जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें? (JioCinema App For Jio Phone)
TATA IPL का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो गया है, भारत में आईपीएल के करोड़ों फैंस है और जियो फोन के भी करोड़ों यूजर्स मौजूद है ऐसे में जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें यह सवाल उठना लाजमी है।
यदि आपके पास भी जिओ का 1500 रुपए वाला कीपैड फोन है तो यहाँ हम आपको Jio Phone में JioCinema App के जरिए लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
जियो फोन में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें? (जियो सिनेमा एप से फ्री में)
- स्टेप-1: सबसे पहले अपने जियो फोन में Jio App Store को ओपन करें।
- स्टेप-2: यहां से जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड और Install करें।
- स्टेप-3: अब JioCinema App को Open करें और अपने मोबाइल नंबर से जियो सिनेमा पर आईडी बनाएं या लॉगिन करें।
- स्टेप-4: आईपीएल देखने के लिए यहां मौजूद आईपीएल के बैनर पर क्लिक करें या सर्च बार में आईपीएल सर्च करें
- स्टेप-5: लाइव मैच के समय जियो सिनेमा ऐप के जरिए जियो फोन में लाइव आईपीएल देखा जा सकता है।
» Jio Phone में Games कैसे Download करें?
» जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करें?
» जियोफ़ोन में वीडियो गाना डाउनलोड करें?
» जियो सिम में रिचार्ज कैसे करे?
जियो फोन में फ्री लाइव क्रिकेट स्कोर देखें?
जियो फोन में लाइव आईपीएल क्रिकेट स्कोर देखने के लिए crickbuzz.com वेबसाइट पर जाएं और यहां आईपीएल के लाइव मैच पर क्लिक कर स्कोर देखें। इसके आलावा अब गूगल पर आईपीएल 2023 लाइव लिखकर सर्च करने पर भी इसके सभी मैचों के स्कोर चेक किए जा सकते है।
यूट्यूब पर देखे लाइव क्रिकेट स्कोर और कमेंट्री
यूट्यूब पर मौजूद कुछ चैनल आईपीएल के लाइव स्कोर को प्रसारित करते हैं तथा कुछ लोग Live कमेंट्री भी करते हैं। ऐसे में यदि आप फ्री में आईपीएल के स्कोर जानना चाहते हैं तो:
- यूट्यूब पर LIVE IPL HINDI लिखकर सर्च करें।
- यहां फिल्टर में से लाइव स्ट्रीमिंग को चुने।
- अब आपके सामने सभी लाइव स्ट्रीमिंग चैनल होंगे और आप अपने हिसाब से जो भी चैनल आपको अच्छा लगता है और सबसे सटीक स्कोर देता है उसे Subscribe कर सकते हैं।
» ???? यहाँ से देखें लाइव क्रिकेट मैच स्कोर
» IPL का पूरा टाइम टेबल (शेड्यूल)
» आईपीएल का सबसे महँगा खिलाड़ी?
» क्रिकेट खेल कर पैसा कमाने वाला Apps?
thank you