Jio Phone में IPL कैसें देखें? (Live on Jio Cinema App)

जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें? (JioCinema App For Jio Phone)

TATA IPL का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो गया है, भारत में आईपीएल के करोड़ों फैंस है और जियो फोन के भी करोड़ों यूजर्स मौजूद है ऐसे में जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें यह सवाल उठना लाजमी है।

यदि आपके पास भी जिओ का 1500 रुपए वाला कीपैड फोन है तो यहाँ हम आपको Jio Phone में JioCinema App के जरिए लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe
Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe

 

जियो फोन में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें? (जियो सिनेमा एप से फ्री में)

  • स्टेप-1: सबसे पहले अपने जियो फोन में Jio App Store को ओपन करें।
  • Open Jio App Store

  • स्टेप-2: यहां से जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड और Install करें।
  • Install JioCinema App in Jio Phone

  • स्टेप-3: अब JioCinema App को Open करें और अपने मोबाइल नंबर से जियो सिनेमा पर आईडी बनाएं या लॉगिन करें।
  • Open JioCinema App in JioPhone

  • स्टेप-4: आईपीएल देखने के लिए यहां मौजूद आईपीएल के बैनर पर क्लिक करें या सर्च बार में आईपीएल सर्च करें

  • स्टेप-5: लाइव मैच के समय जियो सिनेमा ऐप के जरिए जियो फोन में लाइव आईपीएल देखा जा सकता है।

 

जियो फोन में फ्री लाइव क्रिकेट स्कोर देखें?

जियो फोन में लाइव आईपीएल क्रिकेट स्कोर देखने के लिए crickbuzz.com वेबसाइट पर जाएं और यहां आईपीएल के लाइव मैच पर क्लिक कर स्कोर देखें। इसके आलावा अब गूगल पर आईपीएल 2023 लाइव लिखकर सर्च करने पर भी इसके सभी मैचों के स्कोर चेक किए जा सकते है।

इसके अलावा बिना कोई एप डाउनलोड किए JioCinema.com पर जाकर भी आप जियो फोन में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं।

 

यूट्यूब पर देखे लाइव क्रिकेट स्कोर और कमेंट्री

यूट्यूब पर मौजूद कुछ चैनल आईपीएल के लाइव स्कोर को प्रसारित करते हैं तथा कुछ लोग Live कमेंट्री भी करते हैं। ऐसे में यदि आप फ्री में आईपीएल के स्कोर जानना चाहते हैं तो:

  • यूट्यूब पर LIVE IPL HINDI लिखकर सर्च करें।
  • यहां फिल्टर में से लाइव स्ट्रीमिंग को चुने।
  • अब आपके सामने सभी लाइव स्ट्रीमिंग चैनल होंगे और आप अपने हिसाब से जो भी चैनल आपको अच्छा लगता है और सबसे सटीक स्कोर देता है उसे Subscribe कर सकते हैं।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 Comment