अब अपना Phone Number एंटर करें और NEXT पर क्लिक करें।
  • whatsapp par account kaise banate hai
    whatsapp par account kaise banate hai

  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा डाला गया नंबर अपने आप OTP द्वारा वेरीफाई हो जाएगा।

  • ओटीपी वेरीफिकेशन Complete होने के बाद आपको अपना नाम और प्रोफाइल पिक अपलोड करनी है।
  • whatsapp id kaise banaye jio phone me in hindi

  • और Next करते ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है। अब कुछ जरूरी प्राइवेसी और सिक्यूरिटी सेटिंग्स भी जरूर कर लें।

 

 

व्हाट्सप्प मैसेंजर के फीचर्स

  • एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैटिंग: यहाँ सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सिक्योर है, और सभी मैसेजेस आपके फोन में ही सेव होते है।

  • वीडियो और वॉइस कॉलिंग: इसमें अपने प्रियजनों से फ्री में वीडियो और वॉइस कॉल के जरिए जुड़ने की सुविधा दी जाती है।

  • प्राइवेसी कंट्रोल: आप अपने अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन और फिंगरप्रिंट लॉक जैसे फीचर्स की मदद से सिक्योर कर सकते है। इसके साथ ही डिसअपीयरिंग मैसेजेस, व्यू वन्स, ब्लॉक और रिपोर्ट और लास्ट सीन को छुपाने जैसे फीचर्स शामिल है।

  • ग्रुप: यहां अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को जोड़कर आप एक ग्रुप बना सकते हैं। इस तरह ग्रुप चैट की मदद से आप 256 लोगों को एक साथ मैसेज, फ़ोटो और वीडियो भेज सकते हैं।

  • ब्रॉडकास्ट: अगर आप कोई एक मैसेज 1 से ज्यादा लोगों को शेयर करना चाहते हैं तो आप व्हात्सप्प ब्रॉडकास्ट फीचर का इस्तेमाल करते हुए एक साथ 100 से ज्यादा लोगों को मैसेज सेंड कर सकते हैं।

  • सिक्योर पेमेंट: व्हाट्सअप्प की सिक्यूरिटी के साथ किसी को भी पैसा भेजें और शॉपिंग करें।

 

 

Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाएं?

  • सबसे पहले जियो ऐप स्टोर ओपन करें।

  • यहां नीचे की तरफ जाने पर WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • अब इंस्टॉल करने की अनुमति मांगने पर ओके बटन पर दबाएँ।

  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद यह आपके जियो फोन में डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर सभी एप्स के साथ दिखाई देने लग जाएगा।

ध्यान रखें: कभी भी व्हाट्सएप्प के अनऑफिसियल वर्शन जैसे FMWhatsapp, OGWhatsApp, GBWhatsApp या YoWhatsApp का इस्तेमाल न करें, ये आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है।

 

WhatsApp Account Delete कैसे करें?

  • अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाए।

  • यहां अकाउंट पर क्लिक करें।

  • अकाउंट में ही आपको डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

  • लेकिन अगर आप केवल मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको अकाउंट में ही Change Number का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप अपना नंबर भी चेंज कर सकते हैं।

यहाँ देखें: व्हाट्सप्प आईडी डिलीट करने का पूरा तरीका

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 Comment